बनारस और ऋषिकेश के तर्ज पर जमशेदपुर में भी गंगा आरती का होगा आयोजन


Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर: बनारस और ऋषिकेश के तर्ज पर जमशेदपुर में भी गंगा आरती की तैयारी की जा रही है। वैसे सोनारी के दो मुहानी संगम पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 

यहां 14 जनवरी के दिन बनारस से आए 10 पुरोहित गंगा आरती कर लोगों को ऋषिकेश और बनारस के गंगा आरती का दर्शन कराएंगे। वहीं 13 जनवरी को पर्यावरण और नदी को बचाने को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा ।

उधर दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर तैयारी काफी जोर-जोर से चल रही है ।गंगा आरती के दिन मुख्य अतिथि भारत सरकार के कृषि एवं जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा उपस्थित होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मौजूद रहेंगे।

गिरिडीह:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम वीवीपैट व निर्वाचन संबंधी प्रचार प्रसार को ले जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा किया रवाना

Image 2Image 3Image 4Image 5

गिरिडीह:भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में ईलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) एवं वोटर वेरिफिएबल पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपैट) व निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण विषयों के प्रचार प्रसार को लेकर बुधवार को जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यह जागरूकता वाहन जिला मुख्यालय,सभी अनुमंडल कार्यालय,प्रखंड कार्यालयों में घूम घूम कर ईवीएम वीवीपीएटी तथा निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देगा। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मतदान की प्रक्रिया के संबंध में सभी जानकारियां मतदाताओं के पास अवश्य होनी चाहिए। इसी उद्देश्य से 06 एलईडी जागरूकता वाहन को रवाना किया गया है।

एलईडी वैन द्वारा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम व वीवीपैट से संबंधित जानकारी दी जाएगी। साथ ही ईवीएम प्रशिक्षण पर व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों से मतदान प्रक्रिया के बारे में जागरूकता पैदा करने और मतदाता जागरूकता संदेश देने में भी मदद मिलेगी। मतदाता जागरूकता रथ शहर और गांव-गांव में घूम कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ ईभीएम व वीवीपैट मशीनों के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी देगा कि कैसे इवीएम व वीवीपैट मशीन कार्य करता है।

साथ ही जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, ब्लैक एण्ड व्हाईट फोटो को कलर फोटो, एड्रेस सुधार कराने आदि कार्यों की जानकारी के अलावा 18 वर्ष पूरे कर चुके अधिक से अधिक फर्स्ट टाइम वोटर को मतदान हेतु प्रेरित किया जाय, ताकि वे अपने मताधिकार की ताकत को जान सके एवं मतदान के दिन वे मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व का हिस्सा बन सके।

इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि प्रशिक्षण व जागरूकता हेतु उपयोग में लाये जा रहे सभी इवीएम व वीवीपैट मशीनों पर पीले रंग का स्टीकर लगाया गया है, ताकि इसे आसानी से पहचाना जा सके। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से ईवीएम मोबाइल डिमॉन्सट्रेशन वैन के साथ दण्डाधिकारियों व पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी।

गिरिडीह:फेयर प्राईस शॉप डीलर एसोसिएशन ने हड़ताल लिया वापस


गिरिडीह:फेयर प्राईस शॉप डीलर एसोसिएशन द्वारा 1 जनवरी से मांगों के समर्थन में जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को आज 10 जनवरी से वापस ले लिया गया है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

इस संबंध में जिले में डीलर संघ के डुमरी प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण महतो, उपाध्यक्ष चंदेश्वर महतो,नारायण मंडल,संयुक्त सचिव केदार प्रसाद बरनवाल, कोषाध्यक्ष अखिलेश राणा व मीडिया प्रभारी अरूण जायसवाल ने बुधवार को

एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि सरकार के द्वारा

डीलरों के मांगों पर सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया गया है।

साथ ही जनवरी माह में कई पर्व त्योहार हैं, जिसको देखते हुए हड़ताल वापस ले लिया गया है।

वहीं उपरोक्त लोगों ने डुमरी प्रखंड के सभी डीलरों एवं एसएचजी से जुड़े सदस्यों से अनाज उठाव कर अपने राशन कार्डधारियों के बीच वितरण करने की अपील की है।

जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित हिंदुस्तान मित्र मण्डल स्कूल परिसर मे बहरागोड़ा पोलिटेक्निक कालेज द्वारा साइंस फेस्ट का आयोजन

Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित हिंदुस्तान मित्र मण्डल स्कुल परिसर मे बहरागोड़ा पोलिटेक्निक कालेज द्वारा साइंस फेस्ट का आयोजन किया गया जहाँ जिले भर से बड़ी संख्या मे स्कूली छात्र शामिल हुए.

