जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी डॉ उमाकांतानंद सरस्वती ने कहा,ना दुश्मनों की निन्दा और गुनी से बैर ठीक नही


रांची: हरिद्वार धाम से पधारे श्री श्री 1008 जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी डॉ उमाकांतानंद सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य में अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर झारखंड की राजधानी रांची के हरमू मैदान में श्री राम कथा का आयोजन किया गया. 

स्वामी उमाकांतानंद जी महाराज ने देवराज के पुत्र जयंत व नारद जी के वृतांत पर चर्चा कर कथा के मर्मज्ञ को समझाया. उन्होंने कहा कि दुश्मन की निंदा कभी नहीं करें और गुणी व्यक्ति से बैर नहीं करें. प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत ने बताया कि 22 जनवरी को हरमू मैदान में हवन व भंडारा का आयोजन किया गया है.

उपायुक्त, एसएसपी ने किया टुंडी, झरिया, सिंदरी सहित जिले के अन्य थाना क्षेत्र का दौरा

सभी थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Dhanbad :- उपायुक्त वरुण रंजन तथा वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए टुंडी, गोविंदपुर, झरिया, जोड़ापोखर, पाथरडीह, चासनाला, गौशाला, सिंदरी, सहरपुरा, बलियापुर सहित अन्य थाना क्षेत्र का दौरा किया.

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले में विधि व्यवस्था के संधारण के लिए आज अलग-अलग थाना क्षेत्र का भ्रमण किया है और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है.उन्होंने लोगों से अपील की कि सामाजिक सौहार्द को बनाए रखें.किसी प्रकार की सूचना तुरंत जिला कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराए.

वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर धनबाद में भी विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं. सभी समारोह को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में और भाईचारे के साथ समारोह मनाने की अपील की.

इस दौरान उपायुक्त वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री कमलाकांत गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी के अलावा संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

जिले में शांति व्यवस्था के लिए रहेगी दंडाधिकारी, पुलिस फोर्स की मौजूदगी, ड्रोन कैमरा से की जाएगी सघन निगरानी

सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना आहत करने वालों के विरुद्ध की जाएगी कड़ी कार्रवाई

Dhanbad:- उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में रविवार को न्यू टाउन हॉल में राम लाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि समारोह को लेकर पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल है. वहीं जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए सभी थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है.

जिसमें बड़ी संख्या में असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर 107 की कार्रवाई की गई है.

उपायुक्त ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धार्मिक स्थलों के आसपास रात में भी पुलिस पेट्रोलिंग जारी रहेगी. उन्होंने लोगों को भी सतर्क रहने और अपने पास पड़ोस में संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर या संदिग्ध गतिविधियां की सूचना तुरंत संबंधित थाना को करने का आग्रह किया.

उपायुक्त में सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को उनके क्षेत्र में होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों की एक बार जांच कर लेने और बिना अनुमति के ऐसी गतिविधि नहीं करने देने का निर्देश दिया. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा तैयार चेक लिस्ट के अनुसार ही सभी तैयारियां को पूरा करने व धार्मिक अनुष्ठानों के संचालकों की सूची अपने पास रखने तथा डीजे पर धार्मिक सौहार्द बिगड़ने वाला गाना नहीं बजाने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस फोर्स एवं वीडियोग्राफर मौजूद रहेंगे. इसके अलावा सोशल मीडिया पर किसी की धार्मिक भावना को आहत करने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन कड़ाई से निपटेगा. विभिन्न स्थलों पर अग्निशमन वाहन की तैनाती रहेगी. मेडिकल टीम एवं एंबुलेंस भी अलर्ट मोड पर रहेंगे.

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने कहा कि सोशल मीडिया का जवाबदारी पूर्ण तरीके से इस्तेमाल करें. इस पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दे. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. साथ ही उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि सभी अलर्ट रहकर अपना दायित्व का निर्वहन करें.अपराधियों और असामाजिक तत्वों से पुलिस निपट लेगी. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को उपलब्ध कराए। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना और जिलों को बेहतर बनाना पुलिस का उद्देश्य है.

