lucknow

Dec 11 2023, 17:06

*अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने हज यात्रा 2024 के सम्बंध में की बैठक*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को यहां विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में हज यात्रा-2024 की व्यवस्थाओं के सम्बंध में समीक्षा बैठक की।

उन्होंने निर्देश दिये कि हज आवेदन के लिए विस्तृत गाइडलाइन्स का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय, ताकि हज आवेदकों को आवेदन करने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि हज यात्रा 2024 के लिए सभी तैयारियां अभी से शुरू कर दी जायें और हज यात्रा के कार्यों में किसी भी स्तर पर कोई भी लापरवाही या कमी न होने दी जाय।

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने निर्देश दिया कि हज आवेदकों की सुविधा के लिए जिला स्तर पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों द्वारा हज सुविधा केन्द्र स्थापित कराया जाय। इसके साथ ही हज सत्र के कार्यों के सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए कर्मियों के मध्य कार्य आवंटित किया जाय।

हज आवेदन की प्रोसेसिंग से सम्बंधित कार्यों को सुचारू एवं सफलतापूर्वक सम्पादित करने के लि सम्बंधित कर्मचारियों के मध्य जनपदवार आवंटन भी किया जाय। हज सत्र 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट-https://hajcommittee.gov.in व मोबाइल एप ‘‘हज सुविधा’’ पर 04 दिसम्बर से आरम्भ होकर 20 दिसम्बर, 2023 तक भरे जा सकेंगे।

बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि हज यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाय ताकि बिना किसी बाधा के हज यात्रा 2024 सकुशल सम्पन्न हो सके।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों की यात्रा सुखद हो, इसलिए प्रत्येक स्तर पर सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण किया जाय और यदि कहीं कोई कमी दृष्टिगत होती है तो उससे तत्काल अवगत कराते हुए उसका निराकरण कराया जाय।

बैठक में अपर मुख्य सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, मोनिका एस गर्ग ने मंत्री को हज यात्रा 2024 के सम्बंध में की जा रही व्यवस्थाओं से अवगत कराया और उन्हें आश्वस्त किया कि उनसे प्राप्त दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।

बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय की निदेशक जे रीभा, विशेष सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण तथा हज समिति के सचिव एसपी तिवारी उपस्थित थे।

lucknow

Dec 11 2023, 17:01

*गाजियाबाद के एक मॉल में बिना लाइसेंस के परोसी जा रही बीयर पर आबकारी विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के लिए लगातार चेकिंग एवं छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सैंथिल पांडियन सी, आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया कि 11 दिसम्बर, 2023 को जनपद गाजियाबाद की आबकारी टीम द्वारा थाना- इन्दिरापुरम अन्तर्गत आदित्य मॉल के द्वितीय तल पर स्थित द रॉक क्लब रेस्टोरेंट पर दबिश की कार्यवाही की गयी।

इस रेस्टोरेंट से उत्तर प्रदेश राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य कार्ल्सबर्ग स्मूथ बीयर की 28 भरी एंव 17 खाली बोतलें (प्रत्येक 330एम.एल.) एवं ब्रीजर केनबरी की 06 भरी 01 खाली बोतलें (प्रत्येक 275एम.एल.) (कुल 10.89 ब.ली.) बरामद हुई। रेस्टोरेंट संचालक द्वारा बिना लाइसेंस परमिट अवैध रूप से बीयर की बिक्री किये जाने एंव बीयर पिलाए जाने के कारण इस रेस्टोरेंट के संचालक एवं उनके तीन अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा-60 एंव रेस्टोरेंट अधिनियम की धारा-10 के तहत थाना-इन्दिरापुरम में मुकदमा पंजीकृत कराते हुए चारों अभियुक्तों को जेल भेजा गया।

आबकारी आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि माह दिसम्बर, 2023 में अब तक विभाग द्वारा 2,411 मुकदमें पंजीकृत किये गये, जिसके तहत लगभग 55,460 ब.ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी। अवैध शराब के कारोबार में संलग्न 621 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के साथ-साथ आईपीसी की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही करायी गई। इस दौरान तस्करी में प्रयुक्त 103 वाहन भी जब्त किये गये।

आबकारी आयुक्त द्वारा आगे यह भी बताया गया कि अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री विरुद्ध छापेमारी की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी तथा इन कार्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।

