Gorakhpur

Jan 16 2024, 21:18

*कड़ाके की ठंड से रूकी आम जन जीवन की रफ्तार*

खजनी गोरखपुर। बीते दो दिनों से धूप न निकलने और ठिठुरन भरी चुभती ठंड से आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। कड़ाके की ठंड से गांवों कस्बों और चौक चौराहों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। दुकानें खुली हैं पर खरीदार ग्राहक नदारद हैं दुकानें खोल कर लोग अलाव जलाकर हांथ पांव सेंकते नजर आ रहे हैं। सिर्फ अलाव जलने वाले स्थानों पर ही 4/6 की संख्या में लोग नजर आ रहे हैं इसके अलावां हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं।

खजनी कस्बे के विक्की मद्धेशिया, भोला वर्मा, प्रदीप पटवा, विष्णु मद्धेशिया,चंदन वर्मा, राजेश गुप्ता, अशोक गौड़,सोनू मोदनवाल ने बताया कि स्थानीय प्रशासन के द्वारा इतनी ठंड में भी कस्बे में अलाव नहीं जलवाया गया है।ठंड के अघोषित कर्फ्यू में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। हमेशा भीड़ से भरे रहने वाले चौक चौराहों पर भी लोग नजर नहीं आ रहे हैं। दो दिनों से बढ़ी कड़ाके की ठंड ने सामान्य जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित किया है।

Gorakhpur

Jan 16 2024, 20:52

*विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची पेपराहेमा*

सहजनवां,गोरखपुर। जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत विकासखंड सहजनवां के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र मे स्थित ग्राम पंचायत पिपरा हेमा मे पहुची भारत संकल्प यात्रा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीयमंत्री रत्नेश पांडेय रहें, कार्यक्रम कों सम्बोधित करते हुए खजनी ब्लाक मण्डल अद्य्क्षय धरणीधर राम। साथ मे प्रधान प्रतिनिधि सिसवा श्यामविशाल उर्फ टिंकू मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि गंगटही विजय पांडेय, भाजपा नेता रिंकु दुबे, सहित ग्रामीण मौजूद रहे ,कार्यक्रम की अद्यक्षता ग्राम प्रधान पिपराहेमा उमेश यादव ने किया।

Gorakhpur

Jan 16 2024, 20:10

*पिआरकेएस महामंत्री ने यांत्रिक कारखाना में एनपीएस जागरूकता के लिए नव नियुक्त कर्मचारियों से जन संपर्क कर कैलेंडर, डायरी का किया वितरण*

गोरखपुर। मंगलवार को यांत्रिक कारखाना गोरखपुर परिसर में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने नव नियुक्त कर्मचारियों से मुलाकात किया एवं उन्हें पुरानी पेंशन योजना की बहाली हेतु जागरूक किया।

उन्होंने नव नियुक्त कर्मचारियों को नई पेंशन योजना से आने वाली परेशानियों के बारे में बताया तथा पुरानी पेंशन योजना के लाभ के बारे में अवगत कराया तथा कर्मचारियों से कहा कि जागरुक होकर एन जे सी ए/एन एफ आई आर के निर्देशों के तहत अपना योगदान करें।

महामंत्री विनोद राय के साथ पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, अंशुमाल पाठक ,निशांत यादव, सतीश श्रीवास्तव, धीरज यादव, विनय यादव, चंद्रिका निषाद, टिंकू विश्वकर्मा ,मुकेश, जयप्रकाश विश्वकर्मा, प्रखर, बृजेश, पवन ,आदेश, सुनील, संदीप, इत्यादि कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Jan 16 2024, 20:09

*मकर संक्रांति पर अयोध्‍या गए थे, प्राण प्रतिष्ठा पहले हो चुकी है*

गोरखपुर: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राम मंदिर के उद्घाटन पर सवाल उठाया है. उन्होंने राम मंदिर के उद्धाटन के निमंत्रण को कांग्रेस द्वारा अस्‍वीकार करने के सवाल पर कहा कि वे लोग 15 तारीख को मकर संक्रांति पर अयोध्‍या गए थे।

