Jamshedpur

Dec 13 2023, 19:42

सांसद विद्युत बरण महतो ने संसद भवन परिसर में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों की बरसी पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया


जमशेदपुर के सांसद विद्युत बरण महतो ने आज संसद भवन परिसर में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों की बरसी पर उन्हें अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। 

उल्लेखनीय है कि आज ही के दिन 2001 में संसद भवन के ऊपर आतंकवादियों ने हमला किया था और सुरक्षा कर्मियों ने इसका मुकाबला करते हुए अपने प्राणों की आहुति देते संसद भवन की रक्षा की। 

आसन्न संसद सत्र में भाग लेने के लिए गए हुए सांसद श्री महतो ने उनके स्मारक स्थल पर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि उन्हें अर्पित की।

Jamshedpur

Dec 12 2023, 20:02

सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में जहां होता है धार्मिक अनुष्ठान, वहां विधायक सरयू राय करा रहे बास्केटबॉल और वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण

 सूर्य मंदिर समिति ने किया कड़ा विरोध, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा- मंदिर परिसर में नही बनेगा खेल का मैदान

जमशेदपुर। जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर के आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक स्थल शंख मैदान में बास्केटबॉल व वॉलीबॉल कोर्ट निर्माण कार्य को लेकर सूर्य मंदिर समिति आक्रोशित है। 

मंगलवार को मंदिर परिसर में बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल कोर्ट निर्माण की जानकारी मिलने पर सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, अमरजीत सिंह राजा, शैलेश गुप्ता, कंचन दत्ता समेत काफी संख्या में मंदिर समिति के सदस्यों व आमजनों ने इसका कड़ा विरोध किया। 

इस दौरान जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी गयी और शंख मैदान एवं मंदिर परिसर में किसी भी तरह के निर्माण कार्य ना करने का आग्रह किया गया। जिसके बाद काम करने आये लोग चले गए। इस घटना को लेकर एक ओर जहां स्थानीय निवासियों एवं सूर्य मंदिर समिति के सदस्यों में रोष है तो वहीं, सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने इसे विधायक सरयू राय की धर्मविरोधी मानसिकता का परिचायक बताया।

 उन्होंने कहा कि विधायक सरयू राय शहर के प्रसिद्ध आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक स्थल सूर्यधाम परिसर को खेल के मैदान में बदलने की गहरी साजिश कर रहे हैं। शंख मैदान में बास्केटबॉल और वॉलीबॉल कोर्ट बनाने की अनुशंसा कर सरयू राय एक धार्मिक स्थल के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं। 

सरयू राय बार-बार विकास कार्य के नाम पर लगातार सूर्य मंदिर में आस्था रखने वालों लाखों भक्तों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने में लगे हैं। शंख मैदान में प्रत्येक वर्ष श्रीराम कथा, महायज्ञ के साथ महापर्व छठ पूजा में व्रतधारी माताओं-बहनों के लिए सेवा शिविर लगाए जाते हैं। वहीं, इस शंख मैदान में मंदिर समिति के तत्वावधान में प्रायः कोई न कोई धार्मिक अनुष्ठान होता है। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि विधायक बनने के 4 साल बाद विधायक सरयू राय ने क्षेत्र की जनता के लिए कौन से उल्लेखनीय कार्य किए हैं उन्हें यह बताना चाहिए।

 एक विधायक के रूप में उनकी रुचि विकास कार्यों से अधिक विवाद खड़ा करने में रहती है। 

भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सूर्य मंदिर परिसर के छठ घाट तालाब जाने के रास्ते में पड़ने वाले बड़े और सुंदर गेट को काटकर नया गेट लगाया गया। ऐसा सिर्फ अपने नाम का बोर्ड लगाने के लिए किया गया। इस तरह का अनावश्यक विकास कार्य सराकरी पैसे का दुरुपयोग मात्र है। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि विधायक सरयू राय के द्वारा एक चिल्ड्रेन पार्क का उद्घाटन किया गया था, आज रखरखाव के आभाव में उस पार्क की बदहाल स्थिति किसी से छिपी हुई नही है। पार्क की बदहाली को देखकर सूर्य मंदिर समिति ने ही इसकी साफ-सफाई की पहल की।

