*दस हजार लोगों को राज्यमंत्री ने दी कंबल की सौगात*

रायबरेली।विकासखंड परिसर लालगंज और सरेनी में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने करीब दस हजार गरीबों को कंबल वितरित किया।शहीद स्मारक में पुष्प अर्पित कर शहीद वीरों के प्रति श्रद्धांजलि भी व्यक्त की। ग्रामीणों को कंबल वितरित करने आए राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के भाषण में पूरा समय कांग्रेस परिवार निशाने पर रहा। उन्होंने फिरोज गांधी से लेकर राहुल गांधी व सोनिया गांधी तक पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की जिम्मेदार सीट पर बैठकर स्वयं राजीव गांधी ने कहा था कि जब वह जनता के विकास के लिए 100 रुपये भेजते हैं तो लालगंज तक केवल 15 रुपये ही पहुंचते हैं। इसका मतलब है कि कांग्रेस सरकार में जमकर भ्रष्टाचार था।

उन्होंने कहा कि वर्ष 1947 में देश को आजादी मिलते ही सभी अंग्रेज भारत छोड़कर चले गए थे ।केवल एक अंग्रेज इटली की महारानी सोनिया गांधी के रूप में देश में बच गया है जिसे लोकसभा चुनाव में रायबरेली से हराकर वापस उसके घर भेजना है। उन्होंने कहा कि वह पहले ऐसे व्यक्ति है जो हारने के बाद भी रायबरेलीवासियों की सेवा कर रहे हैं।क्योंकि रायबरेली उनके दिल में बसी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व क्षमता का परिणाम है कि आज संपूर्ण विश्व भारत के सामने नत मस्तक है ।वहीं केंद्र व प्रदेश की सरकार की योजनाएं जन-जन तक घर-घर तक बिना किसी भेदभाव के पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी में भेदभाव नहीं करती। वह सिर्फ गरीब गांव और पात्रों का विकास करना चाहती है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 5 वर्ष तक भी राशन फ्री कर दिया है ताकि लोगों को भोजन की चिंता न रहे।स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जब पत्रकारों ने पूछा कि सोनिया गांधी ने राम मंदिर का निमंत्रण ठुकरा दिया है तो उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के राम है ही नहीं ।वे राम को मानती ही नहीं है तो कैसे निमंत्रण स्वीकार करती। वे हिंदू धर्म को भी नहीं मानती हैं। सोनिया गांधी रामसेतु को काल्पनिक कहती हैं। लेकिन प्रदेश के कांग्रेसी अयोध्या जाकर सरयू में डुबकी लगाकर राम-राम जप रहे हैं। कार्यक्रम की व्यवस्था ग्राम प्रधान बच्चा सिंह, राहुल अग्निहोत्री और आदित्य मिश्रा के द्वारा की गयी।

*ग्रामीणों की मदद को आगे आए यश*

रायबरेली। सलोन क्षेत्र की एक ग्राम में लगभग कई सालों से आए दिन पानी की समस्या को लेकर शिकायत पत्र तहसील व जिला प्रशासन के दफ्तरों में दे रहे थे लेकिन किसी प्रकार की कोई मदद उन तक नहीं पहुंच सकी।

जब यश पांडे जो को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इस समस्या का निदान कराया। इसके लिए यश राकेश पांडे ने आरके फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ भारती पांडे की तरफ से हैंडपंप लगवाया और कई सालों की समस्या का निदान कर दिया।

जिससे क्षेत्र में लोगो ने इसे सराहा है। लोगों ने कहा यश राकेश पांडे ने अपनी मां के नाम पर हैंड पंप लगवा कर साबित कर दिया कि समाज सेवा करना ही समाज सेवक का प्रथम धर्म होना चाहिए। उन्होंने कई ग्राम सभाओं में ठंड से राहत सामग्री भी वितरित की।

मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान बब्बू शुक्ला, अवधेश नारायण पाण्डेय, प्रशांत सिंह, विकास पांडेय, शिवा पांडेय, विकास सोनकर आदि मौजूद रहे।

