केंद्रीय रेल सप्ताह समारोह : अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार हेतु चयनित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नई दिल्ली में किया जाएगा पुरस्कृत,

हाजीपुर : रेलवे बोर्ड स्तर पर आयोजित होनेवाले 68वें केंद्रीय रेल सप्ताह समारोह: अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार हेतु इस वर्ष पूर्व मध्य रेल के 02 अधिकारी एवं 03 कर्मचारी का चयन किया गया है । दिनांक 15.12.2023 को नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह में चयनित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा ।

धनबाद मंडल के शक्तिनगर में लोको पायलट पद पर कार्यरत श्री सतीश कुमार चौधरी, धनबाद मंडल में सीनियर सेक्शन इंजीनियर/सिग्नल के पद पर कार्यरत श्री आनंद कुमार चौरसिया, सोनपुर मंडल के खगड़िया में ट्रैक मेंटेनर पद पर कार्यरत श्री सूर्य देव उराँव सहित 03 कर्मचारी का चयन किया गया है । इसी तरह बरकाकाना में डिविजनल ट्रैफिक मैनेजर पद पर पदस्थापित श्री कुमार अंकित और पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) श्री रामेश्वर सिंह सहित 02 अधिकारी इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाएंगे ।

धनबाद मंडल अंतर्गत शक्तिनगर में लोको पायलट पद पर कार्यरत श्री सतीश कुमार चौधरी अनपरा-करेला रोड रेलखंड के बीच वैगन के अनकपलिंग के कारण जाम ब्लॉक सेक्शन में पुल पर रुकी वैगन ट्रेन को ठीक करने और कपलिंग करने के लिए रेंगते हुए आगे बढ़े और वैगन के नीचे रिसाव बिंदु पर पहुंचे और कॉक को अलग करके, सीबीसी को जोड़कर रिसाव को रोका जिससे ट्रेनों की आवाजाही बहाल हो गई ।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण पद पर पदस्थापित श्री रामेश्वर सिंह द्वारा कर्मनाशा और सैयद रजा रेलखंड पर एलएचएस 69 कार्य को समय के भीतर पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

आनंद कुमार चौरसिया, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/सिग्नल धनबाद मंडल सिग्नल फेल्यूर की घटनाओं को 539 से घटाकर 219 तक स्थिर करने मे सफल रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने कृष्णशिला और अनपरा के बीच सिंगल लाइन में आईबीएच कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है, आरडीएसओ अनुमोदन के साथ सिंगल लाइन आईबीएच भारतीय रेलवे में पहली बार किया गया था। इससे शक्तिनगर में लोड किए गए कोयले की गतिशीलता में सुधार करने में मदद मिली है। उनके योजनाबद्ध प्रयासों के कारण गोर्बी से कनेक्टिविटी और नए शंटिंग नेक के साथ यार्ड का हिस्सा 05 लाइनों से बढ़कर 08 लाइनें हो गया।

इसी तरह श्री कुमार अंकित, मंडल यातायात प्रबंधक/बरकाकाना ने सभी विभागों और कोयला कंपनियों के बीच समन्वय के साथ सभी स्तरों पर निरंतर प्रयासों और भागीदारी से कोयला लोडिंग और ट्रेन संचालन के प्रबंधन में अपनी उत्कृष्टता स्थापित की है। 2022-23 के दौरान धनबाद मंडल के बरकाकाना क्षेत्र में 47.86 मिलियन टन का माल लदान किया गया। उनके समर्पित व्यक्तिगत प्रयासों और सभी हितधारकों के साथ घनिष्ठ समन्वय के कारण, धनबाद मंडल ने भारतीय रेलवे पर सबसे अधिक माल लदान करने वाला मंडल बनने का गौरव हासिल किया। उन्होंने टोरी शिवपुर नई लाइन सेक्शन में लोडिंग को 16.4 रेक प्रतिदिन से बढ़ाकर 18.10 रेक प्रतिदिन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे 26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ आय 3761.87 करोड़ से बढ़कर 4765.61 करोड़. हो गयी । गढ़वा रोड और पतरातू के बीच चल रहे तीसरी लाइन के निर्माण कार्य में उनका योगदान और समन्वय सराहनीय है।

