*हाईस्कूल की छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या*

सुमित मिश्रा

कन्नौज जिले के हसेरन क्षेत्र में छात्रा ने गले में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी होते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका के पिता ने शिक्षक पर आत्महत्या करने का आरोप लगाया है।

दुपट्टे से फंदा लगा कर दी जान

कन्नौज जिले के हसेरन क्षेत्र बंनगवा ग्राम पंचायत के देहकापुरवा निवासी दिनेश चंद्र की 17 वर्षीय नेहा ने बीती रात घर के अंदर कमरे में दुपट्टा से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। नेहा कस्बा के ही प्राइवेट विद्यालय में हाईस्कूल की छात्रा थी। चार भाई बहनों में दूसरे नंबर की थी। बड़ा भाई अभिषेक और पिता दिनेश चंद्र घर पर नहीं थे। मां रेखा देवी घर के बाहर लेटी हुई थी। मृतका अपनी बहन सोनम , भाई लक्ष्मीकांत के साथ घर के अंदर टीवी चला कर लेटी थी। रात करीब तीन बजे कमरे के अंदर टीवी को चलता देख मां ने कमरे के अंदर जाकर देखा तो बेटी कड़े में दुपट्टे से फंदा लगाकर लटकी थी। जैसे ही जानकारी हुई तो घर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं इसकी सूचना पिता और पुत्र को दी। सूचना मिलते ही बुधवार सुबह घर पहुंचे तो देखा बेटी ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मृतका के पिता दिनेश चंद्र ने बताया बेटी नेहा के पास विद्यालय के ही शिक्षक के फोन आने से वह काफी परेशान थी। उन्होंने बताया दो बार फोन हमारी पत्नी रेखा ने उठाया तो शिक्षक ने उनसे बात नहीं की। पिता ने शिक्षक पर आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की बात कही। इसकी सूचना चौकी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष किशन पाल सिंह ने तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

*अयोध्या में राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई अक्षत कलश यात्रा, मंत्री व सांसद हुए शामिल, 22 जनवरी को दीवाली मनाये जाने की अपील*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा शहर के विभिन्न चौराहों से होती हुई बोर्डिंग ग्राउंड पहुंची। यात्रा के दौरान लोगों से अपील की गयी कि वह 22 जनवरी को भगवान श्री राम की अयोध्या में हो रही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जिलेभर में दीवाली मनाये और कम से कम हर घर में 5 दीपक जलाकर रखे जायें। कलश यात्रा में राज्य मंत्री असीम अरुण के साथ भाजपा सांसद सुब्रत पाठक मौजूद रहे, जहां दोनों ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ कलश यात्रा कार्यक्रम के साथ मंदिर निर्माण को लेकर मीडियाकर्मियों से जानकारी साझा की।

अक्षत्र यात्रा कार्यक्रम में मौजूद राज्यमंत्री असीम अरूण ने कहा कि आज पूरे कन्नौज नगर के रामभक्त एकत्रित हैं। 22 जनवरी को भगवान श्रीराम जी के मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा हो रही है। राम लला के दर्शन हमलोग सब करेंगे यह उसी यात्रा की तैयारी है और आज हम सब इस बात को लेकर एकत्रित है कि पाॅंच सौ साल पहले जो अन्याय हुआ था, जो अपराध हुआ था उसको दूर करते हुए न्याय को लाते हुए हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने हम लोगों को एक बहुत बड़ा मौका दिया है, हम सब साक्षी हो रहे है उस सुंदर क्षण के जब भगवान राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा होगी। भगवान श्री राम के बाल रूप की मूर्ति का दर्शन हम लोग करेंगे और 22 को नहीं उसके बाद जल्द ही अयोध्या में जा करके हम लोग दर्शन करेंगे।

