आम आदमी पार्टी है कांग्रेस की B टीम, पार्टी छोड़ने के बाद कोमल हुपेंडी ने साधा प्रदेश नेतृत्व पर निशाना, कहा सिर्फ दिखावा…

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। AAP प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं AAP प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद मिरी और AAP प्रदेश सचिव विशाल केलकर ने भी इस्तीफा दे दिया है। तीनों AAP पदाधिकारी BJP में शामिल हो सकते हैं। इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बातचीत में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कोमल हूपेन्डी ने पार्टी नेतृत्व पर जमकर निशाना साधा। हूपेन्डी और इस्तीफा दीने वाले प्रदेश उपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से आरोप लगाया है कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी कांग्रेस से मिली हुई और उनकी बी टीम हैं। वे कभी भी कांग्रेस के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ते। उत्तराखंड, हिमाचल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में भी यही हुआ। वे झूठे सपने दिखाकर कार्यकर्ता को खड़ा करते हैं। और फिर चुनाव के समय जनता और कार्यकर्ता को धोखा देते हैं।

आपको बता दें कि कोमल हूपेन्डी के ही नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के ज्यादातर सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। 2018 के विधानसभा चुनाव में खुद कोमल हुपेंडी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस और बीजेपी के बाद वे तीसरे स्थान पर रहे थे। 2023 में पार्टी ने फिर से कोमल हुपेंडी भानूप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र विधायक की टिकट दी मगर इसमें भी हार गए। पार्टी के नाकामी का आलम यह रहा कि उनके एक भी उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाए।

आम आदमी पार्टी के छग प्रदेश प्रमुख और पार्टी के सबसे बड़े आदिवासी चेहरा रहे कोमल हूपेन्डी ने पार्टी को अलविदा कह दिया हैं। उनके साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद मिरी और प्रदेश सचिव व कोरबा क्षेत्र के दिग्गज समाजसेवी विशाल केलकर ने भी आम आदमी पार्टी से नाता तोड़ लिया हैं। इस तरह पार्टी के पूरे शीर्ष नेतृत्व ने आम आदमी के प्रदेश इकाई को तगड़ा झटका दिया हैं।

गुरूपर्व में शामिल हुए उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन

रायपुर-   वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन कोरबा जिले के कोहड़िया स्थित झरनापारा में परम पूज्य बाबा गुरुघासीदास जी के जयंती के अवसर पर आयोजित गुरूपर्व समारोह में शामिल हुए। मंत्री श्री देवांगन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी एक महान संत थे। उन्होंने ‘मनखे-मनखे एक समान’ का संदेश दिया। गुरू घासीदास बाबा जी का संदेश एकता और शांति का मूलमंत्र है। उन्होंने जैतखाम की पूजा-अर्चना कर जिले और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर कार्यक्रम में युवाओ द्वारा पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने इस अवसर पर जय सतनाम कल्याण समिति द्वारा कोहड़िया में आयोजित समारोह के दौरान उन्होंने लगभग 35 लाख रूपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जनता को विकास कार्यों के लिए अब राशि मांगने की जरूरत नही पडे़गी। आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि अब वार्ड के लोगों को किसी भी कार्य के लिए मांग करने की जरूरत नहीं है, वार्ड का विकास आप लोगों का हक है, आप लोगों के मांग पत्र से पहले विकास कार्यों के लिए स्वीकृति आदेश जारी किया जाएगा।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने बस्ती में मुक्तिधाम के लिए 15 लाख, नाली निर्माण के लिए 5 लाख, सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख और कबीर चौरहा के निर्माण की घोषणा की। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि आप लोगों ने एक बेटे और भाई की तरह मुझे सेवा करने का अवसर प्रदान किया। उन्होंने कहा कि यह वार्ड मेरे परिवार का हिस्सा है। इसलिए अपने मद के लिए सबसे पहले जो घोषणा मैने की है वह इसी बस्ती के लिए की है। इस अवसर पर कोरबा नगर निगम के पार्षद नरेंद्र देवांगन, सतनामी कल्याण समिति के यू आर महिलांगे, रमेश जाटवर, अमृता मिलन, अजय कुमार निराला, ईश्वर पाटले, विनोद दिवाकर समेत अधिक संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अवैध कॉलोनी एवं प्लाटिंग की रजिस्ट्री पर तत्काल लगाएं रोक : राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा

