सांसदो के निलंबन के विरोध मे मुजफ्फरपुर मे महागठबंधन का जोरदार प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर: पिछले दिनों एनडीए सरकार के द्वारा महागठबंधन में शामिल 141 सांसदों के निलंबन का विरोध अब जिला मुख्यालयों पर दिखने लगा है और राजनीतिक गलियारों में मोदी सरकार के खिलाफ विरोध के स्वर गूंज रही है। 

141 सांसदों के निलंबन के विरोध में महागठबंधन के नेताओं के द्वारा मुजफ्फरपुर में विरोध मार्च निकाला गया।

यह विरोध मार्च शहर में घूम-घूम कर डीएम कार्यालय पहुंचकर जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। 

विरोध प्रदर्शन करते हुए कॉंग्रेस , जदयू , राजद और कम्युनिस्ट पार्टी के जिलाध्यक्षों के साथ महागठबंधन के विधायक भी इस विरोध प्रदर्शन में नारे बाजी कर रहे थे और केंद्र के सरकार को उखाड़ फेंकने का आवाज़ बुलंद कर रहे थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में आरोपपत्र के इंतजार में एससी एसटी के 722 मुकदमे लटके

मुजफ्फरपुर - जिले में पुलिस अधिकारियों द्वारा आरोपपत्र या अंतिम प्रतिवेदन लटकाये जाने के कारण एससीएसटी एक्ट के 722 मुकदमे विशेष कोर्ट में लटके हुए हैं। पुलिस द्वारा इस एक्ट में दर्ज प्राथमिकी में आरोपपत्र या अंतिम प्रतिवेदन न दिये जाने पर विशेष न्यायाधीश ने एसएसपी को निर्देश जारी किया है। 

विशेष न्यायाधीश ने कहा है कि 722 एफआईआर में आरोपपत्र न दाखिल करना अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार अधिनियम के विरुद्ध है। एससी-एसटी विशेष कोर्ट के न्यायाधीश के पत्र के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है। 

न्यायाधीश ने एसएसपी के साथ ही उन मुकदमों की सूची अनुसूचित जाति जनजाति आयोग को भी भेजी है, जिसमें निर्धारित समय बीत जाने के बावजूद पुलिस आरोपपत्र दाखिल करने में देर कर रही है। एससीएसटी एक्ट के तहत जिन मुकदमों में आरोपपत्र दाखिल नहीं किया गया है, उन थानों को युद्ध स्तर पर जांच पूरी कर आरोपपत्र दाखिल करने का आदेश एसएसपी राकेश कुमार ने दिया है। 

इधर, अभियोजन पदाधिकारियों ने जो रिपोर्ट गृह विभाग के अभियोजन निदेशालय को भेजी है, उसके मुताबिक जिले में कुल 63559 मुकदमे लंबित हैं। आग्रह किया है कि जिला व पुलिस प्रशासन इन मुकदमों में गवाही और पैरवी सुनिश्चित करे तो इनमें जल्दी फैसले आ सकते हैं।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित स्कूल बस ने छात्र को रौंदा, मौके पर ही छात्र की मौत,लोगों में आक्रोशित

मुजफ्फरपुर: बिहार से सामने आई है दिल दहला देने वाली खबर, मुजफ्फरपुर शहर में अनियंत्रित स्कूल बस ने पहली क्लास के एक छात्र को रोंदा दिया,मौके पर ही छात्र की मौत

छात्र की मौत से गुस्साए भीड़ ने पक्की सराय बनारस बैंक चौक के रास्ते पर शव को रखकर आगजनी कर के किया प्रदर्शन।

इस दौरान में समझाने गई पुलिस से भी जमकर कहा सुनी।मृतक की पहचान 6 वर्षीय मो. अरशद उर्फ छोटू के रूप में हुई है। 

घटना से आक्रोशित लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर हंगामा किया, वहीं आक्रोशित लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा,यह घटना नगर थाना इलाके के लकड़ीढाई मारवाड़ी हाई स्कूल के समीप की है

