कांग्रेस नेता के भाई शहजाद और एक पुलिस कर्मी के हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


जमशेदपुर: मानगो में जवाहर नगर रोड नंबर 16 के पास साहा आकाश के सामने 8 दिसंबर को कांग्रेस नेता डाबर के भाई शहजाद उर्फ टांडा और एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या के दो आरोपियों सरायकेला के चौका थाना क्षेत्र के रायडीह के राजू तांती उर्फ़ भुवन तांती और सरायकेला के ही गम्हरिया के काशीडीह के शत्रुघ्न हांसदा को मुसाबनी के बेनाशोल से गिरफ्तार किया है।

इनके अलावा चार अन्य बदमाश मुसाबनी के तालाडीह का रहने वाला भीम मुर्मू, आदित्यपुर के निराजगंज का रहने वाला धीरेंद्र महतो, सरायकेला जिले के कांड्रा के कुमारडाही का रहने वाला मुकेश कुमार महतो और सरायकेला जिले के ही आरआईटी थाना क्षेत्र के राहरगोड़ा का रहने वाला राज महतो शामिल हैं।

इन सब के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, तीन गोली, एक चापड़, एक कटर, 1 टन अल्युमिनियम एवं कॉपर का तार, एक टाटा 407 वाहन, दो मोटरसाइकिल, 13 हजार 920 रुपए और 5 मोबाइल सेट बरामद किया है। एसएसपी किशोर कौशल ने साकची स्थित अपने ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मुसाबनी पुलिस को सूचना मिली थी कि बेनाशोल में स्वर्णरेखा नदी के किनारे पंप हाउस के पास कुछ बदमाश बैठकर डकैती की योजना बना रहे हैं।

इसी पर घेराबंदी कर उनको गिरफ्तार किया गया। कुल 6 बदमाश गिरफ्तार किए गए। पूछताछ में दो बदमाशों शत्रुघ्न हांसदा और राजू तांती ने बताया कि वह मानगो में शहजाद उर्फ टांडा और पुलिस जवान की हत्या की घटना में शामिल थे। पूछताछ में यह भी पता चला कि इन दोनों ने 8 जनवरी की रात तलाडीह के डीवीसी पावर स्टेशन से कापर और अलमुनियम का तार भी चोरी किया था। पुलिस ने चोरी का तार भी इनके पास से बरामद किया है।

अस्थायी कर्मचारियों के स्थायीकरण मामले को लेकर मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नेता आज मिलेंगे रांची में श्रमायुक्त से*

*

जमशेदपुर. टाटा मोटर्स के 2700 बाइ सिक्स (अस्थायी) कर्मचारियों के स्थायीकरण मामले में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधि सोमवार को श्रमायुक्त के पास अपना पक्ष रखेंगे. यूनियन नेतृत्व ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि प्रबंधन ने जो अपना मसौदा दिया है उसे पहले ही खारिज कर चुके हैं. 

अस्थायी कर्मचारियों का स्थानांतरण किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए. कंपनी ने जो 600 का मसौदा दिया है वह भी यूनियन को स्वीकार नहीं हैं. सोमवार की शाम 4 बजे रांची में राज्य के श्रमायुक्त संजीव कुमार बेसरा को अवगत करायेंगे.

दुर्गा दास मेमोरियल ट्रस्ट के मेगा स्वस्थ शिविर में होगा मुफ्त इलाज


जमशेदपुर: सामाजिक संगठन दुर्गा दास दत्ता मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा दिनांक 07 जनवरी 2024 समय 10 बजे से 3 बजे तक जमशेदपुर के धतकीडीह स्थित कम्यूनिटी सेंटर,सेंट्रल मैदान में मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 

जिसमे जेनरल फिजिशियन,स्त्री रोग,हड्डी रोग,शिशु रोग,नेत्र रोग,स्कीन के 30 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क इलाज किया जाएगा।मेगा हेल्थ कैम्प में मरीजों की मुफ्त शारीरिक जांच, मुफ्त रक्त जांच,एवं मुफ्त दवाई दी जाएगी।