भाजपा के मंत्री ने सपा पर मंदिर न बनने का लगाया आरोप

राज्य मंत्री असीम अरूण ने बताया कि सपा का भगवान श्री राम मंदिर आंदोलन भगवान श्री राम की भक्ति का क्या रुख रहा है, यह हम हमेशा से देख रहे है। इन्होंने राम भक्तों के ऊपर गोली चलवाई। इन्होंने हर वह प्रयास किया कि भगवान राम का मंदिर न बने। उस पर राजनीति करने का कोशिश किया। उसको डराया इस बात से लेकिन आज देखो कितनी सुंदरता के साथ बिना किसी भेदभाव के एक बहुत बड़ा काम हो रहा है। ऐतिहासिक काम हो रहा है जो हजारों साल याद रखा जायेगा।

सांसद सुब्रत पाठक ने बोले यह राम भक्तों को रेला

इस मौके पर मौजूद भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि यह आज रामभक्तों का रैला था। आज नगर में अक्षत कलश यात्रा निकली थी, उसमें आज रामभक्तों का सैलाब सड़कों पर उमड़कर आया था और राम के प्रति भक्ति है लोगों की। जनता की भावना है जो आज सड़कों के ऊपर आई है। यह बहुत बड़ी बात है, अद्भुत है, कल्पनीय है और स्मरणीय है। मेरे पास शब्द ही नहीं है कि किन शब्दों में बयान करूॅं। जो दुख शायद हमारे पूर्वजों ने जो आज से 500 वर्ष पहले की जो हमारी पीढ़ी थी उसने जो झेला था, उसके सामने मंदिर का जो विध्वंस हुआ था और आज हम वह भाग्यशाली पीढ़ी है, जिसके सामने मंदिर का निर्माण हो रहा है। बीच के पाॅंच सौ वर्षों में सारी पीढ़ियां हमारी संघर्ष की भेंट चढ़ गयी। उन्होंने तो केवल संघर्ष ही किया मंदिर बनने के लिए लेकिन आज भाग्यशाली हम लोग है जिनके सामने मंदिर बन रहा है।

*कन्नौज : महंत नियुक्त और आश्रम पर कब्जा करने को लेकर साधु पर जानलेवा हमला, ज्वलनसील पदार्थ डालकर लगाई आग, कानपुर रेफर*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज में देर रात एक साधु पर कुछ लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी । गंभीर रूप से झुलसे साधु को आश्रम के ही साधु संतों ने तिर्वा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया । जहां प्रथम उपचार के बाद उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया । मामले की जानकारी होते ही एसपी अमित कुमार आनंद पुलिस फोर्स के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंच गए और मामले की जानकारी की ।

साधु शिवदास करीब 95 प्रतिशत जल गया

बताते चलें कि कन्नौज कोतवाली गुरुसहायगंज क्षेत्र के गंगा घाट स्थित जलेसर घाट के आश्रम में 22 वर्षीय शिवदास उर्फ शिवम साधु संतों के साथ रहते हैं । वह आश्रम में रहकर सेवा भाव का कार्य करते हैं । साथी साधु रघुवीर दास की माने तो करी चार पांच लोगों ने शिवदास पर हमला बोल कर उनको आग लगा दी । घटना की जानकारी होते ही साथी साधुओं ने गुरसहायगंज थाना पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने तुरंत ही उनको तिर्वा के मेडिकल कॉलेज भर्ती कराएगा । गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि साधु शिवदास करीब 95 प्रतिशत जल गया है ।

दो व्यक्ति और तीन साधुओं पर आग लगाने का आरोप

बताया जा रहा है कि आश्रम पर महंत नियुक्त और कब्जे को लेकर एक विवाद चल रहा था । इस विवाद के चलते ही साधु शिवदास को आपके हवाले किया गया । मामले में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि एक साधु शिवदास को आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी । थाना गुरसहायगंज पुलिस द्वारा तत्काल उन्हें तिर्वा के मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए ले जाया गया। इनके द्वारा गांव के ही दो व्यक्ति और तीन साधुओं पर आग लगाने का आरोप लगाया गया है । इस मामले की जांच में प्रथम दृष्टया मंदिर में महंत नियुक्ति के मामले का विवाद सामने आया है । प्रकरण की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसे पर कार्रवाई की जाएगी ।

