*आईआईटी की छात्रा के साथ गैंगरेप मामले को लेकर कांग्रेस हुई मुखर,प्रदर्शन कर राज्यपाल को भेजा 3 सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन*
*गैंगरेप में शामिल दोषियों को हो फांसी की सजा : अभिषेक सिंह राणा*

सुल्तानपुर कड़ाके की ठंड में कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओं ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराध व महिला उत्पीड़न को लेकर बुधवार के सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में एवं शहर अध्यक्ष शकील अंसारी की मौजूदगी में दो दर्जन से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से जिलाधिकारी दफ्तर पहुंचे। जिलाधिकारी सभा कक्ष के सामने घंटो बैठकर कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओं ने प्रधानमंत्री शर्म करो,बेटियों पर उत्पीड़न बंद करो,योगी मोदी मुर्दाबाद आदि नारों के साथ विरोध प्रदर्शन कर तीन सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधित्व के तौर पर पहुंचे उप जिलाधिकारी सीपी पाठक के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। गौरतलव हो की 1 उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए 2 वाराणसी की बेटियों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस घटना के लिए देश की बेटियों से माफी मांगे 3 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा घटना में भाजपा से संबंधित लोग शामिल हैं कहने पर उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कराया गया है प्रदेश अध्यक्ष का यह कथन बाद में सच साबित हुआ अतः उनके ऊपर दर्ज मुकदमे को तत्काल सरकार वापस ले।कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार में सिर्फ अपराधियों के हौसले बुलंद हुए हैं प्रतिदिन एक से बढ़कर एक बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिससे पूरा देश व प्रदेश थर्रा रहा है, बीते 2 नवंबर को आईआईटी की छात्रा को तीन युवकों द्वारा जबरन गन पॉइंट पर दुष्कर्म करते हुए उनकी नग्न अवस्था का वीडियो बनाया गया। इस जघन्य वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए अगले ही दिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने घटना में भाजपा से संबंधित लोग शामिल होने की बात कही तो उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया जिससे यह सत्य साबित हो गया कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल गुंडे माफियाओं एवं बलात्कारियों को बचाने के लिए सरकार पुरजोर प्रयास कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार में अपराधी बेखौफ होकर प्रतिदिन जघन्य वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, देश में होने वाले अपराधों में 15% अपराध केवल उत्तर प्रदेश में है और अपराधियों पर अंकुश लगाने में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार पूर्णता फेल है।

वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आईआईटी की छात्रा के साथ गैंगरेप करने एवं उनकी वीडियो बनाने वाले दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर उन्हें फांसी दिए जाने की मांग की तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर दर्ज मुकदमे को सरकार तत्काल वापस ले अन्यथा कांग्रेस इस लड़ाई को लेकर और आगे बढ़ेगी। इस मौके पर वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी, नफ़ीस फ़ारूक़ी, लाल पद्माकर सिंह, ओम प्रकाश सिंह, रणजीत सलूजा,सुब्रत सिंह सनी तेज बहादुर पाठक, मानस तिवारी, विभू पांडेय, नंदलाल मौर्य, आवेश अहमद, शक्ति तिवारी, शाहबाज़ ख़ान, पूनम कोरी, मीनू यादव, ममनूनआलम, मनोज तिवारी, राजेश ओझा, पवन मिश्र, हामिद राईनी, विजयपाल गौतम, अपरबल सिंह, सिराज सिद्दीक़ी, जनार्दन शुक्ला, बेनू शुक्ला, मनीष तिवारी, सत्यम तिवारी, अनिल तिवारी आदि लोग सम्मिलित रहे।
*रावण के वध के बाद प्रभु श्रीराम ने ब्रह्महत्या से मुक्ति के लिए धोपाप में लगाई थी डुबकी*
*22 को दीपों व झालर से जगमग होगा 'धोपाप'‌,मेनका भी कार्यक्रम में होगी शामिल*

*राम घाट के नाम से प्रसिद्ध है वह घाट जहां राम ने किया था स्नान*