रायपुर-  छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय बलौदाबाजार भाटापारा में जिले के विभिन्न विभागों के कामकाज की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, कलेक्टर चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा, डीएफओ मयंक अग्रवाल उपस्थित रहे।

श्री वर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। लगभग साढ़े 3 घंटे चली इस बैठक में उन्होंने जिले में चल रहे अवैध कॉलोनी निर्माण एवं उसके प्लाटिंग की रजिस्ट्री पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश कलेक्टर को दिए। श्री वर्मा ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए राजस्व के सभी लंबित प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा में निराकृत करने को कहा।

श्री वर्मा ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पेयजल हमारी पहली प्राथमिकता है। श्री वर्मा ने जिले में स्वास्थ्य सुविधा दुरूस्त करने के लिए सीएचएमओ एवं सिविल सर्जन को निर्देश दिए। श्री वर्मा ने अवैध शराब विक्रय, सट्टा एवं नशाखोरी पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए। उन्होंने लोगों को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने की बात कही।

कलेक्टर चंदन कुमार ने मंत्री को विश्वास दिलाया कि आने वाले दिनों में कार्ययोजना बनाकर राजस्व के लंबित प्रकरणों का निराकारण किया जाएगा। इसी तरह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने भी आश्वस्त किया की अवैध शराब बिक्री, सट्टा एवं नशाखोरी पर पुलिस विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जाएगी। अपर कलेक्टर बीसी एक्का द्वारा आभार व्यक्त किया गया। बैठक में सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे, एसडीएम रोमा श्रीवास्तव, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

संगत, श्रवण और विचार ही मानव को उन्नति की ओर ले जाएंगे : मंत्री टंकराम वर्मा

रायपुर-   राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने आज आरंग विकासखंड के ग्राम भैंसा के सरस्वती शिशु मंदिर की पूर्व माध्यमिक शाला में सांसद निधि से बने अतिरिक्त कक्ष का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर शिक्षा के साथ संस्कार का एक प्रमुख केंद्र है। सरस्वती शिशु मंदिर विद्या प्राप्ति का ऐसा केंद्र है, जिसकी साख कहीं और देखने को नहीं मिलेगी। यहाँ पर जो संस्कार, मर्यादा और अनुशासन है, ये कही और सीखने को नही मिलेगा। बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि वे अच्छा नागरिक और चरित्रवान बनें। विचार हमारे जीवन में परिवर्तन लाता है। हम जैसा सोचेंगे वैसा बनेंगे। विचार को बड़ा और सकारात्मक रखें। श्री वर्मा ने इस अवसर पर बच्चों को प्रेरक कहानी का भी सुनाया। कहानी के मूल केंद्र में विचार को जिंदगी बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला बताया गया। जीवन को सुखद बनाने के लिए विचारों को सकारात्मक रखने पर बल दिया गया। विचार तभी अच्छे होंगे जब हम अच्छी बातें सुनेगे और अच्छे लोगों से मिलेंगे। संगत, श्रवण और विचार ही विकास की ओर ले के जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने शाला परिसर में शेड निर्माण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 15 हज़ार रुपए की स्वीकृति की घोषणा की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसद सुनील सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरस्वती शिशु मंदिर की अलग पहचान है। राज्य में जब बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी होता है तो मेरिट लिस्ट में यहाँ के बच्चों का नाम जरूर होता है। बच्चों की शिक्षा के लिए सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य कड़ी मेहनत करते हैं, इसी का परिणाम है, यहाँ से पढ़ के निकले बच्चों की अन्य लोगों से अलग पहचान होती है। अनुशासन, संयम, अतीत का ज्ञान बच्चों को विशिष्ट स्थान की ओर ले जाता है। शिक्षा के लिए वातावरण बनाने का श्रेय आचार्याे के साथ बच्चों के पालकों पर भी जाता है।

