*पिआरकेएस के महामंत्री ने रेलवे चिकित्सालय में कार्यरत सफाई कर्मियों के तत्काल रेलवे बोर्ड के नियमानुसार प्रमोशन की किया मांग*
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय रेलवे चिकित्सालय में जाकर सफाई कर्मियों से मिले। वहां कार्यरत सफाई कर्मियों ने बताया कि उनके प्रमोशन का पत्र रेलवे बोर्ड से आ चुका है लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। सफाई कर्मी और स्टाफ की कमी है।
महामंत्री विनोद राय ने पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन से मांग किया है कि सफाई कर्मियों का रेलवे बोर्ड के पत्र अनुसार तय समय सीमा में अभिलंब प्रमोशन करें तथा सफाई कर्मी, स्टाफ नर्स, स्पेशलिस्ट डॉक्टर की तत्काल बहाली सुनिश्चित करें। महामंत्री विनोद राय ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे के सभी कर्मी रेल हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आश्रित है ऐसे में रेलवे हॉस्पिटल की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कोई भी रेलकर्मी जब बीमार होता है तो उसके परिजन उसे सीधे अस्पताल ही लेकर आते हैं।
उन्होंने कहा की रेलवे चिकित्सालय से नई दिल्ली एवं अन्य जगहों के मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल संबद्ध किए जाएं जिससे रेल कर्मियों को रेफर करने में कोई समस्या ना आवे। उन्होंने महाप्रबंधक से निवेदन किया है कि शीघ्र ही इन मामलों का संज्ञान लेकर आदेश निर्गत करें।
महामंत्री विनोद राय के साथ संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी आर पी भट्ट, एस सी अवस्थी, कौशल कुमार सिंह, दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी ,ईश्वर चंद्र विद्यासागर , , देवेश सिंह, अंशुमाल पाठक, निशांत यादव, अजय त्रिपाठी, दीपक प्रजापति, हरिकेश बहादुर सिंह, धीरज यादव चंद्रिका निषाद इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Jan 15 2024, 17:21