*स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह में कई लोग हुए सम्मानित*

रायबरेली- शहर के रिफॉर्म क्लब में विधान सभा के मुख्य सचेतक, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा आयोजित स्नेह मिलन सम्मान समारोह व समरसता भोज में देश प्रदेश व जिले की विभिन्न हस्तियों का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वालों में राकेश शर्मा पूर्व जस्टिस हाईकोर्ट, रिजवान अहमद पूर्व पुलिस महानिदेशक,योगेश मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार, अभिजीत चन्द्रा हेड आफ डिपार्टमेंट केजीएमसी, के पदमेश विख्यात ज्योतिषाचार्य, अमरेश मिश्रा फिल्म उद्योग,सुरेश अग्रवाल उद्योगपति, रूपेश पाण्डेय भोजपुरी गायक को सम्मानित किया गया।

मनमोहन वरिष्ठ पत्रकार, वासिन्द्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार, अविनाश मिश्र वरिष्ठ पत्रकार,एसके ओझा, पूर्व वरिष्ठ आईएएस,विधायक पंकज कुमार मलिक, मो0 ताहिर विधायक, विनोद चतुर्वेदी, बृजेष कठेरिया, श्याम सुन्दर भारती, अतुल प्रधान, गौरव कुमार, चन्द्र प्रकाश, मुकेष वर्मा, राकेष पाण्डेय, सचिन यादव, स्वामी ओमवेष, राहुल राजपूत को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बुद्धजीवी, पत्रकारिता, शिक्षा विद, चिकित्सक, अधिवक्ता, जिले भर के 500 से अधिक प्रधान, ब्लाक प्रमुख, दर्जन भर से अधिक जिला पंचायत सदस्य प्रदेश भर के एक दर्जन से अधिक नगर पालिका अध्यक्ष एवं जनपद की सरेनी, सलोन, बछरावां, व हरचन्द्रपुर विधान सभा से आये भारी संख्या में लोग कार्यक्रम में पहुंचे।

कार्यक्रम की विषेषता यह रही कि श्री पाण्डेय ने प्रत्येक व्यक्ति का स्वयं अपने हाथों से मुख्य द्वार पर ही अंगवस्त्र पहना कर सवागत किया। डॉ अमिताभ पाण्डेय ने सभी आये महानुभावों का स्वागत व अभिनंदन किया।इस मौके पर राजेश द्विवेदी, शिवमनोहर पाण्डेय, लल्लन मिश्रा, राजेश मिश्रा, राजेश शुक्ला, टीएन त्रिपाठी, विमलेश अवस्थी, उमाषंकर चौधरी, पंकज सिंह, दिनेश रावत मौजूद रहे।

*राज्यमंत्री ने सफाई अभियान में लिया हिस्सा, बांटे कंबल*

रायबरेली।ऊंचाहार में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की और इस दौरान सैकड़ों जरूरतमन्दो को कम्बल भी बांटे।

बुधवार को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप के मिर्जापुर एहारी स्थित बूढ़े बाबा मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा करने के बाद सफाई अभियान में शामिल हुए, जिसके बाद रोहनियां ब्लाक सभागार में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में सैकड़ों जरूरतमन्दो को कम्बल बांटे।जिसके बाद ब्लाक सभागार में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे जहां ब्लाक प्रमुख सत्यभामा मौर्य ने बुके देकर उनका स्वागत किया और उसके बाद ग्राम प्रधान धनराज यादव ने उन्हें भगवान श्री राम का चित्र भेंटकर व तलवार देकर सम्मानित किया, जिसके बाद मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।

