मुजफ्फरपुर मे हुई राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की 87वीं त्रैमासिक बैठक, वित्त मंत्री विजय चौधरी समेत कई गणमान्य लोग रहे मौजूद

मुजफ्फरपुर : राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की 87वीं त्रैमासिक बैठक का आयोजन बेला औधोगिक क्षेत्र मुजफ्फरपुर में संपन्न हुआ। 

सीजीएम एसबीआई ने स्वागत भाषण कर बैंको की भूमिका और उपलब्धि पर प्रकाश डाला।

अध्यक्षता कर रहे वित्त मंत्री बिहार सरकार विजय चौधरी ने अपने संबोधन में बैठक के मायने को बताते हुए कहा कि यह पहली बार राजधानी पटना से बाहर उद्योगिक क्षेत्र में हो रहा है। इसकी खास वजह है कि बैंक उद्योग में हो रहे कार्यों को नजदीक से देखे और समझे।किस तरह से हमारी सरकार की औद्योगिक सोच है। इससे हमारी मंशा भी स्पष्ट है कि हमारी सरकार सूबे के आर्थिक विकास को लेकर कटिबद्ध है। 

कहा कि उद्यम औरउद्यमी को बढ़ावा देने का शुरू से प्रथा रहा है। इसीलिए सभी आगंतुक बैंक बेला औद्योगिक प्रतिष्ठान को देखे जिससे की आपसी विश्वास और साख में बढ़ोतरी हो सके।

उन्होंने कहा कि देखेगे तो समझेंगे ,समझेंगे को विश्वास करेंगे। उन्होंने बैंको के ऋण वितरण को सराहा।साख के सकारात्मक रुख साख के सकारात्मक उपयोग पर निर्भर करता है।इसीलिए साख रिपेमेंट भी हमारी जवाबदेही है। 

एमएसएमई पीएमएफएमई और पीएमईजीपी की योजना के बारे में बताया। प्लग एंड प्ले की तारीफ की। बैंको से अनुरोध किया हमारी उद्यमियों द्वारा निर्मित क्वालिटी प्रोडक्ट को अपने संस्थानों में प्रयोग करे।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिक सेक्टर जो आर्थिक विकास के रीढ़ है वहां क्रेडिट दे। पशु, मत्स्य, कुक्कुट केसीसी आदि क्षेत्रों में साख वितरण होनी चाहिए। 

उन्होने कहा कि बैंक सोशल ट्रांसफॉर्मेशन का जरिया भी है। केसीसी रिपेमेंट के लिए बैंको को लाभार्थी के पास पहुंच बनाने की जरूरत है। प्रखण्ड स्तर पर बैठक में बैंक की उपस्थिति की अनिवार्यता पर बल दिया गया।सर्टिफिकेट केस में पारदर्शी तरीके से कम्युनिकेट करने का निर्देश दिया गया। साख प्राप्ति के लिए आवश्यक कागजात का चेकलिस्ट बनाकर प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया ताकि ऋण प्राप्ति में लाभार्थी को बार बार दौड़ना न पड़े। 

सीडी रेश्यो में बैंक ऑफ इंडिया,इंडियन बैंक, पीएनबी यूको बैंक का 45 % से कम है।जिनका अलग से समीक्षा का निर्देश दिया गया। सरकार के प्राथमिकता सूची के कार्यों में एक्सिक्स बैंक की न्यूनतम भागीदारी पर नाराजगी व्यक्त की गई। 

उन्होने समन्वय और इच्छाशक्ति के मिलकर काम करने का अपील किया।

बैठक में भारत सरकार वित्त विभाग संयुक्त सचिव भूषण कुमार सिन्हा, मंत्री उद्योग,ग्रामीण विकास,अपरमुख्य सचिव उद्योग संदीप पाउंड्रिक ,प्रधान सचिव वित्त डीएम मुजफ्फरपुर सीईओ जीविका राहुल कुमार निदेशक सामाजिक सुरक्षा प्रशांत सी एच कार्यक्रमके संयोजक एसबीआई सीजेएम , सभी बैंको के जेएम आदि उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर के फरार कुख्यात अपराधी पवन और चंदन भगत के खिलाफ कार्रवाई तेज, पुलिस ने डुगडुगी बजा घर पर सरेंडर करने का चस्पा किया नोटिस