सोनपुर मंडल के खगड़िया में कार्यरत श्री सूर्यदेव उराँव, ट्रैक मेंटेनर दिनांक 19 मार्च 2023 को सुबह लगभग 5 बजकर 40 बजे मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। ठीक उसी समय क्रॉस ओवर 63 एबी से सीमांचल एक्सप्रेस गुजर रही थी। जिससे उन्हें जोर से धमाके की आवाज सुनाई दी। उन्होंने जाकर देखा तो पाया कि मेन लाइन में चौथे स्ट्रेचर बार के पास टंग रेल फ्रेक्चर हो गया है। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल संबंधित पीडब्लूआई को दी और स्थिति से अवगत कराया। उनकी सूचना पर तत्काल डाउन लाइन ट्रैक को आपातकालीन सुरक्षा के साथ ब्लॉक कर दिया गया।

बड़ी खबर : मुजफ्फरपुर में अंचलाधिकारी पर लगा गैंगरेप का आरोप, कोर्ट के आदेश पर थाना में एफआईआर दर्ज

मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक पदाधिकारी पर गैंग रेप का आरोप लगाया गया है। जिसमे बताया गया कि एक युवती को नौकरी का प्रलोभन देकर उसके साथ गैंगरेप किया गया। इस मामले मे कोर्ट के आदेश पर उक्त अंचलाधिकारी के खिलाफ थाना में एफआईआर दर्ज हुआ है। 

दरअसल मुजफ्फरपुर के कांटी अंचलाधिकारी और दो अटर्नी के खिलाफ एक युवती ने बलात्कार का आरोप लगाया है। जिसके बाद कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को सीओ सहित दो अटर्नी के खिलाफ कांटी थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। 

मामले में अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि कांटी अंचलधिकारी और दो अटर्नी के द्वारा एक पीड़िता को नौकरी का परलोभन देकर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद कोर्ट के आदेश के बाद तीनो के खिलाफ बुधवार को कांटी थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*जाड़े के मौसम में संरक्षित रेल परिचालन हेतु बरती जाएंगी अतिरिक्त सावधनियां, सभी ट्रेनें ‘फॉग सेफ डिवाइस‘ से होंगे युक्त

हाजीपुर : जाड़े के मौसम में संभावित कोहरे के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा संरक्षित ट्रेन परिचालन की दिशा में कई कदम उठाये जा रहे हैं जिससे कि कोहरे के दौरान गाड़ियों का विलम्बन कम से कम हो और यात्रियों को परेशानी ना हो । 

इस उद्देश्य से इंजनों में फॉग सेफ डिवाइस लगाया गया है । ट्रेनों के सुचारू परिचालन हेतु पूर्व मध्य रेल के शत-प्रतिशत मेल/एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों के लोको पायलटों के लिए फॉग सेफ डिवाइस का प्रावधान किया गया है । विदित हो कि फॉग सेफ डिवाइस जीपीएस आधारित एक उपकरण है जो लोको पायलट को आगे आने वाली सिगनल की चेतावनी देता है जिससे लोको पायलट ट्रेनों की स्पीड को नियंत्रित करते हैं । इसके अतिरिक्त फॉग मैन भी तैनात किये जा रहे हैं जो कुहरे के दौरान रेल लाइन पर सिगनल की स्थिति की निगरानी करेंगे। रेल फ्रैक्चर से बचाव एवं समय पर इसकी पहचान हेतु उच्चाधिकारियों की निगरानी में रेलकर्मियों द्वारा निरंतर पेट्रोलिंग की जा रही है । इससे एक ओर जहां संरक्षा में वृद्धि होगी वहीं कोहरे के बावजूद समय-पालन बनाए रखने में मदद मिलेगी । लाइनमैन एवं पेट्रोलमैन को जीपीएस ट्रैकर उपलब्ध कराया गया है ताकि उनकी खुद की भी सुरक्षा के साथ-साथ विशेष परिस्थिति में सूचनाओं को तत्काल प्रेषित किए जाने की सुविधा है ।

  