तकनिकी क्षेत्र मे स्कूली छात्रों की रूचि कों बढ़ाने हेतु इस फेस्ट का आयोजन किया गया, इस फेस्ट मे खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूली छात्रों ने एक से बढ़कर एक मॉडल्स प्रस्तुस किये, इनमे कई ऐसे मॉडल्स भी है जो वायु प्रदुषण कों कम करने और प्रकृति के संरक्षण पर भी आधारित थे।

बहरागोड़ा पोलिटेक्निक कालेज के प्राचार्य ने कहा की इस तरह के आयोजन से स्कूली छात्रों के भीतर साइंस के प्रति रूचि बढ़ती है और आगे चलकर ये उनके उच्च शिक्षा मे भी काफ़ी अहम् साबित होता है.

कांग्रेस नेता के भाई शहजाद और एक पुलिस कर्मी के हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


जमशेदपुर: मानगो में जवाहर नगर रोड नंबर 16 के पास साहा आकाश के सामने 8 दिसंबर को कांग्रेस नेता डाबर के भाई शहजाद उर्फ टांडा और एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या के दो आरोपियों सरायकेला के चौका थाना क्षेत्र के रायडीह के राजू तांती उर्फ़ भुवन तांती और सरायकेला के ही गम्हरिया के काशीडीह के शत्रुघ्न हांसदा को मुसाबनी के बेनाशोल से गिरफ्तार किया है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

इनके अलावा चार अन्य बदमाश मुसाबनी के तालाडीह का रहने वाला भीम मुर्मू, आदित्यपुर के निराजगंज का रहने वाला धीरेंद्र महतो, सरायकेला जिले के कांड्रा के कुमारडाही का रहने वाला मुकेश कुमार महतो और सरायकेला जिले के ही आरआईटी थाना क्षेत्र के राहरगोड़ा का रहने वाला राज महतो शामिल हैं।

इन सब के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, तीन गोली, एक चापड़, एक कटर, 1 टन अल्युमिनियम एवं कॉपर का तार, एक टाटा 407 वाहन, दो मोटरसाइकिल, 13 हजार 920 रुपए और 5 मोबाइल सेट बरामद किया है। एसएसपी किशोर कौशल ने साकची स्थित अपने ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मुसाबनी पुलिस को सूचना मिली थी कि बेनाशोल में स्वर्णरेखा नदी के किनारे पंप हाउस के पास कुछ बदमाश बैठकर डकैती की योजना बना रहे हैं।

इसी पर घेराबंदी कर उनको गिरफ्तार किया गया। कुल 6 बदमाश गिरफ्तार किए गए। पूछताछ में दो बदमाशों शत्रुघ्न हांसदा और राजू तांती ने बताया कि वह मानगो में शहजाद उर्फ टांडा और पुलिस जवान की हत्या की घटना में शामिल थे। पूछताछ में यह भी पता चला कि इन दोनों ने 8 जनवरी की रात तलाडीह के डीवीसी पावर स्टेशन से कापर और अलमुनियम का तार भी चोरी किया था। पुलिस ने चोरी का तार भी इनके पास से बरामद किया है।

अस्थायी कर्मचारियों के स्थायीकरण मामले को लेकर मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नेता आज मिलेंगे रांची में श्रमायुक्त से*

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर. टाटा मोटर्स के 2700 बाइ सिक्स (अस्थायी) कर्मचारियों के स्थायीकरण मामले में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधि सोमवार को श्रमायुक्त के पास अपना पक्ष रखेंगे. यूनियन नेतृत्व ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि प्रबंधन ने जो अपना मसौदा दिया है उसे पहले ही खारिज कर चुके हैं. 

अस्थायी कर्मचारियों का स्थानांतरण किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए. कंपनी ने जो 600 का मसौदा दिया है वह भी यूनियन को स्वीकार नहीं हैं. सोमवार की शाम 4 बजे रांची में राज्य के श्रमायुक्त संजीव कुमार बेसरा को अवगत करायेंगे.

दुर्गा दास मेमोरियल ट्रस्ट के मेगा स्वस्थ शिविर में होगा मुफ्त इलाज


Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर: सामाजिक संगठन दुर्गा दास दत्ता मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा दिनांक 07 जनवरी 2024 समय 10 बजे से 3 बजे तक जमशेदपुर के धतकीडीह स्थित कम्यूनिटी सेंटर,सेंट्रल मैदान में मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 

जिसमे जेनरल फिजिशियन,स्त्री रोग,हड्डी रोग,शिशु रोग,नेत्र रोग,स्कीन के 30 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क इलाज किया जाएगा।मेगा हेल्थ कैम्प में मरीजों की मुफ्त शारीरिक जांच, मुफ्त रक्त जांच,एवं मुफ्त दवाई दी जाएगी।

दुर्गा दास दत्ता ट्रस्ट के अध्यक्ष सौरभ दत्ता ने कहा के मेरे पिता स्वर्गीय दुर्गा दास दत्ता जी को समाज सेवा में गहरी दिलचस्पी थी और वो हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे रहते थे इसलिए उनके तीसरे पुण्यतिथि पर मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमे वृद्ध और गरीब लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया जाएगा। 

सौरभ दत्ता ने लोगों से कैम्प में आकर स्वास्थ्य लाभ लेने का अनुरोध किया है।

साइकिल द्वारा बारह ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकले, पश्चिम बंगाल के तीन छात्र का लोग कर रहें हैं हर जगह स्वागत

