Gorakhpur

Jan 16 2024, 08:53

*विधायक के साथ भाजपाइयों ने की मंदिर में सफाई*

खजनी गोरखपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश इकाई के निर्देशानुसार आज खजनी के प्राचीन जयश्वरनाथ शिव मंदिर परिसर में क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हांथ में झाड़ू लेकर सफाई करते हुए सभी मंदिरों को साफ सुथरा रखने का संदेश दिया। विधायक श्रीराम चौहान ने कहा कि सामान्य तौर पर मंदिरों में सफाई रहती है किन्तु गांव देहात में कई मंदिर ऐसे भी होते हैं जिनके आसपास लोग कूड़े कचरे और गंदगी का ढेर लगा देते हैं।

सफाई अभियान के द्वारा सभी को यह संदेश देना भी है कि गंदगी न करना और कचरे को कूड़ेदान की जगह कहीं भी फेंक देना उचित नहीं है। साथ ही कचरे का उचित प्रबंधन भी जरूरी है। अपने आसपास स्वच्छता के प्रति सजग और सचेत रहकर भी हम स्वच्छता का महत्व बताते हुए बेहतर संदेश दे सकते हैं। उन्होंने सभी से अपने आसपास के धार्मिक व सामाजिक स्थलों तथा स्कूलों को साफ सुथरा रखने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी, केशव राय,रिंकू दूबे,अनिल शुक्ला, बृजेन्द्र तिवारी उर्फ भोलू,जनार्दन तिवारी, प्रभात दूबे सहित अन्य लोग सामूहिक स्वच्छता अभियान में विधायक के साथ मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jan 15 2024, 20:35

*सर्द रातो में इंडियन हुमन राइट्स संगठन के पदाधिकारी बेसहारा लोगों की कर रहे मदद*

गोरखपुर। कड़ाके की ठंड में जब लोग गर्म कमरे और गर्म कपड़े के साथ अपने घरों में बैठे सर्दी का एहसास कर रहे हैं वही सर्द रातो में कड़ाके की ठंड को देखते हुए अपनी जान की परवाह न करके इंडियन ह्यूमन राइट संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रजी अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ ठंड से परेशान गरीब लोगों को चिन्हित करके गोलघर चेतना तिराहा काली मंदिर नक्को शाह बाबा आस्ताने धर्मशाला चौराहा यातायात चौराहा रेलवे स्टेशन बस स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या मे संगठन द्वारा कंबल वितरण किया गया ।

1 जनवरी से कार्यक्रम शुरू हुआ और कई जगहों को चिन्हित करके दीवान बाजार बक्शीपुर चौराहिया गोला अलीनगर बेनीगंज रुद्रपुर जाफर बाजार उचवा घासी कटरा घंटाघर उर्दू बाजार में अबतक 400 कम्बल इंडियन ह्यूमन राइट संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बाटा गया कार्यक्रम मुख्य रूप से सहयोग करता रहे एशप्रा जेम्स एंड जेवलर्स के डायरेक्टर अतुल सर्राफ जिन्होंने 50 कंबल संगठन को दिया बाकी संगठन के पदाधिकारियों के सहयोग से कंबल बाटा गया।

इंडियन ह्यूमन राइट संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रजी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद साहब संरक्षक हसन जमाल बबुआ भाई संरक्षक डॉक्टर जैद अफाक जिलाध्यक्ष राजेश पांडेय महानगर अध्यक्ष अनिल जायसवाल महानगर उपाध्यक्ष राजू शर्मा महानगर उपाध्यक्ष सुशील अग्रहरी महानगर उपाध्यक्ष डॉ राशिद हुसैन उपाध्यक्ष शदाब खान उपाध्यक्ष मेंहदी हसन उपाध्यक्ष बादरुल हक महानगर मंत्री करार मिर्जा जिला संगठन मंत्री अंजुम तारीख सय्यद शादाब हाशमी मीडिया इंचार्ज तनवीर आलम सिद्दीकी फैसल हुसैन लीगल एडवाइजर संजय श्रीवास्तव एडवोकेट लीगल एडवाइजर मिनहाज अहमद एडवोकेट उपस्थित रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रजी ने सभी सम्मानित पदाधिकारियों को बधाई दिया कहा कि देश के लिए समाज से बेहतर कोई कार्य नहीं है।

