जमशेदपुर: उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल

 जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ के प्लैटिनिम जुबली समारोह में 10 दिसंबर को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। 

उल्लेखनीय है कि एक्सएलआरआइ जमशेदपुर अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर प्लैटिनम जुबिली समारोह का आयोजन कर रहा है. समारोह को लेकर देश के अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गजों को आमंत्रित किया जा रहा है. 10 दिसंबर को देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शहर आयेंगे।

 वे एक्सएलआरआइ जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के प्लैटिनम जुबिली समारोह में मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार को सोनरी एयरपोर्ट से एक्सएलआरआई तक मॉक ड्रिल किया गया।

समारोह में उपराष्ट्रपति के साथ झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन, टाटा स्टील लिमिटेड के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन, एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज फर्नांडिस भी उपस्थित रहेंगे।

आज केंद्रीय मंत्री एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से की शिष्टाचार


जमशेदपुर: आज केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से नई दिल्ली में उनके सरकारी आवास में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी जी भी मौजूद रहे।

दुखद खबर : जमशेदपुर के मानगो में आज अपराधियों के गोली के शिकार हुए टाइगर जवान भी शहीद, सज्जाद नामक युवक की भी इसी घटना में सुबह हुई थी मौत

जमशेदपुर :आज सुबह मानगो में अपराधियों के फायरिंग में घायल हुए पुलिस फोर्स के टाइगर जवान भी शहीद हो गए। एक व्यक्ति की सुबह मौत हो चुकी है।

घटना आज सुबह की है। अपराधियों ने अंधाधुंध फायर कर सज्जाद नामक युवक को घायल कर दिया जिसकी मौत सुबह इलाज के क्रम में टीएमसीएच में हो गयी।इस घटना की सूचना के बाद टाइगर जवान घटना स्थल पर पहुंची और एक अपराधी को दबोच लिया।इसी क्रम में एक टाइगर जवान भी अपराधी के गोली से घायल हो गया।जिसकी इलाज टीएमसीएच में चल रही थी।जिसकी भी मौत इलाज़ के क्रम में हो गयी।

जानकारी के अनुसार मृतक जिला पुलिस टाइगर मोबाइल जवान रामदेव महतो है जो

गोली चलेने की एक घटना में शहीद हो गए हैं। रामदेव महतो मानगो में गोली चलने की सुचना पाकर अपराधियों की धरपकड़ में लगे थे। उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाते हुए भरी सड़क में अपराधी को धर दबोचा था। लेकिन इसी बीच अपराधी ने उनपर गोली चला दी, जिससे वे घायल हो गए। उन्हें जमशेदपुर टीएम्एच ईलाज के लिए लाया गया था. लेकिन ईलाज के दौरान वे वीरगति को प्राप्त हुए। 

मनोहरपुर के बेटे की जमशेदपुर में शहीद होने की खबर से मनोहरपुर में शोक की लहर दौड़ गयी है। मनोहरपुर तरतरा गांव निवासी शहीद रामदेव महतो के पिता का नाम नितेनचन्द्र महतो है। पिता खेतीबाड़ी कर गुजर बसर करते हैं। बेटे के शहीद होने की खबर से घर में मातम पसर गया है। मालूम रहे की मानगो में चल रही अंधाधुंध फायरिंग के बीच उन्होंने अपराधियों को पकड़कर सड़क पर चल रहे निर्दोष कई लोगों की जान बचाने का साहसिक कार्य किया था। लेकिन अफ़सोस इस जांबाजी में हमने अपना एक वीर बेटा खो दिया।

डब्ल्यूपीएल की नीलामी आज, झारखंड की एक मात्र खिलाड़ी अश्विनी पर लगेगी बोली

*

जमशेदपुर. शनिवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे सीजन के लिए छोटी नीलामी होगी. मुंबई में होनेवाली इस नीलामी में कुल 30 स्थान के लिए 165 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिनमें 104 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं.