सुल्तानपुर,राम की नगरी अयोध्या धाम में 22 जनवरी को राम मन्दिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन रामायण कालीन पौराणिक स्थल धोपाप धाम को सजाकर भव्य दीपोत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी भी कार्यक्रम में शामिल होंगी। 22 जनवरी को धोपाप धाम मन्दिर परिसर 51 हजार दीपों ,लाइट व रंग बिरंगी झालर की रोशनी से जगमग होगा।मान्यता है अयोध्या से 80 किमी दूर स्थित भगवान राम के पुत्र कुश की बसाई नगरी में लंभुआ तहसील में स्थित 'धोपाप' धाम में भगवान राम ने त्रेतायुग में रावण के वध के बाद ब्रह्महत्या से मुक्ति के लिए ऋषियों- मुनियों की सलाह पर आदि गंगा गोमती नदी के इसी तट पर स्नान किया था‌ और ब्रह्महत्या के पाप से मुक्ति पाई थी। जिस घाट पर श्री राम ने स्नान किया था उसे राम घाट के नाम से जाना जाता है।इस पौराणिक स्थल पर 22 जनवरी को दीपोत्सव के साथ -साथ सुंदरकांड पाठ, एलईडी के माध्यम से प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट,लोक कलाकार मनोज श्रीवास्तव द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व भंडारे का आयोजन होगा।सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार कैंप कर स्थानीय प्रधानों शुभम सोनकर,संजय सिंह, रमाकांत तिवारी,सुरेन्द्र पाल,प्रसून पाण्डेय,राजू सिंह एवं एसपीओ नवीन मिश्रा आदि के साथ तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। वहीं लंभुआ,कूरेभार,पीपी कमैचा व कादीपुर के खंड विकास अधिकारी भी यहां पर कैंप कर साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को चाक- चौबंद करने में लगे हुए हैं।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने तैयारी की जानकारी देते हुए बताया कि धोपाप धाम जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण,दो हाई मास्ट लाइट,रामघाट जाने के लिए 300 मीटर सीसी सड़क व पुलिया का निर्माण,गोमती किनारे स्थित जमीन के समतलीकरण व मन्दिर व मन्दिर परिसर की रंगाई पुताई आदि का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
*22 को दुल्हन की तरह सजेगी कुश की नगरी कुशभवनपुर*
*श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन जगमग होगा नगर पालिका क्षेत्र*

*नगर पालिका अध्यक्ष ने बैठक कर तैयारी को दिया अंतिम रूप*

सुल्तानपुर।रामनगरी अयोध्या धाम में 22 जनवरी 2024 को होने वाले श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन नगर पालिका ने श्रीराम के पुत्र कुश की नगरी कुशभवनपुर को दुल्हन की तरह सजाने की तैयारी शुरू कर दी है। अयोध्या धाम से सटे होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व गणमान्य लोगों का सुल्तानपुर (कुशभवनपुर) से आवागमन होना सुनिश्चित है।इसी को लेकर नगर पालिका के अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन चौधरी ,प्रभारी कार्यालय अधीक्षक पुनीत गुप्ता सहित सफाई, मार्ग प्रकाश आदि विभागों के कर्मचारियों के साथ बैठक कर तैयारी की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया।नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि 5000 भगवा ध्वजों से मन्दिर, धार्मिक स्थल व नगर के प्रमुख मार्गों को सजाया जाएगा। श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए नगर के मुख्य प्रवेश द्वारों पयागीपुर, अमहट, गोलाघाट एवं करौंदिया में प्रवेश व तोरणद्वार बनाएं जाएंगे। श्री अग्रवाल ने बताया पयागीपुर चौराहा, अयोध्या बाईपास फ्लाईओवर एवं खम्भों आदि पर वालपेंटिग का कार्य भी होगा।चौक घंटाघर,नगर पालिका परिसर,सुपर मार्केट, तिकोनिया पार्क, आजाद पार्क,अम्बेडकर पार्क, लोहिया पार्क, पर्यावरण पार्क आदि की विद्युत सजावट 15 से 26 जनवरी तक होगी।शहर के प्रमुख चौराहों दरियापुर,बाधमंडी, शाहगंज,पोस्ट आफिस,करुणाश्रय,कुड़वार नाका आदि को रेनबो माडल से सजाया जायेगा। पयागीपुर से कलेक्ट्रेट तक डिवाइडर पर लगे विद्युत पोलों को लाइट व तिरंगा स्ट्रिप लाइट से सजाया जाएगा।इसके अलावा 11जनवरी से 14 जनवरी तक वार्डों, समस्त मठ-मन्दिर व धार्मिक स्थलों की साफ- सफाई व 15 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक सभी मंदिर एवं धार्मिक स्थलों पर सफाई के साथ चूना छिड़काव होगा साथ ही सभी पार्कों की भी सफाई एवं प्रतिमाओं की धुलाई की जाएगी।वही प्रधानमंत्री के आह्वान पर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।जिसकी शुरुआत 14 जनवरी को नगर पालिका प्रांगण से होगी।
