योग हमारे चिन्तन को बदल सकता है: प्रो. सिन्हा
अमेठी। आज रणवीर रणञ्जय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमेठी में सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद के सौजन्य से योग और फिटनेस के माध्यम से तनाव प्रबंधन और संतुलित जीवन के लिए आन्तरिक हार्मोन विकसित करना विषय पर शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन समापन सत्र का शुभारंभ राजर्षि आडिटोरियम में दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती तथा राजर्षि के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजीव गांधी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट जायस अमेठी के निदेशक प्रो ए के एस सिन्हा ने कहा कि हम सदैव तनाव मुक्त रहना चाहते हैं। लेकिन हमें प्रगति करना है तो तनाव लेना होगा। प्रो सिन्हा ने कहा कि योग हमारे चिन्तन को बदल सकता है। उच्च शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक डॉ बी एल शर्मा ने कहा कि तनाव से चिन्तित होने की जरूरत नहीं है। प्रो संगीता श्रीवास्तव ने कहा कि जीवन है तो तनाव है। योग को आज पुरी दुनिया अपना रही है।योग आत्मा एवं शरीर को एक साथ लेकर चलने की विधि बताता है।
संगोष्ठी को हाईकोर्ट के अधिवक्ता आलोक मिश्रा, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ विनोद सिंह, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डॉ डी एस लाल , डॉ प्रशांत कुमार राय, डॉ संदीप कुमार राय ने भी सम्बोधित किया। सभी का स्वागत एवं आभार महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पी के श्रीवास्तव ने किया। संगोष्ठी के दूसरे दिन प्रातः प्रथम सत्र में डॉ सुनील कुमार यादव ने छात्र छात्राओं एवं प्रतिभागियों को योगाभ्यास किया। द्वितीय तकनीकी सत्र में डॉ सुनील कुमार यादव,अनादि कुमार मिश्र,प्रो पवन कुमार पचौरी, अमित पाल, गोपाल कृष्ण शुक्ला,पवन कुमार पांडेय सहित अनेक लोगों ने शोध पत्र प्रस्तुत किया।
सत्र के चेयरपर्सन प्रो ओ एस पांडेय एवं को-चेयर्पसन डॉ धनन्जय सिंह रहे।संगोष्ठी के दूसरे दिन प्रातः प्रथम सत्र में डॉ सुनील कुमार यादव ने छात्र छात्राओं एवं प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराया। संगोष्ठी के संयोजक डॉ दुष्यन्त प्रताप सिंह ने रिपोर्ट प्रस्तुत किया। संगोष्ठी में डॉ त्रिवेणी सिंह,प्रो राधेश्याम प्रसाद,प्रो सुरेंद्र प्रताप यादव, डॉ उमेश सिंह, डॉ सन्तोष कुमार सिंह, डॉ नीतू सिंह, डॉ मनीषा सिंह, डॉ ओमप्रकाश त्रिपाठी, दिलीप कुमार सिंह, राजेन्द्र मौर्य, डॉ देवेन्द्र मिश्र सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनूप कुमार सिंह ने किया।
Dec 10 2023, 17:10