मंत्री ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कॉंग्रेस व जिले की सांसद सोनिया गांधी पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस की सरकार ने देश को लूटने का कार्य किया है, आज हर गरीब के चूल्हे पर पकने वाला राशन मोदी सरकार की देन हैं इसके अलावा भी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजनमानस को मोदी व योगी सरकार लाभ दे रही है, उन्होंने कहा कि चुनाव हारने के बाद भी हम जनता की लगातार सेवा कर रहे है जो किसी ने पांच वर्षों में जिले की सांसद का चेहरा तक नहीं देखा है, इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों जरूरतमन्दो को कम्बल वितरण किया।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि बीएन मौर्य, सुधीर गुप्ता, दीपेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह जीतू, लाल जी तिवारी,सुनील सिंह, अंकित मौर्य,गंगा विष्णु यादव, रामफेर पटेल,सुरेश पटेल, सुभाष मौर्य, राजकुमार तिवारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*लापरवाही पर 57 विद्यालयों को नोटिस जारी*

रायबरेली।विभागीय कार्यों में लापरवाही पर बीएसए ने 57 विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यू डायस कोड की फीडिंग व अन्य विभागीय कार्यों में शिथिलता व डाटा फीडिंग का कार्य अपूर्ण होने पर हरचंदपुर विकास खण्ड के 19, दीनशाह गौरा विकास खण्ड के 1, डलमऊ के 26, सरेनी के 1, सलोन के 2, बछरांवा के 1, ऊंचाहार के 1, नगर क्षेत्र के 6 विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।

और यदि इनमें संतोषजनक जवाब व कार्य मे सुधार न लाया गया तो समस्त स्टाफ का वेतन बाधित कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

20 तक बन्द रहेंगे 1 से 8 तक के स्कूल

रायबरेली।कड़ाके की शीतलहर व ठंड के चलते जिले भर के कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में आगामी 20 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार सिंह राणा ने जारी आदेश में बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन के क्रम में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में 20 जनवरी तक अवकाश रहेगा तथा माध्यमिक कक्षाओं के विद्यालय 10 बजे से 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे।

*शिक्षण कार्य में लापरवाही बीएसए ने शिक्षिका को किया निलंबित*

रायबरेली । विकास क्षेत्र राही के प्राथमिक विधालय इब्राहिमपुर में कार्यरत सहायक अध्यापक मनीषा बंसल को शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने के चलते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने निलंबित कर बीआरसी हरचंदपुर में सम्बद्ध कर दिया है ।

बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने आदेश जारी करते हुए मनीषा बंसल के कार्य व्यवहार को छात्रों व विद्यालय स्टाफ के प्रति असंवेदनशील बताया । निलंबन आदेश में यह भी कहा गया कि शिक्षिका द्वारा स्कूल रेडिनेस का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है, लेकिन उनके द्वारा कक्षा एक में शिक्षण कार्य नही किया जा रहा है।

जिसके चलते निपुण भारत परीक्षा में बच्चों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और साथ ही में विद्यालय में विवाद की स्थिति भी बनी रहती है। शिक्षिका द्वारा लगातार खण्ड शिक्षा अधिकारी व प्रधानाध्यापक के आदेशों की अवहेलना भी की जा रही थी।

शिक्षिका का कार्य व्यवहार लगातार उदासीन होने के कारण विधालय प्रबंध समिति व ग्रामीणों ने भी शिक्षिका की शिकायत करते हुए कहा था कि शिक्षिका द्वारा शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अन्य कार्य जैसे विधालय में मोबाइल पर गाने सुनना,वीडियो देखना व वीडियो बनाना,अभिलेखों से छेड़छाड़ करना आदि किए जाते है।

जिसके बाद बीएसए ने दो सदस्यीय जांच समिति खण्ड शिक्षा अधिकारी हरचंदपुर,अमावां को जांच सौंपी थी। जांच समिति तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी राही की आख्या के आधार पर ये पाया गया कि मनीषा बंसल ने लगातार कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध कार्य किए जा रहे थे।

इस पर बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने शिक्षिका को निलंबित कर इस प्रकरण में जांच हेतु दो सदस्यीय जांच समिति खण्ड शिक्षा अधिकारी सलोन व गौरा को जांच अधिकारी नामित करते हुए जांच के आदेश दिए है ।