*MP-MLA कोर्ट ने सपा प्रवक्ता व पूर्व विधायक अनूप संडा सहित 18 आरोपियों की गिरफ्तारी का जारी किया आदेश*
सुलतानपुर/लखनऊ,स्पेशल मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए योगेश कुमार यादव की अदालत ने सपा प्रवक्ता व पूर्व विधायक अनूप संडा सहित 18 आरोपियों की गिरफ्तारी का जारी किया आदेश,स्पेशल कोर्ट ने गैर जमानतीय वारंट जारी करने का आदेश जारी कर सभी आरोपियों को किया है तलब* *गवाही के लिए मौजूद अभियोजन साक्षी से जिरह के लिए आज उपस्थित न रहने पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए सभी गैरहाजिर आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर किया तलब,11 जनवरी के लिए कोर्ट ने तय की है अगली पेशी,कोर्ट के आदेश से पूर्व विधायक समेत अन्य गैरहाजिर रहे आरोपियों की बड़ी मुश्किलें* *बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर सड़क जाम करने व सरकारी कामकाज में बाधा डालने समेत अन्य आरोपो से जुड़े मामले में दो सितंबर वर्ष 2008 को पुलिस ने कोतवाली नगर में कई सपाइयों के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा,करीब तीन दर्जन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट हुई है दाखिल, एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा है मामले का विचारण,करीब 15 साल से लंबित है मामला* *रिपोर्ट-अंकुश यादव*
*धोपाप धाम पर मनाई जाएगी होली दिवाली,जानें क्यों*
सुल्तानपुर,ब्रह्म हत्या से मुक्त होने के लिए जहां प्रभु श्रीराम ने धोए थे पाप वह सुल्तानपुर जिला है,उसी धोपाप धाम पर प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को यहां मनाई जाएगी भव्य होली दिवाली। होगा विविध कार्यक्रमों का आयोजन। देखिए सुल्तानपुर से लालजी की खास रिपोर्ट.....। कहते हैं भगवान श्रीराम का स्मरण करने मात्र से सारे पाप धुल जाते है,लेकिन आपको यह जानकर बेहद आश्चर्य होगा की भारत वर्ष में एक ऐसा स्थान है जहां ब्रह्म हत्या से मुक्त होने के लिए प्रभु श्रीराम ने अपने पाप धोए थे। दरअसल अयोध्या से करीब 70 किलोमीटर दूर है सुल्तानपुर जिला,इसी जिले की लंभुआ तहसील में जंगलों के बीच एवं नदी के किनारे ब्रह्मवर्त पर्वत पर स्थित है जिसे लोग धोपाप धाम के नाम से जानते हैं। कहते हैं कि जब प्रभु श्रीराम ने लंका के राजा रावण का वध करके अयोध्या लौटे थे, तो वहां के ब्राह्मण वर्ग इन्हे ब्रह्मण हत्या का दोषी माना था। इसी बात से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अशांत रहने लगे। अंततः उन्होंने बड़े ऋषियों और साधु संतों से इस ब्रह्म हत्या से मुक्त होने का उपाय पूछा,तब ऋषि मुनियों और साधु संतो के निर्देश पर प्रभु श्रीराम यही गोमती नदी के किनारे ब्रह्मवर्त पर्वत पर पहुंचे। यहां यज्ञ करने के बाद उन्होंने स्नान किया तब जाकर उन्हें रावण वध के पाप से मुक्ति मिली। जिसके बाद से प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह में यहां गंगा दशहरा मनाया जाता है और मेला लगता है और यह माना जाता है की इस दिन जो भी यहां इस दिन स्नान करता है वो सारे पाप से मुक्ति हो जाता है। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यहां उत्सव मनाने की तैयारियां पूरी चल रही हैं। प्रधानमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन के सहयोग से भाजपाइयों द्वारा धोपाप धाम पर 22 जनवरी को ब्रज की होली के साथ साथ दीपोत्सव कार्यक्रम भी मनाया जायेगा। लोक कलाकार मनोज गुप्ता के साथ साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जायेगा।
*22 जनवरी तक परिवहन निगम की बसों में बजेगा राम भजन*