पंख एक नई दिशा श्रीरामलला के प्राणप्रतिष्ठा दिवस पर शहर के राम मंदिरों में करेंगी दीप प्रज्वलित

धनबाद : पंख एक नई दिशा संस्था रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर संस्था की सदस्याएं अपने आसपास के घरों में दिया बाती का वितरण करेंगी तथा अपने क्षेत्र के सभी राम मंदिरों में दीप प्रज्वलित कर पूजा पाठ कीर्तन करेंगे।

संस्था की अध्यक्ष पिंकी गुप्ता ने रविवार को बताया कि संस्था का उद्देश्य जरूरतमंदों असहायों को खोज कर उनका भोजन वितरित करना छोटे बच्चों को शिक्षा प्रदान करना एवं गरीब लड़कियों को शादी में मदद करना प्रमुख कार्य है,संस्था का पंख ऐसी जगह में जाएगा जहां लोगों को मदद नहीं मिलता, मदद के लिए कोई संस्था नहीं जाता, ऐसे स्थानों बस्तियों व इंटिरियर इलाकों को चिन्हित कर वहां के जरूरतमंदों को मदद की जाएगी।संस्था की कोषाध्यक्ष सुषमा प्रसाद ने बताया कि पिछले शुक्रवार को संस्था के उद्घाटन के अवसर पर पंख एक नई दिशा चैरिटेबले ट्रस्ट की अध्यक्ष पिंकी गुप्ता की अध्यक्ष्ता में संस्था की सदस्याओं ने अभी जरूरतमंदों को खोज कर ढूढवाडीह, शिमलाटांड मे भोजन वितरण किया था।

सुषमा प्रसाद,संगीता जयसवाल, नम्रता गुप्ता,सुधा गुप्ता, गायत्री गुप्ता, रेशमा सिंह, श्रुती गुप्ता, अन्नू ,बबिता सिंह,रेनू शरण, रूबी,साधना सूद,अपराजिता सिंह,सीमा गुप्ता,शाशी शेखर गुप्ता,कुणाल कुमार गुंजन गोयल कार्यकर्म में सक्रिय थे।

ताज्जुब : सदर अस्पताल में पानी नहीं, कई मरीजों का ऑपरेशन रुका

धनबाद : सदर अस्पताल धनबाद में मरीजाें की संख्या बढ़ते ही व्यवस्था चरमराने लगी है. शनिवार काे अस्पताल में अचानक पानी खत्म हो गया. इससे मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.

परिजनों को बाहर से पानी लाकर काम चलाना पड़ा.

पानी नहीं रहने के चलते कई मरीजाें का ऑपरेशन टाल दिया गया. इमरजेंसी में भर्ती प्रसूताओं का ऑपरेशन करने के लिए अस्पताल के कर्मचारियाेंकाे बाहर से बाल्टी में भरकर पानी लाना पड़ा. पर्याप्त पानी नहीं रहने के कारण ओटी के बेसिन में इक्विपमेंट घंटाें पड़े रहे. बगैर धुले इक्विपमेंट का स्टरलाइजेशन भी नहीं हाे पाया.

अस्पताल में पानी की समस्या

बोरिंग का मोटर खराब होने के चलते हुई. हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने दोपहर में मोटर की गड़बड़ी दूर करने का काम शुरू करा दिया है. रविवार तक माेटर ठीक होने की संभावना है. वहीं, सप्लाई पानी का कनेक्शन नहीं होने से भी परेशानी हो रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर अस्पताल के नाेडल पदाधिकारी डाॅ राजकुमार ने बताया कि अस्पताल में पानी का पर्याप्त इंतजाम नहीं है. बार-बार पत्राचार के बाद भी काेई सुनवाई नहीं हुई. अस्पताल की सफाई व्यवस्था महज छह सफाई कर्मचारियों के भरोसे है. यही स्थिति रही ताे काम करना मुश्किल हाेगा.