दुर्गा दास दत्ता ट्रस्ट के अध्यक्ष सौरभ दत्ता ने कहा के मेरे पिता स्वर्गीय दुर्गा दास दत्ता जी को समाज सेवा में गहरी दिलचस्पी थी और वो हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे रहते थे इसलिए उनके तीसरे पुण्यतिथि पर मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमे वृद्ध और गरीब लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया जाएगा। 

सौरभ दत्ता ने लोगों से कैम्प में आकर स्वास्थ्य लाभ लेने का अनुरोध किया है।

साइकिल द्वारा बारह ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकले, पश्चिम बंगाल के तीन छात्र का लोग कर रहें हैं हर जगह स्वागत

जमशेदपुर : पश्चिम बंगाल के तीन छात्र साइकिल द्वारा बारह ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकले है । सनातन धर्म को बढ़ावा देने और कुछ अलग करने का जज्बा लिए यह तीनों ज्योतिर्लिंग की यात्रा कर रहे है।

प्रत्येक जगह-जगह पर इनका स्वागत भी किया जा रहा है।लोग इनके हौसले और उत्साह बढ़ा रहे हैं। बुधवार को शहर से रवाना होने के दौरान स्टेशन के पास तीनों छात्रों का शहर के प्रबुद्धजनों ने सम्मान किया और आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।

बारह ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकले छात्रों में पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के तुंगीदिघी का रहने वाला समर महतो, बीरभूम जिले का सुभोजित और राहुल शामिल है, समर महतो ने बताया कि उसने सितंबर माह में मात्र 18 दिनों में

केदारनाथ समेत देश के प्रसिद्ध तीन मंदिरों की साइकिल से यात्रा पूरी की थी।

अब वे 22 दिसंबर को बारह ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकला है. उसने बताया कि सबसे पहले वह बारह ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकला था. इसके बाद सोशल मीडिया के जरिये प्रभावित होकर सुभोजित और राहुल भी उससे जुड़ गए. देवघर में दोनों उससे मिले. यहां से 25 दिसंबर को तीनों बारह ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकले।

केंद्र सरकार द्वारा लिए गए मोटर व्हीकल एक्ट भारतीय दंड सहिंता 104 A के विरोध में ट्रक चालक ने किया सड़क जाम


जमशेदपुर केंद्र सरकार द्वारा लिए गए मोटर व्हीकल एक्ट भारतीय दंड सहिंता 104 A कानून को लेकर जमशेदपुर और आसपास इसका विरोध देखा जा रहा है जिसका उदाहरण जमशेदपुर के पेट्रोल पंप लगी लंबी कतार ड्राइवरो के स्ट्राइक पर जाने की खबर सुनते ही आम लोग पेट्रोल पंप में लाइन लगकर अपने गाड़ियों में तेल भराने लगे है। देखते देखते लगभग कई पेट्रोल पंप में तेल समाप्त हो गया है जिनमें था लोग आपस में झगड़ते दिखे। 

इस कानून के विरोध में झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने भी कहा कि यह मोदी की गारंटी है कि लोगों को लाइन में लगा दिया इस तरह के कानून से हमारा देश राजतंत्र की ओर बढ़ रहा है कि मुझे तो लग रहा है कि आज रात या कल तक झारखंड में चक्का जाम हो जाएगा जिससे आम लोग त्राहिमाम करने लगेंगे।

जे आर डी आर्चरी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा डॉग शो का आयोजन, इसकी तैयारी पूरी*

*

जमशेदपुर: 74 वां ,75वां और 76वां डॉग शो का आयोजन 5 जनवरी, 6 जनवरी एवं 7 जनवरी को जे आर डी आर्चरी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारी की जा चुकी है।

 जमशेदपुर कैनल क्लब के द्वारा आयोजित इस डॉग शो में पूरे देश भर से लगभग 400 विभिन्न कैटिगरीज के डॉग भाग ले रहे हैं।

