निःशुल्क कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण हेतु विशेष मूल्यांकन-सह-वितरण शिविर का आयोजन
जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक बैठक के दौरान दिव्यांगजनों को मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना "संबल" एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय,भारत सरकार के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का योग्य दिव्यांगजन को सुलभ कराने को लेकर सहायक निदेशक दिव्यांगजन कोषांग पूर्णिया को कई जरूरी दिशा निर्देश दिया गया था।
जिला पदाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन कोषांग द्वारा बताया गया कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय के निदेशानुसार एलीम्को द्वारा प्रथम बार पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शिविर स्थल पर हीं दिव्यांगजनों को चिन्हित कर उच्च तकनीकी युक्त आधुनिक केलीपर्स/कृत्रिम अंग निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
10 सदस्यीय तकनीकी विशेषज्ञों के साथ शिविर स्थल पर हीं उपकरण बनाने हेतु सभी आवश्यक संसाधन,मशीनरी, कच्चा माल,मोबाईल एंबुलेंस,अर्जुन पोर्टल पर ऑनलाईन एंट्री हेतु कम्प्यूटर, स्कैनर-कैमरा-प्रिंटर भी शिविर स्थल पर रहेंगे।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा वैसे दिव्यांगजन जो अस्थिबाधित, सिलेब्रल पॉलसी, लकवाग्रस्त है,को कैलीपर्स, कृत्रिम हाथ- पैर वितरण हेतु शिविर का आयोजन करने का निर्देश सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, पूर्णिया को दिया था।
उक्त के संबंध में सहायक निदेशक दिव्यांगजन द्वारा ALIMCO कानपुर से समन्वय स्थापित कर मूल्यांकन -सह-वितरण शिविर के आयोजन के लिए अनुमंडलवार स्थल व तिथि निर्धारित किया गया है।
बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत संबंधित प्रखंडों के दिव्यांगजन के लिए दिनांक 11 एवं 12 दिसंबर 2023 को बुनियाद केंद्र बनमनखी में शिविर का आयोजन निर्धारित किया गया है।
धमदाहा अनुमंडल अंतर्गत संबंधित प्रखंडों के लिए दिनांक 13 एवं 14 दिसंबर 2023 को शिविर का आयोजन होगा।
बायसी अनुमंडल अंतर्गत संबंधित प्रखंडों के दिव्यांग के लिए दिनांक 15 एवं 16 दिसंबर 2023 को बुनियाद केंद्र बायसी में शिविर कि तिथि निर्धारित है।
सदर अनुमंडल पूर्णिया अंतर्गत संबंधित प्रखंडों के दिव्यांगजन के लिए दिनांक 18 से 20 दिसंबर 2023 को शिविर आयोजन की तिथि निर्धारित किया गया है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन कोषांगता को निर्देश दिया गया है कि शिविर में दिव्यांगजन लाभुकों को उनकी दिव्यांगता की प्रकृति के अनुरूप संबल योजना के अंतर्गत अच्छादित वांछित सहायक उपकरण यथा बैट्री चालित ट्राईसाइकिल , हस्तचालित ट्राई साइकिल,व्हीलचेयर, बैशाखी, स्मार्ट केंन, श्रवण यंत्र आदि के लिए पंजीकरण करने का निर्देश दिया गया है।
उक्त शिविर में अधिक से अधिक दिव्यांगजन को लाभ सुलभ हो इसके व्यापक प्रचार प्रसार के लिए संबंधित पदाधिकारी को जिलाधिकारी महोदय द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
Dec 08 2023, 15:44