बेरोज़गारी की टीस : रसोइया का सहायक बनने पहुंचे कंप्यूटर में दक्ष स्नातक पास युवा

धनबाद : स्नातक पास व कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त युवाओं को नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय धनबाद में सहायक रसोइया(रसोइया का हेल्पर) की नौकरी चाहिए।

ग्रेजुएशन पास कई युवाओं ने सहायक रसोइया के लिए आवेदन किया है।वहीं मुख्य रसोइया के लिए इंटर पास युवाओं का आवेदन मिला है।

झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय धनबाद में 12 पदों पर नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी कर सूची जारी की है। नियुक्ति के लिए 140 से अधिक आवेदन मिला है। आवेदकों से सूची के संबंध में अभ्यर्थियों से 22 जनवरी तक आपत्ति मांगी गई है। महत्वपूर्ण यह है कि सहायक रसोइया के लिए शैक्षणिक अर्हता आठवीं पास रखी गई है।

संविदा के आधार पर 5400 रुपए प्रतिमाह पारिश्रमिक होगी। संविदा विस्तार होने पर 150 रुपए सालाना वार्षिक वेतन वृद्धि की जाएगी। वहीं मुख्य रसोइया को 7200 रुपए व सपोर्ट स्टाफ को छह हजार रुपए महीना मिलेगा। आपत्ति मिलने के बाद संशोधित सूची जारी की जाएगी। उसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी।

आवासीय विद्यालय में इन पदों पर निकली है वैकेंसी

पूर्णकालिक शिक्षक हिन्दी 1 पद, अंग्रेजी 1 पद, गणित 1 पद, विज्ञान 1 पद, सामाजिक विज्ञान 1 पद, शारीरिक शिक्षा 1 पद, कंप्यूटर शिक्षक 1 पद, सपोर्ट स्टाफ 1 पद, मुख्य रसोइया 1 पद, सहायक रसोइया 3 पद शामिल हैं।

ग्रामीणों ने ओबी गिराने से रोका, पीओ पर जानलेवा हमला, पुलिस से नोक-झोंक

, धनबाद, झरिया :बीसीसीएल की सुदामडीह एएसपी कोलियरी की एक्स पैच आउटसोर्सिंग परियोजना का ओवर बर्डेन (ओबी) मोहलबनी बस्ती के समीप डंप किये जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया. इस दौरान मौके पर पहुंचे सुदामडीह एएसपी कोलियरी के पीओ अनिल कुमार पर जानलेवा हमला किया गया.

वह घायल हो गये.

सुदामडीह थाना प्रभारी प्रदीप राणा दलबल के साथ पहुंचे तो आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के साथ भी नोकझोंक की. इस दौरान कुछ युवकों ने थाना प्रभारी पर भी डंडा तान दिया. उसके बाद इलाके के सभी थाना की पुलिस को बुला लिया गया. ग्रामीणों का कहना था कि जिस स्थान पर ओबी डंप किया जा रहा है, वह उनकी रैयती है, जबकि प्रबंधन उक्त जमीन को बीसीसीएल की बता रहा है.

दोनों ओर से सुदामडीह थाना में शिकायत की गयी है.

कैसे घटी घटना

मोहलबनी बस्ती के समीप एक भूभाग पर प्रबंधन डोजरिंग कराकर उसपर शनिवार को ओबी गिरवा रहा था. अभी एक वोल्वो ही ओबी डंप किया गया था कि ग्रामीण एकजुट होकर विरोध करने लगे. सूचना पाकर पीओ अनिल कुमार पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. इसी बीच रैयतोंं ने उग्र होकर पीओ के साथ मारपीट की, जिसमें पीओ घायल हो गये. वह जाने लगे तो उनके वाहन पर भी पत्थरबाजी की गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल पीओ को इलाज के लिए चासनाला स्वास्थ्य केंद्र भेजा. पुलिस ने घटनास्थल से चेतन महतो नामक एक युवक को हिरासत में लिया है.

