जुगसलाई गुरुद्वारा साहेब में निकली चेतना मार्च, बच्चों ने गतका का किया प्रदर्शन


जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा साहेब में वीर बाल दिवस के अवसर पर बुधवार को चार साहिबजादों की याद में प्रभात फेरी कर चेतना मार्च का आयोजन किया गया. 

चेतना मार्च में जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा साहिब के प्रधान महेन्द्र पाल सिंह भाटिया, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, वीर बाल दिवस के झारखंड प्रदेश सह संयोजक कुलवंत सिंह बंटी, सीजीपीसी के वरिय उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह भाटिया के नेतृत्व में चेतना मार्च निकाला गया, जिसमे सब से आगे छोटे छोटे बच्चों के द्वारा गतका का कौशल दिखाया गया, जो देखते बन रहा था.

 उसके साथ साथ पालकी साहेब में चार साहिबजादों को याद करते हुए गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ स्त्री सत्संग सभा की प्रधान इंद्रजीत कौर के साथ महिलाओं के जत्था पूरे जुगसलाई में पैदल चल भ्रमण किया गया. गौरतलब है कि सिख समाज में 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक सिखों के दसवें गुरू गोविन्द सिंह जी का पूरा परिवार शहिद हुआ था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को स्कूलों में सरकारी अवकाश घोषित किया है और इस दिन को पूरे भारत में वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा 9 जनवरी 2022 में गुरू गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व में की थी, जो हर साल मनाया जा रहा है. इस चेतना मार्च में सिख नौजवान सभा के प्रधान गुरुचरण सिंह जुगनू और युवाओं द्वारा इस यात्रा को नियंत्रित किया गया. इस चेतना मार्च के बाद जुगसलाई गुरुद्वारा साहिब में गुरु का लंगर लगाया गया, जो सभी श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया. 

जुगसलाई गुरुद्वारा साहिब के जसविंदर सिंह रोमी को चेतना मार्च का संयोजक बनाया गया. इस चेतना मार्च में जुगसलाई स्टेशन रोड गुरद्वारा साहेब के प्रधान महेंद्र पाल सिंह भाटिया, सेन्ट्रल गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, वरिय उपाध्याक्ष नरेंद्र सिंह भाटिया झारखंड प्रदेश वीर बाल दिवस सह संयोजक कुलवंत सिंह बंटी, गुरचरण सिंह बिल्ला कुलदीप सिंह, पिंटू सैनी, गुरचरन सिंह, जुगनू जसविंदर सिंह, रोमी स्टेशन रोड गुरुद्वारा के जनरल सेक्रेटरी कमलजीत सिंह भाटिया, हरदीप सिंह भाटिया, हरजीत सिंह टीपू, रघुवीर सिंह, रविंद्र सिंह बंटी, रोमी सिंह, चंचल सिंह, राजा सिंह, बलबीर सिंह, नरेंद्र सिंह, बलविंदर सिंह, जुगसलाई गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा साहिब के प्रधान अमरजीत सिंह गांधी और पूरी कमेटी के लोगों ने सहयोग किया.

जमशेदपुर: वीर बाल दिवस पर आज साकची गुरुद्वारा में कीर्तन का आयोजन

*

जमशेदपुर. वीर बाल दिवस पर साकची गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया है. कीर्तन दरबार में प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी, सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव आदि मौजूद रहेंगे.

 चार साहिबजादे के याद में साकची गुरुद्वारा में मंगलवार 26 दिसंबर सुबह 8 बजे से 10 बजे तक सुकमणि साहिब पाठ का आयोजन और 10 बजे से 11 बजे कीर्तन दरबार सजेगा.

 इसके बाद चार साहिबजादे की जीवनी का वर्णन किया जाएगा.

अटल जयंती के अवसर पर बागुनहातु में भाजयुमो का मेडिकल कैंप व कंबल वितरण समारोह आज

जमशेदपुर. भाजयुमो द्वारा सोमवार को अटल जयंती के अवसर पर बागुनहातु में मेडिकल कैंप का आयोजन किया जायेगा. 

जयंती के अवसर भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल द्वारा कंबल वितरण किया जाोगा.भाजयुमो महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान, मीडिया प्रभारी अमित सिंह, मंडलाध्यक्ष कंचन दत्ता ने स्थानीय कार्यकर्ताओं को साथ लेकर प्रचार वाहन व नुक्कड़ सभा कर शिविर के संबंध मे जानकारी दी. 

श्री अग्रवाल ने बताया कि बागुनहातु स्थित शीतला भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा.

जमशेदपुर: देश की सबसे बड़ी ईनामी राशि वाले प्रतिष्ठित गोल्फ प्रतियोगिता पीजीटीए का रविवार को समापन हुआ


जमशेदपुर: देश की सबसे बड़ी ईनामी राशि वाले प्रतिष्ठित गोल्फ प्रतियोगिता पीजीटीए का रविवार को समापन हुआ. इसमें गगनजीत सिंह भुल्लर पहले स्थान पर रहे. उन्हें 45 लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया है. वहीं रनर रहे राहिल को 13 लाख रुपए का ईनाम दिया गया है. 