इस अवसर पर आरंग जनपद सदस्य दिव्या अनिल सोनवानी, सरपंच डुगेश साहू, अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रधानाचार्य मीना सोनी, विद्यालय की छात्र-छात्राएं सहित बड़ी संख्या में पालक और अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।

शगुनी के गौठान तालाब के सौंदर्यीकरण के 10 लाख रुपए की घोषणा

निषाद गुहा राज कार्यक्रम में शामिल हुए राजस्व मंत्री

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा आज तिल्दा विकासखंड के ग्राम तरपोंगी और सांकरा में आयोजित आभार रैली में शामिल हुए। आभार रैली के बाद राम भक्त गुहा राज की जयंती पर ग्राम सगुनी और बिलाड़ी में आयेजित कार्यक्रम में श्री वर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राम के भक्त और सेवक गुहा राज आज सभी के निःस्वार्थ कर्म करने का प्रेरणास्त्रोत हैं। आज के समय मानवता की सेवा ही परम धर्म है। ग्राम सगुनी में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया। इसके साथ ही उन्होंने गांव के गौठान तालाब के सौंदर्यीकरण के 10 लाख रुपए की घोषणा भी की।

साय कैबिनेट की बैठक कल

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 17 जनवरी को शाम 5 बजे मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई है।

*कांग्रेस के समय फिक्स थे ट्रांसफर पोस्टिंग के रेट, कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने किया बड़ा खुलासा*

रायपुर- वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए अफसरों को RSS कार्यालय जाने वाले बयान पर निशाना साधा है. ओपी चौधरी ने तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस सरकार में ट्रांसफर पोस्टिंग के रेट लिस्ट चलते थे. मंडियों की तरह पैसे लेकर तबादले किए जाते थे. वे हमें न बताएं कि ट्रांसफर पोस्टिंग कैसे होते हैं. बीजेपी के गुड गवर्नेंस पर उन्हें बोलने का कोई अधिकार नहीं है.

नई सरकार के पहले बजट को लेकर ओपी चौधरी ने कहा, इस बार के बजट में छत्तीसगढ़ के भविष्य का रोड मैप होगा. भारत 2047 में विकसित बनने जा रहा है, उसे विकसित छत्तीसगढ़ में कैसे परिवर्तित करें उसकी तैयारी करेंगे.

आगे ओपी चौधरी ने कहा, देश के 5 ट्रिलियन और 10 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी में छत्तीसगढ़ की योगदान तय करेंगे. पूरी प्रक्रिया में मोदी की गारंटी के तहत सीएम के नेतृत्व में पूरा करेंगे. छत्तीसगढ़ में कर्ज के चलते पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं की कटौती को लेकर ओपी चौधरी ने कहा, कांग्रेस ने पिछले 5 साल में छत्तीसगढ़ को खोखला बना दिया है. सिस्टम को हर जगह बिगाड़ा गया, ताकि कांग्रेस नेताओं के जेब में पैसा पहुंचे. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को दिवालियापन के कगार पर धकेल दिया है. हर परिस्थिति का सामना करेंगे, वित्तीय रूप से सुप्रबंधन की नीति से मोदी की गारंटी पूरी करेंगे. हमारा लक्ष्य है कि, अगले डेढ़ साल में वित्तीय अनुशासन आए. कांग्रेस सरकार के दौरान जो गड़बड़ियां हुई उसे भी सुधारेंगे.

*पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा – जिन नेताओं को मंत्री पद नहीं मिला उनको भाजपा ने पकड़ा दिया झुनझुना, कांग्रेस में बदलाव को लेकर कही ये बात…*

रायपुर-  दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के तीनों क्लस्टर के संयोजक और सह संयोजकों के बैठक में शामिल होने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, ये उनकी पार्टी का मामला है, लेकिन जिन नेताओं को मंत्री पद नहीं दिया गया उनको क्लस्टर की जिम्मेदारी दी गई. पार्टी ने इन्हें झुनझुना पकड़ा दिया. आपस में अंदरूनी कलह बहुत है. डर की वजह से बाहर नहीं बोल पा रहे है.