सुल्तानपुर,बसों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम में राम भजन बजाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्राण प्रतिष्ठा तक हर तरफ माहौल राममय होगा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे प्रदेश में एक अलग तरह का माहौल है। गांवों और शहरों में शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं। भजन-कीर्तन हो रहे हैं। इसी क्रम में सीएम योगी के निर्देश पर परिवहन विभाग ने 22 जनवरी को होने वाले इस भव्य कार्यक्रम को लेकर कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत 22 जनवरी तक सभी बसों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम में राम भजन बजाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल आपको बता दे कि अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होना है। इस बीच कुश की नगरी सुल्तानपुर में रोडवेज बसों में यात्रियों को भजन सुनने को मिलेगा। यहां पर लगभग 119 बसों पर भजन बजाया जाएगा। जिसको लेकर परिवहन निगम के अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं।सुल्तानपुर डिपो में UPSRTC की कुल 119 बसें हैं। जिनमें 60 बसें अनुबंधित और 59 बसें निगम की हैं। आगामी 14 जनवरी से 22 जनवरी तक इन दोनो ही बसों में राम भजन बजाने का सिस्टम क्रियान्वित किया जाएगा। सीएम योगी के निर्देश पर परिवहन निगम ने कार्य योजना तैयार करके बसों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम में भजन बजाने की तैयारी की है। जिसमें राम भजन बजाया जाएगा। इस बाबत एआरएम नागेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि 14 जनवरी से 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के दिन तक पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से राम भजन बजाया जाएगा। उन्होंने बताया कि रोडवेज के लिए चालक और परिचालक दोनों महत्वपूर्ण हैं। यात्रियों से इनका सीधा जुड़ाव होता है। बहुत बड़ी संख्या में प्रदेश स्तर के और प्रदेश के बाहर के यात्री इस अवधि में अयोध्या आने वाले हैं। प्रदेश की ब्रांडिंग की जिम्मेदारी और परिवहन निगम की भी ब्रांडिंग की जिम्मेदारी हम लोगों की है। उन्होंने बताया हम लोग अपने चालकों और परिचालकों को अवेयर और डेवलप कर रहे हैं कि यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार रखखे। उनकी यात्रा के दौरान एक सहयोगी की भूमिका में रहे। किसी तरह के नशे का प्रयोग ना करें। पान-बीड़ी सिगरेट से दूर रहे और अपने व्यवहार को उत्कृष्ट बनाए रखे। एआएएम ने बताया कि बस स्टेशन की स्थिति को और उत्कृष्ट लेबल पर हमें लेकर जाना है। साफ-सफाई और लाइट की व्यवस्था ठीक ठाक करना है। बसों को भी अच्छी और साफ सुथरी रखना है। बाइट - नागेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ए.आर.एम
*सैतापुर सराय व लंभुआ(शिवनगर) टीम के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला*
*या वारिस क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता खुदौली का हुआ समापन* 

*सैतापुर सराय ने जीता फाइनल मुकाबला*

या वारिस क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता खुदौली के तरफ से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था जिसमें कई टीमें खेलने के लिए शामिल हुई थी। जिसका फाइनल मुकाबला सैतापुर सराय व लंभुआ(शिवनगर) टीम के बीच खेला गया। सैतापुर सराय की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रनों का लक्ष्य रखा, लक्ष्य का पीछा करते हुए लंभुआ शिवनगर की टीम ने सिर्फ 119 रन ही बना सकी जिससे लंभुआ शिवनगर की टीम को 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा। विजेता टीम को ₹15000 व उपविजेता को ₹10000 का पुरस्कार भी दिया गया, वहीं सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले सूरज को मैन ऑफ द सीरीज के रूप में साइकिल देकर पुरुस्कृत किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर समाजसेवी नगर पंचायत अध्यक्ष लंभुआ अवनीश सिंह अंगद सम्मिलित हुए।इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की लंभुआ के इस युवा खेल प्रतिभाओं के उच्चकोटि के प्रदर्शन को देखकर अपार प्रसन्नता हुई। इस अवसर पर बच्चों को क्रीड़ा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसरों के बारे में बताया और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करके उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सरोज, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश चंद दुबे, पूर्व बसपा नेता दयाराम गौतम, आयोजन ग्राम प्रधान सादिक अली,इफ्तार अली,जावेद अली,डब्बू तिवारी,कुतुबुद्दीन, बहाउद्दीन सदमा,अवनीश उपाध्याय,शानू खान आदि कई सम्मानित लोग मौजूद रहे।