 इसमें जमशेदपुर की युवा ऑलराउंडर अश्विनी कुमारी का नाम भी शामिल है. अश्विनी कुमारी का बेस प्राइज दस लाख रुपये है. हाल ही में ईस्ट जोन की टीम ने अश्विनी कुमारी के नेतृत्व में सीनियर महिला इंटर जोनल टी-20 ट्रॉफी का खिताब जीता है. अश्विनी कुमारी एक शानदार बल्लेबाज के साथ-साथ अच्छी गेंदबाज भी हैं. 

पिछले वर्ष डब्ल्यूपीएल के पहले संस्करण में गुजरात जायंट्स की टीम ने अश्विनी कुमारी को 35 लाख रुपये में खरीदा था. पूरे झारखंड से अश्विनी कुमारी इकलौती खिलाड़ी हैं, जिनका नाम ऑक्शन लिस्ट में है.

न्यूज़ अपडेट: सुबह अपराधी के गोली से घायल सज्जाद की मौत,टाइगर जवान का चल रहा इलाज़, एक अपराधी पकड़े गए


जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नम्बर 16 जवाहारनगर के माधव कॉलोनी में दिनदहाड़े सज्जाद नामक व्यक्ति पर अपराधियों ने गोली मारी वहीं घटना की सूचना मिलते ही टाइगर मोबाइल भी मौके पर पहुंचे इस दरमियान अपराधियों को पकड़ने के दरमियान टाइगर मोबाइल को भी गोली लगी साथ साथ एक अपराधी को भी पकड़ लिया गया। 

वहीं बता दे अपराधियों द्वारा सुबह 7:00 बजे से ही रेकी किया जा रहा था। वहीं अपराधियों द्वारा 10:00 बजे इस घटना को अंजाम दिया गया जिसके बाद वहां के लोगों ने आनन्- फानन में जमशेदपुर के टाटा मेन अस्पताल इलाज के लिए ले जा रहा था। जहां पर सज्जाद नामक युवक की मौत हो गई और टाइगर मोबाइल का अभी इलाज चल रहा है।

 वहीं जमशेदपुर के एसपी कौशल किशोर द्वारा बताया गया कि चार की संख्या में अपराधी आए थे जिन्होंने सज्जाद नामक युवक पर गोली चलाई , वहीं घटनास्थल पर तीन हथियार और कई गोली भी बरामद की गई है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की खोज जारी है.  

वहीं गोली चलाने का कारण अभी जांच का विषय बना हुआ है फिलहाल एक अपराधी पुलिस के शिकंजे में आ गई है और वही सभी लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

सरायकेला सर्वजन पेंशन योजना के तहत लाभुकों को मिली पेंशन की स्वीकृति,

सरायकेला : चांडिल प्रखंड के चावलिबासा पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उक्त लाभुकों निमाई पोद्दार, झुनपुकी महतो, कल्पना देवी, रुपबाला देवी,पूजा महतो ,अमीन महतो को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसहार्ता चांडिल, प्रमुख महोदय की उपस्थिति में ऑन द स्पॉट प्रदान किया गया जिसके तहत पेंशन स्वीकृति पाकर लाभुकों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ उठी।

 इस दौरान वृद्ध महिलाओं ने जिला प्रशासन एवं माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया उन्होंने बताया कि किस प्रकार पूर्व मे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था परंतु अब उन्हें योजना से मिलने वाले लाभ से उनके परिवार में काफी बदलाव आएगा।

ब्रेकिंग्: अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में दो लोग घायल,टीएमसीएच में चल रहा है इलाज़


जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के रोड नंबर 17 का रहने वाला टांडा नामक युवक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली ।

घायल अवस्था में टीएमएच में कराया गया भर्ती जहां उसका इलाज शुरू हुआ। वहीं इस घटना में एक टाइगर मोबाइल के जवान को भी लगी गोली उसे भी टीएमएच लाया गया है.

केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने की मुलाकात

जमशेदपुर: केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने की मुलाकात, पुर्वी सिंहभूम जिले के सुरदा, चापड़ी और केंदाडीह खदान को खोलने की दिशा में पहल करने की मांग की, कहा- बंद हो चुके खदान के कारण क्षेत्र का विकास हुआ है ठप्प, हजारों लोग हुए हैं बेरोजगार।

जमशेदपुर। भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने गुरुवार को माननीय संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी से नई दिल्ली में मुलाकात की। 

इस दौरान कुणाल षाड़ंगी ने पड़े पुर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी में बंद पड़े सुरदा, चापड़ी और केंदाडीह खदानों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि कभी हिंदुस्तान कापर लिमिटेड (एचसीएल) की शान में शुमार झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला के मउभंडार स्थित इंडियन कापर काम्पलेक्स (आइसीसी) युनिट आज वीरान है।

 आइसीसी क्षेत्र की तमाम कापर माइंस फिलहाल बंद हो गयी है। जिसमें एकमात्र चलने वाली सुरदा माइस में भी कार्य बंद है। एचसीएल की पूर्वी सिंहभूम जिले में चापड़ी, राखा, सुरदा, केंदाडीह, पाथरगोड़ा व धोबनी माइंस है। राखा-चापड़ी खदान दोबारा शुरू करने को लेकर भूमिपूजन हो चुका है। लेकिन कार्य अभी भी अधर में पड़ा है। इसके साथ ही, एक कॉनसन्ट्रेशन प्लांट टेंडर नही होने के कारण बंद पड़ी है। 

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने आग्रह करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार झारखंड सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर बंद पड़े खदानों को दोबारा खोलने की दिशा में शीघ्र पहल करें। जिस कारण से भी खदान नही खुले हैं, उन सभी पहलुओं पर केंद्र सरकार झारखंड सरकार के साथ मिलकर जरूरी समीक्षा कर इस दिशा में पहल करे। जिससे स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार के साथ क्षेत्र का समुचित विकास हो सके। 

कुणाल षाड़ंगी ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को बताया कि हाल में ही हिंदुस्तान कापर लिमिटेड ने अपना 57वां स्थापना दिवस मनाया। परंतु खदानों के वर्षों से बंद होने के कारण लोगों में उत्साह नही है। तो वहीं, इंडियन कापर काम्पलेक्स (आइसीसी) के भविष्य को लेकर भी लोग चिंतित हैं। खदान के बंद होने से स्थानीय स्तर पर सैंकड़ों परिवार तबाह और हज़ारों लोग बेरोजगार हो गए हैं। इससे लोगों को प्रतिदिन कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि६ मुसाबनी में खदानों की बंदी के बाद लोगों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट आ गया है। रोजगार जाने से बड़ी संख्या में लोगों ने पलायन कर लिया। क्षेत्र का विकास कार्य ठप होने के साथ, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, स्वच्छता समेत सभी सुविधाएं प्रभावित हो गयीं है। वहीं, खदान बंद होने से क्षेत्र में माइंस मिडिल स्कूल, माइंस हाई स्कूल, सुरदा माइंस मिडिल एवं हाई स्कूल को एचसीएल ने बंद कर दिया। मुसाबनी माइंस मिडिल स्कूल में तेलगु, तमिल, ओडिया, बांग्ला, उर्दू, हिंदी, अग्रेजी समेत करीब आधा दर्जन से अधिक भाषाओं की पढ़ाई होती थी। सुरदा माइंस स्कूल अब खंडहर में तब्दील हो गया है।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सभी बातों को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद इन मुद्दों पर समीक्षा और अध्ययन के बाद उचित पहल का आश्वासन दिया।

विधायक संजीव सरदार के प्रयास से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में जलापूर्ति हेतु ,फिल्टर पंप हाउस में नया मोटर सेटअप लगाने का कार्य हुआ प्रारंभ


जमशेदपुर: पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के लगातार प्रयास से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस में नया मोटर सेटअप लगाने का कार्य प्रारंभ हुआ।

 इस दौरान एजेंसी के मजदूरों ने पुराने मोटर और फाउंडेशन, बेसमेंट को हटाने का कार्य लगा चुके हैं। इस तरह जिला योजना अनाबद्ध मद से 12,60,370 रुपए की लागत राशि से 10 दिनों के अंदर नया मोटर लगा दिया जाएगा।

 इस राशि से 75 एचपी का मोटर, 75 एचपी का पंप सेट एवं 75 एचपी का स्टार्टर नया लगाया जाएगा जो की एजेंसी 1 साल तक इसका पुरी तरीके से मेंटेनेंस करेगी। वर्तमान में रांची के संवेदक बलका कॉरपोरेशन को कुल राशि का 60% 7,56,222 रुपए स्वीकृत किया जा चुका है। शेष राशि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद संवेदक को विभाग के द्वारा भुगतान कर दिया जाएगा।

  इसके पूर्व पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार का एक प्रतिनिधिमंडल पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर एवं झामुमो बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिंहा पंप हाउस का निरीक्षण किए । निरीक्षण करने के पश्चात विधायक संजीव सरदार को वस्तु स्थिति से अवगत करवाए। इस तरह पिछले 15 सालों में जो कार्य नहीं हुआ था विधायक संजीव सरदार के कार्यकाल मे उनके प्रयास से नया मोटर लगाने का काम संभव हो पाया है। 

इससे बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 11 00 क्वार्टर के लोग लाभान्वित होंगे। पिछले कई बषो से लगातार मोटर जल जाने के कारण नियमित रूप से पानी की आपूर्ति नहीं होने पर बागबेड़ा कॉलोनी वासी के लोग परेशान सा हो चुके थे । अब नया मोटर लग जाने से बार-बार मोटर जलने की समस्या से स्थाई निजात मिल सकेगी।

   विदित हो कि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के आवेदन पर विधायक संजीव सरदार ने अनुशंसा कर नया मोटर का प्राक्कलन राशि बनाने का निर्देश पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिए थे। तत्पश्चात झामुमो बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिंहा के आवेदन पर नया मोटर लगाने हेतु 12,60,370 की राशि स्वीकृत की गई। इस राशि की स्वीकृति हेतु विधायक संजीव सरदार जिला उपयुक्त से वार्ता भी किए थे। तत्पश्चात 7,56,222 रुपए स्वीकृत कर एजेंसी को कार्य करने हेतु दी गई है।

   राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगामी 7 दिसंबर को पोदका में आने के कारण विधायक संजीव सरदार बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस का निरीक्षण नहीं करके अपने प्रतिनिधि मंडल को पंप हाउस में कार्य निष्पादन करने हेतु भेजे हैं। ताकि जल्द से जल्द कार्य शुरू होकर बागबेड़ा कॉलोनी वासियों को पानी मिलने लगे।

छत्तीसगढ़ राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत पर जश्न,कार्यकर्ता की आतिशबाजी, जमकर थिड़के लोग

भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ राजस्थान और मध्य प्रदेश में हुई जीत की खुशी में जमशेदपुर भाजपा महानगर में बीजेपी कार्यालय में जमकर आतिशबाजी की और मांडर के थाप पर जम कर थिरके।

 वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को सराहा कहा कि मोदी गारंटी है और देश की जनता ने तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के बहुमत दे यह साबित कर दिया कि आने वाले 2024 में लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाई गी और मोदी का सिक्का और चमक गया है।

 उधर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ रंग गुलाल उड़ाकर एक दूसरे को बधाई देते हुए जमकर थिरके।

ईवीएम मशीन पर कांग्रेस द्वारा लगाए गए सवालों का जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी गणेश ने कहा कि मैं पहले भी जिला प्रशासन में रह चुका हूं इन सारी बातों का तजुर्बा है मुझे इसलिए यह एवं में छेड़खानी करना मुमकिन नहीं है।