 इसके साथ ही, कुछ माह पहले बच्चों के लिए बनाए गए स्विमिंग पुल में ट्रेनर रखकर प्रशिक्षण देने वाली दावे भी अखबार और होर्डिंग तक सिमट कर रह गए हैं। विधायक सरयू राय बने-बनाये स्थलों को सौंदर्य को नष्ट करना चाहते हैं और अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए कोई ना कोई बहाना ढूंढकर सुर्खियों में बने रहने के लिए अनावश्यक विवाद पैदा करने की निरंतर कोशिश करते रहते हैं।

वहीं, सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने शंख मैदान और मंदिर परिसर में बास्केटबॉल और वॉलीबॉल कोर्ट निर्माण कार्य का विरोध करते हुए कहा कि सूर्य मंदिर समिति विधायक सरयू राय की इस धर्मवीरोधी मानसिकता को जमशेदपुर की धर्मप्रेमी जनता के समक्ष उजागर करेगी। कहा कि आने वाले दिनों में मंदिर समिति के द्वारा शहर के सभी धार्मिक संगठनों, मंदिर समिति, संत समाज व सनातन समाज को आमंत्रित कर धार्मिक स्थलों में छेड़छाड़ करने वालों की पूरी सच्चाई बताई जाएगी। चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि पवित्र शंख मैदान और मंदिर परिसर में किसी भी तरह के खेल स्थल का निर्माण कार्य का सूर्य मंदिर समिति पुरजोर विरोध करेगी।

Jamshedpur

Dec 10 2023, 20:30

एक्सएलआरआई ने अपने 75 वें वर्ष पूरे होने पर मनाया प्लेटिनम जुबली,इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ थे मुख्य अतिथि

जमशेदपुर: एक्सएलआरआई अपने 75 वर्ष पूरे होने पर प्लेटिनम जुबली मना रहा है। इस अवसर पर टाटा ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि 2047 तक हमारा देश विश्व गुरु बन जाएगा।

 उन्होंने एक्सएलआरआई संस्थान के युवाओं से कहा कि आने वाला समय आप लोगों के हाथ में है। अभी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ग्रीन हाइड्रोजन, इंटरनेट द्वारा नई तकनीकी का प्रयोग हो रहा है। उसी में आगे का भविष्य समाहित है। हम चाहते हैं कि चाहे देश का विकास हो, उद्योग का विकास हो। 

मशीन में तकनीकी का समुचित आप प्रयोग करें और देश के विकास में अपना योगदान दे।

 उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं के लिए जमशेदजी एक आइकन है। उन्होंने देश के विकास के बारे में कहा कि आज हमारा देश खुद ही कई ऐसी वस्तुओं का निर्माण कर रहा है, जो छोटी-छोटी वस्तुएं हम विदेश से मांगते थे। इससे एक ओर हमारा देश आत्मनिर्भर बना है। वहीं दूसरी ओर भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। कई लोगों को इससे रोजगार भी मिल रहा है।

 उन्होंने कहा कि जिस प्रकार टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन अपने कार्य के साथ वैल्यू ऐड कर रहे हैं, इस तरह हम लोग भी अपने देश के विकास में नई तकनीकी का उपयोग करेंगे।

 सीखने का अंत कभी नहीं खत्मसाफ होता है। उन्होंने एक्सएलआरआई कि युवाओं से कहा कि आपको हम अपने पार्लियामेंट में आमंत्रित करते हैं। वहां पर आप सब कुछ देख सकते हैं।

इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने भी संबोधित किया। उपराष्ट्रपति महोदय को प्लैटिनम अवार्ड देखकर सम्मानित किया गया।

Jamshedpur

Dec 10 2023, 15:26

राज्य में सत्ता संरक्षित भ्रष्टाचार और खनिज संपदाओं की खुली लूट के मुद्दे को लेकर भाजपा ने रविवार को साकचीमें किया प्रदर्शन


जमशेदपुर: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से 300 करोड़ से अधिक की नकद बरामदगी एवं पूरे राज्य में सत्ता संरक्षित भ्रष्टाचार और खनिज संपदाओं की खुली लूट के मुद्दे को लेकर भाजपा ने रविवार को साकची बड़ा गोलचक्कर पर 'विशाल धरना-प्रदर्शन' किया. 