मुजफ्फरपुर : जिले के टॉप 10 अपराधियो की सूची में शामिल कुख्यात बदमाश पवन भगत और चंदन भगत के घर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने डुगडुगी बजा आज उसके ब्रहपुरा थाना क्षेत्र में स्थित घर पर सरेंडर करने की नोटिस चिपकाया है।

ब्रहापुरा थाना प्रभारी मो आलम के नेतृत्व में टीम ने दर्जनों कांड जिसमे हत्या लूट शराब फिरौती सहित कई कांड मामले में आरोपित पवन भगत और चंदन भगत के घर पर कार्रवाई शुरु की और कोर्ट के आदेश पर नोटिस चस्पा किया। 

बता दें कि फरार अपराधी पवन भगत अब तक पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा हैं और पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका।

पूरे मामले में ब्रह्मपुरा थाना प्रभारी मो आलम ने बताया कि एक बदमाश पवन भगत जो की लंबे अरसे से फरार चल रहा है की अब गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर पुलिस ने अब कोर्ट के आदेश पर आज डुगडुगी बजा उसके घर पर नोटिस चस्पा किया है। जिसके बाद गिरफ्तारी नहीं देने पर अब कोर्ट से आदेश लेकर और कुर्की का प्रार्थना पत्र लेगी। 

फरार आरोपी के ऊपर दर्जनों मामले पूर्व से रहे हैं और कई जिले की पुलिस को रही तलाश।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

टॉप 10 अपराधियो की सूची में शामिल हुआ वांछित बदमाश पवन भगत और चंदन भगत के घर पुलिस ने चस्पा किया नोटिस


 

मुजफ्फरपुर जिला के एक टॉप 10 अपराधियो की सूची में शामिल हुआ वांछित बदमाश पवन भगत और चंदन भगत के घर पुलिस ने चस्पा किया नोटिस। गाजे बाजे के साथ पुलिस ने आज ब्रहपुरा थाना क्षेत्र में स्तिथ फरार चल रहे आरोपी पवन भगत पर करवाई तेज।।

ब्रहापुरा थाना प्रभारी मो आलम के नेतृत्व में टीम ने दर्जनों कांड जिसमे हत्या लूट शराब फिरौती सहित कई कांड मामले में पुलिस ने आज किया घर पर शुरू करवाई। कोर्ट के आदेश पर चस्पा किया नोटिस। बता दें कि फरार अपराधी पवन भगत अब तक पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा हैं और पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका।

पूरे मामले में ब्रह्मपुरा थाना प्रभारी मो आलम ने बताया की एक बदमाश पवन भगत जो की लंबे अरसे से चल रहा है फरार की अब गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर पुलिस ने अब कोर्ट के आदेश पर आज बाजे गाजे के साथ घर पहुंचकर नोटिस चस्पा किया है जिसके बाद गिरफ्तारी नहीं देने पर अब कोर्ट से आदेश लेकर और कुर्की का प्रार्थना पत्र लेगी। फरार आरोपी के ऊपर दर्जनों मामले पूर्व से रहे हैं और कई जिले की पुलिस को रही तलाश।

एलएन मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट में क्षमता निर्माण कार्यशाला का हुआ आयोजन