Gorakhpur

Jan 15 2024, 18:52

*मकर संक्रांति-खिचड़ी पर्व पर सीएम योगी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई*


गोरखपुर। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सभी नागरिकों को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पर्व पर आस्था को सम्मान देने के लिए पूरे प्रदेश के अंदर सुरक्षा सुविधा व सहूलियत के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

सोमवार को भोर में चार बजे मकर संक्रांति पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में महायोगी गोरखनाथ को विधिविधान से आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि कहीं भी श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। इसे लेकर पूरे प्रदेश में हर जगह पर्याप्त व्यवस्था की गई है। गोरखनाथ मंदिर में भी खिचड़ी चढ़ाने आए लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सारी व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि गोरखनाथ मंदिर में कल से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिवावतार महायोगी गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ा रहे हैं और आज मकर संक्रांति के मुख्य पर्व पर यह संख्या लाखों में दिख रही है। गुरु गोरखनाथ को आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाने के लिए सड़कों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं और लोग अनुशासित होकर दर्शन-पूजन और खिचड़ी चढ़ाने का अनुष्ठान में सम्मिलित हो रहे हैं। इन श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन के साथ ही मंदिर प्रबंधन की तरफ से भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

जगतपिता सूर्य से प्रदेशवासियों के शुभ व मंगलमय जीवन की कामना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बारह राशियों में भ्रमणशील सूर्यदेव मकर संक्रांति पर धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने के साथ दक्षिणायण से उत्तरायण होते हैं। मकर संक्रांति हर प्रकार के शुभऔर मांगलिक कार्यक्रमों के लिए प्रशस्ति तिथि मानी गई है।

आज से शुभ व मांगलिक कार्य भी प्रारम्भ हों जाएंगे। सीएम योगी ने कहा कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लोग संगम तट, नदियों व सरोवरों में स्नान करके अपनी आस्था को पुष्ट करने के साथ भारत की सनातन परंपरा के प्रति दृढ़ विश्वास को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हजारों वर्षों से जारी मकर संक्रांति की महत्वपूर्ण परंपरा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त से ही पूरी श्रद्धा के साथ जुड़े हुए हैं।

Gorakhpur

Jan 15 2024, 18:51

*ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए प्री से 12 तक सभी स्कूल 18 जनवरी तक रहेंगे बंद*

गोरखपुर। जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश ने ठण्ड एवं शीत लहर के कारण छात्रों के स्वास्थ्य हित के दृष्टिगत सभी बोर्डों के संचालित राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त व स्व वित्त पोषित समस्त विद्यालयों में कक्षा-पूर्व प्राथमिक के साथ ही कक्षा 1 से 12 तक 16 से 18 से जनवरी पठन-पाठन कार्य बन्द रहेगा।

जिन विद्यालयों में प्रैक्टिकल / प्री बोर्ड परीक्षा संचालित है, उन विद्यालयों में विद्यार्थियों को कक्षा में ही बैठाकर परीक्षा कराया जाय। बाहर /खुले में विद्यार्थियों को नहीं बैठाया जायेगा।

विद्यार्थियों को ठण्ड से बचाव हेतु प्रत्येक कक्षा में तापमान सामान्य बनाये रखा जाय, जिसके लिए आवश्यक व्यवस्थायें विद्यालय प्रबन्धन द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा।

जहाँ सम्भव हो वहाँ विद्यालय प्रबन्धन द्वारा कक्षाओं का संचालन ऑन लाइन माध्यम से कराया जा सकता है। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

Gorakhpur

Jan 15 2024, 18:50

*सांसद रवि किशन ने खिचड़ी चढ़ाकर की मंदिर की सफाई*

गोरखपुर। मकर संक्रांति के इस पावन पर्व पर सदर सांसद व मेगा स्टार रवि किशन शुक्ल ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर खिचड़ी चढ़ाया और मंदिर परिसर में सफाई कर सबको स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का अपील की।

