गायघाट पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को हथियार, स्मैक और अन्य अवैध सामान के साथ किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हांथ लगी है। पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा है. 

बताया गया कि गायघाट थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर NH 57 स्थित बेरुआ के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों को धर दबोचा। जिसके पास से लोडेड देसी कट्टा, चाकू, कई स्मैक पुरिया सहित अन्य सामान बरामद किया गया। 

गिरफ्तार तीनो अपराधियों का अपराधिक इतिहास रहा है, साथ ही तीनो की पहचान गायघाट थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है। 

उक्त जानकारी डीएसपी पूर्वी सहरियार अख्तर ने प्रेसवार्ता कर दी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

वर्षों से मंदिर की जमीन पर दबंग ने कर रखा था कब्ज़ा, भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने बुलडोजर चला जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

मुजफ्फरपुर : जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मछही गाँव में प्राचीन श्रीरामजानकी मठ पर स्थानीय रामप्रीत सिंह ने वर्षों से कब्जा कर रखा था। जिसको लेकर अक्सर विवाद होता था। मामले को लेकर मठ कमिटी ने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई, जिसके बाद अंततः भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती के बाद मठ की जमीन को बुलडोजर चलाकर खाली कराया गया।

मठ कमिटी के सदस्य अयोध्या प्रसाद ने बताया कि 1972 में एक ग्रामीण द्वारा 7 कट्ठा जमीन मठ के लिए दिया गया था, जिसमे से कई वर्षों से एक कट्ठा जमीन को स्थानीय रामप्रीत सिंह ने कब्जा कर लिया था, उसे आज प्रशासन की मदद से हटाया गया। 

वहीं सकरा के सीओ संजय महतो ने बताया कि कइ वर्षो से शिकायत आ रही थी, जांच में जमीन मठ में निकला, जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बलो की तैनाती के बाद अतिक्रमण खाली कराया गया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया विकसित भारत संकल्प का लगाया गया कैंप,एसबीआई बैंक के मुख्य महाप्रबंधक शिव ओम दीक्षित ने फीता काटकर किया उद्घाटन

अखाड़ा घाट रोड स्थित एसबीआई बैंक के समीप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया विकसित भारत संकल्प के तहत कैंप लगाया गया जिसका उद्घाटन एसबीआई बैंक के मुख्य महाप्रबंधक शिव ओम दीक्षित ने फीता काटकर किया इस कैंप का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम को जनता तक पहुंचना है

 और जो केंद्र सरकार द्वारा स्कीम चलाई जा रही है उसे आम लोग को तक सहूलियत से पहुंचाया जाए इसकी इस स्टाल में पूरी जानकारी आम लोगों को दी जा रही है उद्घाटन करने के बाद मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि हमारा लक्ष्य है

 सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी स्कीमों को लोगों तक पहुंचाएं और इसका लाभ लोग कैसे उठाएं उसकी जानकारी भी देनी है।

महाप्रबंधक ने झाझा-दानापुर रेलखंड का किया निरीक्षण, झाझा, जमुई, किउल, लक्खीसराय स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का लिया जायजा

हाजीपुर : महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा दानापुर मंडल के झाझा-दानापुर रेलखंड पर स्थित स्टेशनों का निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधाओं का जायजा लिया । 

सर्वप्रथम महाप्रबंधक झाझा स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, मेमू शेड, रनिंग रूम, क्रू-लॉबी, पैनल रूम सहित यात्री सुविधा एवं सुरक्षा/संरक्षा से जुड़े संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायज़ा लिए तथा रेल कर्मियों को संरक्षा के प्रति हमेशा सतर्क रहने का निर्देश दिए । इसके साथ ही महाप्रबंधक द्वारा झाझा में ऑटोमैटिक कोच वाशिंग प्लांट का शुभारंभ किया गया । झाझा स्टेशन पर महाप्रबंधक महोदय प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए पूर्व मध्य रेल में चल रहे विकास कार्यों को साझा किए । 

निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक महोदय द्वारा जमुई, किउल एवं लक्खीसराय स्टेशनों का निरीक्षण किया गया जहां उन्होंने प्लेटफॉर्म, कैटरिंग सेवा, क्रू-लॉबी आदि का विस्तृत निरीक्षण कर साफ़-सफाई, यात्री सुविधाओं का जायजा लिया । महाप्रबंधक ने लक्खीसराय स्टेशन पर किउल-गया रेलखंड पर चलने वाली पैसेंजर ट्रे्न के चालक से संरक्षा के संबंध में चर्चा किए तथा टैम्पिंग मशीन के पर्यवेक्षक से ट्रैक के रख-रखाव के संबंध विस्तारपूर्वक चर्चा किए । 