 जमशेदपुर कैनल क्लब के अध्यक्ष श्रीमती रुचि नरेंद्रन ने बताया कि यह डॉग शो चैंपियनशिप अंतरराष्ट्रीय स्तर का होता है। जिसमें जज के रूप में रूस और आस्ट्रेलिया आदि विदेश से जज आएंगे। जिसमें डॉग के विभिन्न ब्रिड की प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा आज्ञाकारिकता की भी प्रतियोगिता होगी।

 वही जमशेदपुर कैनल क्लब के महासचिव सुदीप्तो सरकार ने बताया कि यह प्रतियोगिता वास्तव में डॉग की परीक्षा है। जिस तरह 1,2,3 से लेकर 7 तक बच्चे पढ़ते हैं,उसी तरह डॉग में जो फिफ्थ क्लास पास करता है, वह ग्रेजुएट है, जो सिक्स क्लास पास किया, पोस्ट ग्रेजुएट है और जो सेवंथ पास कर गया, उसे पीएचडी माना जाता है।

 हमारे यहां ग्रेजुएट स्तर के और पोस्टग्रेजुएट स्टार के लगभग 25 डॉग्स भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि जो सबसे हाई क्वालिटी के डॉग्स होते हैं, उसका काम मेडिकल क्षेत्र में होता है। जैसे किसी नेत्रहीन को रास्ता पार करवाना या किसी दिव्यांग के काम को करना।

इस अवसर पर टाटा मोटर्स के ट्रेनरों द्वारा दिखाया गया कि जब डॉग चोरों पर अटैक करता है, तो वह किस प्रकार जबड़े में उसका हाथ जकड़ लेता है। तब तक नहीं छोड़ता है, जब तक उसके ट्रेनर उसे छोड़ने ना बोले।

यह ट्रेंड डॉग फैक्ट्री सुरक्षा में लगाए जाते हैं, ताकि कोई दीवाल कुद कर कोई सामान की चोरी ना करें।

जमशेदपुर: न्यू ईयर पार्टी मनाकर लौट रहे दोस्तों की कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, 6 लोगों की मौत


जमशेदपुर : जमशेदपुर से नए साल के पहले दिन ही बुरी खबर सामने आई है. एक भीषण सड़क हादसे में 6 दोस्तों की मौत हो गई. घटना बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस एरिया इलाके में गोल चक्कर के पास हुई है.

रिपोर्ट के मुताबिक एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पेड़ से टकरा कर पलट गई. इस दुर्घटना में कार में सवार 6 युवकों की मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की उसकी आवाज दूर-दूर तक सुनी गई और उसे सुनकर पास के लोग घर से बाहर निकले. 

मौके पर 6 लोगों की चली गई जान

स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को बाहर निकाला. अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि मृतक युवक पार्टी मनाने कहां गए थे. 

बताया जा रहा है की नए साल का जश्न मना कर होटल से लौटते वक्त यह घटना घटी है. सुबह होते ही लोगों की घटनास्थल पर भीड़ लग गई. शव को क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकला गया. सभी 6 मृतक आरआईटी थाना क्षेत्र के कुलुप्तांगा के रहने वाले थे. 

2 दोस्तों की बच गई जान

वहीं इस घटना में घायल हुए रविशंकर के पिता सुनील झा ने बताया कि इस हादसे में 6 युवकों की मौत हो गई लेकिन उनका बेटा ठीक है. बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी के साथ ये हादसा हुआ है उसमें कुल 8 लोग सवार थे. इसमें से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 युवकों की जान बच गई. उन्होंने कहा कि सभी युवक बाबा आश्रम इलाके के रहने वाले थे.

जुगसलाई गुरुद्वारा साहेब में निकली चेतना मार्च, बच्चों ने गतका का किया प्रदर्शन


जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा साहेब में वीर बाल दिवस के अवसर पर बुधवार को चार साहिबजादों की याद में प्रभात फेरी कर चेतना मार्च का आयोजन किया गया. 