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में बदलाव को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद संगठन में चर्चा हुई. हम संगठन में जल्द बदलाव करेंगे. नई ऊर्जा, नई रणनीति के साथ कार्यकर्ताओ में जान फूकेंगे.

IAS तबादले के बाद IPS अफसरों के तबादले की सूची अटकी है, इस मामले में PCC चीफ दीपक बैज ने कहा, सरकार में प्रशासन महत्वपूर्ण कड़ी होती है. प्रशासन के अधिकारियों के बीच भय का माहौल बनाया जा रहा है. भाजपा सरकार में बड़े अधिकारियों को संघ और पार्टी कार्यालय जाना पड़ रहा. आज तक कांग्रेस में ऐसा कभी नहीं हुआ कि वे अफसर कांग्रेस कार्यालय आए हो, लेकिन भाजपा दफ्तर में अधिकारियों की लंबी लाइन लगी हुई है. भाजपा प्रशासन में डर भय का माहौल बनाकर सरकार चलाना चाहती है.

*डिप्टी सीएम अरुण साव ने ली लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक, निर्माणकार्यों को समय पर पूरा करने के दिए निर्देश,

रायपुर-   उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव की अध्यक्षता में मंगलवार को विभागीय समीक्षा बैठक हुई. ये बैठक नवा रायपुर के निर्माण भवन में की गई. जिसमें अरुण साव ने प्रदेश में विभिन्न निर्माण कार्यों को लेकर दिशा-निर्देश दिए. जिसमें छात्रावास निर्माण कार्य शामिल है. साथ ही प्रदेश चल रहे ओवरब्रिज और फ्लाईओवर के कार्यों को लेकर भी निर्देश दिए गए.

बैठक में दिए गए निर्देशों के मुताबिक प्रदेशभर में 21 करोड़ खर्च कर छात्रावास बनाए जाएंगे. जिनकी कुल संख्या 21 है. इससे पांच जनजातियों के लिए 2100 से ज्यादा विद्यार्थियों को शिक्षा सुलभ होगी. प्रदेश के पहाड़ी कोरवा, कमार, बैगा, बिरहोर और अबुझमाड़िया इन पांच जातियों को सरकार की इस योजना का लाभ मिलेगा. इन हॉस्टलों में 50 सीटों तक ही सुविधा रहेगी. 2026 तक इसके निर्माण का टारगेट रखा गया है.

बैठक में कुल 21 हॉस्टल स्वीकृति मिली है. जिसमें सरगुजा में दो, धमतरी में एक, गरियाबंद में दो, कवर्धा में चार, सरगुजा में तीन, बलरामपुर में तीन, कोरिया में एक, मुंगेली में दो, नारायणपुर में दो, बिलासपुर में एक हॉस्टल बनाया जाएगा.

इसके अलावा बैठक में साव ने प्रदेश में निर्माणाधीन रोड ओवरब्रिज और फ्लाईओवर के काम में तेजी लाते हुए इन्हें समय-सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि काम धीमा होने से लोगों को परेशानी होती है. व्यवस्था सुधारते हुए तेजी से काम करवाएं. लेट-लतीफी की शिकायत नहीं आनी चाहिए. कार्य पूर्ण करने में आ रही दिक्कतों का तत्परता से समाधान निकालें. इसके कारण कार्य पूर्णता में देरी नहीं होना चाहिए.

साव ने कहा कि सड़क पर ट्रैफिक और उपयोगिता को ध्यान में रखकर चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का काम करें. गुणवत्ता से समझौता कहीं भी नहीं होगा. बता दें बैठक में लोक निर्माण विभाग के सचिव और प्रमुख अभियंता सहित मैदानी अधिकारी भी मौजूद थे.