सिगनलों की दृश्यता को बढ़ाने के लिए सिगनल साइटिंग बोर्ड, फॉग सिगनल पोस्ट, ज्यादा व्यस्त समपार के लिफ्टिंग बैरियर आदि को एक विशेष रंग से रंगकर उसे चमकीला बनाया गया है । सिगनल आने के पहले रेल पटरी पर सफेद चूने से निशान बनाया गया है ताकि लोको पायलट कुहासे वाले मौसम में सिगनल के बारे में अधिक सतर्क हो जायें । शीतकाल में सुगम ट्रेन परिचालन हेतु बरती जाने वाली इन कदमों की जानकारी देने हेतु ट्रेन परिचालन से सीधे रूप से जुड़े रेलकर्मियों को संरक्षा सलाहकारों द्वारा लगातार कांउसिलिंग भी की जा रही है ।

स्टेशन मास्टरों तथा लोको पायलटों को निर्देश दिया गया है कि कुहासा होने पर इसकी सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष को दी जाये । इसके बाद दृश्यता की जांच वीटीओ (विजुविलिटी टेस्ट ऑब्जेक्ट) से करें । दृश्यता बाधित होने की स्थिति में लोको पायलट ट्रेन के ब्रेक पावर, लोड और दृश्यता की स्थिति के आधार पर गाड़ी की गति को नियंत्रित करें । लोको पायलटों को निर्देश दिया गया है कि कुहासा होने पर वे गाड़ियों को नियंत्रित गति से चलायें । समपार फाटक पर तैनात गेटमैन एवं आम लोगों तक ट्रेन गुजरने की सूचना मिल सके इसलिए ट्रेन के चालक समपार फाटक के काफी पहले से लगातार हॉर्न देंगे ताकि यह पता चल सके कि समपार फाटक से ट्रेन गुजरने वाली है।

मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 दिनों के अंदर भारत माइक्रोफाइनेंस में 38 लाख लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा

मुजफ्फरपुर: 6 दिनों के अंदर भारत माइक्रोफाइनेंस में 38 लाख लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा , माइक्रोफाइनेंस के यूनिट मैनेजर इरफान अली ने ही साजिश कर अपने सहयोगी के साथ मिलकर किया था 38 लाख लूट

पुलिस ने लूटी हुई राशि में से 30 लाख 23 हजार कैश किया बरामद

वही यूनिट मैनेजर इरफान और फाइनेंस कंपनी के कैशियर किशन कुमार गुप्ता को किया गिरफ्तार

वही एक अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी

सफल उद्वेदन के लिए पूरे पुलिस टीम को SSP ने 25 हजार कैश राशि से किया सम्मानित

दो दिवसीय प्रथम कृषि यांत्रीकरण -सह-उपादान मेला का आयोजन किया गया

प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र, मुशहरी, मुजफ्फरपुर परिसर में आज दो दिवसीय प्रथम कृषि यांत्रीकरण -सह-उपादान मेला का आयोजन किया गया।

जिसका उदघाटन जिला पदाधिकारी प्रणव कुमान ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

 मेला में अनुदान के माध्यम से लगभग 1100 निबंधित किसान भाईयों को उपादान सब्सिडी के साथ वितरित किया गया। मेला में 109 प्रकार के कृषि यंत्र लगाये गये थें, जिसपर 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ किसान भाई को यह उपलब्ध होगा।

 पराली जलाने से मुक्ति के लिए प्रमुख यंत्र हैप्पी सीडर, रोटावेटर, कल्टीवेटर, रिपर कम्बाइण्डर एमएम आदि यंत्र मेले में प्रमुख रूप से थें। जिला पदाधिकारी ने कहा कि कृषि हमारे देश और समाज की प्रमुख आर्थिक आधार है। बढ़ते जनसंख्या के साथ संतुलन बनाये रखने के लिए कृषि तकनिक में अत्याधुनिक बैज्ञानिक पद्धति की नितांत आवश्यकता है। बैज्ञानिक तकनिक से सभी किसान भाई खेती कर आर्थिक रूप से अधिक समृद्ध और मजबूत बने। 

बताते चले कि कृषि यांत्रीकरण योजना के तहत बिहार सरकार में वर्ष 2023-24 में 119 करोड़ की लागत से किसानों को कृषि यंत्र अनुदान पर देने की योजना बनाई है। इससे जुताई, बुआई और कटाई जैसे काम कम समय में और कम लागत में आसानी से हो जाते हैं। कृषि यंत्रीकरण सब्सिडी के लिए आवेदन को आॅनलाईन आवेदन देना होगा। 