पीओ ने ग्रामीणों के खिलाफ की शिकायत

इधर, पीओ अनिल कुमार ने इजे एरिया के अधिकारियों के साथ सुदामडीह थाना पहुंच कर ग्रामीणों पर मारपीट व उनके वाहन पर पत्थरबाजी करने की शिकायत की है. आरोप चेतन महतो, विजय महतो, चंदन लाल पर लगाया है. कहा है कि लोगों के पत्थर उनकी आंख के पास लगा है. थाना में उनके साथ एजीएम सुशील कुमार, प्रदीप रार्घोते, बीके पांडेय, संजय कुमार, जीसी मरई, बीटी डे, अभिषेक झा, हंसराज पंजवानी, भरत वैष्णवी, संदीप कुमार, आरके राय, अमित कुमार, निताई मंडल आदि थे.

ग्रामीण महिला ने आवेदन देकर पीओ पर लगायॉ कई आरोप

वहीं ग्रामीणों की ओर से एक महिला ने पीओ अनिल कुमार पर धक्का-मुक्की व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए सुदामडीह थाना में शिकायत की है. इस संबंध में सुदामडीह थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि दोनों ओर से शिकायत मिली है. चेतन महतो नामक युवक को हिरासत में लिया गया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

आज भी छाए रहे असमान में बादल, कोहरे के साथ बिता धनबाद के लोगो का आज का दिन


धनबाद : आसमान में छाए बादल और कोहरे के बीच कल से आजतक का दिन बीता है. धूप के दर्शन नहीं होने के दिन भर ठंड से लोग ठिठुरते रहे. दिन में भी कुछ क्षण के लिए सूर्य के दर्शन नहीं हुए, लेकिन वह भी चंद्रमा की तरह शीतल दिख रहे थे.

बादलों के बीच ठंडी हवा भी सिहराती रही. मौसम विभाग की मानें तो अधिकतम तापमान जहां 21 डिग्री के करीब रहा है, वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के करीब रहा है. विभाग की मानें तो 18 को भी हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम विशेषज्ञ अभिषेक आनंद ने बताया कि सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके कारण बादलों के आने का दौर चल रहा है.

19 से छंट सकते है बादल :

जिले में 19 जनवरी से बादल छंट सकते हैं. हालांकि पूरे माह बादलों के आने जाने का दौर जारी रहेगा. ऐसे में 19 से फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड का असर और बढ़ेगा. हालांकि बादलों के छंटने के बाद धूप के कारण दिन में ठंड का असर कम होगा.

दिन भर छाया रहा कोहरा

सुबह से लेकर दिन भर कोहरा का असर देखने को मिला है. दोपहर एक बजे भी कोहरा का असर देखा गया. ग्रामीण के साथ ही शहर के इलाके कोहरे के चादर में लिपटा दिखा. इस दौरान सुबह जरूरी कार्य से घर से निकलने वाले लोग ठंड से परेशान रहा. दिन भर लोग पूरे गर्म कपड़ों में दिखे. वहीं सुबह में स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष पप्पू सिंह ने कहा कि ठंड के कारण सुबह बच्चों को स्कूल आने में काफी दिक्कत आ रही है. कक्षा एक से छठीं तक की कक्षाओं की छुट्टी कर देनी चाहिए.

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम (एनआईएलपी) के तहत धनबाद के 115 सीआरपी को बुधवार को प्रशिक्षण दिया गया

धनबाद : नवभारत साक्षरता कार्यक्रम (एनआईएलपी) के तहत धनबाद के 115 सीआरपी को बुधवार को प्रशिक्षण दिया गया। बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय धनबाद में बुधवार को जिला स्तरीय प्रशिक्षण हुआ।

डीईओ सह सदस्य सचिव ने कहा कि एनआईएलपी के माध्यम से समाज, राज्य एवं राष्ट्र को पूर्ण साक्षर बनाने की नई पहल है। कार्यक्रम की सफलता जन-भागीदारी से ही संभव है।