*साय सरकार ने आरबीआई से मांगा दो हजार करोड़ का कर्ज, छत्तीसगढ़ राज्य पर 88 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्जा चढ़ा*

रायपुर- साय सरकार करीब दो हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है. इसके लिए वित्त विभाग ने आरबीआई को डिमांड नोट भेज दिया है. सरकार को यह कर्ज प्रत्याभूति की नीलामी के जरिए मिलेगा. इसके मुताबिक सरकार एक-एक हजार करोड़ रुपए की दो किश्त 8 और 9 साल में वापसी की मियाद पर लेने जा रही है.मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का कर्ज को लेकर बयान सामने आया हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ समेत देश के आठ अलग-अलग राज्यों ने 19 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज मांगा है. आरबीआई मंगलवार को ई कुबेर के जरिए लोन का टेंडर खोलेगी. सत्ता में आते ही विष्णुदेव साय सरकार के सिर पर कर्ज का भारी बोझ पड़ा है. इस वक्त राज्य पर 88 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्जा चढ़ा हुआ है. भाजपा ने चुनाव के पहले जिस तरह से बड़े-बड़े वादे किए हैं, उससे कर्ज का बोझ कम होता नजर नहीं आ रहा है छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कर्ज को लेकर कहा है की पूर्व की सरकार लूट खसोट करने के लिए कर्ज लेती थी और भाजपा की यह प्रदेश में खुशहाली तरक्की के लिए कर्जली है सारे काम इसमें विकास के होने वाले हैं जिसे प्रदेश में विकास की गति बढ़ेगी यह सरकार किसानों की मजदूरों की युवाओं की सरकार है।

*PM मोदी ने जारी की आवास योजना की पहली किश्त, बोले- इस बार पक्के घर में दिवाली मनाएंगे अति पिछड़ी जनजाति परिवार के लोग*

गरियाबंद- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम जनमन योजना अंतर्गत पीएम आवास योजना की पहली किश्त जारी कर दी है. साथ ही सड़क, बिजली, नल से जल, वन धन विकास केंद्र, आंगनबाड़ी, छात्रावास आदि परियोजना की स्वीकृति दी. विशेष पिछड़ी जनजाति आबादी तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने मोबाइल मेडिकल वैन का भी शुभारंभ हुआ. जिला स्तरीय यह कार्यक्रम ग्राम पोंड में आयोजित हुआ. इस दौरान राजिम विधायक रोहित साहू शामिल हुए.

दरअसल, PM नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान योजना अंतर्गत पीएम आवास योजना की पहली किश्त जारी की है. इससे देशभर के विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के लगभग एक लाख लोग लाभान्वित होंगे. PM मोदी ने इसके अलावा पीवीटीजी सदस्यों के विकास के लिए सड़क, बिजली, नल से स्वच्छ जल, वन धन विकास केंद्र, आंगनबाड़ी, छात्रावास, मल्टीपरपज केंद्रों और मोबाइल मेडिकल यूनिट की परियोजना की स्वीकृति भी दी. पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उन लोगों से भी बात की, जिन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा. इस दौरान लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री को बताया कि रसोई गैस कनेक्शन, बिजली, नल से पानी और आवास सहित अन्य सरकारी योजनाओं से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आए हैं. पीएम जनमन अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम विकासखंड छुरा के ग्राम पंचायत पोंड में आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजिम क्षेत्र के विधायक रोहित साहू सहित कलेक्टर दीपक अग्रवाल और ग्रामीण शामिल हुए. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री से हितग्राहियों का सीधा संवाद सुना.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि, एक ओर अयोध्या में दिवाली मन रही है. दूसरी ओर एक लाख अति पिछड़ी जनजाति परिवार में भी दिवाली मन रही है. उनके बैंक खाते में पक्के घर के लिए आज पैसा ट्रांसफर किया गया. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि, अब पीवीटीजी सदस्यों के नए घर बनाने का काम शुरू होने जा रहा है. इस बार वह दिवाली नए पक्के घर में मनाएंगे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि अति पिछड़े जनजाति सदस्यों तक सरकारी योजना पहुंचे, इसी उद्देश्य से पीएम जनमन योजना संचालित की जा रही है. यह योजना 2 महीने में ही लक्ष्य हासिल की ओर अग्रसर है. बिरसा मुंडा के धरती से यह योजना शुरू किए थे, जो दूरवर्ती क्षेत्रों में रहते हैं, जो विकास का इंतजार कर रहे हैं, उन तक पहुंचने के लिए सरकार ने इतना बड़ा अभियान शुरू किया है. घर नहीं होने से सांप-बिच्छू का खतरा, गैस न होने से धुवां, सड़क न होने से आने जाने का खतरा रहता था. आदिवासी भाई बहनों को इस मुसीबत से बाहर निकालना ही सरकार का उद्देश्य है. पीएम जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति सदस्यों को आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, बैंक खाता खुलवाना, केसीसी, जमीन के एफआरए पट्टे, गैस कनेक्शन, आधार कार्ड, बिजली, सड़क और आजीविका गतिविधियों से भी लाभान्वित किया जा रहा है. इसके अलावा घर पहुंच स्वास्थ्य लाभ के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट की सुविधा और तेज इंटरनेट के लिए सैकड़ों मोबाइल टावर भी लगाए जा रहे हैं.

हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित

पीएम जनमन के जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक साहू और जनप्रतिनिधियों ने जिले के कमार जनजाति सदस्यों को पीएम जनमन आवास स्वीकृति पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि स्वीकृति और वन धन विकास केंद्र संचालन स्वीकृत पत्र दिया. इसके अंतर्गत पोंड निवासी उतेश्वरी बाई, रमौतीन बाई, जानकी बाई, यशवंत बाई को आवास स्वीकृति पत्र, सरजू, परमेश्वरी, आरती, हीरासिंह, देवनारायण को जाति प्रमाण पत्र, चंद्रहास कुमार, विद्या, देवनारायण को आयुष्मान कार्ड, सुकलाल, बुधारू राम, हीरासिंह, मिंतुराम को किसान सम्मान निधि पत्र, पुनाराम कमार को लाख पालन के लिए बीज दिया गया. इसी प्रकार आजीविका साधन प्रदान करने भूतेश्वर नाथ हर्बल महिला स्व सहायता समूह से भारती सोरी और लता बाई को वन धन केंद्र संचालन के लिए स्वीकृति पत्र दिया गया. साथ ही मत्स्य पालन के लिए मछली जाल किसन कुमार और संधू कुमार को दिया गया.

अतिथियों ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का किया अवलोकन

विधायक रोहित साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने आदिवासी विकास विभाग, वन विभाग के वन धन केंद्र, महिला बाल विकास, कृषि विभाग, किसान क्रेडिट कार्ड, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, आधार कार्ड और स्वास्थ्य विभाग के स्टालों का अवलोकन किया. विधायक साहू ने आदिवासी विकास विभाग के स्टॉल में विशेष पिछड़ी जनजाति सदस्यों के पारंपरिक अस्त्र, वेशभूषा और आदिवासी संस्कृति से संबंधित सामग्रियों का अवलोकन किया. इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में हितग्राहियों को सुपोषण किट का वितरण और बच्चों को अन्नप्राशन कराया. अतिथियों ने कृषि विभाग के स्टॉल में विभाग की योजनाओं की जानकारी ली और किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया।

 

मोबाइल मेडिकल वैन को किया रवाना

पोंड में आयोजित पीएम जनमन कार्यक्रम में आज MLA रोहित साहू और अन्य अतिथियों ने पीएम जनमन योजना के तहत मोबाइल मेडिकल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मेडिकल वैन जनजाति सदस्यों के आबादी तक पहुंचकर निशुल्क स्वास्थ्य जांच और इलाज करने की सुविधा उपलब्ध कराएगा. वैन में डॉक्टर सहित मेडिकल स्टाफ और दवाइयां भी उपलब्ध रहेगी, जिससे मौके पर ही स्वास्थ्य जांच और इलाज मिल पाएगा. इस मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले जनजाति सदस्य स्वास्थ्य सुविधाओं से लाभान्वित होंगे.