*कथा व्यास पंडित राम नरेश मिश्रा ने सीता स्वयंवर कथा का किया सुंदर वर्णन, *

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- क्षेत्र के ग्राम नबीनगर में चल रही श्री राम कथा में कथा व्यास पंडित राम नरेश मिश्रा ने सीता स्वयंवर की कथा का सुंदर वर्णन किया, राम कथा का रसपान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे।

कथा व्यास ने श्री राम कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, श्री राम कथा हमें आदर्श पथ पर चलने की प्रेरणा देती है। कथा व्यास ने सीता स्वयंवर की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि, महाराज जनक ने प्रतिज्ञा की थी जो भी शिव धनुष को तोड़ देगा उससे ही अपनी पुत्री सीता का विवाह करेंगे। इसी को लेकर उनके द्वारा स्वयंवर का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दूर से आए बलशाली राजाओं ने धनुष को तोड़ना क्या उसे तिल भर हिला भी ना सके। जिस पर महाराजा जनक ने कहा की ऐसा लगता है कि पृथ्वी वीरों से खाली है।

महाराज जनक जी की वाणी सुनकर ऋषि विश्वामित्र के आदेश पर भगवान श्री राम ने शिव जी के धनुष को तिनके के सामान उठाकर तोड़ दिया, कथा व्यास ने उसके उपरांत सीता स्वयंवर की सुंदर प्रस्तुति कर प्रभु श्री राम व सीता के विवाह का भावपूर्ण मंचन किया।

*अवैध तमंचा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत एक व्यक्ति को अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भदफर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह ने वाहन चेकिंग के दौरान सूचना के आधार पर तेजनारायन उर्फ चखनू पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम लुधौनी इटौआ थाना खमरिया जनपद खारी को एक तंमचा 315 बोर् व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ बंदी बनाया।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर बंदी बनाए गए तेजनारायन को न्यायालय भेज दिया गया, उन्होंने बताया कि बंदी बनाए गए अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लहरपुर में धारा 394/ 411 एवं आर्म्स एक्ट के तहत पहले से ही अपराध दर्ज हैं।

*अवैध रूप से शीशम का पेड़ काटने पर मामला दर्ज*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम बढईनपुरवा में अवैध रूप से शीशम का पेड़ काटने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तालगांव पुलिस ने सूचना के आधार पर क्षेत्र के ग्राम बढइन पुरवा में अवैध रूप से सियाराम के खेत में शीशम का पेड़ काटे जाने की सूचना पर छापा मारा।

इस दौरान काटी गई 6 बोटा लकड़ी व पेड़ काट रहे गांव के ही वीर बहादुर सिंह को बंदी बनाकर उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्र के वृक्षों के संरक्षण अधिनियम की धारा 4/10 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की।

*प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर*

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा एवं भारी पुलिस बल ने शुक्रवार को नगर के विभिन्न मार्गों पर पैदल भ्रमणकर नगर क्षेत्र में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी ली और लोगों से शांत व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की, श्री राम जन्मभूमि पर राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आया।

शुक्रवार को कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा एवं नगर चौकी प्रभारी रामाआसरे चौधरी सहित भारी पुलिस फोर्स अलर्ट मोड पर दिखाई दिया, ज्ञातव्य है कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

नगर के विभिन्न मार्गों पर पुलिस ने भ्रमण कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही, गोरखपुर, गोंडा, देवरिया, बिहार व पूर्व की ओर जाने वाले वाहनों के नंबरों को पुलिस के द्वारा नोट किया जा रहा है।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, नगर क्षेत्र से लेकर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर पुलिस की व्यवस्था की गई है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की सभी से अपील की गई।

*स्वच्छता अभियान चलाकर मूर्तियों की विशेष साफ सफाई की गई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री के आवाहन पर चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित छन्नू लाल द्वारिका प्रसाद मंदिर प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर मूर्तियों की विशेष साफ सफाई की गई।

इस मौके पर प्रमुख रूप से श्री नारायण मल्होत्रा, पंकज पुरी, संजू पूरी, विवेक पुरी, लव कुमार आदि ने भाग लिया व मंदिर परिसर में पूजा अर्चना आरती कर प्रसाद का वितरण किया।

*अज्ञात चोरों ने एक घर का बनाया निशाना*

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम मानपुर कौड़िया में अज्ञात चोरों ने एक घर का बनाया निशाना, लगभग ₹3 लाख रुपए मूल्य के जेवर लेकर फरार, पुलिस को दी गई सूचना।

