*सोमवार को निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में प्रतिभाग करने की अपील की*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर नगर क्षेत्र में निकलने वाली भव्य शोभायात्रा कार्यक्रम के चलते नन्हे मुन्ने राम भक्तों ने खतराना चौराहा से गाजे बाजे के साथ नगर के विभिन्न मार्गो में होते हुए सभी राम भक्तों को पुष्प भेंट कर सोमवार को निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में प्रतिभाग करने की अपील की।
ज्ञातव्य है कि भगवान श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सभी राम भक्तों में भारी उत्साह का संचार है, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी मंदिरों को भव्य आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है क्षेत्र के अधिकांश मंदिरों में अखंड रामायण पाठ एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
इस पावन अवसर पर भक्तों के द्वारा जगह-जगह भंडारों का भी आयोजन किया जा रहा है। नगर के श्री रामलीला मैदान स्थित पक्का तालाब तीर्थ व उसके मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है ।
सोमवार को 5100 सौ दीपों से पक्का तालाब तीर्थ पर दीपोत्सव कार्यक्रम किया जाएगा। नगर के भोलिया बाबा मंदिर से राम भक्तों की एक विशाल शोभा यात्रा भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों के साथ निकल जाएगी जिसमें श्री राम भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा के साथ-साथ भगवान के स्वरूपों का पूजन, आरती कर प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
स्थानीय खतराना चौराहे पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भगवान श्री राम लला का पूजन आरती कर प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
Jan 21 2024, 18:06