जरूरत मंद लोगों में राहत सामग्री का किया वितरण

शिवगढ़।नगर पंचायत शिवगढ के सिंहपुर में जरूरत मंद लोगों में राहत सामग्री का वितरण किया गया l गांव निवासी समाज सेवी सुधांशु श्रीवास्तव व उनकी टीम के लोगो द्वारा सिंहपुर गांव में असहाय व गरीब लोगों को राहत सामग्री, घरेलू समान वितरण किया गया।

जिसमें आटा, चावल,तेल,बिस्कुट, नमक आदि शामिल है l राहत सामग्री पाकर शिवदेवी,अनीता, शांति, विजय लक्ष्मी ,फातिमा आदि खुश नजर आई l इस मौके पर सुरेश चतुर्वेदी,नेता पकंज मिश्र, अविरल गोस्वामी, विकास गोस्वामी, बहादुर सिंह,राजकुमार ,देवी बक्स सिंह आदि मौजूद रहे l

मंदिर में शनिदेव की हुई प्राण प्रतिष्ठा

शिवगढ़।नगर पंचायत के रामपुर वार्ड में स्थित श्री बनवारी बाबा आश्रम प्रांगण में बनवारेश्वर महादेव एवं शनि देव की प्राण प्रतिष्ठा मंगलवार को सम्पन्न हुई l भव्य शोभायात्रा बुधवार सुबह हवन के पश्चात निकाली जाएगी l शोभायात्रा श्री बनवारी बाबा सेवा आश्रम से ढेकवा ,पहाड़पुर, कुम्हरावा, बरखंडी नाथ, शिवगढ़, पिपरी ,पूरे पांडेय होते हुए पुनः श्री बनवारी आश्रम पर पहुंचेगी। शाम को भंडारे का आयोजन होगा l यह जानकारी आयोजक मंडल के राजू शुक्ल द्वारा दी गई है l

जिलाधिकारी ने की निर्माण कार्यो की समीक्षा

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पचास लाख से ऊपर के निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक बचत भवन में की।

इस संबंध में उन्होंने सिडिको,परिवहन,चिकित्सा,लोकनिर्माण,विद्युत,पर्यटन,उद्योग,जल निगम,सिचाई एवं जल संसाधन आदि की समीक्षा की।

 जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यो में यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उससे अवगत कराया जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी बैठक से कार्यदायी संस्थाओ को भी बैठक में बुलाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी कार्य दिया जाए उसको समय से पूरा किया जाए। 

साथ ही गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि यदि कार्य समय से पूरा नहीं होता है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही जाएगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव,सिटी मजिस्ट्रेट बाबू राम,डीईएसटीओ पन्ना लाल के अतिरिक्त निर्माण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ओटीएस योजना के आखिरी दिन मे नहीं दिखाई दिलचस्पी

रायबरेली। बिजली विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं ओटीएस योजना में उपभोक्ता पहले के मुकाबले रुचि नहीं लिए।ओटीएस योजना के आखिरी दिन तक 90 हजार उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया।

बिजली विभाग ने ओटीएस योजना को बढ़कर 16 जनवरी तक कर दिया था,लेकिन ओटीएस योजना में 16 जनवरी तक दोनों मंडलों में 90 हजार उपभोक्ताओं ने ही पंजीकरण कराया जिससे 130.73करोड़ का राजस्व विभाग को मिला। विभाग को उम्मीद थी कि ओटीएस योजना बढ़ने से विभाग को अधिक राजस्व मिलेगा लेकिन ओटीएस योजना तो बढ़ा दी गई लेकिन उपभोक्ता ओटीएस योजना बढ़ाने के बाद भी उसमें रुचि नहीं ले रहे हैं हालत यह रही की एक उपखंड क्षेत्र में एक दिन 200 का आंकड़ा भी नहींपार कर पाए।

