*अवैध तमंचा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत एक व्यक्ति को अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भदफर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह ने वाहन चेकिंग के दौरान सूचना के आधार पर तेजनारायन उर्फ चखनू पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम लुधौनी इटौआ थाना खमरिया जनपद खारी को एक तंमचा 315 बोर् व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ बंदी बनाया।
कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर बंदी बनाए गए तेजनारायन को न्यायालय भेज दिया गया, उन्होंने बताया कि बंदी बनाए गए अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लहरपुर में धारा 394/ 411 एवं आर्म्स एक्ट के तहत पहले से ही अपराध दर्ज हैं।
Jan 20 2024, 18:28