एसपी ने दी घटना की यह जानकारी

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक साधु शिवदास को आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी । थाना गुरसहायगंज पुलिस द्वारा तत्काल उन्हें तिर्वा के मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए ले जाया गया। इनके द्वारा गांव के ही दो व्यक्ति और तीन साधुओं पर आग लगाने का आरोप लगाया गया है । इस मामले की जांच में प्रथम दृष्टया मंदिर में महंत नियुक्ति के मामले का विवाद सामने आया है । प्रकरण की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसे पर कार्रवाई की जाएगी ।

*बदमाशों की गोली लगने से जान गंवाने वाले सर्राफा व्यापारी की मंगेतर ने की आत्महत्या*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज में तीन दिन पहले बदमाशों की गोली लगने से जान गंवाने वाले सर्राफा व्यापारी की मंगेतर ने आज उसके गम में आत्महत्या कर ली। सर्राफ की मौत के बाद से ही आप गुमसुम थी और अपनी किस्मत को कोसती रहती थी।

आज सुबह जब सारे परिजन घर के बाहर धूप में बैठे थे तभी उसने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की खबर सुनते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज कार्यवाही शुरू कर दी है।

कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन निवासी सर्राफा व्यापारी अयाज की शुक्रवार रात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अयाज की कुछ दिन पहले मलिकपुर की सोनी के साथ मंगनी हुई थी। 15 दिसम्बर को धूमधाम से दोनों की मंगनी हुई। परिवार में कुछ माह बाद शादी की तैयारियां चल रहीं थी।

शुक्रवार रात अयाज की मौत ने सोनी को पूरी तरह गम में डुबो दिया। परिजनों का कहना है कि मंगेतर की मौत के बाद से ही वह गुमसुम थी, आज सुबह नमाज पढ़ने के बाद उसने खुद को कमरे में बन्द कर लिया और आत्महत्या कर ली।

बेटी की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मलिकपुर पहुंच शव कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

तीन दिन पहले व्यापारी की हुई थी हत्या

गुरसहायगंज में सर्राफा व्यवसायी की बदमाशों ने गोली मार का हत्या कर दी थी जिसके बाद आज उसकी मंगेतर ने घटना के तीन दिन बाद सदमे में फांसी लगाकर आज अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है। वही जानकारी होते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई।

फरवरी मे होने थी शादी, मृतक की मंगेतर ने की आत्महत्या

मृतक सराफा व्यवसायी की शादी मलिकपुर की रहने वाली समा पुत्री नफीस खान से तय हुई थी। वहीं मृतक के भाई ने बताया था कि फरवरी में तारीख फिक्स होने वाली थी उससे पहले ही बदमाशों ने उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उनकी मंगेतर समा ने आज फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है वहीं इस पूरे घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

*भारत विकसित संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान 2024 में मोदी सरकार बनाने के लिए लोगों से लिया गया संकल्प*

आनंद चतुवेर्दी

कन्नौज जिले के सौरिख नगर पंचायत में भारत विकसित संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान विधायक ने 2024 में मोदी सरकार बनाने के लिए लोगों से संकल्प लिया।

सौरिख नगर पंचायत कार्यालय के सामने सब्जी मंडी परिसर में भारत विकसित संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान मुख्य अथिति के रूप में सांसद सुब्रत पाठक उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन विनोद शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तिर्वा विधानसभा के विधायक कैलाश सिंह राजपूत ने बताया केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा 2024 के चुनाव में देश की बागडोर पुन: नरेंद्र मोदी जी के हाथों में होगी कार्यक्रम में उपस्थित भीड़ से आग्रह किया गया की 2024 में भाजपा को वोट दें।

कार्यक्रम को कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने संबोधित करते हुए कहा भारत सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उनको समाज के गरीब वर्ग तक पहुंचाने का लक्ष्य है। कोई भी व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित न रह सके इसलिए इस तरह के कार्यक्रम में लोगों की जन समस्याओं को निस्तारण करने के लिए काउंटर लगाए गए हैं ।

