*जुआ खेलते हुए चार आरोपी गिरफ्तार दो हजार की नगदी बरामद*

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना पुलिस ने क्षेत्र के गांव पिपरावा गांव के बाहर अंबेडकर पार्क के पास जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों पर धारा 13 एक्ट के तहत मुकदमा किया दर्ज।एसओ कौशल किशोर ने बताया पिपरावा गांव के बाहर अंबेडकर मूर्ति के पास चार अभियुक्त जुआ खेल रहे थे।

मुखबिर की सूचना पर चारों अभियुक्तों जुआ खेलते हुए मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पवन पुत्र रामगोपाल, अमित कुमार पुत्र महेश प्रसाद, रोशन लाल पुत्र सीताराम, जगतपाल पुत्र कल्लू निवासीगण पिपरावा को गिरफ्तार किया गया है।

चारों आरोपियों के पास से जामा तलाशी में 520 रुपए और व मालफड़ 1500 रुपए और 52 ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। चारों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही की गई है।

*केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने 17 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और बीस शैय्या वाले बेड का लोकार्पण*

लखीमपुर खीरी। फरधान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान में बीस बेड वाले अस्पताल और 17 आयुष्मान आरोग्य मंदिर का लोकार्पण बुधवार को केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने किया। कार्यक्रम में तीन टीवी रोग से पीड़ितों को पोषण पोटली, पांच आयुष्मान लाभार्थियों को कार्ड वितरित किया।अस्पताल में नई एक्सरे डिजिटल एक्सरे मशीन, वाटर कूलर का शुभारंभ किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान में 20 शैय्या वाले अस्पताल और फूलबेहड़, नकहा और फरधान को मिले 17 आयुष्मान आरोग्य मंदिरो का सामूहिक लोकार्पण फरधान से ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने किया। मंत्री ने संबोधित करते हुए बताया हमारा देश स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार अग्रसर है। आज से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान 50 बेड का अस्पताल बन गया है। अब 50 मरीजों को भर्ती करने की सुविधा का लाभ सीएचसी के 130 गांवों की जनता को मिलेगा।

स्वास्थ्य सेवा को लेकर देश लगातार आगे की ओर बढ़ रहा है। आज के समय में भारत 100 से ज्यादा देशों को दवाइयां अपने यहां बनाकर बेच रहा है। स्वास्थ्य के प्रति हमारी सरकार लगातार नए कीर्तिमान हासिल कर रही है।

पहले की सरकार में 277 अस्पताल कई वर्षों में बने थे। मोदी सरकार में मात्र साढ़े नौ वर्षो में 327 नए अस्पताल बनाए गए हैं। सभी अस्पतालों में दवाइयां भरपूर मात्रा में बनी रहती हैं। अब कहीं भी ऑक्सीजन की कमी न होने पाए इसके लिए ज्यादातर सामुदायिक स्वास्थ्य केदो पर ऑक्सीजन प्लांट लगा दिए गए हैं। खीरी जिले को बाहर से ऑक्सीजन बनाने मनाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

कार्यक्रम में आए तीन टीवी रोग से पीड़ितों को पोषण पोटली वितरित की गई वहीं पांच लोगों को आयुष्मान कार्ड और फाइलेरिया की दवाएं भी वितरित की गई इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक मंजू त्यागी, सदर विधायक योगेश वर्मा, सीएमओ खीरी डॉक्टर संतोष गुप्ता, सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित बाजपेई, फूलबेहड़ की सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर पवन नकहा सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर, रामू , अनिल कुमार, विनीत अवस्थी, यशपाल वर्मा, विकास शर्मा दिनेश वर्मा, स्वास्थ्य कर्मियों समेत भाजपा कार्यकर्ता तुषार त्रिवेदी, रंजीत वर्मा, संतोष वर्मा समेत कई भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

*गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा देने के लिए आरटीआई के तहत आवेदन शुरू*

लखीमपुर खीरी। जिले के निजी स्कूलों में गरीब बच्चों को दाखिला मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा राइट टू एजुकेशन आरटीआई योजना चलाई गई। जिसके तहत पहले चरण में 20 जनवरी से आयोजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

बता दें कि हर विद्यालय में 25% आरटीआई के तहत रिजर्व होती है। इसके बावजूद प्रवेश के पात्र होने के बाद भी कुछ स्कूल संचालक प्रवेश देने में आनाकानी करते हैं।

हर साल नवीन सत्र की शुरुआत से पहले ही शिक्षा का अधिकार योजना के तहत गरीब और पढ़ाई का खर्च न उठा पाने वाले परिवारों से आवेदन मांगे जाते हैं। इस बार यह योजना 20 जनवरी से शुरू हो चुकी है। पोर्टल खुल जाने के बाद से लोगों ने आवेदन करने शुरू कर दिए हैं। प्रक्रिया चार चरणों में संपन्न होगी। योजना पारदर्शिता के साथ संपन्न हो इसके लेकर लॉटरी प्रक्रिया कराई जाएगी।

पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर प्रवेश दिए जाएंगे। बता दें कि जिले की सभी तहसीलों में 700 से ज्यादा स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। निर्माता निजी स्कूलों में कुल 25% सीटों पर आरटीआई के तहत प्रवेश लिए जाते हैं। विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि पहले चरण के आवेदन की लॉटरी के लिए 18 फरवरी तक आवेदन लिए जाएंगे।

*अयोध्या में मिला लापता युवक पुलिस ने युवक को बरामद कर परिजनों को सौंपा*

लखीमपुर खीरी। जिले के शारदानगर थाना क्षेत्र के गांव इंदई पुरवा में पिता की डांट से नाराज होकर एक युवक घर से चला गया था। जिसको शारदा नगर पुलिस ने सात दिन बाद अयोध्या से बरामद कर लिया है और परिजनों को सौंप दिया।

थाना शारदा नगर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया इन इंदईपुरवा गांव निवासी 18 वर्षी श्रवण कुमार को उसके पिता विजय कुमार ने किसी बात पर डांट दिया था। पिता की डांट से नाराज होकर श्रवण कुमार घर से चला गया था।

युवक के वापस न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की कुछ पता नहीं चला तो पिता विजय कुमार ने 16 जनवरी को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शारदानगर पुलिस ने संपर्क कर युवक को अयोध्या से बरामद करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

*एसपी गणेश प्रसाद शाहा ने खमरिया थाने का किया औचक निरीक्षण*

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना खमरिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में थाने का भ्रमण किया।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा थाना खमरिया का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, बैरक, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण कर रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया।

महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही कर उनका विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया तथा जनसुनवाई से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा की गई। लंबित विवेचनओं का गुण दोष के आधार पर समयबद्ध विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए।

इसी के साथ महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर अपेक्षित कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके अतिरिक्त अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के दृष्टिगत नियमित रूप से प्रभावी गश्त करने के निर्देश दिए गए।

*अवैध तमंचे के साथ एक शातिर युवक गिरफ्तार मुकदमा दर्ज*

लखीमपुर खीरी। थाना पसगवां पुलिस द्वारा, 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद करते हुए एक अभियुक्त विक्की उर्फ सुखवेन्द्र पुत्र सुरेश को किया गिरफ्तार। आरोपी पर मुकदमा दर्जकर भेजा जेल।

थाना पसगवां पुलिस द्वारा 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद करके एक नफर अभियुक्त विक्की उर्फ सुखवेन्द्र पुत्र सुरेश निवासी ग्राम नगरा मछेछा थाना पसगवां जनपद खीरी को गिरफ्तार किया। आरोपी को मुखबिर की सूचना के आधार पर 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गाँव के बाहर बहद ग्राम नगरा मछेछा थाना पसगवां जनपद खीरी से गिरफ्तार किया गया । पकड़े गए अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 29/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । जिसका चालान न्यायालय भेज दिया गया ।

*इन्स्टाग्राम आईडी पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल*

लखीमपुर खीरी। थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले वांछित अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र नंदजी को किया गिरफ्तार। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 23.01.2024 को थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 28/2024 धारा 295 ए/504 भादवि व 67 आईटी एक्ट मे पंजीकृत अभियोग के वांछित अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र नंद जी नि0 ग्राम परसेरीकलां थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी को गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान भेजा।

आरोप है कि अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र नंद जी नि0 ग्राम परसेरीकलां थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी द्वारा 22.01.2024 को अपनी इन्स्टाग्राम आईडी पर भगवान हनुमानजी की आपत्तिजनक पोस्ट कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:–