इसके अलावे सभी प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कार दिया गया है. 19 दिसंबर से शुरू हुए इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश विदेश के 75 प्रोफेशनल एवं प्रशिक्षु गोल्फरों ने हस्सा लिया. अपने संबोधन में गगनजीत सिंह भुल्लर ने जमशेदपुर में गोल्फ के भविष्य को उज्वल बताया. इसके लिए उन्होंने टाटा स्टील की सराहना की. 

वहीं दूसरे स्थान पर रहे राहिल के तकनीक की भी उन्होंने सराहना की. उन्होंने बताया कि आनवाले दिनों में यहां से कई बड़े गोल्फर मिलेंगे. जमशेदपुर गोल्फ टीम के कैप्टन सुंदर रमन ने बताया कि टाटा स्टील यहां के युवाओं में गोल्फ के प्रति रुचि बढ़ रही है. जल्द ही इसके सुखद परिणाम सामने आएंगे. 

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान प्रशिक्षुओं एवं प्रोफेशनल के बीच भी प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी. प्रोफेशनल प्रतिस्पर्धा के 9 मैच बेल्डीह और 9 मैच गोलमुरी गोल्फ कोर्स में खेला गया. उन्होंने बताया कि शहर के दोनों गोल्फ ग्राउंड अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को आकर्षित करने में सफल रहा है. जमशेदपुर में गोल्फ का भविष्य बेहद ही सुनहरा है. इसमें टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी सहित पदाधिकारी मौजूद रहे.

पूर्व प्रधनमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं शहीद निर्मल महतो की जयंती पर भाजपा नेता गुंजन यादव निर्मल महतो समाधि स्थल पर करेंगे एकदिवसीय उपवास

जमशेदपुर। झारखंड राज्य के जनक, पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्‍मानित अटल बिहारी वाजपेयी एवं झारखंड आंदोलन के अग्रणीय नायक, शहीद निर्मल महतो के जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव जमशेदपुर के कदमा उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल के समक्ष एकदिवसीय शांतिपूर्ण उपवास पर बैठेंगे। 

शुक्रवार को महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने जिला पदाधिकारी एवं मोर्चा जिलाध्यक्षों के संग अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय जाकर उन्हें इस आशय हेतु पत्र देकर अनुमति मांगी है। पत्र के माध्यम से बताया गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिनांक 8 अगस्त, 2019 को शहीद आंदोलनकारी निर्मल महतो की शहादत दिवस पर लौहनगरी जमशेदपुर में उनके पवित्र समाधि स्थल को साक्षी मानकर युवाओं से 1 वर्ष में 5 लाख नौकरी देने का वादा किया था। नौकरी ना देने पर राजनीति से सन्यास की घोषणा उन्होंने भरी सभा को संबोधित करते हुए कही थी। पत्र में बताया गया कि आज मुख्यमंत्री बनने के उपरांत 4 साल बीतने को हैं, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने युवाओं, महिलाओं, पारा शिक्षक, सहायक पुलिसकर्मियों, किसानों से वादाखिलाफी करने के साथ शहीद निर्मल महतो की शहादत का अपमान कर अबतक युवाओं को सिर्फ ठगने का कार्य किया है। 

वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने इस संबंध में बताया कि वे एक दिवसीय शांतिपूर्ण सांकेतिक उपवास कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके किये वादे को स्मरण कराने की कोशिश करेंगे। जिससे कि वे प्रदेश के हताश एवं निराश हो चुके युवाओं के हित में अविलंब निर्णय लेकर नियुक्तियों का रास्ता साफ कर सकें। गुंजन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की झूठी कसम से जीवनभर युवाओं के हितों के लिए आंदोलनरत रहने वाले धरती पुत्र शहीद निर्मल महतो दादा की पुण्यात्मा भी आज ऐसी दुर्दशा पर कराह रही होगी। 

उन्होंने विश्वास जताया कि धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी उनके इस निवेदन पर संज्ञान लेकर उन्हें शांतिपूर्ण सांकेतिक उपवास हेतु अनुमति अवश्य प्रदान करेंगे।

जमशेदपुर केंद्र सरकार के खिलाफ india गठबंधन ने जमशेदपुर जिला मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन


जमशेदपुर केंद्र सरकार के खिलाफ INDIA गठबंधन ने जमशेदपुर जिला मुख्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया, इस मौके पर कांग्रेस, जेएमएम आप पार्टी सहित तमाम विपक्षी दलों के नेता और कार्यकर्ताओं ने इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुए, सभी ने एक स्वर में केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की, झामुमो विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश को खोखला बना रही है, केंद्र सरकार ऊनी तानासाही रवैये से पूरे देश पर एक तरफ़ा राज कर रही है, उन्होंने केंद्र सरकार को 2024 में उखाड़ फेंकने का दावा किया है,

वंही कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार जिस तरह ताना शाही रवैये से सांसद लोगों को सदन से बाहर निकलने का काम किया है और बिना बहस के ही बिल का पास करवा दिया जा रहा है यह काम देश हित मे नही हो रहा है, केंद्र सरकार अपनी मनमानी कर रही है,।

टाटा मोटर्स में टाटा मोटर्स में कंपनी प्रबंधन ने 22 व 23 दिसंबर को दो दिन का लिया ब्लॉक क्लोजर,तीन दिन काम रहेगा बंद


जमशेदपुर . टाटा मोटर्स में शुक्रवार 22 दिसंबर से तीन दिन कामकाज नहीं होगा. कंपनी प्रबंधन ने 22 व 23 दिसंबर को दो दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया है. 

