*ऊंचाहार ब्लॉक प्रमुख पर वित्तीय अनियमितता का आरोप, निलंबित जीएसटी फर्मों को भुगतान कर सरकार को लगया चूना*
रायबरेली- ऊंचाहार क्षेत्र पंचायत प्रमुख पर लाखों रुपए वित्तीय अनियमितता का आरोप लगा है। क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों में सरकार को जीएसटी भुगतान में लाखों का चूना लगाया गया है। जिन फर्मों की जीएसटी निलंबित चल रही थी, उसको 18 फीसदी जीएसटी का भुगतान कर दिया गया है। यह भुगतान करीब 27 लाख रुपए का बताया जा रहा है।
यह पूरा मामला वित्तीय वर्ष 2022-23 का है। मामले की जांच अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कर रही है। इस मामले की शिकायत क्षेत्र पंचायत सदस्य अभिलाष कौशल के नेतृत्व में कई सदस्यों ने प्रमुख सचिव पंचायती राज से की थी। जिसमें आरोप है कि ब्लाक प्रमुख द्वारा नियमों की अनदेखी करके सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया गया है। इसमें उच्च न्यायालय द्वारा जांच हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे। उसके बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ है। मजेदार बात यह है कि अक्टूबर 2022 में ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बावजूद पूरा खेल चलता रहा। जिसमें ब्लाक के कर्मचारियों और अधिकारियों की संलिप्तता रही ।आरोप है कि क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए विभिन्न कार्यों में मैटेरियल आपूर्ति का करीब डेढ़ करोड़ का भुगतान किया गया है। जिसमें 18 फीसदी जीएसटी का भी भुगतान किया गया है। जिन्हे भुगतान किया गया ,उन फर्मों की जीएसटी 2018 से निलंबित चल रही थी।
इस बात की लिखित पुष्टि उपायुक्त राज्य कर मनोज कुमार ने की है । उपायुक्त ने अपने पत्र में कहा है कि फर्म को किया गया भुगतान विधिक नहीं है । मामले एडीएम ने एक आख्या रिपोर्ट प्रमुख सचिव को भेजी है । प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद ब्लाक के कई कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है । जिससे ब्लाक में हड़कंप मचा हुआ है ।
जिस लेखाकार के समय हुआ खेल उसकी पुनः हुई नियुक्ति
वित्तीय अनियमितता का खेल जिस समय हुआ था उस समय यहां तैनात रहे लेखाकार की पुनः तैनाती की गई है। जिसको लेकर एक बार फिर मुद्दा गरम हो गया है। इस लेखाकार की पुनः तैनाती को लेकर अभिलाष चंद्र कौशल ने डीएम और सीडीओ को शिकायती पत्र सौंपा है। उनका आरोप है कि उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद जिन कार्यों के आवंटन की प्रक्रिया रूकी हुई थी, उन्हे पुनः चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें सरकारी धन का बंदरबांट होगा।
Jan 20 2024, 20:22