निरीक्षण के अंत में महाप्रबंधक द्वारा लक्खीसराय से दानापुर के मध्य विंडो ट्रेलिंग द्वारा रेलवे ट्रैक के रख-रखाव का जायजा लिया गया । निरीक्षण में दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने दबोचा

मुजफ्फरपुर – पुलिस ने फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को धर दबोचा है। जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों के जुटान की गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गयी और सूचना के अनुसार जब साहेबगंज पुलिस एकत्रित हुए अपराधियों के पास पहुँची तो पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे। 

जहां पर पुलिस ने खदेड़कर तीन अपराधियों को धर दबोचा। वहीं पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा , मास्टर की चाबी और दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस पकड़े गए तीनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास खँगालने में जुटी हुई है। 

पकड़े गए अपराधियों में निरंजन कुमार जो धरफरी गाँव का रहने वाला है और सुभाष कुमार , अमन कुमार पारू का रहने वाला है।

एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने एक साहेबगंज थाना परिसर में एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए मीडिया को यह जानकारी दी है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

किराना व्यवसायी संजय चौधरी के साथ लूटपाट एवं हत्या कर देने के विरोध में खाद्यान्न व्यवसायी संघ की हुई बैठक, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की

मुजफ्फरपुर - खाद्यान्न किराना व्यवसायी संजय चौधरी के साथ लूटपाट एवं हत्या कर देने के विरोध में खाद्यान्न व्यवसायी संघ,मुजफ्फरपुर द्वारा आज अहियापुर स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में व्यवसायियो की एक बैठक खाधान्न व्यवसायी संघ मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष सह प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उन्होने घटना के बारे में तथा व्यवसायियो के समस्याओ से अवगत कराया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आये बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सह माननीय विधायक डॉ संजीव कुमार चौरसिया जी ने व्यवसायी संजय चौधरी के साथ लूट के बाद हत्या कर दिए जाने की घोर निंदा करते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है और इसे प्रशासन और सरकार की नाकामी बताया है। 

इन्होंने कहा कुछ माह पूर्व खाधान्न व्यवसायी राजा बाबू की भी हत्या कर दी गई थी और व्यापारियों के विरोध आंदोलन के बाद प्रशासन द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी की आश्वासन दिया गया था और अपराधी गिरफ्तार भी हुआ क्योकि उनकी अनेक सी.सी टी० वी०फुटेज उपलब्ध था। लेकिन विडंबना यह है कि अपराधी का न्यायालय से जमानत शायद मिल गया है। इन्होंने कहा की यथाशीघ्र पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करें और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें अन्यथा चरण बद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस संदर्भ में उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक से भी फोन पर बात की। 

उन्होंने बाजार प्रांगण के दुकानों को जीर्णोधार के तहत तोड़ कर बनाने पर व्यवसायियो को उनके दुकान पुनःमिलने में होने वाले संशय को देखते हुए हुए मांग की कि जिन व्यापारियों को जिस साइज की दुकानें हैं और उसे तोड़कर पुन:र्निर्माण कराया जा रहा है तो उनको उस साइज की दुकान पुनःआवंटित हो ऐसी गारंटी व्यवसायियो को लिखित में दी जानी चाहिए। इन्होने कहा कि प्रशासन आवश्यक कदम नही उठाता हो तो वे विधान सभा में उनके मामले को उठायेंगे । बैठक के पूर्व उन्होने मृतक संजय चौधरी के घटना स्थल दुकान एवं घर पर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दी। 

बैठक में प्रमुख रूप से बिहार राज्य खाधान्न व्यवसायी संघ के उपाध्यक्ष अर्जुन गुप्ता,कृषि उत्पादन बाजार समिति व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विजय चौधरी, रघुनाथ अडिग, जिला महामंत्री सह तिरहुत प्रमंडल प्रभारी पवन कुमार दुबे, मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार साहु, भूपाल भारती, रामनरेश प्रसाद,वकील चौधरी,जितेन्द्र चौधरी ओम प्रकाश साह,शंभु प्रसाद नवीन साहु, अविनाश कुमार पप्पू आदि सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर:- जादूगर DK भारत का जादू शो 22 दिसंबर को होगा शुभारंभ

