*रैकवार निषाद केवट धीवर समाज का विशाल विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन*
![]()
ललितपुर। रैकवार समाज धर्मशाला अमझरा घाटी मंदिर पर रैकवार निषाद केवट धीवर समाज का विशाल विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री द्वारका प्रसाद रैकवार जाखलौन ने की मुख्य अतिथि महेश रैकवार हरपुरा जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी ललितपुर रहे कार्यक्रम संयोजक श्री हरलाल रैकवार ने किया।
विशिष्ट अतिथि श्री पीयूष रैकवार युवा मोर्चा पार्टी अध्यक्ष निषाद पार्टी मुकेश रैकवार वरिष्ठ जिला महासचिव अतिथिगण श्री अर्जुन रैकवार ग्राम प्रधान ऐरावनी पूजा रैकवार ग्राम प्रधान तुर्का आदि रहे जिसमें सभी समाजबंधुओं ने एक राय होकर निषाद पार्टी में आस्था जताते हुए सदस्यता ली एवं समाज के लोगों ने अमझरा सरकार के प्रांगण में शपथ ली कि हम अपने नेता अपनी पार्टी अपना झंडा लेकर अपना हिस्सा अधिकार केवल पार्टी दिला सकती है जैसे दलित को बीएसपी पार्टी में यादवों को सपा ने हिस्सा दिलाया उसी तर्ज पर केवट निषाद को हिस्सा अधिकार सिर्फ निषाद पार्टी दिला सकती है।
इसलिए हम सभी समस्त समाज के लोग निषाद पार्टी में कार्य करेंगे जो हमारी पार्टी का नारा लगाएगा हम उसकी 2024 में नैया पार लगाएंगे और जो निषाद पार्टी का नारा नहीं लगाएगा उसे 2024 में हम लोग किनारा करेंगे जो कभी त्रेता युग में प्रभु श्री राम ने निषाद राज को गले लगाया था तब रामराज्य स्थापित किया था उसी प्रकार आज के दिन में जो पार्टी नारा लगा रही है वह सरकार बना रही है हम लोग धन्य है कि निषाद समाज में जन्म लिया ऐसे युग में जन्म लिया जिसमें हमारे राजनीतिक गुरु महामना डॉक्टर संजय कुमार निषाद जी है जो कि आज के दिन में देश के प्रधानमंत्री जिस समाज के घर जाकर रामराज लाने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं ऐसे प्रधानमंत्री को बारंबार धन्यवाद कार्यक्रम में सभी समाज बंधु उपस्थित रहे मीडियाप्रभारी पंकज रैकवार कार्यक्रम का संचालन श्री समरथ रैकवार कारीपहाडी ने किया।
Jan 07 2024, 18:28