 ओटीएस योजना के पहले और दूसरे चरण में जिस तरह उपभोक्ताओं ने रुचि दिखाई इस तरह विभाग को उम्मीद थी कि अगर ओटीएस योजना को बढ़ा दिया जाए तो बकाया राजस्व मिल जाएगा लेकिन ओटीएस योजना बढ़ाने के बाद भी उपभोक्ताओं ने कोई रुचि नहीं दिखाई। विभाग ने गांव-गांव कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को पंजीकरण कराने के लिए प्रयास किया लेकिन प्रयास सफल नहीं हुआ। बल्कि पूरे जिले में दोनों मंडलों को मिलाकर 3 लाख के ऊपर उपभोक्ता बकायेदार है जिनका 300 करोड़ के ऊपर बाकाया है। विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक पंजीकरण की संख्या बढ़ाने को लेकर प्रयास रख थे,लेकिन उसके बाद भी संख्या बढ़ाने में कामयाब नहीं हुए।

क्या बोले जिम्मेदार

विभाग द्वारा बढ़ाए गए ओटीएस योजना में उपभोक्ताओं ने पहले की अपेक्षा कम रुचि दिखाई है जिसके कारण विभाग को कम राजस्व मिला जबकि बकायदारों की संख्या 3 लाख के ऊपर है।

रामकुमार 

अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल द्वितीय

*कल मनाई जाएगी मकर संक्रांति,पांच साल बाद पड़ रहा सोमवार,बरसेगी शिव की कृपा*

रायबरेली। पौष मास में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। इस बार मकर संक्रांति कल मनाई जाएगी है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनि से मिलने के लिए आते हैं।सूर्य और शनि का संबंध इस पर्व से होने के कारण यह काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।

ज्योतिष में मकर संक्रांति को सूर्य की उपासना का महापर्व कहा जाता है।मकर संक्रांति के साथ ही खरमास की समाप्त होती है और इस दिन से सूर्यदेव अपने तेज के साथ चलना शुरू करते हैं. इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे। मकर संक्रांति का महापर्व कल मनाया जाएगा।

ऐसी मान्यता है कि इसी त्योहार पर सूर्य देव अपने पुत्र शनि से मिलने के लिए आते हैं।सूर्य और शनि का सम्बन्ध इस पर्व से होने के कारण यह काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।आम तौर पर शुक्र का उदय भी लगभग इसी समय होता है इसलिए यहां से शुभ कार्यों की शुरुआत होती है। पांच साल बाद मकर संक्रांति सोमवार के दिन पड़ रही है।ऐसे में सूर्य संग शिव का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा।

मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य पंडित रजत तिवारी ने बताया उदयातिथि के अनुसार, मकर संक्रांति कल मनाई जाएगी।इस दिन सूर्य रात 2 बजकर 54 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे।

मकर संक्रांति पुण्यकाल

सुबह 07 बजकर 15 मिनट से शाम 06 बजकर 21 मिनट तक

मकर संक्रांति महा पुण्यकाल -सुबह 07 बजकर 15 मिनट से सुबह 09 बजकर 06 मिनट तक

मकर संक्रांति पूजन विधि

इस दिन सूर्यदेव को जरूर जल अर्पित करना चाहिए।सूर्यदेव पर लोहबान दे धूप करें।फिर सूर्यदेव के नाम का दीपक जलाएं।उसके बाद सूर्यदेव पर उड़द की खिचड़ी और तिल के लड्डू का भोग लगाकर गरीबों में दान करें।तांबे के लोटे में पानी में काले तिल और गुड़ मिलाकर सूर्यदेव को अर्ध्य दें। हरिवंश पुराण का पाठ करें।ऊं सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें। लाल फूल और अक्षत डाल कर सूर्य को अर्घ्य दें। सूर्य के बीज मंत्र का जाप करें. संध्या काल में अन्न का सेवन न करें।

आज के दिन इन कार्यों का है महत्त्व

मकर संक्रांति के दिन स्नान करने के पानी में काले तिल डालें। तिल के पानी से स्नान करना बेहद ही शुभ माना जाता है।साथ ही ऐसा करने वाले व्यक्ति को रोग से मुक्ति मिलती है।

मकर संक्रांति के दिन स्नान के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें और सूर्य देव को चढ़ाए जाने वाले जल में तिल अवश्य डालें। ऐसा करने से इंसान की बंद किस्मत के दरवाज़े खुलते हैं।