प्रमोद कुमार पुत्र नंद जी नि0 ग्राम परसेरीकलां थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी

*अधिवक्ता संघ के चुनाव पर प्रशासन की पैनी नजर, डीएम-एसपी ने लिया जायजा*

लखीमपुर खीरी- शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ, लखीमपुर खीरी में नवीन कार्यकारिणी गठन के लिए आज चल रही निर्वाचन प्रक्रिया के दृष्टिगत डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी गणेश कुमार साहा ने मतदान स्थल पर पहुंचकर चुनाव प्रक्रिया का जायजा लिया। मतदान अधिकारियों से वार्ता की, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश दिए।

चुनाव के दृष्टिगत डीएम-एसपी ने मुख्यालय पर मौजूद रहकर अधिवक्ता संघ की पूरी निर्वाचन प्रक्रिया पर सतर्क दृष्टि रख रहे। यही नहीं डीएम-एसपी ने तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों की जन समस्याएं सुनी, संबंधित अफसरों को गुणवत्ता परक निस्तारण के निर्देश दिए। यहीं से वह पूरे चुनाव पर सतर्क दृष्टि बनाए हुए है।

*डीएम की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, शिकायतों का गुणवत्तापरक, समयबद्ध निस्तारण का दिया निर्देश*

लखीमपुर खीरी-आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए शनिवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में तहसील सदर के लोकसभागार में "संपूर्ण समाधान दिवस" आयोजित हुआ। बताते चलें डीएम-एसपी ने यहीं से जिला मुख्यालय पर जिला अधिवक्ता संघ की नवीन कार्यकारिणी के गठन हेतु चल रहे चुनाव पर सतर्क दृष्टि भी रखी।

इस अवसर पर डीएम ने एसपी गणेश प्रसाद साहा ने फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की, गुणवत्तापरक, समयबद्ध निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय दिलाते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शासकीय योजनाओं से आच्छादित कर मा. मुख्यमंत्री के निर्देशों को अमलीजामा पहनाया जाय। डीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि जनसुनवाई में आने वाले सभी गरीब, ज़रूरतमन्द तथा असहाय लोगों की हर संभव मदद की जाय तथा उन्हें उनकी पात्रतानुसार लाभान्वित भी किया जाय।

एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। भूमि संबंधी मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें मौके पर जाकर गुणवत्तापरक निस्तारण करें।

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 47 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये, जिसमें 07 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 19, पुलिस 12, विकास 05, नगर निकाय 04, पूर्ति निरीक्षक 02, विद्युत 02, कृषि 03 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। जिन्हें पृष्ठाकिंत कर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु उपलब्ध करा दिया गया।

निघासन में सीडीओ की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

शनिवार को तहसील निघासन में सीडीओ अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, डीडीओ अरविंद कुमार, सभी जिला स्तरीय अधिकारी, एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 60 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये, जिसमें 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र को पृष्ठाकिंत कर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के लिए उपलब्ध करा दिया।

*बाघ ने सांड का किया शिकार, दहशत में ग्रामीण*

लखीमपुर खीरी- जिले के मझगई थाना क्षेत्र के गांव कोठिया में बाघ ने गांव के पास ही गन्ने के खेत में एक छुट्टा सांड पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। वही ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल बना हुआ।

मझगई रेंज के कोठिया गांव में उत्तर भगवंत नगर गूलर गांव जाने वाले रास्ते के किनारे शानू राठौर का गन्ने का खेत है। सुबह सानू अपने बेटे व अन्य लोगों के साथ गन्ना छीलने गया था। खेत में उसे छुट्टा सांड का शव मिला उसने शोर मचाकर अन्य ग्रामीणों को एकत्र किया और आसपास देखा तो एक बैल का भी दिखाया शव पड़ा था। जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई।

ग्रामीणों ने बताया कि बाघ ने दोनों पर हमला किया हो और गन्ने के खेत में खींच ले गया इस बार बारे में रेंजर अंकित सिंह ने भी मौका मुआयना किया। रंजन ने बताया कि गड्ढा खुदवाकर शव दफन कर दिया गया है। लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है।