इस धरना-प्रदर्शन में चंदनकियारी के विधायक, पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी, पूर्व विधायक मेनका सरदार, अभय सिंह समेत अन्य मुख्यरूप से शामिल थे. भाजपाइयों ने हाथों में बैनर लेकर विरोध जताया साथ ही हेमंत सोरेन गद्दी छोड़ो और हेमंत सोरेन चोर है जैसे नारे लगाये.

 प्रदर्शन में शामिल भाजपा नेताओं ने जमकर नारेबाजी की. अमर बाउरी ने कहा कि झारखंड एक बार फिर शर्मसार हुआ है. उन्होंने इस घटना की जांच ईडी से कराने और ऐसे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर यह पता लगाने की मांग की है कि इतने नकदी पैसे कहां, किस कारण से और किसके स्रोत से आए है ताकि भ्रष्टाचार की गंगोत्री को बंद किया जा सके.

Jamshedpur

Dec 09 2023, 16:20

जमशेदपुर: उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल

 जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ के प्लैटिनिम जुबली समारोह में 10 दिसंबर को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। 

उल्लेखनीय है कि एक्सएलआरआइ जमशेदपुर अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर प्लैटिनम जुबिली समारोह का आयोजन कर रहा है. समारोह को लेकर देश के अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गजों को आमंत्रित किया जा रहा है. 10 दिसंबर को देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शहर आयेंगे।

 वे एक्सएलआरआइ जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के प्लैटिनम जुबिली समारोह में मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार को सोनरी एयरपोर्ट से एक्सएलआरआई तक मॉक ड्रिल किया गया।

समारोह में उपराष्ट्रपति के साथ झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन, टाटा स्टील लिमिटेड के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन, एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज फर्नांडिस भी उपस्थित रहेंगे।

Jamshedpur

Dec 08 2023, 21:29

आज केंद्रीय मंत्री एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से की शिष्टाचार


जमशेदपुर: आज केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से नई दिल्ली में उनके सरकारी आवास में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी जी भी मौजूद रहे।

Jamshedpur

Dec 08 2023, 21:28

दुखद खबर : जमशेदपुर के मानगो में आज अपराधियों के गोली के शिकार हुए टाइगर जवान भी शहीद, सज्जाद नामक युवक की भी इसी घटना में सुबह हुई थी मौत

जमशेदपुर :आज सुबह मानगो में अपराधियों के फायरिंग में घायल हुए पुलिस फोर्स के टाइगर जवान भी शहीद हो गए। एक व्यक्ति की सुबह मौत हो चुकी है।

घटना आज सुबह की है। अपराधियों ने अंधाधुंध फायर कर सज्जाद नामक युवक को घायल कर दिया जिसकी मौत सुबह इलाज के क्रम में टीएमसीएच में हो गयी।इस घटना की सूचना के बाद टाइगर जवान घटना स्थल पर पहुंची और एक अपराधी को दबोच लिया।इसी क्रम में एक टाइगर जवान भी अपराधी के गोली से घायल हो गया।जिसकी इलाज टीएमसीएच में चल रही थी।जिसकी भी मौत इलाज़ के क्रम में हो गयी।

जानकारी के अनुसार मृतक जिला पुलिस टाइगर मोबाइल जवान रामदेव महतो है जो

गोली चलेने की एक घटना में शहीद हो गए हैं। रामदेव महतो मानगो में गोली चलने की सुचना पाकर अपराधियों की धरपकड़ में लगे थे। उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाते हुए भरी सड़क में अपराधी को धर दबोचा था। लेकिन इसी बीच अपराधी ने उनपर गोली चला दी, जिससे वे घायल हो गए। उन्हें जमशेदपुर टीएम्एच ईलाज के लिए लाया गया था. लेकिन ईलाज के दौरान वे वीरगति को प्राप्त हुए। 

मनोहरपुर के बेटे की जमशेदपुर में शहीद होने की खबर से मनोहरपुर में शोक की लहर दौड़ गयी है। मनोहरपुर तरतरा गांव निवासी शहीद रामदेव महतो के पिता का नाम नितेनचन्द्र महतो है। पिता खेतीबाड़ी कर गुजर बसर करते हैं। बेटे के शहीद होने की खबर से घर में मातम पसर गया है। मालूम रहे की मानगो में चल रही अंधाधुंध फायरिंग के बीच उन्होंने अपराधियों को पकड़कर सड़क पर चल रहे निर्दोष कई लोगों की जान बचाने का साहसिक कार्य किया था। लेकिन अफ़सोस इस जांबाजी में हमने अपना एक वीर बेटा खो दिया।