चेतना मार्च में जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा साहिब के प्रधान महेन्द्र पाल सिंह भाटिया, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, वीर बाल दिवस के झारखंड प्रदेश सह संयोजक कुलवंत सिंह बंटी, सीजीपीसी के वरिय उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह भाटिया के नेतृत्व में चेतना मार्च निकाला गया, जिसमे सब से आगे छोटे छोटे बच्चों के द्वारा गतका का कौशल दिखाया गया, जो देखते बन रहा था.

 उसके साथ साथ पालकी साहेब में चार साहिबजादों को याद करते हुए गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ स्त्री सत्संग सभा की प्रधान इंद्रजीत कौर के साथ महिलाओं के जत्था पूरे जुगसलाई में पैदल चल भ्रमण किया गया. गौरतलब है कि सिख समाज में 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक सिखों के दसवें गुरू गोविन्द सिंह जी का पूरा परिवार शहिद हुआ था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को स्कूलों में सरकारी अवकाश घोषित किया है और इस दिन को पूरे भारत में वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा 9 जनवरी 2022 में गुरू गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व में की थी, जो हर साल मनाया जा रहा है. इस चेतना मार्च में सिख नौजवान सभा के प्रधान गुरुचरण सिंह जुगनू और युवाओं द्वारा इस यात्रा को नियंत्रित किया गया. इस चेतना मार्च के बाद जुगसलाई गुरुद्वारा साहिब में गुरु का लंगर लगाया गया, जो सभी श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया. 

जुगसलाई गुरुद्वारा साहिब के जसविंदर सिंह रोमी को चेतना मार्च का संयोजक बनाया गया. इस चेतना मार्च में जुगसलाई स्टेशन रोड गुरद्वारा साहेब के प्रधान महेंद्र पाल सिंह भाटिया, सेन्ट्रल गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, वरिय उपाध्याक्ष नरेंद्र सिंह भाटिया झारखंड प्रदेश वीर बाल दिवस सह संयोजक कुलवंत सिंह बंटी, गुरचरण सिंह बिल्ला कुलदीप सिंह, पिंटू सैनी, गुरचरन सिंह, जुगनू जसविंदर सिंह, रोमी स्टेशन रोड गुरुद्वारा के जनरल सेक्रेटरी कमलजीत सिंह भाटिया, हरदीप सिंह भाटिया, हरजीत सिंह टीपू, रघुवीर सिंह, रविंद्र सिंह बंटी, रोमी सिंह, चंचल सिंह, राजा सिंह, बलबीर सिंह, नरेंद्र सिंह, बलविंदर सिंह, जुगसलाई गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा साहिब के प्रधान अमरजीत सिंह गांधी और पूरी कमेटी के लोगों ने सहयोग किया.

जमशेदपुर: वीर बाल दिवस पर आज साकची गुरुद्वारा में कीर्तन का आयोजन

*

जमशेदपुर. वीर बाल दिवस पर साकची गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया है. कीर्तन दरबार में प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी, सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव आदि मौजूद रहेंगे.

 चार साहिबजादे के याद में साकची गुरुद्वारा में मंगलवार 26 दिसंबर सुबह 8 बजे से 10 बजे तक सुकमणि साहिब पाठ का आयोजन और 10 बजे से 11 बजे कीर्तन दरबार सजेगा.

 इसके बाद चार साहिबजादे की जीवनी का वर्णन किया जाएगा.

अटल जयंती के अवसर पर बागुनहातु में भाजयुमो का मेडिकल कैंप व कंबल वितरण समारोह आज

जमशेदपुर. भाजयुमो द्वारा सोमवार को अटल जयंती के अवसर पर बागुनहातु में मेडिकल कैंप का आयोजन किया जायेगा. 

जयंती के अवसर भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल द्वारा कंबल वितरण किया जाोगा.भाजयुमो महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान, मीडिया प्रभारी अमित सिंह, मंडलाध्यक्ष कंचन दत्ता ने स्थानीय कार्यकर्ताओं को साथ लेकर प्रचार वाहन व नुक्कड़ सभा कर शिविर के संबंध मे जानकारी दी. 

श्री अग्रवाल ने बताया कि बागुनहातु स्थित शीतला भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा.