Purnea

Dec 04 2023, 16:51

सदर विधायक विजय खेमका ने सरकारी योजना अनुसार गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने का आग्रह किया

पूर्णिया: सदर विधायक विजय खेमका ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर गुलाबबाग हसदा रोड बनवासी आश्रम का खेल मैदान, पूर्णिया डीएसए ग्राउंड का खेल मैदान, बेलोरी अंचित साह उच्च विद्यालय खेल मैदान तथा ईस्ट ब्लॉक स्थित भोगा भरगामा उच्च विद्यालय खेल मैदान को सरकारी योजना अनुसार गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने का आग्रह किया है । 

विधायक ने कहा इन खेल मैदानो पर खिलाड़ी कबड्डी, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल आदि खेल का दैनिक अभ्यास करते हैं । यहां से अभ्यास किए हुए खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक खेल कर सम्मानित हुए हैं । 

इन खेल के मैदानो को गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण योजना के तहत चयन करने से पंचायत स्तर तक सीधे खेल प्रतिभाओं को प्रशिक्षित होकर राज्य - राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा । 

विधायक ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश के खिलाड़ियों को खेलो इंडिया- जीतो इंडिया का मंत्र दिया है आज देश के खिलाड़ी विभिन्न विधाओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त कर देश का सम्मान बढ़ा रहे हैं ।

 विधायक में कहा खेलो इंडिया योजना के तहत रंगभूमि स्टेडियम में सात करोड़ की लागत से सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निर्माण किया गया है । पूर्णिया का सतत विकास मेरा संकल्प है । विधायक ने कहा पूर्णिया के राजकीय पुस्तकालय को भी तीन करोड़ से ज्यादा की राशि से शीघ्र जीर्णोद्धार किया जाएगा । 

 पूर्णिया के रानीपतरा तथा अब्दुल्ला नगर में पावर सब स्टेशन निर्माण की स्वीकृति मिली है जिससे बिजली के क्षेत्र में लोगों को विशेष लाभ प्राप्त होगा । पूर्णिया के सभी क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हो इस दिशा में मेरा प्रयास जारी है ।

Purnea

Dec 04 2023, 15:01

पूर्णिया के तमाम अधिवक्ताओं ने किया डीसीएलआर बायसी के न्यायालय का बहिष्कार

पूर्णिया: अधिवक्ता निधन के कारण 28.11.2023 को पूर्णिया सहित तीनों अनुमंडलीय न्यायालय बायसी, धमदाहा एवं बनमनखी के तमाम अधिवक्ताओं ने अपने आप को न्यायिक कार्यों से अलग रखा था। 

आपको बता दें की 28.11.2023 को अधिवक्ता संघ पूर्णिया के एक युवा अधिवक्ता बिंदेश्वरी प्रसाद चौपाल के निधन के कारण जिले के तमाम अधिवक्ताओं ने परंपरा के अनुसार जिले के तमाम अधिवक्ताओं ने अपने आप को न्याय कार्यों से अलग रखा था।

 इस हेतु सभी अधिवक्ता स

संघों से उनके क्षेत्र के तमाम न्यायालयों को नोटिस निर्गत कर दिया गया था। परंतु अधिवक्ताओं के इस परंपरा का उल्लंघन करते हुए डीसीएलआर बायसी ने न्यायालय का कार्य किया और न्यायालय में उपस्थित नहीं होने वाले अधिवक्ताओं के मुकदमों को खारिज कर दिया। इसीके विरोध में बायसी के अधिवक्ताओं ने बायसी डीसीएलआर के न्यायालय का बहिष्कार कर दिया और जिला अधिवक्ता संघ पूर्णिया के अधिवक्ताओं से सहयोग हेतु अपील किया। इस बाबत पूर्णिया अधिवक्ता संघ से भी बायसी अधिवक्ता संघ का साथ देने का निर्णय लिया और दिनांक 04.12.23 एक नोटिस निर्गत कर तमाम अधिवक्ताओं को बहिष्कार के निर्णय से अवगत कराया जो इस प्रकार है:

जिला अधिवक्ता संघ पूर्णिया के सभी अधिनवताओं को सूचित करना है कि अधिवक्ता विन्देश्वरी प्र० चौपाल का निधन होने के कारण दिनांक 28.11.2023 को पूर्णिया जिला के सभी अधिवक्ता संघों के अधिवक्ताओं ने अपने-आप को न्यायिक कार्य करने से अलग रखा था। इसकी सूचना 

