कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा दावा, 2024 के चुनाव मे बीजेपी का होगा सूपड़ा साफ

मुजफ्फरपुर : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह आज बिहार के मुजफ्फरपुर में परिवर्तन रैली को सम्बोधित करने तिलक मैदान पहुँचे।

जहां पर उन्होंने बड़ा दावा किया कि महागठबंधन यहाँ मिलजुल कर लड़ेगी। BJP को एक भी सीट के लिए जगह नही है। 

उनसे जब PM पद की उम्मीदवारी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने बड़े ही सटीक अंदाज में कहा कि पीएम को जीते हुए सांसद चुनते है। पहले बीजेपी को सत्ता से हटाने की जरूरत है। 

जितने के बाद कई परिपक्व नेता है महागठबंधन में किसी को पीएम बनाया जा सकता है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

गायघाट पुलिस ने हथियार के साथ एक बदमाश को दबोचा : जमानत पर निकला था जेल से बाहर, फिर पहुंचा सलाखों के पीछे

मुजफ्फरपुर : जिले की गायघाट थाना क्षेत्र के जारंग डीह चौक के समीप एनएच 57 पुलिया के पास से पुलिस ने एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गायघाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कारवाई की. 

बताया गया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान थाना क्षेत्र के रौशन कुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तार बदमाश का पूर्व से भी अपराधिक इतिहास रहा है. 

इधर एक लूटकांड मामले में जेल से जमानत पर बाहर निकला था और एक बार फिर छिनतई/लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में था, लेकिन गायघाट पुलिस ने पहले ही दबोच लिया.

इधर मामले गायघाट थाना अध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार हुए व्यक्ती दो दिन पूर्व सीतामढ़ी जेल से जमानत पर छूट कर घर आया था. उसे सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र में हुई लूटकांड में जेल भेजा गया था. 

बताया कि गायघाट थाने में भी मादक पदार्थों की खरीद बिक्री मारपीट समेत तीन कांडों में अभियुक्त है और जमानत पर है. पुछताछ के क्रम में अपराधी ने बताया कि जेल से छूटकर आए हैं, और जेब खर्च के लिए छिनतई करने के लिए रोड पर खड़े थे. 

इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि इसी बीच गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस ने रौशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के क्रम में उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई किया जा रहा है.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

जमीन विवाद मे चाचा ने भतीजा को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां एक चाचा द्वारा अपने ही भतीजे को गोली मार दी गई। घटना मे गंभीर रुप से घायल भतीजे को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया की है।

घायल नवनीत कुमार सिंह के पिता ने बताया की मेरे और मेरे भाई सुधीर के बीच जमीन को लेकर अनबन होता था। जबकि हम दोनो भाई में बंटवारा हो चुका है। अक्सर सुधीर शराब पीकर गाली गलौज करता था। वह नागालैंड से पिस्टल का लाइसेंस भी लिया है।

बीते शनिवार को शराब पीकर गाली गलौज करने पर जब नवनीत ने मना किया तो तुरंत उसने लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी। उसने पांच गोली चलाई, जिसमे दो गोली नवनीत के सीने में लग गई। 

घटना के बाद आरोपी चाचा सुधीर मौका देख फरार हो गया है। वही उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

कमरा मोहल्ला विवाद को लेकर नगर थाने में हुई बैठक, एसडीओ ने कहा-न्यायालय के आदेशों का होगा पालन

मुजफ्फरपुर : जिले के नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा कमरा मोहल्ला स्तिथ जमा मस्जिद मे नमाज पढ़ाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। 

जिसके बाद बीते शनिवार को नगर थाना में दोनो गुटों के साथ एसडीओ पूर्वी, एएसपी टाउन और नगर थाना के नेतृत्व में बैठक कर दोनो गुटों की सहमति कर मामला शांत करवाया।

एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने बताया की नमाज को लेकर विवाद था जिसे सुलझा लिया गया है। दोनो गुटों को शांत कर दिया गया है साथ ही कहा की न्यायालय का जो आदेश उसका पालन होगा। अगर किसी को कोई आपत्ति है न्यायालय जाए।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

जमीन के खातिर रिश्ते का कत्ल : पैतृक जमीन हड़पने के लिए बाप ने बेटी को उतारा मौत के घाट

मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां संपत्ति के लिए एक बाप ने अपनी ही बेटी का कत्ल कर दिया है। बाप ने शहर की जमीन ने लिए अपने बेटे के साथ मिलकर सौतेली बेटी को पीट-पीट कर मार डाला। आरोपी मृतक का सौतला बाप होने के साथ-साथ चाचा भी है। जिससे उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी। 

बताया जा रहा है कि अपने पिता के हिस्से की जमीन की मांग करने पर आरोपी ने शादीशुदा बेटी को मौत के घाट उतार दिया। घटना तुर्की और क्षेत्र के मोहनपुर गांव की है पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दोनों ने मिलकर पैतृक जमीन के लिए घर की बेटी अंजलि की जान ले ली। 

घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और कई गांव के लोगों की भारी भीड़ आरोपी के घर पर जुट गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुर्की ओपी पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

उत्तर बिहार के 10 जिलों के 300 ब्रांच से किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए अब तक 93 हज़ार किसानों को केसीसी लोन 680 करोड़

राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के जोनल कार्यालय,मुजफ्फरपुर के उप महाप्रबंधक रंजन कुमार नायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि किसने की समृद्धि के लिए भारत सरकार और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने कई योजना के माध्यम से लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है जिसमें किसानों को केसीसी योजना, इन्वेस्टमेंट क्रेडिट योजना ,एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड और PMFME के तहत लोन किसानों को दिया जा रहा है।

मुजफ्फरपुर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जोनल कार्यालय के अंतर्गत उत्तर बिहार के 10 जिलों के 300 ब्रांच से किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए अब तक 93 हज़ार किसानों को केसीसी लोन 680 करोड़ का दिया गया है साथ ही PMFME के तहत 536 किसानों को 30 करोड़ का लोन दिया गया है।

शराब मामले में बिहार के इस थाने के तीन पुलिस कर्मी बर्खास्त : तिरहुत रेंज आईजी ने थानेदार और एसआई को किया बर्खास्त

मुजफ्फरपुर: तिरहुत रेंज आईजी पंकज कुमार सिन्हा ने दो पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया, दरअसल कुछ महीने पूर्व बिहार के वैशाली जिले के सराय थाना के थानेदार और एसआई सहित एक सिपाही की शराब मामले में संलिप्तता पाई गई थी जिसके बाद विभागीय कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेजा था।

 वही अब जांच के बाद तिरहुत रेंज आईजी पंकज कुमार सिन्हा ने सराय के तत्कालीन थानेदार और एसआई को बर्खास्त कर दिया साथ ही वैशाली एसपी के द्वारा एक सिपाही को भी बर्खास्त किया गया है, इस पूरे शराब मामले में तीन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है।

 इस पूरे मामले की जानकारी तिरहुत रेंज आईजी पंकज कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता कर दिया.

मुजफ्फरपुर: जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय ओपन क्विज प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन

मुजफ्फरपुर: जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय ओपन क्विज प्रतियोगिता स्थानीय नगर भवन में 30 दिसंबर 2023 को आयोजित किया जाएगा ।जिसमें किसी भी आयु वर्ग के प्रतिभागी दो सदस्य के टीम के रुप में भाग ले सकेंगे ।

 निबंधन के लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय में कार्यालय अवधि में कर सकते हैं। 30 दिसंबर को भी ऑन स्पॉट निबंधन किया जाएगा ।निशुल्क निबंधन और ढेर सारे आकर्षण ई नाम दिए जाएंगे। प्रथम द्वितीय और तृतीय क्रमशः 11000 सारे 7500 और 5100 दिए जाएंगे इसके अतिरिक्त और भी ढेर सारे आकर्षक पुरस्कार दी जायेगी।

दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 धारा 72 अंतर्गत अनुमंडल स्तरीय मुजफ्फरपुर पश्चिम दिव्यांगजनों के साथ की गई बैठक

 

मुजफ्फरपुर जिला के सभी 16 प्रखंड में अच्छे कार्य करने वाले BDO साहब रेगुलर प्रत्येक मा ह में एक बार प्रखंड स्तरीय बैठक करके दिव्यांगजनों की समस्या सुनने वाले साहेबगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी को 