मुजफ्फरपुर : क्षमता निर्माण से संबंधित नव दिशा कार्यक्रम का आयोजन इंडियन ऑयल काॅर्पोरेशन लिमिटेड के गैस वितरकों के लिए 18 व 19 दिसम्बर को इंडियन ऑयल काॅर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से ललित नारायण मिश्र काॅलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, भगवानपुर के प्रांगण में आयोजित किया गया।यह संस्थागत मूल्य एवं विस्तार समिति के तत्वाधान में संपन्न हुआ। नव दिशा कार्यक्रम का आयोजन इंडियल ऑयल के प्रमंडलीय प्रमुख मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में समस्त डीलर को उनके व्यवसाय की उत्कृष्टता एवं व्यवसायिक उन्नति में आने वाले सभी व्यवहारिक एवं व्यवसायिक प्रबंधन के विभिन्न आयाम पर विशेषज्ञ रिसोर्स पर्सन के मार्ग दर्शन में किया गया।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम को कुल 8 सत्र में विभाजित किया गया था। जिसमें विभिन्न बिन्दुओं पर परिचर्चा किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में वरिष्ठ मानव संसाधन विशेषज्ञ डाॅ श्याम आनन्द झा ने स्वयं का मूल्यांकन एवं टीम को नेतृत्व करने की क्षमता को विकसित करने की कौशल पर विस्तृत जानकारी दी। डाॅ साहब ने स्वप्रंबंधन के साथ कर्मचारी प्रबंध के मूल तत्वों को समझाया। जिसके लिए अपने उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक बदलाव के तरफ जागरुक रहते हुए समायानुकूल बदलाव करते रहना होगा। आगे इन्होनें कहा कि आज के आर्थिक परिवेश में कर्मचारियों के प्रभावशीलता एवं क्षमता को ध्यान में रखकर एक वृहद रोडमैप बनाने की जरुरत है एवं समय-समय पर उन्हें जरुरी कौशल विकास की प्रशिक्षण भी देनी होगी। विपणन विशेषज्ञ डाॅ भानु प्रताप ने डिस्ट्रीव्यूशन से जुड़े पहलुओं पर विशेष मार्गदर्शन दिया एवं तत्पश्चात डाॅ मृणालनी ने बिक्री को और उत्कृष्ट बनाने के लिए तथा ग्राहक को सुविधाजनक सेवा प्रदान करने की विभिन्न क्रियाविधि को समझाया कि जिसमें व्यापार में स्थायित्व एवं विकास हो सके तत्पश्चात डाॅ नीरज कुमार ने प्रभाविता पूर्ण नेतृत्व के कौशल पर चर्चा करते हुए अपने कर्मचारी का प्रोत्साहन, निरिक्षण, कार्यकुशलता एवं लगनपूर्ण परिश्रम पर विशेष ध्यान देकर उत्कृष्टता बढ़ाने की बात कही।

दुसरे दिन के प्रथम सत्र में डाॅ श्याम आनन्द झा ने कर्मचारियो के भर्ती एवं नियोजन के नीतिगत तत्वों पर पूर्ण व्याख्यान दिए जिससे नव दिशा में अग्रसर होने के लिए कर्मठ कर्मचारियों की नियुक्ति पर बल दिया।

सूचना प्रोद्योगिकी विशेषज्ञ डाॅ आई बी लाल वर्त्तमान समय में व्यवसाय के परिदृश्य में आने वाले व्यवधान जो साइबर सुरक्षा के नियमों को ध्यान में रखकर भारत सरकार द्वारा दिये गये विधिक निर्देशों का पालन करते हुए व्यवसाय के तकनिकी जानकारीयां साझा की। इन्होनें साइबर सिक्योरिटी की संवेदनशीलता और जरुरत पर एक विस्तृत जानकारियां साझा किया जिसमें डाटा प्रबंधन एवं सुरक्षा के विभिन्न तकनीकि पहलुओं जैसे कि वाइरस सिक्योरिटी, इंटरनेट सर्फिग सिक्योरिटी, इमेल सिक्योरिटी, वेबसाइट सिक्योरिटी एवं ब्राउसर सिक्योरिटी पर ध्यान देने की जरुरतों को बताया।

विपणन विशेषज्ञ डा0 किशोर पार्थ ने ब्रांड मार्केटिग के विभिन्न तकनीकि पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की और बताया कि उपभोक्ता की जरुरतों को कैसे बेहतर समझा एवं समाधान किया जाए। प्रोडक्ट एवं ब्रांड के बीच के अंतर पर प्रकाश डाला। वर्त्तमान परिवेश में ब्रांड इक्विटी और ब्रांड वैल्यू की महत्व को समझाया। ये जानकारियां इंडियन ऑयल काॅर्पोरेशन लिमिटेड की पंच लाइन सुरक्षित, विश्वसनीय एवं सुविधाजनक सेवा उनके ग्राहकों को प्रदान करने से संबंधित रही है। दो दिवसीय कार्यशाला की समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक डाॅ मनीष कुमार, कुलसचिव डाॅ कुमार शरतेंदु शेखर, प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ श्याम आनन्द झा भी उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर जिलें में कार्यरत प्रोजेक्ट छलांग के अंतर्गत आयोजित 2 दिवसीय गैर-आवसीय क्षमता संवर्धन ट्रेनिंग कार्यक्रम की शुरुआत हुई

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिलें में कार्यरत प्रोजेक्ट छलांग के अंतर्गत आयोजित 2 दिवसीय गैर-आवसीय क्षमता संवर्धन ट्रेनिंग कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

मुख्य प्रतिभागी के तौर पर प्रोजेक्ट के अंतर्गत 8 प्रखंडो के चयनित 100 विद्यालयों के शारीरिक शिक्षा शिक्षक और नोडल शिक्षक उपस्थित रहे।