जानकारी के अनुसार ताल गांव क्षेत्र के ग्राम मानपुर कौड़िया निवासी विशुन कुमार पुत्र राम भरोसे ने कोतवाली तालगांव पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, बृहस्पतिवार रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर कमरे में रख्खी आलमारी का ताला तोड़कर लगभग₹3 लाख रुपए मूल्य के सोने चांदी के जेवर,दो बोरी सरसों व कपड़े आदि चोरी कर फरार हो गए, सुबह लगभग 3:00 बजे जागने पर चोरी का पता चला।

कोतवाली प्रभारी ताल गांव वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

*पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कथा में प्रतिभाग कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र ग्राम बहिया बहरामपुर में चल रहे श्री रुद्र महायज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा वह रासलीला की पूर्णाहुति बृहस्पतिवार को कन्या भोज व भंडारे के साथ संपन्न। पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कथा में प्रतिभाग कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। श्री रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं, महिलाओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर और आहुतियां डालकर विश्व कल्याण की कामना की।

व्यास पंडित पीयूष अवस्थी ने इस मौके पर श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा जिस स्थान पर होती है वह स्थान मंदिर का रूप ले लेता है उसको सुनने वाला और करने वाला दोनों को प्रभु की कृपा प्राप्त होती है, उन्होंने इस मौके पर भगवान श्री राम के 14 वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या लौटने की कथा का वर्णन किया और प्रभु श्री राम के राज्याभिषेक और राजगद्दी की कथा सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया इस मौके पर आयोजक राम जी शुक्लाके द्वारा कन्या भोज और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।

*श्री राम कथा का शुभारंभ विशेष पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम नवीनगर स्थित बालाजी मंदिर प्रांगण में श्री राम कथा का शुभारंभ विशेष पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ। श्री राम कथा की आयोजक ग्राम प्रधान गुल जहां नबीनगर ने बताया कि श्री राम कथा का आयोजन बृहस्पतिवार से आगामी 22 जनवरी सोमवार तक किया जा रहा है, उन्होंने सभी राम भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में कथा में भाग देने का आग्रह किया।

कथा व्यास पंडित रामनरेश मिश्रा ने श्री राम कथा की शुभारंभ करते हुए क्षेत्र के नैमिष धाम के महत्व की चर्चा करते हुए उन्होंने धुंधकारी जैसे अत्याचारी अधर्मी की कथा का वर्णन किया उन्होंने कहा कि कथा सुनकर धुंधकारी जैसा दुष्ट भी परमधाम को प्राप्त हुआ, उन्होंने कहा कि इस कलिकाल में श्री राम कथा समस्त दुखों को हरने वाली है, हरि अनंत हर कथा अनंता, कथा व्यास ने कहा कि श्री राम कथा अनंत है जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता। इस मौके पर भारी संख्या में महिलाएं व श्रद्धालु उपस्थित थे।

*निवर्तमान विधायक सुनील वर्मा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण सुना गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड कार्यालय परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत निवर्तमान विधायक सुनील वर्मा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण सुना गया। बृहस्पतिवार को स्थानीय विकासखंड कार्यालय परिसर में भाजपा के निवर्तमान विधायक सुनील वर्मा के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें क्षेत्र के भारी संख्या में ग्राम प्रधान व लोग मौजूद रहे, जिनके द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण एलईडी वैन के माध्यम से सुना गया, इस मौके पर भाजपा निवर्तमान विधायक सुनील वर्मा ने देश व प्रदेश के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी और सभी से लाभ उठाने की अपील की।इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के मोबाइल फोन में नमो ऐप भी डाउनलोड करवाया, इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख एडवोकेट उमाशंकर वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष रामे बाजपेई, भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उत्तम शर्मा, उत्तम वर्मा, प्रधान वसीम बानो, विवेक शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि राम लखन वर्मा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अब्दुल मोइन उर्फ सोनू, प्रधान जग्गन, कलीम खां,राम नाथ, खंड विकास अधिकारी सहित ब्लाक के कर्मचारी मौजूद रहे।

*दुकान का ताला काट कर चोरी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला बागवानी टोला में अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला काट कर दुकान में रखी 20000 की नकदी एवं लगभग ₹22000 मूल्य का सामान चोरी कर फरार हो गए, पुलिस को दी गई सूचना। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला बागवानी टोला निवासी मोहम्मद शोएब खान पुत्र सगीर हसन ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उसका चाय का होटल व दुकान मोहल्ला बागवानी टोला में स्थित है ।

जिसका अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात को ताला काट कर दुकान में रख्खी 20000 की नकदी सहित पान, पुड़िया, बीड़ी, सिगरेट, चाय, शक्कर, बिस्किट सहित लगभग₹22000 मूल्य का सामान चोरी कर लिया। सुबह दुकान खोलने आने पर चोरी का पता चला। इस संबंध में चौकी प्रभारी राम आसरे चौधरी ने बताया कि, घटना की जांच कर सीसीटीवी कैमरों की सहायता से चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।