CM न रहो तो होर्डिंग से फोटो ऐसे गायब होती है, जैसे गधे...', फिर झलका एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का दर्द
मध्य प्रदेश में जब से नई सरकार बनी है, तब से मुख्यमंत्री न रहते हुए भी शिवराज सिंह चौहान निरंतर ख़बरों में हैं। कभी अपनी योजना लाडली बहना को लेकर दी गई प्रतिक्रिया से तो कभी लाडली बहनों के उनके प्रति स्नेह से। इसी कड़ी में उनका एक और वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने राजनीति में कुर्सी की अहमियत बताई है।
एक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, जब हम दूसरों के लिए काम करने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर लें तो जिंदगी आनंद से भर जाती है। मुझे अभी भी 1 मिनट फुर्सत नहीं है। निरंतर काम में लगा हूं। यह अच्छा हुआ कि थोड़ा राजनीति से हटकर काम करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। राजनीति में भी बहुत अच्छे कार्यकर्ता, समर्पित कार्यकर्ता, सेवा करने वाले लोग, मोदी जी जैसे नेता हैं, जो देश के लिए जीते हैं। लेकिन, राजनीति में कई लोग ऐसे होते हैं जो रंग देखते हैं। सीएम हो तो चरण कमल के समान हैं। कर कमल हो जाते हैं। सीएम न रहो तो होर्डिंग से फोटो भी गायब हो जाती है। फोटो ऐसे गायब होती है जैसे गधे के सिंर से सींग'। शिवराज सिंह का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वही पिछले दिनों भी उनका एक वीडियो सामने आया था। शिवराज अपने गृह क्षेत्र बुधनी में थे। यहां उन्होंने कहा, कोई बड़ा लक्ष्य होगा। कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है। ऐसा किसी न किसी लक्ष्य की पूर्ति के लिए ही होता है मगर चिंता मत करना। मेरी जिंदगी बहनों, बेटियों तथा जनता जनार्दन के लिए है। इस धरती पर तुम्हारी जिंदगी से दुख दर्द करने आया हूं। आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा। दिन एवं रात काम करूंगा। तथा अब अपना पता है B-8, 74 बंगला। उसका मैंने रख दिया है- मामा का घर'।







Jan 09 2024, 13:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
42.0k