जिस पर अधिकारी कर्मचारी बैठे हुए हैं आप अपनी समस्याओं को ले जाकर नोट कर दे जिससे एक सप्ताह के अंदर आपकी समस्या का निराकरण किया जा सके। इसी क्रम में जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदोरिया ने बताया सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ समाज के गरीब किसान विकलांग असहाय लोगो तक पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस मौके पर नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, अधिशासी अधिकारी उमेश सिंह, जिला आदेश दुबे, राजन सैनी, राघव दुबे, महिला जिला अध्यक्ष नेहा त्रिपाठी,, मंडल अध्यक्ष मंजेश पाल, विजय राजपूत, अरुण प्रताप सिंह, अखिलेश राजपूत,विवेक चतुवेर्दी,दीपू त्रिपाठी,रामू गुप्ता,दीपू गुप्ता सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

स्टाल लगाकर लोगों की सुनी गई समस्याये

कार्यक्रम के दौरान आये हुए लोगों ने बृद्धा वस्था पेंशन,उज्ज्वला योजना, विधवा पेंशन, आवास के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया वही मौजूद अधिकारियों ने आयी समस्याओ को एक सप्ताह में निस्तारण करने की बात कही।

*विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे सांसद सुब्रत ने सरकार की योजनाओं के विषय में दी जानकारी

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिलेभर में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे सांसद सुब्रत पाठक ने विकसित भारत में भागीदारी की शपथ दिलायी।

सांसद ने कहा कि सरकार की योजना से छूटे हुओं को लाभ दिलाने का यह एक सशक्त मंच है। इस मौके पर भाजपा विधायक भी मौजूद रहे। इस दौरान भारत विकसित संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में मोदी सरकार की योजनाओं की उपलब्धियां गिनाते हुए सांसद सुब्रत पाठक ने बताया हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिला है।

आपको बताते चलें कि सौरिख क्षेत्र के सकरावा रामलीला ग्राउंड में भारत विकसित संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में पहुंचे सांसद सुब्रत पाठक ने बताया मोदी सरकार की योजनाएं जिसमें शौचालय, आवास योजना, उजाला गैस योजना मुफ्त बिजली कनेक्शन, किसानों को सम्मान निधि, जैसी विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के हर व्यक्ति को किसी न किसी रूप में मिल रहा है।

कार्यक्रम को तिर्वा विधायक कैलाश सिंह राजपूत ने बताया केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंच सके इसके लिए सरकार द्वारा भारत विकसित संकल्प यात्रा जैसे कार्यक्रम को प्रत्येक ग्राम सभा में करने का निर्णय लिया था जिसके तहत सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का मकसद है।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा भारत देश को मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिलने से देश तरक्की की ओर बढ़ चला है जो देश भारत को बुरी नजर से देखते थे आज वहां की जनता मोदी जी का गुणगान कर रही है इसलिए देश ही नहीं विदेशों में भी मोदी जी का डंका बोल रहा है। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख कपूरी देवी, वीडियो निरंजन त्रिवेदी, राघव दुबे, ओमी चतुर्वेदी, आदेश दुबे, आनंद गुप्ता, सत्य प्रकाश त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

इसी तरह से आज कन्नौज के गुरसहायगंज क्षेत्रांतर्गत नगर पालिका के रामलीला मैदान में भी आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। पालिका प्रशासन ने कार्यक्रम का आयोजन किया।

छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडेय कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बनकर पहुंची। पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने मुख्य अतिथि सांसद सुब्रत पाठक का स्वागत किया। विधायक ने कार्यक्रम मेजनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज पीएम मोदी जी ने देश की तकदीर ही नही बदली, विकसित भारत का संकल्प लेकर देश की तस्वीर भी बदल दी है। सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिये हम सभी शोषित और वंचित लोगों का ब्यौरा लेकर उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का काम कर रहे हैं।

*पंडित दीनदयाल पशु मेले का किया गया आयोजन, पशुओं में होने बाली बीमारियों की दी गई जानकारी*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज जिले के सौरिख क्षेत्र में पंडित दीनदयाल पशु मेले का आयोजन किया गया जिसमें आए पशुपालकों को पशुओं में होने वाली विभिन्न बीमारियों के बचाव की जानकारी दी गई