प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में गैर प्रान्तों से तस्करी के सम्भावित सभी मार्गों पर चौकसी बरतते हुए लगातार रोड चेकिंग कराई जा रही है। इसके साथ ही आबकारी दुकानों पर नियमित चेकिंग की कार्यवाही भी कराई जा रही है।

प्रदेश में ऐसे रेस्टॉरेन्ट मैरिज हॉल, जिनके द्वारा बिना ओकेजनल बार लाइसेंस प्राप्त किये शराब परोसे जाने की शिकायत अथवा प्रकरण संज्ञान में आने पर रेस्टोरेन्ट तथा रेस्टोरेन्ट के मालिक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश क्षेत्रीय अधिकारियों को दिये गये हैं।

अवैध शराब के निर्माण, बिकी और तस्करी के संबंध में जन सामान्य से सूचनायें प्राप्त करने के लिये आबकारी मुख्यालय, प्रयागराज में टोल फ्री नम्बर 14405 और व्हाट्सएप नंबर 9454466019 कार्यरत है, जो 24×7 क्रियाशील है।

lucknow

Dec 11 2023, 16:45

*आज और कल लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रूट डायवर्जन प्लान देखकर निकलें घर से*

लखनऊ । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज और कल लखनऊ में हैं। आज शाम पांच बजे वे गोमतीनगर स्थित डिवाइन हार्ट अस्पताल के कार्यक्रम में शामिल होंगी जबकि कल सुबह 11 बजे से होने वाले ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में भी वे शामिल होंगी। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किए हैं। सोमवार को डायवर्जन व्यवस्था सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा। वहीं मंगलवार को सुबह आठ बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक यातायात बदला रहेगा। 

छोटे वाहनों का डायवर्जन व्यवस्था

राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुबह दस बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक इस प्रकार रहेगी यातायात व्यवस्था। अमौसी वीआईपी मोड़ से आने वाला सामान्य यातायात अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से अमौसी वीआईपी गेट की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि यह अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से दाहिने इण्टर नेशनल व डोमेस्टिक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से शहीद पथ पर सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पुरानी चुंगी तिराहा, पिकेडली तिराहा, बाराबिरवा चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

रायबरेली रोड तेलीबाग चौराहा की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात शहीद पथ पर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात तेलीबाग चौराहा व पीजीआई तिराहा, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा। सुल्तानपुर रोड से आने वाला सामान्य यातायात शहीद पथ पर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात अर्जुनगंज बाजार, कैण्ट होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा। चिनहट तिराहा की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात कठौता चौराहा व तखवा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात चिनहट तिराहे से सीधे न्यू हाईकोर्ट मोड़ व पॉलीटेक्निक चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

 कमता तिराहे से शहीद पथ पर सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात न्यू हाईकोर्ट मोड़, पॉलीटेक्निक चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा। बन्दरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात गोल्फ क्लब चौराहा या लालबत्ती चौराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।डीएसओ चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पार्क रोड या सिसेण्डी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

रोडवेज व सिटी बसों का इस प्रकार रहेगा डायवर्जन

शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से रोडवेज सिटी बसे शहीद पथ होते हुये रमाबाई अम्बेडकर मैदान, अहिमामऊ शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेगे, बल्कि यह वाहन बाराबिरवा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। उतरेठिया शहीद पथ पुल चौराहे से रोडवेज व सिटी बसे उतरेठिया चौराहा से शहीद पथ पर नही जा सकेगे, बल्कि यह वाहन पीजीआई तिराहा अथवा तेलीबाग पुल चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले रोडवेज व सिटी बसे अहिमामऊ चौराहा से शहीद पथ पर नही जा सकेगे, बल्कि यह वाहन कैण्ट होकर अपने गंतब्य को जा सकेगा। 

कमता शहीद पथ तिराहे से बसे शहीद पथ होकर नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन विजयीपुर अण्डरपास, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समतामूलक चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा। चिनहट तिराहा की तरफ से आने वाले रोडवेज व सिटी बसें कठौता चौराहा/तखवा चौराहा की तरफ नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन चिनहट तिराहे से सीधे न्यू हाईकोर्ट मोड़ पॉलीटेक्निक चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।हनीमैन चौराहा से तखवा तिराहे की तरफ रोडवेज व सिटी बसे नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात हुसड़िया चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा। 

बन्दरियाबाग चौराहे से आने वाले रोडवेज व सिटी बसें राजभवन की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन लालबत्ती चौराहा या गोल्फ क्लब चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। 8. हजरतगंज चौराहे से आने वाले रोडवेज व सिटी बसें डीएसओ चौराहा, राजभवन की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन सिकन्दरबाग चौराहा या रॉयल होटल चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। गाँधी सेतु (1090) चौराहे से रोडवेज व सिटी बसें गोल्फ क्लब चौराहे की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन दैनिक जागरण चौराहा, सिकन्दरबाग चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

मार्ग पर किसी प्रकार के वाहन ठेले-खुमचे आदि नहीं रहेगा

वीवीआईपी आगमन के दौरान आगमन व वैकल्पिक मार्ग पर किसी प्रकार के वाहन ठेले-खुमचे आदि नहीं रहेगें। सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-समान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर- 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे स्वागत

 

रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह भी आज शहर में रहेंगे। भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षामंत्री एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। रक्षामंत्री अमौसी एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत करेंगे। इसके बाद वे डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल की 27वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति के साथ शामिल होंगे। कार्यक्रम की समाप्ति केबाद वे शाम 06:40 बजे रवाना होंगे और चौक, सोंधी टोला स्थित पूर्व मंत्री स्व आशुतोष टंडन के आवास पर जाएंगे। रक्षामंत्री रात 8:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे ।

lucknow

Dec 10 2023, 19:47

राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर मंडलायुक्त ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

लखनऊ। राष्ट्रपति के आगमन के दृष्टिगत की जा रही व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने शहीद पथ, एयरपोर्ट व आईजीपी कार्यक्रम स्थलो का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएं ससमय पूर्ण करा लिया जाये। उन्होंने एलडीए, नगर निगम व पीडब्ल्यूडी द्वारा किये जा रहे साज-सज्जा कार्यों की सराहना की। मंडलायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व में लाइटिंग के किए गए कार्यों को खूबसूरती के साथ मेंटेनेंस करते हुए व्यवस्थित रखें साथ ही पूर्व में किए गए हॉर्टिकल्चर कार्यों को भी एलडीए व नगर निगम द्वारा संयोजित तरीके से व्यवस्थित रखा जाए।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने सेतू निगम के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सेतु निगम ब्रिज के कुछ स्थानों पर व्यू-कटर उजड़े हुए हैं। उनको तत्काल सही करा लिया जाए। एनएचआई की ओर से शहीद पथ पर जो रेलिंग बदली जा रही है। उन कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने लेसा के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्ट्रीट लाइटों की प्रॉपर-वे में चेकिंग करते हुए अव्यवस्थित लाइटों/झालरों को सही किया जाए।

lucknow

Dec 10 2023, 16:12

आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव विशेष ट्रेन-07 ज्योतिर्लिंग यात्रा का संचालन

लखनऊ। इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि. (आईआरसीटीसी) की ओर से योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा 07 ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा का संचालन किया जा रहा है। इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जायेंगे।

इस यात्रा के मुख्य आर्कषण निम्नवत हैंः

1. कवर किए गए गंतव्य-

ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग

2. श्रेणी अनुसार कुल बर्थों की सं0 767- 02 एसी (कुल 49 सीटें), 03 एसी (कुल 70 सीटें)एवं स्लीपर (कुल 648 सीटें)

3. उतरने/चढने के स्टेशन- योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी ललितपुर स्टेशन

4. यात्रा तिथि- 09.01.2024 से 18.01.2024 तक 09 रात्रि एवं 10 दिन

सुविधायें- इस पैकेज में 02 एसी, 03 एसी एवं स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है।

इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लासं) में पैकेज का मूल्य रू= 19000/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 17900/- है। (स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)

स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में पैकेज का मूल्य रू- 31900 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू- 30600 /- है। (3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)

कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में पैकेज का मूल्य रू- 42350/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 40800 /- है। (2एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था).