ट्रेनिंग कार्यक्रम के पहले दिन में शारीरिक शिक्षा के महत्व, बच्चों के सम्पूर्ण विकास पर प्रभाव, स्टूडेंट असेसमेंट के स्टेटस और स्टूडेंट एक्टिविटीज का ऑन ग्राउंड अनुभव किया गया। सभी प्रतिभागियों की तरफ से सभी मुद्दों की महत्ता और अन्य सभी विषयों के अनुभव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।

प्रोजेक्ट छलांग ईअलएमएस स्पोर्ट्स फाउंडेशन की पहल है जो कि पिरामल फाउंडेशन के ससहयोग के साथ राज्य के मुजफ्फरपुर और गया जिलें में कार्यरत है।

मुजफ्फरपुर जिलें में आकांक्षा सेवा सदन और क्रिएटर जिला स्तरीय संस्थाओं के 10 सदस्यों की टीम के द्वारा विद्यालय व समुदाय स्तर पर बच्चों, शिक्षकों, अभिभावक और समुदाय के साथ मिलकर बच्चों की शारीरिक शिक्षा, खेल विकास और जीवन कौशल के बेहतरी के लिए कार्य किया जा रहा है।

ट्रेनिंग कार्यक्रम में मुख्य भूमिका में हर्ष कुमार, रणवीर सिंह, साथी फील्ड कोऑर्डिंटरस और पिरामल फाउंडेशन से मोहमद वकील, सुरक्षा, बोरनली के साथ माधवी केशरी और ख्याल शर्मा रहे।

मुजफ्फरपुर के इस पंचायत में लोजपा (आर) जिला प्रभार ने सभा का किया आयोजन, पार्टी के बिहार फर्स्ट एंड बिहारी फर्स्ट को बिस्तार रूप से बताया

मुजफ्फरपुर - आज मंगलवार को साहेबगंज प्रखंड के पंचायत रूप छपरा, शाहपुर पटी और हुस्सेपुर रति लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रचार प्रसार प्रमुख एवम् जिला प्रभारी संजय कुमार सिंह ने सभाओं का आयोजन किया। जिसमे उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के बिहार फर्स्ट एंड बिहारी फर्स्ट को बिस्तार रूप से बताया।

साहेबगंज के सभी लोगो से लोक जनशक्ति (रामविलास) पार्टी से उनके विचार धारा से जुड़ने को कहा और संगठन को मजबूत करने को कहा गया। इनके द्वारा प्रखंड पंचायत अध्यक्ष एवम गणमान्य लोगो को समानित किया गया। इस पुरे कार्यक्रम के द्वारां सहिंद्र पासवान प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष महेंद्र राम, अनिल चौधरी, बिरेंदर् पासवान और महिला प्रखंड अध्यक्ष लवलि रंजना मौजूद थी!

इस अवसर पर रमाशंकर पासवान, राहुल कुमार, शंभु पासवान, नागेश्वर साह, दिलीप कुमार, रामस पासवान, लालदेव महतो और लोग भी इस सभा मे मौजूद थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

कुढ़नी प्रखंड के रतनौली पंचायत में आमसभा लगाकर आम लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासनिक उदासीनता पर जमकर भड़ास निकाला

मुजफ्फरपुर – जिले के कुढ़नी प्रखंड के रतनौली पंचायत में आज आमसभा लगाकर आम लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर सरकार और प्रशासनिक उदासीनता पर जमकर भड़ास निकाला।

इस आमसभा मे जनप्रतिनिधि, मुखिया सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने ब्लाक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत के सभी योजनाओं में खुलेआम लूट खसोट चल रही है। प्रखंडों में बैठे हुए पदाधिकारी और बाबुओं ने हर एक योजनाओं में पैसा मांगा जाता है। नहीं देने पर कोई ना कोई बहाना करके अधिकारी टाल देते हैं। इसके लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

कहा कि जनप्रतिनिधि चारों तरफ से गिर जाते हैं और आम लोग जनप्रतिनिधियों के कोप का भाजन बनते है। इसी कड़ी में ग्राम सभा का बैठक एक आयोजन किया गया। पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सरपंच वार्ड मेम्बर सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने नीतीश सरकार और उनके अधिकारियों की पोल खोल कर रख दिया और कहा कि किसी भी योजना में जब तक कमीशन नही मिलता है तब तक काम नही होता है।

कमीशन, रिश्वत नही मिलने की स्थिति में कोई न कोई बहाना बना कर योजना को लटका दिया जाता है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