कार्यक्रम में सभी प्राथमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालय सामाजिक जन चेतना केंद्र के रूप में कार्य करेंगे। स्कूल समय के बाद सभी विद्यालयों में साक्षरता केंद्र चलाया जाएगा। 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षर महिला पुरुषों को साक्षर किया जाएगा।

प्रशिक्षण में एडीपीओ विजय कुमार, जिला को-ऑर्डिनेटर दीप नारायण शर्मा समेत अन्य ने संबोधित किया। प्रशिक्षण टीम में प्रदीप चंद्र दां, जिला सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर एनआईएलपी, सुहैल अहमद समेत अन्य मौजूद थे।

दुर्भाग्य : भीषण ठंड में भी स्कूल से तालाब में जाकर धोनी पड़ रही थाली

धनबाद : बीते एक सप्ताह से धनबाद का न्यूनतम तापमान चार से नौ डिग्री सेल्सियस के बीच है। शीतलहर व भीषण ठंड में सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति में कमी आई है।

कई सरकारी स्कूलों में पेयजल समेत अन्य आधारभूत सुविधाओं की कमी है। झारखंड शिक्षा परियोजना समेत अन्य योजना के तहत भी कई स्कूलों की सूरत नहीं बदलती है।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय लखियाबाद कलियासोल निरसा का हाल सबसे अधिक खराब है। स्कूल परिसर में पानी की व्यवस्था नहीं है। कंपकंपाती ठंड में भी मध्याह्न भोजन खाने के बाद बच्चों को 200 मीटर दूर तालाब में जाकर थाली धोनी पड़ती है।

तालाब तक जाने के लिए छात्र-छात्राओं के साथ एक शिक्षक की ड्यूटी लगती है। कालूबथान प्रतिनिधि के अनुसार गांव के निजी कुआं से किसी तरह व्यवस्था कर एमडीएम का भोजन बनाया जाता है।

एमडीएम खाने के बाद सभी बच्चे स्कूल से 200 मीटर की दूरी पर तालाब में जाकर प्लेट साफ करते हैं। स्कूल में 329 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। गुरुवार को ठंड में 170 बच्चे उपस्थित थे।

छठी कक्षा की छात्रा गायत्री मुर्मू, गीता हांसदा, मीना मरांडी, भारती मरांडी, रेणुका मरांडी ने कहा कि ठंड में प्लेट धोने में परेशानी हो रही है। हेडमास्टर बबलू कुमार पाल ने बताया कि स्कूल में पानी नहीं रहने की सूचना विभाग, बीआरसी, कलियासोल बीडीओ, जिला शिक्षा अधिकारी, मुखिया, सरकार आपके द्वार में दे चुके हैं। अबतक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

ठंड के कारण उपस्थिति रही कम :

कुहासे व ठंड के कारण झरिया के सरकारी विद्यालयों में अन्य दिनों की तुलना बच्चों की उपस्थिति कम रही। चार नंबर सब्जी बागान उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय प्रजापति ने बताया कि ठंड के कारण बच्चों की उपस्थिति में कमी आई है। स्वेटर व टोपी पहनने के बाद भी बच्चे ठंड के कारण कांप रहे हैं। बिजली रहने पर खिड़की और दरवाजा बंद कर दिया जाता है, लेकिन बिजली कटते ही खिड़की खोलनी पड़ती है।

हवा आने के कारण ठंड लगती है। झरिया के 42 विद्यालयों में पानी का संकट है। कई स्कूलों में बच्चे घर से बोतल में पानी लेकर आ रहे हैं।

अभिभावकों को फोन कर बच्चों को स्कूल बुला रहे शिक्षक :

निरसा के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय महताडीह में ठंड के कारण बच्चों की उपस्थिति कम है। बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए प्रभारी प्रधानध्यापक हरिजीत कुमार भट्टाचार्य अभिभावकों को फोन कर स्कूल बुला रहे हैं। एक से पांचवीं कक्षा तक में 44 बच्चे नामांकित हैं। बुधवार को 36 छात्र उपस्थित थे।