वहां जो मंदिर है, वो मूर्ति प्राण प्रतिष्ठित है कि नहीं है. प्राण प्रतिष्ठा तो पहले से ही हो चुकी है एक मंदिर में. दूसरे मंदिर में आप करने जा रहे हैं. तो वे 15 तारीख को वहां पर गए हैं. वे लोग डटकर खड़े हैं. सनातनियों के लिए 15 तारीख का दिन सबसे शुभ दिन होता है. 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के चार सौ पार के दावे को दरकिनार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का झंडा कुचलने वालों को 2024 में जनता कुचलेगी. आने वाला समय बताएगा कि कांग्रेस कितनी सीटे लाएगी. कांग्रेस का झंडा कुचलकर भाजपा कैसे 400 लाएगी, आप देखते रहिए।

भाजपा संघ के लोग कुचल रहे भाजपा का झंडा, यूपी में भारत जोड़ो यात्रा के स्‍वागत को कस रहे कमर

गोरखपुर के एक मैरेज लॉन में तारामंडल स्थित एक मैरेज लॉन में 12 जिलों के पदाधिकारियों की बैठक में आए कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अयोध्‍या जाने के लिए शीर्ष नेतृत्‍व ने मना नहीं किया है। उन्‍होंने कहा है कि वे वहां जाते रहे हैं और आगे भी जाएंगे।

शीर्ष नेतृत्‍व ने कहा है कि जो जाना चाहता है, वो जा सकता है. किसी को रोका नहीं गया है. अयोध्‍या में कांग्रेस का झंडा कुचलने के वायरल हो रहे वीडियो पर उन्‍होंने कहा कि आप खुद देखिए झंडा कुचला गया. किन लोगों ने कुचला. भाजपा और संघ के लोग आज हमारे कांग्रेस के झंडे को कुचल रहे हैं. ये किस तरीके का न्‍याय है. हम अंदर जा रहे हैं।

हमारा कार्यकर्ता अनोखे लाल तिवारी झंडा लेकर चलता है. उसका झंडा लेकर कुचला है.

यहां पर 6 जोन की म‍ीटिंग बुलाई गई है. उन लोगों ने यूपी को छह जोन में बांटा है. मेरठ, मथुरा और गोरखपुर जोन में बांटा गया है. जिलाध्‍यक्षों से कार्यकर्ताओं के दिल की बात पूछी गई है. 26 से 30 तारीख तक ब्‍लाक स्‍तर तक जो पदयात्रा करेंगे. इसके अलावा 14 फरवरी को यूपी में आने वाली पदयात्रा को लेकर 12 जिले के जिलाध्‍यक्षों, पूर्व सांसद विधायकगणों को बुलाया गया है।

मायावती कभी गठबंधन का हिस्‍सा, क्राउड फंडिंग जायज

अजय राय ने मायावती के अखिलेश को रंग बदलने वाला और गठबंधन से खुद को अलग रखने के ऐलान के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि वे पहले साफ कर देना चाहते हैं कि मायावती कभी गठबंधन का हिस्‍सा नहीं रही हैं, इसलिए उसकी बात नहीं कर सकते हैं।

क्राउड फंडिंग के सवाल पर कहा कि इतने बड़े संगठन को चलाने के लिए इसकी जरूरत पड़ती है. संगठन को चलाने के लिए धन की आवश्‍यकता है. 138 रुपए से लेकर जितना कर सकते हैं, ये कार्यकर्ताओं से अपील कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि पार्टी ने कहा था, तो चुनाव लड़े थे. जैसा पार्टी का आदेश होगा, वो करेंगे।

भाजपा फर्जी एनकाउंटर कर रही है, विनोद उपाध्‍याय को मारा शिवम सिंह को क्‍यों जेल भेजा

भाजपा और सीएम योगी के अबकी बार 400 पार के नारे पर उन्‍होंने माफिया विनोद उपाध्‍याय के एनकाउंटर पर ही सवाल उठा दिया. उन्‍होंने कहा कि योगी के जिले में फर्जी एनकाउंटर किया जा रहा है. इनाम बढ़ाकर हत्‍या कर दिया जा रहा है।

एक लाख के इनामी शिवम सिंह चौहान को आगरा में एसटीएफ पकड़ती है, उसका एनकाउंटर नहीं करती है. ये दो तरह की चीजें क्‍यों चल रही है. ये यूपी की जनता जानना चाहती है. आप कहते हैं 35 मुकदमें हैं, तो उसके परिवार से मिलने गए थे. उसकी पत्‍नी ने बताया कि 5 माह में एक लाख इनाम घोषित कर दिया गया।