महाप्रबंधक की पहल से रेलकर्मी की महीनों से लंबित समस्या का महज एक सप्ताह के भीतर हुआ निराकरण

हाजीपुर - रेलकर्मी के आश्रित रीमा कुमारी ने परिवाद निवारण के लिए निर्धारित तिथि 12 दिसंबर को महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल से मुलाकात कर पिछले कई महीनों से लंबित अपनी समस्या से महाप्रबंधक को अवगत कराया था।

महाप्रबंधक द्वारा रेलकर्मी के आश्रित की समस्या को काफी गंभीरता से लेते हुए रेलवे बोर्ड से समन्वय स्थापित कर सभी अड़चनों को दूर करते हुए कई महीनों से लंबित जटिल समस्या का महज एक सप्ताह के भीतर निराकरण किया गया। महाप्रबंधक के इस पहल से रेलकर्मियों में काफी हर्ष है। कर्मचारी कल्याण के प्रति महाप्रबंधक की यह पहल रेलकर्मियों को और अधिक निष्ठा के साथ कार्य निष्पादन हेतु प्रेरक का काम करेगा।

विदित हो कि रेल से जुड़े स्टेक होल्डर की समस्याओं के निष्पादन के उद्देश्य से उनकी समस्याओं के समाधान के लिए महाप्रबंधक से मुलाकात हेतु प्रत्येक मंगलवार को निर्धारित किया गया है । इसके लिए रेलकर्मी अपना नाम पूर्व में कार्मिक विभाग में रजिस्टर्ड करवाकर मंगलवार को महाप्रबंधक से मुलाकात कर अपनी समस्याएं उनके सामने रख सकते हैं।

इसी क्रम में आज 04 रेलकर्मी/उनके आश्रित से महाप्रबंधक ने मुख्यालय, हाजीपुर में अपने कक्ष में मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं से अवगत हुए । महाप्रबंधक ने विस्तारपूर्वक उनकी समयाओं को सुना तथा प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की गयी।

इस अवसर पर प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

छपरा जं. पर एनआई कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, कई ट्रेने रद्द, जानिए पूरा डिटेल

हाजीपुर - पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा स्टेशन का यार्ड रिमाडलिंग, छपरा एवं गौतम स्थान के बीच विद्युतीकरण तथा छपरा और छपरा कचहरी के बीच तीसरी लाईन के कमीशनिंग हेतु एनआई कार्य किया जाना है। इस कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द तथा कुछ का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जायेगा।

विदित हो कि रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु छपरा जं. का यार्ड रिमाडलिंग कार्य किया जा रहा जिसके पूर्ण हो जाने पर लाइन क्षमता में वृद्धि होगी। परिणामस्वरूप पहले से अधिक गाड़ियों को प्लेटफार्म पर लिया जा सकेगा और लम्बी दूरी की गाड़ियों के यात्रियों को प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। छपरा जंक्शन पर तीन नये प्लेटफार्म उपलब्ध होंगे तथा यात्रियों की सुविधा के लिये कुल आठ अदद प्लेटफार्म उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे और अधिक यात्री गाड़ियों का संचलन करना संभव हो सकेगा। छपरा जंक्शन का गुड्स यार्ड, जो अब तक नॉन इंटरलॉक था और मैनुअली गाड़ियों को संचालित किया जाता था, वह इंटरलॉक हो जायेगा जिससे अधिक गुड्स गाड़ियों को अपेक्षाकृत कम समय में रिसीव एवं डिस्पैच किया जा सकेगा। परिणामस्वरूप मालगाड़ियों के संचलन समय में कमी आयेगी। यात्री गाड़ियों का संचालन और अधिक सुचारू हो जायेगा तथा ट्रेन परिचालन सम्बद्ध होगा जिससे समयपालन में सुधार होगा। गौतम स्थान और छपरा कचहरी की तरफ से आने वाली यात्री गाड़ियों को प्लेटफार्मों के अभाव में आउटर पर रोकने आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे यात्रियों के समय की बचत के साथ बहुत सुविधा होगी। परिणामस्वरूप यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा मिलेगी।

रद्द ट्रेनें

1. गाड़ी सं. 05241/05242 सोनपुर-पंचदेवरी-सोनपुर स्पेशल - 19.12.23 से 08.01.24 तक

2. गाड़ी सं. 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस - 20.12.23 से 08.01.24 तक

3. गाड़ी सं. 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस - 21.12.23 से 09.01.24 तक