इस दिन कंबल, गर्म कपड़े, घी, दाल चावल की खिचड़ी और तिल का दान करने से गलती से भी हुए पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख समृद्धि आती है।

इस दिन पितरों की शांति के लिए जल देते समय उसमें तिल अवश्य डालें. ऐसा करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है।

अगर आर्थिक रूप से कोई समस्या आ रही है तो इस दिन घर में सूर्य यंत्र की स्थापना करें और सूर्य मंत्र का 501 बार जाप करें।

कुंडली में मौजूद किसी भी तरह का सूर्य दोष को कम करने के लिए तांबे का सिक्का या तांबे का चौकोर टुकड़ा बहते जल में प्रवाहित करे।

आज इन चीजों का करें दान

तिल - मकर संक्रांति पर तिल का दान करना शुभ माना जाता है. तिल का दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं।

खिचड़ी- मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी खाना जितना शुभ है उतना ही शुभ इसका दान करना भी माना जाता है।

गुड़- इस दिन गुड़ का दान करना भी शुभ होता है. गुड़ का दान करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है।

तेल- इस दिन तेल दान करना शुभ होता है. ऐसा करने से शनि देव का आर्शीवाद मिलता है।

अनाज- मकर संक्रांति के दिन पांच तरह के अनाज दान करने से हर तरह की मनोकामना पूरी होती है।

रेवड़ी - मकर संक्रांति के दिन रेवड़ी का भी दान करना भी शुभ माना जाता है।

कंबल - इस दिन कंबल का दान करना शुभ होता है।इससे राहु और शनि शांत होते हैं।

*समरसता भोज, सम्मान समारोह में शामिल होंगी प्रदेश व देश की बड़ी हस्तियां*

रायबरेली। ऊंचाहार विधायक, विधान मंडल दल के मुख्य सचेतक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय ने रविवार प्रेस से बातचीत करते हुये बताया कि पूर्व वर्षों की भांति परम्परागत रूप से हो रहे स्नेह मिलन सम्मान समारोह व समरसता भोज का कार्यक्रम आगामी 18 जनवरी को 11 बजे रिफार्म क्लब रायबरेली में आयोजित होगा यह कार्यक्रम पूर्णतया अराजनैतिक रूप से आयोजित होगा।

श्री पाण्डेय ने यह पहल जिले के अत्यन्त वरिष्ठ एवं बुद्धजीवियों के सहयोग एवं विचार विमर्ष से विगत कई वर्षों से लगातार सफलतापूर्वक आयोजित हो रहा है, उसी के क्रम में इस वर्ष भी राष्ट्रीय एवं प्रदेष स्तर के कवि, साहित्यकार, फिल्म जगत में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोग, गायक के साथ-साथ सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीष, पुलिस एवं प्रशासनिक सेवा निवृत्त कई वरिष्ठ अधिकारी, ख्याति प्राप्त चिकित्सक, राज्य व्यापी अधिवक्ता, कई उद्यमी, व्यवसायी सहित प्रदेश एवं राष्ट्रीय कई वरिष्ठ पत्रकारों एवं समाजसेवियों, खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जायेगा।

श्री पाण्डेय ने बताया कि यह जनपद का अपने आप में अनूठा कार्यक्रम होता है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाषाली और उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को एक मंच पर सम्मानित किया जाता है। वहीं मकर संक्रान्ति के इस कार्यक्रम में वास्तविक समरसता दिखाई पड़ती है, और कार्यक्रम के द्वारा सामाजिक सामंजस्य समता और आपसी भाईचारे का भी बढावा रहता है।श्री पाण्डेय ने बताया कि जनपद के हर वर्ग द्वारा कार्यकम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया जा रहा है। और सभी लोग भारी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होेंगे।

इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी रवीन्द्रनाथ पाण्डेय, अधिवक्ता उमाषंकर चौधरी शिक्षक नेता अरूण त्रिपाठी, कर्मचारी यूनियन संघ अध्यक्ष चन्द्रषेखर चतुर्वेदी, बार एसोशियेसन के महामंत्री रामू चौधरी, पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन शशिकान्त शुक्ला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।