सांसद रवि किशन शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 से 22 जनवरी तक मंदिरों एवं पूजा स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया है। जिसको ध्यान में रखते हुए सांसद रवि किशन शुक्ल ने मंदिर परिसर में बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के बाद सफाई अभियान का हिस्सा बन सफाई कर लोगों में संदेश दिया।

सांसद रवि किशन शुक्ल अपने प्रसिद्ध नारा हर हर महादेव से मौजूद लोगों में एक अलग उमंग-उल्लास भरते हुए कहा की इस पवन पर्व पर गोरखनाथ बाबा का दर्शन कर बहुत अच्छा महसूस हुआ। हमें साफ सफाई पर भी ध्यान देना चाहिए। आज हमारा देश दिन प्रतिदिन स्वक्षता की ओर अग्रसर हो रहा है। हमारे आपके के सहभागिता से ही यह सम्भव है। इसलिए हम सबको अपने आस पास सफाई रखनी चाहिए।

Gorakhpur

Jan 15 2024, 18:46

*दुकानदार द्वारा उधार देने से मना करने पर मनबढ़ तलवार लेकर मारने को दौड़ाया*

गोरखपुर। शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार संगम चौराहे पर दुकानदार द्वारा उधार देने से मना करने पर मनबढ़ मां बहन भद्दी भद्दी गालियां देते हुए तलवार लेकर दुकानदार को मारने का प्रयास किया गया।

गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने बीच बचाव करके मामले को शांत कर दिया नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना 14 जनवरी की बताई जा रही है शाहपुर थाने पर इस संबंध में तहरीर दी है।

इस संबंध में शाहपुर थाना प्रभारी से बात की गई उन्होंने कहा कि किस संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

Gorakhpur

Jan 15 2024, 18:45

*गोरखपुर रेलवे स्टेशन का 100 वर्ष पूरा, हेरिटेज फोटो प्रदर्शनी का सदर सांसद में फीता काटकर किया शुभारंभ*

गोरखपुर। सोमवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के 100 वर्ष पूरा होने पर स्टेशन महोत्सव का आयोजन पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो एक लाऊँज पर किया गया।

स्टेशन महोत्सव के तहत हेरिटेज फोटो प्रदर्शनी का सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने फीता काटकर शुभारंभ किया। हेरिटेज फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने 100 वर्षों के इतिहास को जाना और हेरिटेज प्रदर्शनी की जमकर प्रशंसा की।

वही पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सदर सांसद रवि किशन शुक्ला का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया कार्यक्रम के तहत सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने के काटकर सभी को बधाई दी।

Gorakhpur

Jan 15 2024, 17:21

*त्योहार में बढ़े हरी सब्जियों के दाम*

खजनी गोरखपुर।त्योहार के कारण फुटकर बाजारों में हरी सब्जियों के दाम एक बार फिर बेलगाम हो गए, और बाजारों में सब्जियां मंहगे दामों में बिकीं।

मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर क्षेत्र के फुटकर बाजारों में हरी सब्जियों के दामों में खासी तेजी देखी गई।

सब्जियां दो गुने भाव में बेची गई। मकर संक्रांति पर्व को खिचड़ी खाने की परंपरा है और इस अवसर पर लोग पितृ, पुरोहितों और देवी देवताओं को श्रद्धा पूर्वक दान भी करते हैं। पर्व के कारण सभी परिवारों में खिचड़ी खाने और दान पुण्य करने की सदियों पुरानी परंपरा है। ऐसे में आम लोगों की जरूरतों को उनकी मजबूरी बना कर थोक और फुटकर बाजारों में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे।

कल तक बाजारों में 25 से 30 रूपए प्रति किलो बिकने वाली हरी मटर 50 और 60 रूपए प्रति किलो के भाव से बिकी, वहीं 10 रूपए प्रति किलो बिकने वाली मूली 40 रूपए किलो टमाटर धनियां पत्ती गोभी बीन्स गाजर बंद गोभी बैंगन शिमला मिर्च पालक मेथी के साग नींबू कटहल कद्दू लौकी प्याज और अदरक सहित सभी सब्जियां अधिक मुल्य पर बिकती नजर आईं।