विकासखंड के गांव दिलावरपुर में रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अथित डॉक्टर पी एन सिंह अपर निदेशक ग्रेड प्रथम लखनऊ, विशेष अथित डॉक्टर कर्णवीर सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी कन्नौज, कार्यक्रम में क्षेत्र से आए सैकड़ो पशुपालको को डॉक्टर पीएन सिंह ने बताया मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना, राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना, गोकुल मिशन के अंतर्गत गर्भाधान वर्गीकृत, केसीसी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। तथा पशुपालकों को जागरुक करते हुए अधिक से अधिक दुग्ध उत्पादन के बारे में जानकारी दी गई।

डॉक्टर कर्णवीर सिंह ने बताया पशुओं में होने वाली मुंह पका, खुर पका, थनैला गला, घोटू लंबी वायरस, बांझपन तथा पशुओं में गर्भपात की समस्या से बचाव करने के उपाय बताए गए। तथा समय रहते इन बीमारियों का डॉक्टर की सलाह से इलाज कराया जाए तो पशु हानि से बचा जा सकता है। शिविर में लगभग सात सौ पशुओं का पंजीकृत किया गया तथा तथा दवाई भी वितरित की गई एवं पशुओं को इलाज उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर लगभग पांच सौ पशुओं को खुर पका एवं मुंह पका का टीकाकरण किया गया।

इस मौके पर ग्राम प्रधान नरेंद्र राजपूत, डॉक्टर नेम कुमार, डॉक्टर अनिल भास्कर, डॉक्टर प्रशांत वर्मा, डॉक्टर रिजवान आलम, सहित सैकड़ो पशुपालक उपस्थित रहे।

*शिक्षक ने नहर में कूदकर दी जान, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज- जिले के सौरिख क्षेत्र में एक शिक्षक ने नहर कूदकर जान दे दी।सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया।

फर्रुखाबाद जनपद के ग्राम जटवारा जदीद निवासी आदर्श कुमार पुत्र लालराम ने बताया की मेरा भाई अभिनीत कुमार पुत्र लालाराम वर्तमान समय मे सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम इस्लाम नगर में निजीमकान में रहता था।विश्वनाथ सिंह इण्टर कालेज खड़नी में सहायक शिक्षक पद पर कार्यरत था।ग्राम खरगायी नगला के सामने मोटरसाइकिल खड़ी कर नहर में छलांग लगादी ग्रामीण जबतक कुछ समझपाते तब तक वह गहरे पानी में चला गया ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मलिक पुर पुल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवादिया।मृतक के भाई आदर्श कुमार ने तहरीर देकर न्याय की मांग की।

मृत शिक्षक के घर का सामान

मृतक अध्यापक के भाई आदर्श कुमार पुत्र लालाराम ने तहरीर देते हुए बताया कि मेरे भाई के कमरे का सामान बिखरा पड़ा था।दरवाजे खुले थे।वही भाई के मोबाईल गायब है।मृतक घर पर अकेला था।थाना प्रभारी सचिन कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम को भिजवादिया गया वही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

*बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से लाखों की लूट करते हुए मारी गोली, हत्या से फैली सनसनी*

पंकज कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

कन्नौज- यूपी के कन्नौज जिले में दुकान बंद करके पिता और छोटे भाई के साथ बाइक से घर लौट रहे सर्राफा व्यापारी को बदमाशों ने घेर लिया। इस दौरान बदमाशों ने लाखों रुपये के जेवर व नकदी लूटते हुए व्यापारी को तमंचे से गोली मार दी। गोली लगते ही व्यापारी घायल होकर गिर गया। वैसे ही बदमाश लूट का माल लेकर फरार हो गये। आनन–फानन घायल व्यापारी को उसका पिता और भाई गुरसहायगंज सीएचसी लेकर पहुंचे‚ जहाँ से डाक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में व्यापारी की इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी‚ तो वहीं व्यापारी की लूट और हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।

