विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक का हुआ आयोजन
पूर्णिया: श्री बलदेव पुरुषार्थ (भा०प्र०से०) संयुक्त सचिव, आर्थिक कार्य विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार की अध्यक्षता में गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर सभी उपस्थित पदाधिकारियों से किए गए तैयारियों की विस्तृत समीक्षा किया गया।
संयुक्त सचिव,आर्थिक कार्य विभाग,वित्त मंत्रालय,भारत सरकार के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा में आम लोगो के बीच भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं से आम लोगो को जागरूक करने तथा लाभ से वंचित योग्य व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित करने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए सभी ग्राम पंचायतों में जागरूकता बढ़ाने का कार्यक्रम आयोजित कराने तथा कार्यक्रम के पूर्व संबंधित पंचायत में ग्राम सभा आयोजित कराने का निर्देश एवं विभिन्न माध्यमों से जागरूकता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम करनें हेतु उपस्थित पदाधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में लोगो को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं क्रमशः उज्जवला गैस योजना, स्टार्टअप इंडिया, खेलो इंडिया,हर घर नल का जल,पीएमजीपीवाई,अपशिष्ट प्रबंधन योजना के संबंध में गहन समीक्षा किया है।
समीक्षा के दौरान संयुक्त सचिव,आर्थिक कार्य विभाग,वित्त मंत्रालय,भारत सरकार के द्वारा अपशिष्ट प्रबंधन योजना को सस्टेनेबल बनाने पर बल दिया गया जिससे ये योजना सुचारू रूप से निरंतर चलता रहे ।
स्वयं सहायता समूह के द्वारा किए जाने वाले कार्यों एवं लाभान्वित महिलाओं को विकसित भारत संकल्प यात्रा में लोगो के बीच मेरी कहानी मेरी जुबानी के क्रम में बताने हेतु प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया।
संयुक्त सचिव, आर्थिक कार्य विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्टार्टअप इंडिया के तहत स्टार्टअप को आसानी से नियमानुसार ऋण उपलब्ध कराने हेतु अग्रणी बैंक प्रबंधक पूर्णिया को निर्देशित किया गया।
संयुक्त सचिव, आर्थिक कार्य विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा उज्जवला योजना का समीक्षा किया गया जिसमे नोडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की जिले में कुल लक्ष्य आठ लाख तैंतीस हजार के विरुद्ध सात लाख से ज्यादा लोगो को गैस कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है। शेष लाभुको की पात्रता की जांच किया जा रहा है । पात्र होने पर अविलंब कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा ।
आकांक्षी जिला कार्यक्रम के पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशकों के अनुपालन की विभागवार गहन समीक्षा किया गया।
संयुक्त सचिव, आर्थिक कार्य विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर सभी टीमों की जानकारी प्राप्त किया गया ।
स्वास्थ्य,पोषण,शिक्षा विभाग की उपलब्धि काफी बेहतर पाया गया। कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान संयुक्त सचिव महोदय द्वारा स्वायल(मृदा) हेल्थ कार्ड के संबंध में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया गया तथा इसमें प्रगति लाने एवं किसानो को मिट्टी की जांच करने हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान पाया गया कि कार्य प्रगति एवं उपलब्धि काफी संतोषजनक है।
बैठक के दौरान सचिव महोदय द्वारा सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इसी ऊर्जा एवं उत्साह के साथ सभी कार्यों को बेहतर ढंग से करें। ताकि सभी सूचकांक में जिला का रैंकिंग अव्वल हो।
बैठक में जिला पदाधिकारी पूर्णिया,उप विकास आयुक्त पूर्णिया, निदेशक डीआरडीए ,जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला कृषि पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक तथा संबंधित विभागीय पदाधिकारिगण मौजूद थे।
Dec 08 2023, 18:53