Jamshedpur

Dec 08 2023, 15:45

डब्ल्यूपीएल की नीलामी आज, झारखंड की एक मात्र खिलाड़ी अश्विनी पर लगेगी बोली

*

जमशेदपुर. शनिवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे सीजन के लिए छोटी नीलामी होगी. मुंबई में होनेवाली इस नीलामी में कुल 30 स्थान के लिए 165 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिनमें 104 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं.

 इसमें जमशेदपुर की युवा ऑलराउंडर अश्विनी कुमारी का नाम भी शामिल है. अश्विनी कुमारी का बेस प्राइज दस लाख रुपये है. हाल ही में ईस्ट जोन की टीम ने अश्विनी कुमारी के नेतृत्व में सीनियर महिला इंटर जोनल टी-20 ट्रॉफी का खिताब जीता है. अश्विनी कुमारी एक शानदार बल्लेबाज के साथ-साथ अच्छी गेंदबाज भी हैं. 

पिछले वर्ष डब्ल्यूपीएल के पहले संस्करण में गुजरात जायंट्स की टीम ने अश्विनी कुमारी को 35 लाख रुपये में खरीदा था. पूरे झारखंड से अश्विनी कुमारी इकलौती खिलाड़ी हैं, जिनका नाम ऑक्शन लिस्ट में है.

Jamshedpur

Dec 08 2023, 15:43

न्यूज़ अपडेट: सुबह अपराधी के गोली से घायल सज्जाद की मौत,टाइगर जवान का चल रहा इलाज़, एक अपराधी पकड़े गए


जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नम्बर 16 जवाहारनगर के माधव कॉलोनी में दिनदहाड़े सज्जाद नामक व्यक्ति पर अपराधियों ने गोली मारी वहीं घटना की सूचना मिलते ही टाइगर मोबाइल भी मौके पर पहुंचे इस दरमियान अपराधियों को पकड़ने के दरमियान टाइगर मोबाइल को भी गोली लगी साथ साथ एक अपराधी को भी पकड़ लिया गया। 

वहीं बता दे अपराधियों द्वारा सुबह 7:00 बजे से ही रेकी किया जा रहा था। वहीं अपराधियों द्वारा 10:00 बजे इस घटना को अंजाम दिया गया जिसके बाद वहां के लोगों ने आनन्- फानन में जमशेदपुर के टाटा मेन अस्पताल इलाज के लिए ले जा रहा था। जहां पर सज्जाद नामक युवक की मौत हो गई और टाइगर मोबाइल का अभी इलाज चल रहा है।

 वहीं जमशेदपुर के एसपी कौशल किशोर द्वारा बताया गया कि चार की संख्या में अपराधी आए थे जिन्होंने सज्जाद नामक युवक पर गोली चलाई , वहीं घटनास्थल पर तीन हथियार और कई गोली भी बरामद की गई है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की खोज जारी है.  

वहीं गोली चलाने का कारण अभी जांच का विषय बना हुआ है फिलहाल एक अपराधी पुलिस के शिकंजे में आ गई है और वही सभी लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Jamshedpur

Dec 08 2023, 13:16

सरायकेला सर्वजन पेंशन योजना के तहत लाभुकों को मिली पेंशन की स्वीकृति,

सरायकेला : चांडिल प्रखंड के चावलिबासा पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उक्त लाभुकों निमाई पोद्दार, झुनपुकी महतो, कल्पना देवी, रुपबाला देवी,पूजा महतो ,अमीन महतो को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसहार्ता चांडिल, प्रमुख महोदय की उपस्थिति में ऑन द स्पॉट प्रदान किया गया जिसके तहत पेंशन स्वीकृति पाकर लाभुकों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ उठी।

 इस दौरान वृद्ध महिलाओं ने जिला प्रशासन एवं माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया उन्होंने बताया कि किस प्रकार पूर्व मे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था परंतु अब उन्हें योजना से मिलने वाले लाभ से उनके परिवार में काफी बदलाव आएगा।