*कोटेदारों का हड़ताल जारी,कैसे बटेगा राशन*
*देश में राशन वितरण के मामले में उत्तर प्रदेश प्रथम कमीशन सबसे कम क्यों? कोटेदार संघ*

सुल्तानपुर-लंभुआ तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कोटेदारों ने लाभांश बढ़ाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए राशन वितरण न करने की जिद पर अड़े हैं। जबकि, आयुक्त की ओर से 10 से 25 जनवरी के बीच राशन वितरण का रोस्टर जारी किया है। ऐसे में लंभुआ तहसील क्षेत्र के उपभोक्ताओं को राशन वितरित करना पूर्ति विभाग के लिए चुनौती बनी गई है। राशन वितरण के लिए नामित कोटेदार कम लाभांश पर अब काम करने तैयार नहीं है। ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर्स फेडरेशन के बैनर तले कोटेदार विरोध कर रहे हैं और लंभुआ तहसील परिसर में तहसीलदार को ज्ञापन देकर अपनी मांगों को रखा। कोटेदारों का कहना है कि शासन की मनसा अनुसार लाभार्थियों को राशन वितरण करते हैं साथ ही कोरोना काल में कोटेदारों द्वारा प्रधानमंत्री अन्न योजना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निशुल्क वितरण किया गया। कोटेदारों द्वारा अपने व अपने परिवार के जीवन की परवाह न करते हुए सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुपालन में ई पास मशीन से ईमानदारी के साथ वितरण किया गया,जिसकी सराहना पूरे भारत में की गई एवं उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश अनुसार ही जनपद के कोटेदार आवश्यक वस्तुओं का वितरण करते हैं परंतु कोटेदारों को लाभांश ₹90 प्रति कुंतल ही मिलता है जबकि अन्य प्रदेशों तथा हरियाणा में ₹200 प्रति कुंतल गोवा में ₹200 प्रति कुंतल केरल में ₹200 प्रति कुंतल महाराष्ट्र में डेढ़ सौ रुपए प्रति कुंतल राजस्थान में 125 रुपए प्रति कुंतल वह गुजरात में ₹ 20000 मानदेय दिया जा रहा है। कोटेदारों की मांग है की अन्य प्रदेशों की बात लाभांश व मानदेय देने की सरकार व्यवस्था करे जिससे इस महंगाई को देखते हुए कोटेदारों का भरण भूषण सुचारू रूप से हो सके अन्यथा की स्थिति में जनपद के उचित दर विक्रेता वितरण कार्य से विरत रहेंगे जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा। कोटेदार अंगद सिंह ने बताया कि जब वन नेशन वन राशन कार्ड है तो वन कमीशन भी होना चाहिए। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष बृजलाल यादव, कार्यकारिणी अध्यक्ष अशोक सिंह,तहसील अध्यक्ष प्रेमचंद शर्मा,राम अक्षयबर पांडे,समर बहादुर,मजीद खान,अंगद सिंह,विद्यानंद सिंह,समर बहादुर सिंह,सालिया खातून,ब्रह्मदेव सिंह,इमरान खान,रामसेवक वर्मा,राजकुमार,जायसवाल, जयप्रकाश सिंह,अशोक मिश्रा,अजय यादव,उत्सव शुक्ला एवं समस्त कोटेदार मौजूद रहे।
*जनपद स्तरीय संस्कृति उत्सव-2023‘ कार्यक्रम का पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में हुआ सफल आयोजन*
* सुल्तानपुर,मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर संस्कृति उत्सव-2023 कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ* सुलतानपुर,शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में संस्कृति उत्सव-2023 कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के इच्छुक सभी ग्रामीण/शहरी कलाकारों,जो तहसील स्तरीय कार्यक्रम में गायन,वादन,नृत्य जैसी विभिन्न विधाओं में विजेता घोषित हुए थे। उनका जनपद स्तर पर चयन हेतु पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में संस्कृति उत्सव-2023 कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पंजक सिंह,उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव,तहसीलदार सदर के.पी. सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा का कार्यक्रम के आयोजक जिला सूचना अधिकारी/जिला पर्यटन सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) द्वारा तहसील स्तरीय विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) द्वारा सभी कलाकारों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी/संस्कार भारती के जिला महामंत्री चिन्तामणि शर्मा द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम का सूक्ष्म/गहन अवलोकन करते हुए कार्यक्रम की सराहना की गयी। निर्णायक मण्डल में संगीत अध्यापक श्रीमती रोली श्रीवास्तव,श्रीमती नेहा तिवारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार श्याम चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया। उन्होंने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए कलाकारों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभी सम्मानित मीडिया बन्धुओं की उपस्थिति सराहनीय रही। उक्त कार्यक्रम में तहसील लम्भुआ से विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग करने वाले विजेता प्रतिभागियों में प्रथम-विनय पाण्डेय, द्वितीय- मुकेश कुमार व तृतीय-धीरज उपाध्याय, हितेश तिवारी हैं, तहसील जयसिंहपुर से विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग करने वाले विजेता प्रतिभागियों में प्रथम-बृजेन्द्र कुमार पाण्डेय,द्वितीय हरिओम मिश्र, तृतीय- शास्त्री यादव हैं,तहसील कादीपुर से विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग करने वाले विजेता प्रतिभागियों में प्रथम-हिमांशु दूबे,द्वितीय-इन्द्र कुमार बरनवाल,तृतीय-राहुल,नीरज शर्मा हैं, तहसील बल्दीराय से विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग करने वाले विजेता प्रतिभागियों में प्रथम-त्रिलोकी प्रसाद,द्वितीय- कु0 अंशिका दूबे, तृतीय-हरिपाल हैं। इसी प्रकार तहसील सुलतानपुर से विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों यथा-अनन्या श्रीवास्तव(एकल कथ्क नृत्य), दिव्या तिवारी (गायन),भैरवी श्रीवास्तव, श्रवण कुमार(एकल गायन),पल्लवी अग्रहरि, प्रगति त्रिपाठी, दृष्टि सिंह (नृत्य),श्यामलाल प्रजापति (सामूहिक लोकगीत/बिरहा),शिवम सोनी(सामूहिक नाट्य कला) ने प्रतिभाग किया गया। जिनके विजेताओं का निर्णय निर्णायक मण्डल द्वारा किया जायेगा। सभी तहसीलों के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता करायी गयी। निर्णायक मण्डल द्वारा विजेता प्रतिभागियों की सूची जारी की जायेगी, जो मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम का समापन जिला सूचना अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में सभी उपस्थित कलाकारों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु आभार व्यक्त करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी कलाकारों से अपील की कि पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें, ताकि सरकार द्वारा देश व प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को संरक्षित किया जा सके तथा छिपी प्रतिभा को उभारा जा सके।
*सीडीओ का आदेश न मानना बाबू को पड़ा भारी,डीएम खफा,लिखा पत्र*
सुल्तानपुर जिले के सीडीओ के आदेश पर बीएसए कार्यालय का एक बाबू भारी पड़ रहा है। उनके आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में फंस गया हैं। नराज डीएम ने उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा बीएसए को पत्र। नाराजगी जताते हुए कहा है कि विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें अवगत कराएं। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने 26 दिसम्बर को बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ सहायक ए एन को वहां से हटाकर निर्वाचन कार्यालय से पहले संबद्ध करने का आदेश दिया था। आदेश में स्पष्ट था कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के निर्वाचन कार्य के लिए एन को जिला निर्वाचन कार्यालय से संबद्ध किया जाता है। जिसकी प्रति बीएसए दीपिका चतुर्वेदी को भी भेजी गई थी,लेकिन आदिल ने निर्वाचन कार्यालय में अपना योगदान नहीं दिया। इसकी जानकारी जिलाधिकारी को मिलने पर काफी नाराज हुई। डीएम ने जिला निर्वाचन कार्यालय में ए एन के योगदान न देने को गंभीरता से लिया है। उन्होंने सीडीओ के आदेश की अवहेलना को गंभीर अपराध मानते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए आदेश दिया है।