इसमे LTC एवं EMI (रू-917/- प्रति माह से शुरू) की सुविघा भी उपलब्घ है। ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है।

इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आॅनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे।

अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:

देहरादून: 8287930665/ 8650930962

मुरादाबाद: 8285469807

लखनऊ- 8287930913/8287930908/8287930906/8287930902

कानपुर: 8595924298/ 82879 30930

झाँसी : 8595924291/8595924272

lucknow

Dec 10 2023, 13:44

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को उतराधिकारी घोषित किया

लखनऊ । बसपा सुप्रीमो मायावती लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही तैयारियों पर रविवार को मंथन शुरू हो गया है। लखनऊ स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में देश भर के वरिष्ठ पदाधिकारियों को बुलाया गया है। इस दौरान मायावती अगले महीने अपने जन्मदिन के आयोजन को लेकर भी निर्देश देंगी। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को उतराधिकारी घोषित किया।पार्टी प्रवक्ता के मुताबिक बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों और राज्यों के वरिष्ठ नेताओं के साथ हाल ही में चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों से उपजी चुनौतियों से निपटने की रणनीति पर चर्चा की गई।

बसपा सुप्रीमो मायावती (67) ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। यानी पार्टी की कमान आकाश के हाथों में होगी। रविवार 10 दिसंबर को डेढ़ घंटे चली मीटिंग के बाद मायावती ने इस फैसले का ऐलान किया। आकाश, मायावती के छोटे भाई के बेटे हैं और फिलहाल पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर हैें।वहीं, लोकसभा चुनाव के लिए मजबूत दावेदारी वाले उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा हुई। बता दें विधानसभा चुनाव के नतीजों को विचित्र और रहस्यमयी बताते हुए बसपा सुप्रीमो ने देश भर के पदाधिकारियों को बैठक में बुलाया है।

lucknow

Dec 10 2023, 12:36

डंपर और कार में भिड़ंत, आठ बाराती जिंदा जले, नैनीताल हाईवे पर हुआ हादसा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बरेली में दिल को दहला देने वाला हादसा हो गया। जिसके देखने के बाद लोगों का कलेजा कांप उठा। शनिवार की रात भोजीपुरा थानाक्षेत्र के नैनीताल हाईवे पर डंपर और कार में भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद कार में आग लग है। कार में सवार सभी आठ लोगों की जलकर मौत हो गई। सेंट्रल लाक न खुलने की वजह से लोग बाहर नहीं निकल पाये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतकों की शिनाखत की तो पता चला कार में सवार भी बराती थे। सभी बरेली शहर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर बहेड़ी के लिए कार में सवार होकर लौट रहे थे। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाकर कार से शवों को बाहर निकाला। उधर, हादसे की खबर मिलते ही शादी का जश्न गम में बदल गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बरेली के भोजीपुरा में नैनीताल हाईवे पर डंपर से टकराने के बाद कार में आग लगी तो उसका सेंट्रल लॉक भी फंस गया। डंपर में फंसी कार धू-धू कर जलती रही। किसी को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। कार के अंदर लोग जिंदगी के लिए छटपटाते रहे। लपटें शांत हुईं तो आठ जिंदगियां राख के ढेर में तब्दील हो चुकी थीं। कार की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह करीब पांच फुट ऊंचे डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी ओर विपरीत दिशा से आ रहे डंपर में जा घुसी।

डंपर भी लगभग इतनी ही तेज रफ्तार में था। वह कार को खींचकर 25 मीटर आगे तक ले गया। इस दौरान कार में आग लगी और वह डंपर में फंसकर रह गई।

प्राथमिक जांच में पता लगा है कि घटना के दौरान कार में लगा सेंट्रल लॉक नहीं खुला। इससे कार सवार अंदर ही फंसकर रह गए। अधिकतर लोग गर्म कपड़े पहने हुए थे। इस वजह से लपटों ने उनको बुरी तरह चपेट में ले लिया और उनकी चीखें भी अंदर ही घुटकर रह गईं। दमकल पानी की बौछार करती रही। करीब 45 मिनट बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। कार से शवों को निकालना मुश्किल हो गया था। रात एक बजे उनके शवों को निकाला जा सका। अधिकतर शव राख में तब्दील हो चुके थे। उनमें से कुछ को टुकड़ों में निकालना पड़ा।