साहेबगंज प्रखंड के केशव चौक पर लोजपा (आर) ने सभा का किया आयोजन, बिहार फर्स्ट एंड बिहारी फर्स्ट को बिस्तार रूप से बताया

मुजफ्फरपुर : आज जिले साहेबगंज प्रखंड के नगर परिषद के केशव चौक पर लोक जनशक्ति पार्टी के प्रचार प्रसार प्रमुख एवम् जिला प्रभारी संजय कुमार सिंह ने सभा का आयोजन किया। जिसमे उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के बिहार फर्स्ट एंड बिहारी फर्स्ट को बिस्तार रूप से बताया! 

साहेबगंज के सभी लोगो से लोकजनशक्ति रामविलास पार्टी से उनके विचार धारा से जुड़ने को कहा और संगठन को मजबूत करने को कहा गया! इनके द्वारा प्रखंड पंचायत अध्यक्ष एवम गणमान्य लोगो को समानित किया गया। इस पुरे कार्यक्रम के द्वारां सहिंद्र पासवान प्रखंड अध्यक्ष मोजूद थे! 

इस सभा को जिला अध्यक्ष चुलबुल साही, नगर अध्यक्ष अमजत अलीराम, प्रखंड प्रवक्ता जितेंद्र कुमार और महिला प्रखंड अध्यक्ष लवलि रंजना जी ने भी संबोधित किया! 

इस अवसर पर सुरेश दास, नंद किशोर,मुन्ना दास, रोहित कुमार, माया देवी और लोग भी इस सभा मै मौजूद थे!

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर:- राहुल गांधी एवं सांसद कल्याण बनर्जी का भाजपा जिला युवा मोर्चा ने प्रदर्शन कर फूंका पुतला

बिहार के मुजफ्फरपुर में भाजपा जिला युवा मोर्चा का प्रदर्शन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला फूंक किया विरोध। 

बीते दिनों संसद में उप राष्ट्रपति जगदीप धनकर पर किए गए मिमिक्री को लेकर कांग्रेस पार्टी और टीएमसी नेताओ के विरोध में पुतला दहन कर किया प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी विरोधी लगाए गए नारे शहर के कल्याणी चौक पर बीजेपी का प्रदर्शन।

 विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगो ने कहा यह देश के किसानों और ओबीसी का अपमान है।

गायघाट पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को हथियार, स्मैक और अन्य अवैध सामान के साथ किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हांथ लगी है। पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा है. 

बताया गया कि गायघाट थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर NH 57 स्थित बेरुआ के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों को धर दबोचा। जिसके पास से लोडेड देसी कट्टा, चाकू, कई स्मैक पुरिया सहित अन्य सामान बरामद किया गया। 

गिरफ्तार तीनो अपराधियों का अपराधिक इतिहास रहा है, साथ ही तीनो की पहचान गायघाट थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है। 

उक्त जानकारी डीएसपी पूर्वी सहरियार अख्तर ने प्रेसवार्ता कर दी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

वर्षों से मंदिर की जमीन पर दबंग ने कर रखा था कब्ज़ा, भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने बुलडोजर चला जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

मुजफ्फरपुर : जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मछही गाँव में प्राचीन श्रीरामजानकी मठ पर स्थानीय रामप्रीत सिंह ने वर्षों से कब्जा कर रखा था। जिसको लेकर अक्सर विवाद होता था। मामले को लेकर मठ कमिटी ने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई, जिसके बाद अंततः भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती के बाद मठ की जमीन को बुलडोजर चलाकर खाली कराया गया।

मठ कमिटी के सदस्य अयोध्या प्रसाद ने बताया कि 1972 में एक ग्रामीण द्वारा 7 कट्ठा जमीन मठ के लिए दिया गया था, जिसमे से कई वर्षों से एक कट्ठा जमीन को स्थानीय रामप्रीत सिंह ने कब्जा कर लिया था, उसे आज प्रशासन की मदद से हटाया गया। 