संजय सिनेमा ब्रमपुरा मुजफ्फरपुर, स्टार जादूगर DK भारत का जादू शो 22 दिसंबर से स्टार जादूगर D K भारत का जादू शो शुभारंभ होगा। इसमें नए रोमांटिक करने वाले जादू दर्शकों को दिखाया जाएगा दर्शकों को शो के दौरान मंच पर खूंखार डायनासोर देखने को मिलेगा। 

यह जानकारी बुधवार को संजय सिनेमा हॉल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में स्टार जादूगर D K भारत ने दी। उन्होंने बताया कि जादू एक कला है, तंत्र मंत्र भूत प्रेत से इनका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है 

जादू शो के माध्यम से लोगों को अंधविश्वास के दलदल से बचाना चाहते हैं। भारत में अंधविश्वास का बोलबाला है यह समाज के जर में समा गया है। इससे निकालने की जरूरत है उन्होंने बताया कि जादू शो संजय सिनेमा हॉल में पहली बार आया है 

स्टार जादूगर D K भारत का जादू शो और आजकल लोग मोबाइल टीवी में जो देखते हैं वह सचमुच का स्टार जादूगर DK भारत के मंच पर देखने को मिलेगा रोजाना 3 शो में मैं दिखाया जायेगा पहला शो 1:00 बजे दूसरा शो 3:30 बजे और तीसरा शुभ संध्या 6 : संवादाता सम्मेलन मैं जादू शो के प्रबंधक मोहमद आरिफ एवं राहुल तिवारी एवं अन्य मौजूद रहे

मुजफ्फरपुर मे हुई राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की 87वीं त्रैमासिक बैठक, वित्त मंत्री विजय चौधरी समेत कई गणमान्य लोग रहे मौजूद

मुजफ्फरपुर : राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की 87वीं त्रैमासिक बैठक का आयोजन बेला औधोगिक क्षेत्र मुजफ्फरपुर में संपन्न हुआ। 

सीजीएम एसबीआई ने स्वागत भाषण कर बैंको की भूमिका और उपलब्धि पर प्रकाश डाला।

अध्यक्षता कर रहे वित्त मंत्री बिहार सरकार विजय चौधरी ने अपने संबोधन में बैठक के मायने को बताते हुए कहा कि यह पहली बार राजधानी पटना से बाहर उद्योगिक क्षेत्र में हो रहा है। इसकी खास वजह है कि बैंक उद्योग में हो रहे कार्यों को नजदीक से देखे और समझे।किस तरह से हमारी सरकार की औद्योगिक सोच है। इससे हमारी मंशा भी स्पष्ट है कि हमारी सरकार सूबे के आर्थिक विकास को लेकर कटिबद्ध है। 

कहा कि उद्यम औरउद्यमी को बढ़ावा देने का शुरू से प्रथा रहा है। इसीलिए सभी आगंतुक बैंक बेला औद्योगिक प्रतिष्ठान को देखे जिससे की आपसी विश्वास और साख में बढ़ोतरी हो सके।

उन्होंने कहा कि देखेगे तो समझेंगे ,समझेंगे को विश्वास करेंगे। उन्होंने बैंको के ऋण वितरण को सराहा।साख के सकारात्मक रुख साख के सकारात्मक उपयोग पर निर्भर करता है।इसीलिए साख रिपेमेंट भी हमारी जवाबदेही है। 

एमएसएमई पीएमएफएमई और पीएमईजीपी की योजना के बारे में बताया। प्लग एंड प्ले की तारीफ की। बैंको से अनुरोध किया हमारी उद्यमियों द्वारा निर्मित क्वालिटी प्रोडक्ट को अपने संस्थानों में प्रयोग करे।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिक सेक्टर जो आर्थिक विकास के रीढ़ है वहां क्रेडिट दे। पशु, मत्स्य, कुक्कुट केसीसी आदि क्षेत्रों में साख वितरण होनी चाहिए। 

उन्होने कहा कि बैंक सोशल ट्रांसफॉर्मेशन का जरिया भी है। केसीसी रिपेमेंट के लिए बैंको को लाभार्थी के पास पहुंच बनाने की जरूरत है। प्रखण्ड स्तर पर बैठक में बैंक की उपस्थिति की अनिवार्यता पर बल दिया गया।सर्टिफिकेट केस में पारदर्शी तरीके से कम्युनिकेट करने का निर्देश दिया गया। साख प्राप्ति के लिए आवश्यक कागजात का चेकलिस्ट बनाकर प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया ताकि ऋण प्राप्ति में लाभार्थी को बार बार दौड़ना न पड़े। 