त्योहार के कारण फुटकर सब्जियों के बाजारों में भीड़ देखी गई।

अचानक सब्जियों के बढ़े दामों से ग्राहकों में हैरत देखी गई। वहीं मूल्य पूछ कर जाने वाले ग्राहकों को सब्जियों के दुकानदार चुनौती देते हुए यह कहते नजर आए कि जाइए हर तरफ यही भाव मिलेगा आज सब्जियां मंहगी हैं।

जानकारों ने बताया कि त्योहार के कारण बाजार में मांग बढ़ जाती है।

इसलिए थोक और फुटकर बाजारों में दुकानदार जानबूझकर साजिश के तहत अधिक मुनाफा कमाने के लिए मूल्य बढ़ा देते हैं। बाजारों में अचानक मांग बढ़ने पर दाम बढ़ने से पुराना माल और खराब होने वाली सब्जियों से भी मुनाफा कमाने का मौका मिल जाता है।

Gorakhpur

Jan 15 2024, 17:20

*पूर्व माध्यमिक विद्यालय से टीवी और कंप्यूटर चोरी*

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के उनवल चौकी अंतर्गत आने वाले खोरठा गांव में स्थित ज्ञानदीप पूर्व माध्यमिक विद्यालय में दरवाजे का ताला तोड़कर अज्ञात चोर कीमती सामान उठा ले गए।

अगले दिन सुबह घटना की जानकारी होने के बाद विद्यालय के प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिपाठी ने खजनी थाने में पहुंच कर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके विद्यालय के कमरे में लगा टीवी,3 कंप्यूटर सेट, 4 पंखे, 6 एलईडी बल्ब और इंटरनेट यंत्र गायब मिले हैं। पुलिस केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

Gorakhpur

Jan 15 2024, 17:18

*पिआरकेएस के महामंत्री ने रेलवे चिकित्सालय में कार्यरत सफाई कर्मियों के तत्काल रेलवे बोर्ड के नियमानुसार प्रमोशन की किया मांग*

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय रेलवे चिकित्सालय में जाकर सफाई कर्मियों से मिले। वहां कार्यरत सफाई कर्मियों ने बताया कि उनके प्रमोशन का पत्र रेलवे बोर्ड से आ चुका है लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। सफाई कर्मी और स्टाफ की कमी है।

महामंत्री विनोद राय ने पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन से मांग किया है कि सफाई कर्मियों का रेलवे बोर्ड के पत्र अनुसार तय समय सीमा में अभिलंब प्रमोशन करें तथा सफाई कर्मी, स्टाफ नर्स, स्पेशलिस्ट डॉक्टर की तत्काल बहाली सुनिश्चित करें। महामंत्री विनोद राय ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे के सभी कर्मी रेल हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आश्रित है ऐसे में रेलवे हॉस्पिटल की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कोई भी रेलकर्मी  जब बीमार होता है तो उसके परिजन उसे सीधे अस्पताल ही लेकर आते हैं।

 उन्होंने कहा की रेलवे चिकित्सालय से नई दिल्ली एवं अन्य जगहों के मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल संबद्ध किए जाएं जिससे रेल कर्मियों को रेफर करने में कोई समस्या ना आवे। उन्होंने महाप्रबंधक से निवेदन किया है कि शीघ्र ही इन मामलों का संज्ञान लेकर आदेश निर्गत करें। 

महामंत्री विनोद राय के साथ संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी आर पी भट्ट, एस सी अवस्थी, कौशल कुमार सिंह, दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी ,ईश्वर चंद्र विद्यासागर , , देवेश सिंह, अंशुमाल पाठक, निशांत यादव, अजय त्रिपाठी, दीपक प्रजापति, हरिकेश बहादुर सिंह, धीरज यादव चंद्रिका निषाद इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।