उसी तरह का अपराधी शिवम सिंह चौहान को जेल भेजा गया. यही योगीजी की सरकार है. आप खुद देखिए।

Gorakhpur

Jan 16 2024, 18:19

*ब्लॉक प्रमुख के नेतृत्व में कोटही माता मंदिर में की गई सफाई*

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने अपने समर्थकों और सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षकों के साथ खजनी के प्रसिद्ध कोटही माता मंदिर पर पहुंच कर परिसर में झाड़ू लेकर सफाई की, लोगों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि जन आस्था के केन्द्र सभी मंदिरों में नियमित सफाई होनी चाहिए।

इस दौरान झाड़ू लगा कर सफाई करके हाथों से कचरे को उठा कर निस्तारित करते हुए उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या धाम में होने जा रहे भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन के अवसर पर देश भर में सभी धार्मिक स्थलों, तीर्थस्थलों और मंदिरों में स्वच्छता अभियान चला कर सफाई करने की अपील की है, और यह मेरा सौभाग्य है कि इस देश व्यापी अभियान का हिस्सा बन कर मुझे माता कोटही मंदिर में सफाई का अवसर मिला।

सांकेतिक स्वच्छता अभियान में खजनी ब्लॉक के सफाईकर्मी युवा भाजपा नेता अंशुमालीधर भक्ति द्विवेदी बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी,व्यास यादव, शक्ति सिंह, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य बृजराज मिश्र आचार्य सूर्यदेव तिवारी, उमा निषाद, रामनाथ यादव, अशोक तिवारी, सुनील तिवारी,गोरख तिवारी , रामप्रकाश पांडेय,रंजना शर्मा, मोनी,शारदा देवी,महिमा त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jan 16 2024, 12:29

*फिर एक बार मोदी सरकार, इस बार भाजपा चार सौ पार : सीएम योगी*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कार्यकर्ता में खूब जोश का संचार किया। पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर शुरू दीवार लेखन अभियान के तहत उन्होंने मंगलवार को जटाशंकर स्थित श्री विश्वकर्मा भगवान पंचायत मंदिर की दीवार पर भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का फूल बनाया। इसके नीचे स्लोगन लिखे, फिर एक बार मोदी सरकार, इस बार भाजपा चार सौ पार।

भाजपा महानगर इकाई की ओर से आयोजित दीवार लेखन अभियान में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस अभियान को भी विकसित भारत संकल्प यात्रा की तरह सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मतदाताओं से संवाद के कार्यक्रम होने हैं। चुनाव से पूर्व प्रदेश में तीन बड़ी रैलियां होनी है। इन आगामी कार्यक्रमों की दिशा में दीवार लेखन अभियान बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि सांसद, विधायक, सभी पंचायत व निकाय प्रतिनिधियों को इसमें पूरी जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभानी होगी। जहां भी स्पेस दिखे वहां कमल का फूल बनाकर दोनों स्लोगन (फिर एक बार मोदी सरकार और इस बार लक्ष्य चार सौ पार) लिखे जाने चाहिए। किसी की निजी संपत्ति पर लिखने से पूर्व उसकी अनुमति जरूर ले ली जाए। प्रयास हो कि कोई भी स्पेस स्लोगन से खाली न रहे।

मुख्यमंत्री ने चुनाव में सफलता के लिए मतदाताओं से बूथ प्रबंधन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि हमारे बूथ जितने मजबूत होंगे, मतदाताओं से हमारा संवाद जितना बेहतरीन होगा, हमारे प्रत्याशी उतने ही भारी मतों से विजयश्री प्राप्त करेंगे। 2024 में हम सबका एक ही संकल्प होना चाहिए, एक बार फिर मोदी सरकार और भाजपा की सीटों की संख्या चार सौ पार। सीएम योगी ने कहा कि दीवार लेखन अभियान का शुभारंभ कल राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली से कर देश को एक नया संकल्प दिया है। विकसित भारत यात्रा की तरह ही यह अभियान फलीभूत हो, इसके लिए सभी को प्राणपण से कार्य करना होगा।

मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें अपनी बात कहने में संकोच नहीं करना चाहिए। बीते करीब दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार ने जो कार्य किए हैं, उन्हें जनता करीब से महसूस कर रही है। केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से नागरिकों के मन में नया विश्वास पैदा हुआ है। देश-प्रदेश में वैश्विक स्तर के इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्य हुए हैं। हाइवे, रेलवे और एयर कनेक्टिविटी की मजबूती हुई है। नए एम्स, आईआईटी बने हैं। कई योजनाओं ने नए मानक गढ़े हैं। योजनाओं की सिर्फ घोषणा नहीं हुई है, बल्कि शत प्रतिशत संतृप्तिकरण के प्रयास हुए हैं। अपनी बात रखने के क्रम में मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से फिर एक बार मोदी सरकार और इस बार भाजपा चार सौ पार के नारे भी लगवाए।

दीवार लेखन अभियान के अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल व बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Jan 16 2024, 08:54

*कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने की मृतक माफिया विनोद उपाध्यक्ष के परिजनों से मुलाकात कहा, मुख्यमंत्री एक जाति को बना

गोरखपुर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अविनाश पांडे व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय अपने पूरे काफिले के साथ विनोद उपाध्याय के परिवार से मिलने उनके आवास गए। मीडिया से बात करते हुए श्री अविनाश पांडे ने कहा कि किसी एक जाति को निशाना बनाया जा रहा है बड़ी ही बर्बरता से यह भाजपा की सरकार काम कर रही है।

विनोद उपाध्याय के बच्चे राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे से रो-रो कर बता रहे थे कह रहे थे मेरे पापा अब नहीं रहे अगर मेरे पापा को मारा गया है तो और बहुत से लोग यहां पर हैं उनके घरों पर बुलडोजर लोग चला रहे हैं और लोगों को भी मार रहे हैं क्यों ऐसा कर रहे हैं यहां के मुख्यमंत्री जी बच्चों के मुंह से. यह बात सुनकर सभी लोग भावुक्त हो गए।

इस काफिले के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अमरेंद्र मल्ल पूर्वी जोन की प्रदेश महिला अध्यक्ष शैला अहरारी जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष निर्मला पासवान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष तौकीर आलम डॉक्टर भानु प्रताप सिंह महेंद्र मिश्रा अनुराग पांडे राजू पांडे आदि बहुत से कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Jan 16 2024, 08:53

*विधायक के साथ भाजपाइयों ने की मंदिर में सफाई*

खजनी गोरखपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश इकाई के निर्देशानुसार आज खजनी के प्राचीन जयश्वरनाथ शिव मंदिर परिसर में क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हांथ में झाड़ू लेकर सफाई करते हुए सभी मंदिरों को साफ सुथरा रखने का संदेश दिया। विधायक श्रीराम चौहान ने कहा कि सामान्य तौर पर मंदिरों में सफाई रहती है किन्तु गांव देहात में कई मंदिर ऐसे भी होते हैं जिनके आसपास लोग कूड़े कचरे और गंदगी का ढेर लगा देते हैं।

सफाई अभियान के द्वारा सभी को यह संदेश देना भी है कि गंदगी न करना और कचरे को कूड़ेदान की जगह कहीं भी फेंक देना उचित नहीं है। साथ ही कचरे का उचित प्रबंधन भी जरूरी है। अपने आसपास स्वच्छता के प्रति सजग और सचेत रहकर भी हम स्वच्छता का महत्व बताते हुए बेहतर संदेश दे सकते हैं। उन्होंने सभी से अपने आसपास के धार्मिक व सामाजिक स्थलों तथा स्कूलों को साफ सुथरा रखने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी, केशव राय,रिंकू दूबे,अनिल शुक्ला, बृजेन्द्र तिवारी उर्फ भोलू,जनार्दन तिवारी, प्रभात दूबे सहित अन्य लोग सामूहिक स्वच्छता अभियान में विधायक के साथ मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jan 15 2024, 20:35

*सर्द रातो में इंडियन हुमन राइट्स संगठन के पदाधिकारी बेसहारा लोगों की कर रहे मदद*

गोरखपुर। कड़ाके की ठंड में जब लोग गर्म कमरे और गर्म कपड़े के साथ अपने घरों में बैठे सर्दी का एहसास कर रहे हैं वही सर्द रातो में कड़ाके की ठंड को देखते हुए अपनी जान की परवाह न करके इंडियन ह्यूमन राइट संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रजी अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ ठंड से परेशान गरीब लोगों को चिन्हित करके गोलघर चेतना तिराहा काली मंदिर नक्को शाह बाबा आस्ताने धर्मशाला चौराहा यातायात चौराहा रेलवे स्टेशन बस स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या मे संगठन द्वारा कंबल वितरण किया गया ।