24 दिसंबर रविवार को कर्मचारियों का साप्ताहिक अवकाश है. ऐसे में कंपनी तीन दिन बाद 25 दिसंबर को खुलेगी. दिसंबर माह में दूसरी बार प्रबंधन ने 31 जुलाई 2017 के समझौता के तहत 22 और 23 दिसंबर को जमशेदपुर प्लांट में ब्लॉक क्लोजर का निर्णय लिया है.

 इस संबंध में प्लांट हेड के आदेश से गुरुवार को सर्कुलर जारी किया गया.

केंद्र सरकार की ओर से 198 सेवा राज्यों को संचालित करने का निर्देश, पर 4 महीना गुजर जाने के बाद भी नही हुआ शुरू

जमशेदपुर केंद्र सरकार की ओर से 198 सेवा राज्यों को संचालित करने का निर्देश दिया गया है, मगर चार महीने बीत जाने के बाद भी उक्त सेवा को झारखंड में नही शुरू किया किया गया है.

इसको लेकर राज्य भर के चाइल्डलाइन सेवा से जुड़े सदस्यों ने गुरुवार को भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी से मुलाकात कर सरकार से उक्त सेवा को फिर से शुरू कराने संबंधी ज्ञापन सौंपा.

आपको बता दें कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर 198 सेवा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही थी. इसी साल अगस्त के महीने में इसका संचालन राज्यों को हस्तांतरित कर दिया गया है, मगर अब तक झारखंड में इस सेवा के शुरू नहीं होने से झारखंड में बच्चों के साथ हो रहे उत्पीड़न से संबंधित मामलों में चाइल्ड लाइन सेवा से जुड़े एनजीओ अपनी भूमिका नहीं निभा पा रहे हैं.

इस संबंध में भाजपा नेता कुणाल सारंगी ने राज्य सरकार से इस सेवा को शुरू करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना चाइल्ड लाइन सेवा थी जिसे राज्य सरकार ने चार महीना बाद भी शुरू नहीं किया है. इसको गंभीरता से लेते हुए इस पर पहल करने की जरूरत.

टाटा स्टील ग्रुप और पीजीटीआई 21 से 24 दिसंबर तक टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप की मेजबानी करेंगे


जमशेदपुर: टाटा स्टील ग्रुप और पीजीटीआई 21 से 24 दिसंबर, 2023 तक जमशेदपुर के बेल्डीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स में टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप की मेजबानी करेंगे। इस बार टूर्नामेंट में पीजीटीआई की सबसे बड़ी इनामी राशि 3 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में मैदान में 75 एलिट प्रोफेशनल्स होंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए गोल्फ कैप्टन D.B. सुंदर रमम ने बताया कि टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2023 टाटा स्टील पीजीटीआई सीज़न का सीज़न एंडिंग इवेंट है। टूर्नामेंट 72-होल स्ट्रोक-प्ले चैंपियनशिप है और इसमें कोई कट नहीं होगी। सभी प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार राशि सुनिश्चित है। टूर्नामेंट से पहले प्रो-एम इवेंट 19 दिसंबर को खेला गया।इस प्रतियोगिता में भारत के अलावे 4 अन्य देशों के कुल 75 खिलाड़ी भाग ले रहे है उन्होंने बताया कि इस तरह के प्रतियोगिता आयोजन का उद्देश्य गोल्फ के प्रति नए पीढ़ी को बढ़ावा देना है

टेलीविजन पर बच्चों के सबसे चहेते शक्तिमान फेम यानी मुकेश खन्ना आज पहुंचेंगे जमशेदपुर शहर


जमशेदपुर: टेलीविजन पर बच्चों के सबसे चहेते फेम शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना मंगलवार को शहर पहुंच रहे हैं. वे शेन इंटरनेशनल स्कूल के कांड्रा कैंपस में आयोजित क्वांटम 2023 में शामिल होंगे.

 इस दौरान स्कूली बच्चों को जहां वे नैतिकता का पाठ पढ़ाएंगे, वहीं मेधावी बच्चों को पुरस्कृत भी करेंगे. शाम पांच बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन अविनाश सिंह राजा ने कहा कि मुकेश खन्ना अपने जीवन के अनुभवों को बच्चों के बीच साझा कर उनमें नैतिक ज्ञान का बीजारोपण करने का प्रयास करेंगे. बच्चे की साइकोलॉजी यह होती है कि वे देख कर सबसे अधिक सीखते हैं.

 यही कारण है कि समय-समय पर इस प्रकार के पर्सनालिटी को बुलाया जाता है, ताकि बच्चों में उनके जैसा बनने की प्रेरणा जगे. कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.