अधिवक्ता संघ द्वारा बायसी के सभी पदाधिकारियों को दी गई तथा बायसी के अधिवक्ताओं ने भी दिनांक 28.11.2023 को स्वंय को न्यायिक कार्य से अलग रखा था। 

भूमि सुधार उपसमाहर्ता (DCLR) बायसी ने बायसी अधिवक्ता संघ के निवेदन को न मानते हुए 28.11 2023 को अधिवक्ताओं को 

न्यायिक कार्य में भाग लेने का मौखिक आदेश फरमाया तथा कहा कि जो अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित नहीं होगें उनका मुकदमा खारिज कर दिया जाएगा। 

अधिवक्ताओं द्वारा असमर्थता व्यक्त करने पर उस दिन माननीय DCLR बायसी ने करीन पाँच मुकदमों को खारिज भी कर दिया। उपरोक्त परिस्थीति में बायसी अधिवक्ता संघ द्वारा माननीय DCLR बायसी के न्यायालय के 'बहिष्कार का निर्णय लिया गया है। बायसी अधिवक्ता संघ द्वारा जिला अधिवक्ता संघ से भी

समर्थन मांगा गया है। 

बायसी अधिवक्ता संघ द्वारा प्रेषित आवेदन पर जिसा अधिवक्ता संघ, पूर्णिया की कार्यकारिणी समिति की बैठक दिनांक 02.12.2023 को माननीय अध्यक्ष महोदय की अध्यक्षता में की गई तथा सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि बायसी अधिवक्ता संघ का समर्थन करना जिला अधिवक्ता संघ पूर्णिया का नैतिक दायित्व है तथा जिला अधिवक्ता संघ पूर्णिया के कोई भी सदस्य माननीय DCLR बामसी के न्यायालय में किसी तरह के कार्यो का सम्पादन नहीं करेंगें। 

          

अतः जिता अधिवक्ता संघ, पूर्णिया के सभी अधिवक्ताओं से अनुरोध है कि बायसी अधिवक्ता संघ का समर्थन करते हुए माननीय DCLR बायसी के न्यायालय में सभी प्रकार के न्यायिक कार्यों से स्वंय की अलग रखेंगे।

Purnea

Dec 04 2023, 14:59

विकसित भारत संकल्प अभियान के चौथे दिन अभियान रथ पहुंचा पूर्णिया

पूर्णिया में विकसित भारत संकल्प अभियान के चौथे दिन अभियान रथ आज पूर्णिया पूर्व प्रखंड के भोगा करियत पंचायत में पहुंचा।

 जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की । 

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जहां लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई वहीं स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु स्टॉल भी लगाए गए । 

मौके पर उपस्थित भोगा करियात पंचायत की जनता ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सभी परिवारों को कई योजनाओं के लाभ दिए गए हैं खासकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना , जन धन योजना से खाता खुलवाने की योजना , आयुष्मान कार्ड, जरूरतमंदों को मुद्रा लोन, किसान सम्मन निधि योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ दिए गए हैं । इन लाभ को पा कर सभी ग्रामीण खुश हैं और विकसित भारत होने के संकल्प को दोहरा रहे हैं ।

Purnea

Dec 03 2023, 20:18

पूर्णिया: मेडिकल कॉलेज में एसएनसीयू में भर्ती एक नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया

पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में एसएनसीयू में भर्ती एक नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने जहां डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया ।

 वहीं बच्चा का इलाज कर रहे डॉक्टर सईम अख्तर ने कहा कि बच्चा को सांस लेने में समस्या थी। उसको मस्तिष्क में भी कुछ समस्या थी। परिजन को पहले ही बता दिया गया था कि बच्चा सीरियस है। फिर भी उन लोगों ने काफी प्रयास किया । 

इसके बावजूद बच्चा की मौत हो गई। इसके बाद परिजन डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को भद्दी-भद्दी गाली देने लगे और पूरा हंगामा किया। हंगामा की सूचना मिलते ही थाना से पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करवाया। इसके बाद समझा बुझाकर मृत बच्चा के शव को परिजन को सौंप दिया गया।

 दरअसल मधुबनी निवासी काजल देवी का आज जीएमसीएच में ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया था। इसके बाद बच्चे की स्थिति काफी नाजुक थी। उन्हें सुबह में ही एसएनसीयू में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया ।