 अनुमंडल पदाधिकारी महोदय मुजफ्फरपुर पश्चिम द्वारा किए गए सम्मानित।

इस कार्यक्रम के दौरान सभी अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे साथही सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर के उपाधीक्षक UDID कार्ड बनाने वाले लिपिक , क्षेत्रीय प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सभी पी०डब्‍लू०डी०संघ के प्रखंड प्रखंड अध्यक्ष ,

सभी साथी सहयोगी उपस्थित रहे ।

 अनुमंडल पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रत्येक 3 माह में एक बार अनुमंडल स्तरीय बैठक करने के लिए प्रस्ताव स्वीकार करते हुए रेगुलर इस तरह का बैठक करते रहने को अपने नजीर बाबू को आदेश दिए साथी सभी क्षेत्रीय प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी रेगुलर प्रत्येक माह में एक बार दिव्यांगजनों के समस्या को सुनने के लिए अपने प्रखंड मुख्यालय में बैठक करने के लिए निर्देश दिए इत्यादि सभी 13 प्रकार के प्रस्ताव पर अनुमंडल पदाधिकारी महोदय के अध्यक्षता में मुहर लगी ।

रामबृक्ष बेनीपुरी की 124वीं जयंती पर जिला प्रशासन के सौजन्य से साहित्यिक समूह मंडली ने उन्हें कृतज्ञता और आभार प्रकट किया

मुजफ्फरपुर: कलम के जादूगर श्री रामबृक्ष बेनीपुरी की 124वीं जयंती पर जिला प्रशासन के सौजन्य से साहित्यिक समूह मंडली ने उन्हें कृतज्ञता और आभार प्रकट किया। 

समाहरणालय सभागार में दीप प्रज्जवलित कर जिला पदाधिकारी ने कार्यक्रम का आगाज किया। उनके चित्र पर उपस्थित साहित्यकारों एवं आगंतुकों ने माल्यापर्ण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। हेमा सिंह द्वारा सरस्वती बंदना से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। आगंतुक अतिथिगण को पौधा एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डाॅ॰ संजय पंकज जो कवि एवं वरिष्ट साहित्यकार हैं, उन्होंने रामबृ़क्ष बेनीपुरी जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे हमारे बीच 124 वर्ष बाद भी सजीव रूप में उपस्थित है।

 प्रभारी जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने उनके न सिर्फ साहित्यिक बल्कि मानवीय पहलु को भी रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में उनकी सोच और बिचार आदि प्रासंगिक है तथा हमें उनका अनुकरण करना चाहिए। डाॅ॰ सतीश कुमार राय, पूर्व विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग, बिहार यूनिवर्सिटी ने अपने ओजस्वी भाषण से उनके साहित्यिक कर्म को उपस्थित प्रबुद्ध जनों के बीच उकेरा। 

वरिष्ठ हिन्दी के प्राध्यापिका डाॅ॰ पुनम सिन्हा ने भी इनके ग्रामीण परिवेश से लगाव एवं उनकी साहित्यिक फलक को विस्तार से रेखांकित किया। डाॅ॰ आशीष कुमारी कान्ता, प्राध्यापक, रामदयालु सिंह महाविद्याल, मुजफ्फरपुर ने उनके जीवनी और साहित्यिक कर्म को विस्तार से बताया। फिर डाॅ॰ ममता रानी, प्राचार्य रामबृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय, मुज॰ ने भी बेनीपुरी जी के साहित्यिक उड़ान को नमन करते हुए बताया कि आर.बी.बी.एम. काॅलेज में बेनीपुरी जी के कृत्यों पर अब पी.एच.डी. करने का सुनहरा अवसर हो गया है। 

श्री प्रेम कुमार मणि जो पटना से आमंत्रित साहित्यकार हैं, उन्होंने भी उनके कृत्यों पर अपना उदगार व्यक्त किया। श्री अजय कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन ने कार्यक्रम के समाप्ति के बाद उपस्थित विद्धानों का धन्यवाद ज्ञापन किया। गोपाल फलक, शिक्षक ने पूरे कार्यक्रम का बखुवी संचालन किया।

 इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक विकास प्रभारी रविशंकर, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, दिनेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सत्यप्रिय कुमार सहित सुधीर कुमार, चाॅदनी समर, हरिशचन्द्र पासवान, कविता आदि प्रबुद्ध श्रोतागण उपस्थित थे.