4. गाड़ी सं. 12529/12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस - 23.12.23, 29.12.23 एवं 30.12.2023 को

5. गाड़ी सं. 15279 सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस - 21, 24, 28 एवं 31.12.23 तथा 04.01.24 को

6. गाड़ी सं. 15280 आनंद विहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस - 22, 25, 29.12.23 तथा 01.01.24 एवं 05.01.24 को

7. गाड़ी सं. 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस - 25.12.23 एवं 01.01.24 को

8. गाड़ी सं. 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस - 26.12.23 एवं 02.01.24 को

9. गाड़ी सं. 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस - 28.12.23 से 08.01.24 तक

10. गाड़ी सं. 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस - 29.12.23 से 09.01.24 तक

11. गाड़ी सं. 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्स -27, 29, 31.12.23 तथा 03.01.24 एवं 05.01.24 को

12. गाड़ी सं. 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्स - 30.12.23 तथा 01, 03, 06 एवं 08.01.24 को

13. गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल - 29.12.23 तथा 05.01.24 को

14. गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल - 01.01.24 तथा 08.01.24 को

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें -

गोरखपुर-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें -

1. दिनांक 28.12.23 से 07.01.24 तक अमृतसर एवं कटिहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15707/15708 कटिहार-अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस ।

2. दिनांक 28.12.23 से 07.01.24 तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल

3. दिनांक 29.12.23 से 08.01.24 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल

4. दिनांक 29.12.23 से 08.01.24 तक दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल

5. दिनांक 27.12.23 एवं 03.01.24 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस

6. दिनांक 28.12.23 एवं 04.01.24 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस

7. दिनांक 31.12.23 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस

8. दिनांक 31.12.23 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस

9. दिनांक 01.01.24 को गुवाहाटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस

गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें -

1. दिनांक 18.12.23 से 27.12.23 तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल

2. दिनांक 19.12.23 से 28.12.23 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल

थावे-मशरख-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेन - दिनांक 20, 21, 23, 24, 27, 28, 30 एवं 31.12.2023 तथा 03, 04, 06 एवं 07.01.24 को थावे से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18182 थावे-टाटा एक्सप्रेस।

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेन - दिनांक 19.12.2023 से 08.01.2024 तक सोनपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 05247 सोनपुर-छपरा मेमू स्पेशल का आंशिक समापन छपरा कचहरी में किया जायेगा तथा यहीं से यह 05248 छपरा-सोनपुर मेमू स्पेशल बनकर सोनपुर के लिए खुलेगी।

छापेमारी में पुलिस ने आम के पेड़ और उसके पास से कई कार्टून विदेशी शराब बरामद किया


मुजफ्फरपुर : यूं तो बिहार में पूर्ण शराब बंदी है लेकिन तस्कर तरह तरह के हथकंडे अपनाकर शराब की तस्करी में लगे है. हालाकि पुलिस और उत्पाद विभाग शराब कारोबारियों के मंसूबों पर पानी फेरती नजर आ रही है, लेकिन जो तस्कर है वो शराब खपाने के लिए आए दिन नयाब नयाब तरीके निकाल लेती है, कभी जमीन के अंदर तो कभी पानी के अंदर तो कभी वाहनों में अलग अलग ढंग से तहकाना बनाकर शराब की तस्करी करते पकड़े जाते है, लेकिन मुजफ्फरपुर में शराब कारोबारियों के द्वारा एक नयाब तरीके का इस्तमाल कर शराब छुपाने का तरीकब ढूंढ निकाला था, लेकिन पुलिस ने उस मंसूबों को भी नाकाम कर सैंकड़ो लीटर विदेशी शराब बरामद कर लिया.

दरअसल सकरा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के महमदपुर मोहन में छापेमारी कर कई कार्टून विदेशी शराब बरामद किया हालाकि तस्कर भाग निकला, लेकिन जब पुलिस ने शराब की कार्टून आम के पेड़ पर देखा तो सब भौंचक रह गए, दरअसल पुलिस ने आम के पेड़ और उसके पास से कई कार्टून विदेशी शराब बरामद किया.

मामले में सकरा थाना प्रभारी राजू पाल ने बताया की सूचना के आधार पर महमदपुर मोहन के समीप छापेमारी की गई तो तकरीबन 295 लीटर विदेशी शराब की बरामद की गई है हालाकि कारोबारी भाग निकला, शराब को जब्त कर आगे की कारवाई की जा रही है.