*इंडिया टीवी के पत्रकार बाबुल श्रीवास्तव का मनाया गया दसवां शादी का साल गिरह मन कर झूमे सभी बाराती*
खलीलाबाद - संत कबीर नगर इंडिया टीवी के पत्रकार एवं सामना टीवी चैनल के मलिक बाबुल श्रीवास्तव का दसवां शादी का सालगिरह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें नए प्रचलन की शुरुआत हुई बाबुल श्रीवास्तव बारात लेकर अपने ससुराल गए ।
ससुराल वालों ने उनकी पत्नी अर्चना श्रीवास्तव को दुल्हन की तरह सजा कर स्टेज पर पर ले आए जहाँ पर जैमाल का कार्यक्रम हुआ साथ में बारातियों ने खूब डांस किया और रंगारंग कार्यक्रम रात भर चलता रहा, सैकड़ो की संख्या में बारतियों ने दूल्हा दुल्हन को अपना आशीर्वाद दिया जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है वहां पहुंचे कई जोड़ों से भविष्य में अपने भी शादी की सालगिरह का ऐसा ही आयोजन करने की बात सुनी गयी ! इस अवसर पर फिल्मों के डांस डायरेक्ट धीरज श्रीवास्तव, आशुतोष त्रिपाठी, संजय श्रीवास्तव, डॉ आलोक सिन्हा, शिल्पू श्रीवास्तव, गुंजा श्रीवास्तव,आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे
Jan 25 2024, 20:03