कोहरे और शीतलहर के बीच बारिश बढ़ाने वाली है परेशानी, हाड़ कंपा देने वाली ठंड के लिए हो जाएं तैयार
#imddensefogcoldwavealertsinindiamany_states
देश के उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के कई राज्यों में सर्दी का सितम जारी है।दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप दिख रहा है। लोग हाड़ कंपा देने वाली ठंड से ठिठुरने को मजबूर हो गए हैं। उत्तर भारत में बुधवार सुबह कड़ाके की ठंड का प्रकोप दिखा। घने कोहरे से परिचालन और वाहनों की आवाजाही प्रभावित है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में कोहरे और कम दृश्यता के कारण कुछ उड़ानों के संचालन में देरी हुई।भारत मौसम विभाग की ओर से जानकारी देते हुए कहा गया है कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के अधिकांश इलाकों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है। यानी लोगों को कड़ाके की ठंड झेलने को तैयार रहना होगा।
आज इन राज्यों में कोल्ड डे की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और मध्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तर पश्चिम व पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर और बिहार के कुछ स्थानों पर 5 जनवरी तक कोल्ड डे से लेकर अत्यधिक कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। वहीं, 4 और 5 जनवरी को इन राज्यों के कुछ हिस्सों में सबुह के कुछ घंटों के लिए घने से बहुत घना कोहरा छाये रहने की संभावना है। राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में भी इन दो दिनों तक घने कोहरे की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
अगले 72 घंटों में अलग-अलग राज्यों में बारिश के आसार
उत्तर भारत के कुछ राज्यों में अगले दो दिनों में बारिश का अनुमान लगाया जा है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पूर्व के हिस्से में बने कम दबाव के चलते अगले 72 घंटों में अलग-अलग राज्यों में बारिश हो सकती है। जबकि उत्तर भारत के कई इलाकों में न्यूनतम पारे से लेकर अधिकतम पारे में भी कुछ गिरावट हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के राज्यों में 10 जनवरी तक कोहरे की भी लगातार संभावनाएं बनी हुई हैं।
यहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पूर्व क्षेत्र में समुद्र के ऊपर बने कम दबाव का असर उत्तर भारत के इलाके में भी लो प्रेशर के तौर पर देखा जा रहा है। विभाग के मुताबिक अगले 72 घंटे के भीतर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और झारखंड के हिस्सों में बारिश हो सकती है। हालांकि उत्तर प्रदेश के लखनऊ और कानपुर समेत आसपास के इलाकों में बुधवार की सुबह बारिश हुई है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बारिश पांच जनवरी तक उत्तर भारत के इलाकों में कहीं छुटपुट तो कहीं तेज बारिश हो सकती है। कम दबाव के बन रहे क्षेत्र के चलते ही उत्तर भारत के कई इलाकों में तेज कोहरे का भी अनुमान है।
Jan 04 2024, 10:08