आपको बताते चलें कि गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत समधन के मोहल्ला दारा सराय निवासी अय्याज खान ज्वैलरी का व्यापारी है‚ जिसकी मलिकपुर में सर्राफे की दुकान है। देर रात जब वह दुकान से अपने पिता नायाब खान और छोटे भाई कासिद के साथ दुकान बंद कर बाइक से घर आ रहे थे‚ तभी रास्ते में फर्रुखाबाद-गुरसहायगंज मार्ग पर संतोषा गांव के सामने राजकीय इंटर कॉलेज के पास पीछे से कुछ बदमाशों ने तीनों को घेर लिया और नकदी व माल–जेबर छीनने लगे। जब अय्याज ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचे से उनके बाएं कंधे पर गोली मार दी। गोली लगते ही अय्याज जमीन पर गिर गया। वैसे ही बदमाश नकदी व माल–जेबर लेकर फरार हो गये। गोली लगने से घायल हुए व्यापारी अय्याज को गुरसहायगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया‚ जहां पर डाक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।

घटना की सूचना मिलते गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी जे०पी० शर्मा के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। आस–पास के लोगों से पूछताछ करते हुए घटना की जांच पड़ताल की। इस बात की जानकारी गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस ने अपने उच्चाधिकारियों को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसपी अमित कुमार आनंद व एएसपी डॉ. संसार सिंह ने घटना स्थल का मौका–मुआयना किया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि मौके पर जांच–पड़ताल की जा रही है। दो बदमाशों ने बाइक चला रहे सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग की जिससे उसके गोली लगने से बाइक गिर गयी और फिर बदमाश आभूषणों से भरा हुआ बैग लेकर भाग गये। घटना के बाद कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में सर्राफा व्यापारी को मृत घोषित कर दिया गया है। कोतवाली प्रभारी जेपी शर्मा के मुताबिक आसपास के सीसी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। बदमाशों की तलाश में टीमों को लगाया गया है।

इससे पहले भी हो चुकी व्यापारी के साथ लूट की घटना अब तक नहीं खुलासा

इस घटना से क्षेत्र में व्यापारियों में सनसनी फैली हुई है। व्यापारी तकदीर खां ने बताया कि वह भी एक सर्राफा व्यापारी है और उनके साथ भी बदमाशों ने 17 दिसंबर को इसी तरह की लूट की घटना को अंजाम दिया था‚ जिसकी शिकायत पुलिस से की थी‚ और तब वह लगातार पुलिस के पास जाकर पूछते है कि उनके मामले में क्या हुआ लेकिन पुलिस ने आज दिन तक इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया‚ सीसीटीवी जगह–जगह लगवा दिये गये है लेकिन बदमाशों का खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर सकी है।

*टेम्पू पलटने से हुई बुजुर्ग की मौत,परिजनों में मचा कोहराम, शव यात्रा में शामिल होने के लिए छिबरामऊ जा रहा था मृतक*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज जिले के सौरिख क्षेत्र में टेम्पो पलटने से हुई बुजुर्ग की मौत सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों द्वारा शव का अन्तिम संस्कार किया गया।

सौरिख नगर के नेहरू नगर निवासी इशाक कुरैशी पुत्र रफीक कुरैशी उम्र 65 वर्ष शुक्रवार की सुबह अन्तिम संस्कार में शामिल होने के लिए टेम्पू से छिबरामऊ जा रहा था।कोतवाली छिबरामऊ के अंतर्गत ब्राहिम पुर पुलिया पर पहुंचते ही कुत्ते को बचाने के चक्कर में टेम्पू पलट गया जिसमें इशाक कुरैशी पुत्र रफीक कुरैशी की घटना स्थल पर मौत हो गयी।

वही घायलों को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव घर लेकर पहुंचते ही कोहराम मच गई।मृतक के तीन पुत्र आफताब कुरैशी ,तालिब कुरैशी ,सादाब कुरैशीसहित परिजनों का रोरोकर बुराहाल।

परिजनों ने पुलिस को नही दी हादसे की सूचना

मृतक के परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए मृतक के परिजनों ने पुलिस को हादसे की सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।