बिहार कृषि यंत्र अनुदान के लिए किसान को पंजीकृत होना अनिवार्य है। साथ ही फोटोग्राफ एवं खरीदे गये यंत्र का कम्प्यूटराईजड बिल मोबाईल नम्बर के साथ आॅनलाईन करना पड़ता है। मौके पर कृषि पदाधिकारी राजन बालन, किसान चाची एवं प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र के अधिकारीगण आदि उपस्थित थें।

प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक

मुजफ्फरपुर: जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने आज प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उन्होंने खुले में कचरा जलाने पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश नगर निगम को दिया। प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि शहर में तीन हॉटस्पॉट चिन्हित किया गया है जहां प्रदूषण की मात्रा और संभावना अधिक है। भवन निर्माण के दौरान गिट्टी, बालू सीमेंट आदि का सड़क किनारे संचयन होने पर अतिक्रमण के साथ-साथ प्रदूषण की संभावना भी बढ़ जाती है। 

जिला पदाधिकारी ने इन मामलों में में भी नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे मामलों पर अविलंब कड़ी कार्रवाई करें। इसके अतिरिक्त वाहनों द्वारा बिना ढके पूरे कचरे का डिस्पोजल स्थान पर ले जाने पर भी प्रावधान के अनुसार कार्रवाई करें ।माइनिंग अधिकारी को निदेश दिया गया कि इस तरह के परिचालन पर अधिकतम राशि वसूली की जाए। 

डीएम महोदय ने सभी कार्य विभाग यथा भवन, सड़क, पीएचइडी ग्रामीण कार्य विभाग, को निर्देश दिया कि एजेंसी को कार्यादेश के दौरान स्पष्ट रूप से निर्देशित करें कि सामग्रियों का रखरखाव सार्वजनिक एवं खुले स्थान पर ना करें। बैठक में नगर आयुक्त नवीन कुमार जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार, माइनिंग ऑफिसर, सड़क, भवन ,उद्योग तथा अन्य विभागों के कार्यपालक अभियंता सहित डीपीआरओ दिनेश कुमार उपस्थित थे।

लापरवाही: डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य कर्मी तक मोबाइल देखने में मशगूल, बच्चे की हुई मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर में अस्पतालों के लापरवाही का मामला रुकने का नाम नही ले रही हैं एक ऐसा ही सनसनी खेज मामला सामने आया है जहाँ डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य कर्मी तक मोबाइल देखने में मशगूल रहे और बच्चे के परिजनों की एक भी बात नही सुनी अंत में बच्चे ने दम तोड़ दिया।

जुरन छपडा स्थित केजरीवाल अस्पताल से इन दिनों लगातार लापरवाही का मामला सामने आने लगा है... जहाँ डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी मोबाइल देखने में मशगूल रहते है और बच्चे मौत के मुँह में समा जाते हैं... परिजनों बच्चे की मौत के बाद डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी समेत पूरे अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सभी अस्पताल कर्मी डॉक्टर के लापरवाही से बच्चे की मौत हो गयी ... जिसके बाद परिजनों ने जब आक्रोश दिखाने लगे तो डॉक्टर और अस्पताल कर्मी बगले झांकने लगे ... आइये देखते हैं परिजनों ने कैसे और किस तरह से अस्पताल के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी पर आरोप लगाए हैं ।

जब यह पूरा मामला अस्पताल प्रबंधन के पास पहुँचा तो अस्पताल प्रबंधक रंजन कुमार मिश्रा ने बताया कि इस पूरे मामले की जाँच कर जो इस मामले में दोषी पाये जाएंगे उन पर कड़ी कारवाई की जाएगी.