1 जनवरी से कार्यक्रम शुरू हुआ और कई जगहों को चिन्हित करके दीवान बाजार बक्शीपुर चौराहिया गोला अलीनगर बेनीगंज रुद्रपुर जाफर बाजार उचवा घासी कटरा घंटाघर उर्दू बाजार में अबतक 400 कम्बल इंडियन ह्यूमन राइट संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बाटा गया कार्यक्रम मुख्य रूप से सहयोग करता रहे एशप्रा जेम्स एंड जेवलर्स के डायरेक्टर अतुल सर्राफ जिन्होंने 50 कंबल संगठन को दिया बाकी संगठन के पदाधिकारियों के सहयोग से कंबल बाटा गया।

इंडियन ह्यूमन राइट संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रजी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद साहब संरक्षक हसन जमाल बबुआ भाई संरक्षक डॉक्टर जैद अफाक जिलाध्यक्ष राजेश पांडेय महानगर अध्यक्ष अनिल जायसवाल महानगर उपाध्यक्ष राजू शर्मा महानगर उपाध्यक्ष सुशील अग्रहरी महानगर उपाध्यक्ष डॉ राशिद हुसैन उपाध्यक्ष शदाब खान उपाध्यक्ष मेंहदी हसन उपाध्यक्ष बादरुल हक महानगर मंत्री करार मिर्जा जिला संगठन मंत्री अंजुम तारीख सय्यद शादाब हाशमी मीडिया इंचार्ज तनवीर आलम सिद्दीकी फैसल हुसैन लीगल एडवाइजर संजय श्रीवास्तव एडवोकेट लीगल एडवाइजर मिनहाज अहमद एडवोकेट उपस्थित रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रजी ने सभी सम्मानित पदाधिकारियों को बधाई दिया कहा कि देश के लिए समाज से बेहतर कोई कार्य नहीं है।

Gorakhpur

Jan 15 2024, 18:52

*मकर संक्रांति-खिचड़ी पर्व पर सीएम योगी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई*


गोरखपुर। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सभी नागरिकों को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पर्व पर आस्था को सम्मान देने के लिए पूरे प्रदेश के अंदर सुरक्षा सुविधा व सहूलियत के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

सोमवार को भोर में चार बजे मकर संक्रांति पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में महायोगी गोरखनाथ को विधिविधान से आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि कहीं भी श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। इसे लेकर पूरे प्रदेश में हर जगह पर्याप्त व्यवस्था की गई है। गोरखनाथ मंदिर में भी खिचड़ी चढ़ाने आए लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सारी व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि गोरखनाथ मंदिर में कल से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिवावतार महायोगी गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ा रहे हैं और आज मकर संक्रांति के मुख्य पर्व पर यह संख्या लाखों में दिख रही है। गुरु गोरखनाथ को आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाने के लिए सड़कों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं और लोग अनुशासित होकर दर्शन-पूजन और खिचड़ी चढ़ाने का अनुष्ठान में सम्मिलित हो रहे हैं। इन श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन के साथ ही मंदिर प्रबंधन की तरफ से भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

जगतपिता सूर्य से प्रदेशवासियों के शुभ व मंगलमय जीवन की कामना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बारह राशियों में भ्रमणशील सूर्यदेव मकर संक्रांति पर धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने के साथ दक्षिणायण से उत्तरायण होते हैं। मकर संक्रांति हर प्रकार के शुभऔर मांगलिक कार्यक्रमों के लिए प्रशस्ति तिथि मानी गई है।

आज से शुभ व मांगलिक कार्य भी प्रारम्भ हों जाएंगे। सीएम योगी ने कहा कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लोग संगम तट, नदियों व सरोवरों में स्नान करके अपनी आस्था को पुष्ट करने के साथ भारत की सनातन परंपरा के प्रति दृढ़ विश्वास को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हजारों वर्षों से जारी मकर संक्रांति की महत्वपूर्ण परंपरा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त से ही पूरी श्रद्धा के साथ जुड़े हुए हैं।