रात में जिस वक्त घटना हुई, तब तक घटनास्थल से 200 मीटर दूर दभौरा गांव के ग्रामीण सो चुके थे। ठंड के मौसम में इस घटना के बारे में उन्हें काफी देर तक जानकारी ही नहीं हो सकी। लोगों का मानना है कि ग्रामीण समय पर जागे होते तो हादसे की भयावहता कम हो सकती थी और कुछ लोगों को बचाया जा सकता था। कार से ऊंची लपटें उठती देखकर दूसरे वाहनों के चालकों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और दमकल मदद के लिए पहुंच सकीं पर तब तक देर हो चुकी थी।घटना के बाद नैनीताल हाईवे की एक लेन पूरी तरह बंद हो गई। एक ओर से आने वाले वाहन वहां फंस गए। सीओ चमन सिंह चावड़ा ने दूसरी लेन पर ही दोनों ओर के वाहनों को निकलवाना शुरू किया। रात एक बजे सभी शव निकाले जाने के बाद कार और डंपर को क्रेन के जरिये रास्ते से हटाया जा सका। इसके बाद आवागमन सुचारु हो सका।वहीं इसकी जानकारी परिवार के लोगों को मिलते ही कोहराम मच गया और लोग घटना स्थल के लिए दौड़ पड़े।

lucknow

Dec 10 2023, 12:12

राष्ट्रपति का लखनऊ में आगमन 11 को, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

लखनऊ। राजधानी में 11 व 12 दिसम्बर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भ्रमण व प्रवास कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम के दृष्टिगत अचूक सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में लखनऊ पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इन्तजाम सुनिश्चित किये गये हैं। कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कुल 10 पुलिस अधीक्षक, 16 अपर पुलिस अधीक्षक, 34 पुलिस उपाधीक्षक, 46 प्रभारी निरीक्षक व अतिरिक्त निरीक्षक, 465 उपनिरीक्षक, 48 महिला उपनिरीक्षक, 340 मुख्य आरक्षी, 1170 आरक्षी, 06 कम्पनी पीएसी, 12 यातायात निरीक्षक, 120 उपनिरीक्षक यातायात 150 मुख्य आरक्षी यातायात व 350 आरक्षी यातायात पुलिस की तैनाती की जा रही है।

इस ड्यूटी के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा 6 पुलिस अधीक्षक, 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 15 पुलिस उपाधीक्षक, 25 निरीक्षक, 200 उपनिरीक्षक, 25 महिला उपनिरीक्षक, 150 मुख्य आरक्षी, 400 आरक्षी, 06 कम्पनी पीएसी, यातायात पुलिस के 6 निरीक्षक, 40 उपनिरीक्षक, 50 मुख्य आरक्षी, 150 आरक्षी व दो टीम एटीएस उपलब्ध कराये गये हैं, जिन्हे महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त छह कम्पनी पीएसी एवं एक कम्पनी अर्द्धसैनिक बल भी तैनात की जा रही है।

एनएसजी द्वारा एण्टी ड्रोन टीम भी उपलब्ध करायी जा रही है जो ड्रोन के सम्भावित खतरे पर कार्रवाई करेगी। राष्ट्रपति के उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान अचूक सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत डिवाइन हार्ट एंड मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल व इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान को 11 व 12 दिसम्बर दो दिवस के लिये ड्रोन आदि के लिये नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया जा रहा है। जहां कोई भी वस्तु ड्रोन उड़ाना बिना अनुमति के प्रतिबन्धित होगा। ट्रैफिक प्लान अलग से निर्गत किया जायेगा।