जमशेदपुर : पश्चिम बंगाल के तीन छात्र साइकिल द्वारा बारह ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकले है । सनातन धर्म को बढ़ावा देने और कुछ अलग करने का जज्बा लिए यह तीनों ज्योतिर्लिंग की यात्रा कर रहे है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

प्रत्येक जगह-जगह पर इनका स्वागत भी किया जा रहा है।लोग इनके हौसले और उत्साह बढ़ा रहे हैं। बुधवार को शहर से रवाना होने के दौरान स्टेशन के पास तीनों छात्रों का शहर के प्रबुद्धजनों ने सम्मान किया और आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।

बारह ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकले छात्रों में पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के तुंगीदिघी का रहने वाला समर महतो, बीरभूम जिले का सुभोजित और राहुल शामिल है, समर महतो ने बताया कि उसने सितंबर माह में मात्र 18 दिनों में

केदारनाथ समेत देश के प्रसिद्ध तीन मंदिरों की साइकिल से यात्रा पूरी की थी।

अब वे 22 दिसंबर को बारह ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकला है. उसने बताया कि सबसे पहले वह बारह ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकला था. इसके बाद सोशल मीडिया के जरिये प्रभावित होकर सुभोजित और राहुल भी उससे जुड़ गए. देवघर में दोनों उससे मिले. यहां से 25 दिसंबर को तीनों बारह ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकले।

केंद्र सरकार द्वारा लिए गए मोटर व्हीकल एक्ट भारतीय दंड सहिंता 104 A के विरोध में ट्रक चालक ने किया सड़क जाम


Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर केंद्र सरकार द्वारा लिए गए मोटर व्हीकल एक्ट भारतीय दंड सहिंता 104 A कानून को लेकर जमशेदपुर और आसपास इसका विरोध देखा जा रहा है जिसका उदाहरण जमशेदपुर के पेट्रोल पंप लगी लंबी कतार ड्राइवरो के स्ट्राइक पर जाने की खबर सुनते ही आम लोग पेट्रोल पंप में लाइन लगकर अपने गाड़ियों में तेल भराने लगे है। देखते देखते लगभग कई पेट्रोल पंप में तेल समाप्त हो गया है जिनमें था लोग आपस में झगड़ते दिखे। 

इस कानून के विरोध में झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने भी कहा कि यह मोदी की गारंटी है कि लोगों को लाइन में लगा दिया इस तरह के कानून से हमारा देश राजतंत्र की ओर बढ़ रहा है कि मुझे तो लग रहा है कि आज रात या कल तक झारखंड में चक्का जाम हो जाएगा जिससे आम लोग त्राहिमाम करने लगेंगे।

जे आर डी आर्चरी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा डॉग शो का आयोजन, इसकी तैयारी पूरी*

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर: 74 वां ,75वां और 76वां डॉग शो का आयोजन 5 जनवरी, 6 जनवरी एवं 7 जनवरी को जे आर डी आर्चरी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारी की जा चुकी है।

 जमशेदपुर कैनल क्लब के द्वारा आयोजित इस डॉग शो में पूरे देश भर से लगभग 400 विभिन्न कैटिगरीज के डॉग भाग ले रहे हैं।

 जमशेदपुर कैनल क्लब के अध्यक्ष श्रीमती रुचि नरेंद्रन ने बताया कि यह डॉग शो चैंपियनशिप अंतरराष्ट्रीय स्तर का होता है। जिसमें जज के रूप में रूस और आस्ट्रेलिया आदि विदेश से जज आएंगे। जिसमें डॉग के विभिन्न ब्रिड की प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा आज्ञाकारिकता की भी प्रतियोगिता होगी।

 वही जमशेदपुर कैनल क्लब के महासचिव सुदीप्तो सरकार ने बताया कि यह प्रतियोगिता वास्तव में डॉग की परीक्षा है। जिस तरह 1,2,3 से लेकर 7 तक बच्चे पढ़ते हैं,उसी तरह डॉग में जो फिफ्थ क्लास पास करता है, वह ग्रेजुएट है, जो सिक्स क्लास पास किया, पोस्ट ग्रेजुएट है और जो सेवंथ पास कर गया, उसे पीएचडी माना जाता है।

 हमारे यहां ग्रेजुएट स्तर के और पोस्टग्रेजुएट स्टार के लगभग 25 डॉग्स भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि जो सबसे हाई क्वालिटी के डॉग्स होते हैं, उसका काम मेडिकल क्षेत्र में होता है। जैसे किसी नेत्रहीन को रास्ता पार करवाना या किसी दिव्यांग के काम को करना।

इस अवसर पर टाटा मोटर्स के ट्रेनरों द्वारा दिखाया गया कि जब डॉग चोरों पर अटैक करता है, तो वह किस प्रकार जबड़े में उसका हाथ जकड़ लेता है। तब तक नहीं छोड़ता है, जब तक उसके ट्रेनर उसे छोड़ने ना बोले।

यह ट्रेंड डॉग फैक्ट्री सुरक्षा में लगाए जाते हैं, ताकि कोई दीवाल कुद कर कोई सामान की चोरी ना करें।