मोबाइल देखने में मशगूल रहने की वजह से बच्चे की जान चले जाने का आरोप डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी पर लगता है तो ऐसे मामले में कठोर कारवाई होनी चाहिए ताकि ऐसा कर्तब्यहीनता अस्पताल में कोई दिखाने की कोशिश दुबारा नही कर सके 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

कटिहार: उत्पाद विभाग की करवाई में शराब की बड़ी खेप जब्त

मुजफ्फरपुर: जिला उत्पाद विभाग की टीम की बड़ी करवाई करोड़ो रुपए की शराब की बड़ी खेप जब्त जिले के सदर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर चंडीगढ़ की बनी हुई खेप बरामद। उत्पाद विभाग की करवाई में मिली सफलता। 

हरियाणा नंबर की कंटेनर वाहन जब्त कारोबारी मौके पर से फरार।कुरकुरे और नूडल्स की छिपा कर रखा गया था मामले की जानकारी जिला उत्पाद विभाग के प्रभारी अधीक्षक अभिनव कुमार ने दिया।

09 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में हुआ विस्तार

हाजीपुर: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा चलायी जा रही 09 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है -

1. गाड़ी संख्या 03215 पटना-थावे स्पेशल पटना से 11.12.2023 से 31.01.2023 तक प्रत्येक प्रतिदिन (कुल 52 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

2. गाड़ी संख्या 03216 थावे-पटना स्पेशल थावे से 11.12.2023 से 31.01.2023 तक प्रत्येक प्रतिदिन (कुल 52 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

3. गाड़ी संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल पटना से 14.12.2023 से 25.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (कुल 07 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

4. गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से 17.12.2023 से 28.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को (कुल 07 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

5. गाड़ी संख्या 03245 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 13.12.2023 से 31.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

6. गाड़ी संख्या 03246 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 15.12.2023 से 02.02.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

7. गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 24.12.2023 से 29.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रवि एवं सोमवार को (कुल 12 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

8. गाड़ी संख्या 03252 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 19.12.2023 से 31.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगल एवं बुधवार को (कुल 12 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

9. गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 12.12.2023 से 30.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

10. गाड़ी संख्या 03260 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 14.12.2023 से 01.02.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

11. गाड़ी संख्या 03247 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 21.12.2023 से 25.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (कुल 06 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

12. गाड़ी संख्या 03248 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 23.12.2023 से 27.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को (कुल 06 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

13. गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 22.12.2023 से 26.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 06 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

14. गाड़ी संख्या 03242 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 24.12.2023 से 28.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को (कुल 06 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

15. गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल पटना से 11.12.2023 से 31.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोम एवं बुधवार को (कुल 16 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

16. गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल हैदराबाद से 13.12.2023 से 31.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

17. गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल सिकंदराबाद से 15.12.2023 से 02.02.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

18. गाड़ी संख्या 06059 कोयम्बटूर-बरौनी स्पेशल कोयम्बतूर से 12.12.2023 से 26.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को (कुल 03 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

19. गाड़ी संख्या 06060 बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल बरौनी से 14.12.2023 से 28.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (कुल 03 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

जिला स्तरीय सम्मेलन 'बाल दरबार' में बच्चों ने बाल अधिकारों के इर्द-गिर्द अपने समस्याओं को चिन्हित कर कुछ सुझाव तैयार किये

मुजफ्फरपुर: किशोर किशोरियों के जिला स्तरीय सम्मेलन 'बाल दरबार ' में बच्चों ने समूह में बंटकर बाल अधिकारों के इर्द-गिर्द अपने समस्याओं को चिन्हित कर कुछ सुझाव तैयार किये और उसे फिर समेकित कर एक मांग पत्र तैयार किया। 

बच्चे अपने 12 सूत्री मांगों के साथ आज जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर से मिले और अपनी बात रखी। 

उन्होंने सरकारी स्तर पर चलाये जा रहे कुछ योजनाओं जैसे साईकिल प्रोत्साहन राशि, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना आदि की प्रशंसा भी की और उसे बच्चों के हित में लगातार जारी रखने हेतु आग्रह किया।जिलाधिकारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और मांगो के प्रति बच्चों को आश्वस्त किया ।

विदित हो कि बच्चों के संरक्षण व किशोर-किशोरियों के सशक्तिकरण हेतु जिला में महिला एवं बाल विकास निगम, यूनिसेफ व एक्शन एड के तत्वावधान में 'उड़ान' परियोजना चलाया जा रहा है।ये बच्चे जिला के मुशहरी, बोचहां, बन्दरा और सकरा प्रखंड के हैं।