वहीं सकरा के सीओ संजय महतो ने बताया कि कइ वर्षो से शिकायत आ रही थी, जांच में जमीन मठ में निकला, जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बलो की तैनाती के बाद अतिक्रमण खाली कराया गया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया विकसित भारत संकल्प का लगाया गया कैंप,एसबीआई बैंक के मुख्य महाप्रबंधक शिव ओम दीक्षित ने फीता काटकर किया उद्घाटन

अखाड़ा घाट रोड स्थित एसबीआई बैंक के समीप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया विकसित भारत संकल्प के तहत कैंप लगाया गया जिसका उद्घाटन एसबीआई बैंक के मुख्य महाप्रबंधक शिव ओम दीक्षित ने फीता काटकर किया इस कैंप का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम को जनता तक पहुंचना है

 और जो केंद्र सरकार द्वारा स्कीम चलाई जा रही है उसे आम लोग को तक सहूलियत से पहुंचाया जाए इसकी इस स्टाल में पूरी जानकारी आम लोगों को दी जा रही है उद्घाटन करने के बाद मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि हमारा लक्ष्य है

 सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी स्कीमों को लोगों तक पहुंचाएं और इसका लाभ लोग कैसे उठाएं उसकी जानकारी भी देनी है।

महाप्रबंधक ने झाझा-दानापुर रेलखंड का किया निरीक्षण, झाझा, जमुई, किउल, लक्खीसराय स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का लिया जायजा

हाजीपुर : महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा दानापुर मंडल के झाझा-दानापुर रेलखंड पर स्थित स्टेशनों का निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधाओं का जायजा लिया । 

सर्वप्रथम महाप्रबंधक झाझा स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, मेमू शेड, रनिंग रूम, क्रू-लॉबी, पैनल रूम सहित यात्री सुविधा एवं सुरक्षा/संरक्षा से जुड़े संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायज़ा लिए तथा रेल कर्मियों को संरक्षा के प्रति हमेशा सतर्क रहने का निर्देश दिए । इसके साथ ही महाप्रबंधक द्वारा झाझा में ऑटोमैटिक कोच वाशिंग प्लांट का शुभारंभ किया गया । झाझा स्टेशन पर महाप्रबंधक महोदय प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए पूर्व मध्य रेल में चल रहे विकास कार्यों को साझा किए । 

निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक महोदय द्वारा जमुई, किउल एवं लक्खीसराय स्टेशनों का निरीक्षण किया गया जहां उन्होंने प्लेटफॉर्म, कैटरिंग सेवा, क्रू-लॉबी आदि का विस्तृत निरीक्षण कर साफ़-सफाई, यात्री सुविधाओं का जायजा लिया । महाप्रबंधक ने लक्खीसराय स्टेशन पर किउल-गया रेलखंड पर चलने वाली पैसेंजर ट्रे्न के चालक से संरक्षा के संबंध में चर्चा किए तथा टैम्पिंग मशीन के पर्यवेक्षक से ट्रैक के रख-रखाव के संबंध विस्तारपूर्वक चर्चा किए । 

निरीक्षण के अंत में महाप्रबंधक द्वारा लक्खीसराय से दानापुर के मध्य विंडो ट्रेलिंग द्वारा रेलवे ट्रैक के रख-रखाव का जायजा लिया गया । निरीक्षण में दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने दबोचा

मुजफ्फरपुर – पुलिस ने फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को धर दबोचा है। जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों के जुटान की गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गयी और सूचना के अनुसार जब साहेबगंज पुलिस एकत्रित हुए अपराधियों के पास पहुँची तो पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे। 

जहां पर पुलिस ने खदेड़कर तीन अपराधियों को धर दबोचा। वहीं पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा , मास्टर की चाबी और दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस पकड़े गए तीनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास खँगालने में जुटी हुई है। 

पकड़े गए अपराधियों में निरंजन कुमार जो धरफरी गाँव का रहने वाला है और सुभाष कुमार , अमन कुमार पारू का रहने वाला है।

एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने एक साहेबगंज थाना परिसर में एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए मीडिया को यह जानकारी दी है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी