पूर्णिया के तमाम अधिवक्ताओं ने किया डीसीएलआर बायसी के न्यायालय का बहिष्कार
पूर्णिया: अधिवक्ता निधन के कारण 28.11.2023 को पूर्णिया सहित तीनों अनुमंडलीय न्यायालय बायसी, धमदाहा एवं बनमनखी के तमाम अधिवक्ताओं ने अपने आप को न्यायिक कार्यों से अलग रखा था।
आपको बता दें की 28.11.2023 को अधिवक्ता संघ पूर्णिया के एक युवा अधिवक्ता बिंदेश्वरी प्रसाद चौपाल के निधन के कारण जिले के तमाम अधिवक्ताओं ने परंपरा के अनुसार जिले के तमाम अधिवक्ताओं ने अपने आप को न्याय कार्यों से अलग रखा था।
इस हेतु सभी अधिवक्ता स
संघों से उनके क्षेत्र के तमाम न्यायालयों को नोटिस निर्गत कर दिया गया था। परंतु अधिवक्ताओं के इस परंपरा का उल्लंघन करते हुए डीसीएलआर बायसी ने न्यायालय का कार्य किया और न्यायालय में उपस्थित नहीं होने वाले अधिवक्ताओं के मुकदमों को खारिज कर दिया। इसीके विरोध में बायसी के अधिवक्ताओं ने बायसी डीसीएलआर के न्यायालय का बहिष्कार कर दिया और जिला अधिवक्ता संघ पूर्णिया के अधिवक्ताओं से सहयोग हेतु अपील किया। इस बाबत पूर्णिया अधिवक्ता संघ से भी बायसी अधिवक्ता संघ का साथ देने का निर्णय लिया और दिनांक 04.12.23 एक नोटिस निर्गत कर तमाम अधिवक्ताओं को बहिष्कार के निर्णय से अवगत कराया जो इस प्रकार है:
जिला अधिवक्ता संघ पूर्णिया के सभी अधिनवताओं को सूचित करना है कि अधिवक्ता विन्देश्वरी प्र० चौपाल का निधन होने के कारण दिनांक 28.11.2023 को पूर्णिया जिला के सभी अधिवक्ता संघों के अधिवक्ताओं ने अपने-आप को न्यायिक कार्य करने से अलग रखा था। इसकी सूचना
अधिवक्ता संघ द्वारा बायसी के सभी पदाधिकारियों को दी गई तथा बायसी के अधिवक्ताओं ने भी दिनांक 28.11.2023 को स्वंय को न्यायिक कार्य से अलग रखा था।
भूमि सुधार उपसमाहर्ता (DCLR) बायसी ने बायसी अधिवक्ता संघ के निवेदन को न मानते हुए 28.11 2023 को अधिवक्ताओं को
न्यायिक कार्य में भाग लेने का मौखिक आदेश फरमाया तथा कहा कि जो अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित नहीं होगें उनका मुकदमा खारिज कर दिया जाएगा।
अधिवक्ताओं द्वारा असमर्थता व्यक्त करने पर उस दिन माननीय DCLR बायसी ने करीन पाँच मुकदमों को खारिज भी कर दिया। उपरोक्त परिस्थीति में बायसी अधिवक्ता संघ द्वारा माननीय DCLR बायसी के न्यायालय के 'बहिष्कार का निर्णय लिया गया है। बायसी अधिवक्ता संघ द्वारा जिला अधिवक्ता संघ से भी
समर्थन मांगा गया है।
बायसी अधिवक्ता संघ द्वारा प्रेषित आवेदन पर जिसा अधिवक्ता संघ, पूर्णिया की कार्यकारिणी समिति की बैठक दिनांक 02.12.2023 को माननीय अध्यक्ष महोदय की अध्यक्षता में की गई तथा सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि बायसी अधिवक्ता संघ का समर्थन करना जिला अधिवक्ता संघ पूर्णिया का नैतिक दायित्व है तथा जिला अधिवक्ता संघ पूर्णिया के कोई भी सदस्य माननीय DCLR बामसी के न्यायालय में किसी तरह के कार्यो का सम्पादन नहीं करेंगें।
अतः जिता अधिवक्ता संघ, पूर्णिया के सभी अधिवक्ताओं से अनुरोध है कि बायसी अधिवक्ता संघ का समर्थन करते हुए माननीय DCLR बायसी के न्यायालय में सभी प्रकार के न्यायिक कार्यों से स्वंय की अलग रखेंगे।
Dec 04 2023, 16:51