*दूसरे स्वास्थ्य कार्यक्रमों में भी अपनी सहभागिता दें फाइलेरिया मरीज: अनिल*
सीके सिंह(रुपम)
सीतापुर। फाइलेरिया नेटवर्क के सदस्यों ने जिस तरह से बीते अगस्त माह में हुए सर्वजन दवा सेवन अभियान (आईडीए) में लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग किया, वह सराहनीय है। स्वास्थ्य विभाग फाइलेरिया नेटवर्क के सदस्यों से अपेक्षा करता है कि वह विभाग की अन्य योजनाओं और कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए अपने गांव और आसपास के गांवों में मरीजों को जागरूक करने और उनकी मदद करने को आगे आएं। यह बात हरगांव सीएचसी के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव ने कही।
वह सीएचसी पर आयोजित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) और फाइलेरिया नेटवर्क के सदस्यों
मरीजों की समन्वय बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया मरीज सीएचसी से जुड़कर स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करें, साथ ही वह अन्य लोगों को भी सीएचसी से जोड़कर विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें लाभ दिलाने में अपना सहयोग प्रदान करें। फाइलेरिया मरीजों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि फाइलेरिया के साथ ही आप लोग क्षय उन्मूलन अभियान, टीकाकरण, परिवार नियोजन, पोषण, सुरक्षित प्रसव, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रमों और इन मुद्दों से जुड़े अभियानों में अपनी सहभागिता दें। इसके लिए जरूरी है कि आप लोग विभाग के कार्यक्रमों के बारे में अपने आसपास के लोगों को जानकारी दें।
उन्होंने सीएचओ से भी कहा कि अब तमाम गतिविधियों हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर ही हो रहीं हैं। सभी सीएचओ यहां पर होने वाले कार्यक्रमों में फाइलेरिया नेटवर्क के सदस्यों को शामिल करें। इसके लिए जरूरी है कि वह नेटवर्क के सदस्यों का विवरण अपने पास एकत्र कर लें और जन जागरूकता वाले आयोजनों में प्रतिभाग करने के लिए उन्हें भी आमंत्रित करें।
भदेवा की सीएचओ अंजू हलदर ने कहा कि हम लोग जल्द ही एक माइक्रो प्लान तैयार कर संबंधित फाइलेरिया नेटवर्क के सदस्यों को विभागीय योजनाओं एवं आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दे देंगे, जिससे कि वह अपने क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिला सकें।
बडेलिया की सीएचओ शिवांगी त्रिवेदी ने कहा कि निक्षय दिवस, आयुष्मान मेला आदि आयोजनों में होने वाली गतिविधियों में फाइलेरिया नेटवर्क के सदस्य सहयोग कर सकते हैं। इस मौके पर शिवगंगा फाइलेरिया रोगी सहायता समूह की सरिता ने अपने अनुभव सुनाते हुए बताया कि आईडीए अभियान के शुरू होने से लेकर खत्म होने तक हम लोगों ने समुदाय में लोगों को फाइलेरियारोधी दवा खाने के लिए जागरूकता फैलाने का काम किया है और आज भी लाेगों को फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं।
दीप फाइलेरिया रोगी ने सहायता समूह के रमाकांत ने बताया कि एमडीए अभियान के दौरान हम लोगों ने फाइलेरिया की दवा न खाने वाले परिवारों से मिलकर उन्हें अपना फाइलेरिया ग्रसित पैर दिखाते हुए अपनी मुश्किलें बताकर फाइलेरियारोधी दवा खाने के लिए प्रेरित किया।
फाइलेरिया नेटवर्क के सदस्यों ने कहा कि हम लोग स्वेच्छा से गांव में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को फाइलेरिया बीमारी से जागरूक करने का कार्य कर रहे है। हम लोग चाहते हैं कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मिलने वाली समस्त सुविधाओं के विषय में हम लोगों को प्रशिक्षित किया जाए ताकि सेंटर पर मिलने वाली समस्त सुविधाओं की जानकारी समुदाय को दी जा सके।
बैठक में दीप फाइलेरिया नेटवर्क समूह की पिंकी देवी, शिव गंगा समूह के सरिता देवी, बुढ़ानपुर की अनीता जायसवाल, सेमरीभान के वसीम, मेहरून्निशां, आरती समूह की लल्ली देवी, रूपरानी कोठी समूह की उर्मिला के अलावा फाइलेरिया रोगी काजल, सरिता देवी के अलावा सीएचओ पूर्णिमा वर्मा, लक्ष्मी देवी, आकांक्षा मिश्रा, रश्मि देवी, अर्चना देवी, अंशिका मिश्रा, उमा कश्यप, प्रवीण वर्मा, पल्लवी अवस्थी आदि उपस्थित रहीं।
Jan 18 2024, 18:58