सीडी रेश्यो में बैंक ऑफ इंडिया,इंडियन बैंक, पीएनबी यूको बैंक का 45 % से कम है।जिनका अलग से समीक्षा का निर्देश दिया गया। सरकार के प्राथमिकता सूची के कार्यों में एक्सिक्स बैंक की न्यूनतम भागीदारी पर नाराजगी व्यक्त की गई। 

उन्होने समन्वय और इच्छाशक्ति के मिलकर काम करने का अपील किया।

बैठक में भारत सरकार वित्त विभाग संयुक्त सचिव भूषण कुमार सिन्हा, मंत्री उद्योग,ग्रामीण विकास,अपरमुख्य सचिव उद्योग संदीप पाउंड्रिक ,प्रधान सचिव वित्त डीएम मुजफ्फरपुर सीईओ जीविका राहुल कुमार निदेशक सामाजिक सुरक्षा प्रशांत सी एच कार्यक्रमके संयोजक एसबीआई सीजेएम , सभी बैंको के जेएम आदि उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर के फरार कुख्यात अपराधी पवन और चंदन भगत के खिलाफ कार्रवाई तेज, पुलिस ने डुगडुगी बजा घर पर सरेंडर करने का चस्पा किया नोटिस

मुजफ्फरपुर : जिले के टॉप 10 अपराधियो की सूची में शामिल कुख्यात बदमाश पवन भगत और चंदन भगत के घर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने डुगडुगी बजा आज उसके ब्रहपुरा थाना क्षेत्र में स्थित घर पर सरेंडर करने की नोटिस चिपकाया है।

ब्रहापुरा थाना प्रभारी मो आलम के नेतृत्व में टीम ने दर्जनों कांड जिसमे हत्या लूट शराब फिरौती सहित कई कांड मामले में आरोपित पवन भगत और चंदन भगत के घर पर कार्रवाई शुरु की और कोर्ट के आदेश पर नोटिस चस्पा किया। 

बता दें कि फरार अपराधी पवन भगत अब तक पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा हैं और पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका।

पूरे मामले में ब्रह्मपुरा थाना प्रभारी मो आलम ने बताया कि एक बदमाश पवन भगत जो की लंबे अरसे से फरार चल रहा है की अब गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर पुलिस ने अब कोर्ट के आदेश पर आज डुगडुगी बजा उसके घर पर नोटिस चस्पा किया है। जिसके बाद गिरफ्तारी नहीं देने पर अब कोर्ट से आदेश लेकर और कुर्की का प्रार्थना पत्र लेगी। 

फरार आरोपी के ऊपर दर्जनों मामले पूर्व से रहे हैं और कई जिले की पुलिस को रही तलाश।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

टॉप 10 अपराधियो की सूची में शामिल हुआ वांछित बदमाश पवन भगत और चंदन भगत के घर पुलिस ने चस्पा किया नोटिस


 

मुजफ्फरपुर जिला के एक टॉप 10 अपराधियो की सूची में शामिल हुआ वांछित बदमाश पवन भगत और चंदन भगत के घर पुलिस ने चस्पा किया नोटिस। गाजे बाजे के साथ पुलिस ने आज ब्रहपुरा थाना क्षेत्र में स्तिथ फरार चल रहे आरोपी पवन भगत पर करवाई तेज।।

ब्रहापुरा थाना प्रभारी मो आलम के नेतृत्व में टीम ने दर्जनों कांड जिसमे हत्या लूट शराब फिरौती सहित कई कांड मामले में पुलिस ने आज किया घर पर शुरू करवाई। कोर्ट के आदेश पर चस्पा किया नोटिस। बता दें कि फरार अपराधी पवन भगत अब तक पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा हैं और पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका।

पूरे मामले में ब्रह्मपुरा थाना प्रभारी मो आलम ने बताया की एक बदमाश पवन भगत जो की लंबे अरसे से चल रहा है फरार की अब गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर पुलिस ने अब कोर्ट के आदेश पर आज बाजे गाजे के साथ घर पहुंचकर नोटिस चस्पा किया है जिसके बाद गिरफ्तारी नहीं देने पर अब कोर्ट से आदेश लेकर और कुर्की का प्रार्थना पत्र लेगी। फरार आरोपी के ऊपर दर्जनों मामले पूर्व से रहे हैं और कई जिले की पुलिस को रही तलाश।