lucknow

Dec 09 2023, 19:53

'श्रीमद्भगवदगीता: तात्विक भाव' पुस्तक का हुआ विमोचन

लखनऊ- सहकारिता भवन स्थित चौधरी चरण सिंह ऑडिटोरियम में आज प्रसिद्ध भौतिकविद डॉक्टर उदय प्रताप सिंह द्वारा लिखित पुस्तक 'श्रीमद्भगवद्गीता : तात्विक भाव' का विमोचन समारोह बड़ी भव्यता और दिव्यता के साथ संपन्न हुआ।इस समारोह की अध्यक्षता संस्कृत के मूर्धन्य विद्वान एवं पूर्व अध्यक्ष, संस्कृत विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ प्रोफेसर ओम प्रकाश पाण्डेय रहे।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉक्टर विद्या विंदु सिंह,वरिष्ठ साहित्यकार, डॉक्टर रश्मिशील, वरिष्ठ साहित्यकार, डॉक्टर दिनेश चन्द्र अवस्थी,पूर्व अध्यक्ष एवं संस्थापक, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, लखनऊ, डॉक्टर दिवाकर दलेला, पूर्व अध्यक्ष, यूरोलॉजी विभाग, केजीएमयू, डॉक्टर सर्वेंद्र विक्रम सिंह, पूर्व निदेशक, बेसिक शिक्षा,उत्तर प्रदेश, लखनऊ, प्रोफेसर राकेश सिंह, हिंदी विभाग, इलाहाबाद विश्विद्यालय, प्रयागराज,डॉक्टर परमजीत कौर, चंद्रकांता सिंह,डॉक्टर सिद्धार्थ सिंह, डॉक्टर सोनल गहलोत, आरके तिवारी, पूर्व डीजीपी,उत्तर प्रदेश, रवि कपूर, प्रसिद्ध छायाकार तथा यूनिवर्सल के प्रतिनिधि,उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद, अशोक सिंह सहित कई गणमान्य हस्तियां, प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, साहित्यकार, इष्ट मित्र, पारिवारिकजन तथा काफी संख्या में मीडिया कर्मी उपस्थित थे।दर्शकों से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वाणी-वंदना से हुई, फिर सभी अतिथियों को मंच पर शाल, पुष्प-गुच्छ तथा मोमेंटो देकर उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

समारोह का सफल संचालन प्रसिद्ध उद्घोषक तथा शासन में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत श्री अजय कुमार पाण्डेय द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। समारोह में उपस्थित सभी प्रसिद्ध वक्ताओं ने पुस्तक पर अपने- अपने सारगर्भित विचार रखे तथा पुस्तक पर गहन चर्चा-परिचर्चा की तथा इस पुस्तक को मानव जीवन का आधार और आवश्यकता बताते हुए इस पर विस्तार से प्रकाश डाला और इस आध्यात्मिक पुस्तक को पठनीय एवं संग्रहणीय बताया।

पुस्तक के लेखक डॉक्टर उदय प्रताप सिंह ने अपने लेखकीय उद्बोधन में पुस्तक के विषय वस्तु पर विस्तार से प्रकाश डाला और इसके व्यवहारिक और आध्यात्मिक पक्ष को रेखांकित किया। अंत में, समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर ओम प्रकाश पाण्डेय के अध्यक्षीय सारगर्भित उद्बोधन तथा रतन कुमार श्रीवास्तव 'रतन' के आभार ज्ञापन के साथ विमोचन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

lucknow

Dec 09 2023, 19:49

मंत्री एके शर्मा ने मऊ पहुंचकर दुर्घटना में घायल लोगों से की मुलाकात, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

लखनऊ- विकासखंड सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत तेरवा में चल रही अंडा फैक्ट्री से तेरवा गाँव व आस पास के दर्जनों गांवों में अंडा फैक्ट्री की गंदगी के अंबार व मक्खियों के कारण ग्रामीण बेहद परेशान है। लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब के आदेश व ग्रामीणों द्वारा तमाम बार धरना प्रदर्शन किए जाने बाद भी दबंग अंडा फैक्ट्री मालिक पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि लगता है की जब यहां भयानक तरीके से संक्रामक रोग फैल जाएगा। तभी जिला प्रशासन के अफसर कुम्हकर्णी नींद से जागेंगे।

तेरवा गांव में अंडा फैक्ट्री मामले में भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी रिंकू ने भी ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था, लेकिन प्रशासन ने उन्हें पहले ही नजर बंद कर दिया था। शनिवार को किसान नेता एक बार फिर तेरवा गाँव पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात की। रिंकू ने कहा प्रशासन ने दस दिन का समय मांगा है। अगर इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तो एक बार फिर धरना प्रदर्शन किया जायेगा और हाईकोर्ट की भी शरण ली जायेगी।

बता दें की अंडा फैक्ट्री मालिक सत्तार अहमद गोरखपुर का निवासी होने के साथ ही अपने आप को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बेहद करीबी बताता है। शायद इसिलिए लखनऊ की मंडलायुक्त सहित प्रशासन के लोग भी अब सत्तार अहमद के सामने घुटने टेक चुके हैं। मक्खियों के आतंक से सैकड़ों की तादाद में लोग बीमार भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में शादी विवाह व अन्य कार्यक्रम होते है तो खाना बनाना कठिन हो जाता है। मक्खियों का आतंक धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है। जिससे ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। किसान नेता के साथ जिला सचिव संजय सिंह, नवीन श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश शुक्ला, रंजीत रावत सहित तमाम लोग मौजूद थे।