Purnea

Dec 03 2023, 20:16

पूर्णिया जिला अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन

पूर्णिया: आज दिनांक 3 दिसंबर 2023 के अवसर पर पूर्णिया जिला अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन किया गया।

 इस कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक वर्ष दिव्यांगजनों को सशक्त करने तथा उन्हें स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन तथा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग पूर्णिया द्वारा किया जाता रहा है। 

इस बार यह कार्यक्रम बुनियाद केंद्र, पूर्णिया में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री रितेश कुमार सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, पूर्णिया द्वारा किया गया।

इस मौके पर दिव्यांग अभ्यर्थियों द्वारा गायन निबंध लेखन पेंटिंग आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

जिसमें कई अभ्यर्थियों ने भाग लिया सभी विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार प्रदान किया गया। गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सोफिया, द्वितीय स्थान पर प्रेमलता कुमारी एवं तृतीय स्थान पर प्रीति कुमारी रहे। 

गुब्बारा फुलाना प्रतियोगिता में सिंटू कुमार, समर रोशन और दीपा कुमारी रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रोशन समर द्वितीय स्थान पर सिंटू कुमार और तृतीय स्थान पर दीपा कुमारी रही। निबंध लेखन प्रतियोगिता में सुजीत कुमार, प्रीति कुमारी, सोफिया, रितिका राय, रोशन समर, ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी दिव्यांगजनों को प्रोत्साहन स्वरूप ट्रॉफी, नोटबुक, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स, लंच बॉक्स, पेंसिल, आदि सामग्री देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर श्री रितेश कुमार, सहायक निदेशक दिव्यांगजन द्वारा बताया गया कि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, पूर्णिया द्वारा संचालित "सम्बल" योजना के अधीन बैटरी चालित ट्राई साइकिल, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण, UDID कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। 

श्री कुमार द्वारा आज आठ दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राईसाइकिल की चाभी प्रदान की गई। यह वितरण मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना अंतर्गत संचालित राज्य योजना "सम्बल" के तहत किया गया।

 बैटरी चलित ट्राईसाईकिल पाकर सभी दिव्यांगजनों ने प्रसन्नता जाहिर की और बताया कि अब आसानी से अपने घर से रोजगार स्थल पर आवागमन कर पाएंगे।

कार्यक्रम में मौजूद श्री अजय कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला नियोजनालय में ncs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन किया जाता है। 

कार्यालय के द्वारा टूल किट योजना जिसमें प्रोफेशनल या ITI पास विद्यार्थियों के लिए ₹5000 तक सामान उपलब्ध कराया जाता है। 

स्वरोजगार के लिए तथा स्टडी किट के तहत स्टडी किट के तहत ₹1000 तक का किताब उपलब्ध कराया जाता है। 

साथ हीं प्रत्येक माह एक जॉब कैंप का आयोजन किया जाता है जिसमें निजी क्षेत्र के कंपनियां भाग लेते हैं यह प्रक्रिया पूर्णता नि:शुल्क है।

कार्यक्रम में शामिल श्री निखिल कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी अर्हता प्राप्त नागरिकों, युवा, महिला, दिव्यांगजन नागरिकों का पंजीकरण हेतु प्रारूप 6 में आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। 

विदित हो कि दावा /आपत्ति का अंतिम तिथि 09.12.2023 निर्धारित है। उक्त तिथि तक कोई भी अर्हता प्राप्त योग्य नागरिक ( सामान्य/ दिव्यांगजन सहित) विहित प्रपत्र में अपना आवेदन अपने मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ ) के पास जमा करा सकते हैं या भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट https://voters.eci.gov.in एवं वोटर हेल्पलाइन एप्प (VHA) पर ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।

  

 17+ आयु वर्ग के भावी मतदाता भी निर्वाचक सूची में अपना नाम पंजीकरण हेतु अग्रिम रूप से फॉर्म- 6 में आवेदन कर सकते हैँ।

 प्राप्त दावा /आपत्ति का निष्पादन के उपरांत निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 05.01.2024 को किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त यदि कोई भी योग्य नागरिक या कोई मतदाता निर्वाचक सूची में अपने आपको दिव्यांगजन के रूप में चिन्हित करना चाहता है तो वे प्रपत्र- 08 भरकर आवेदन दे सकते हैं। 

उक्त आवेदन हेतु प्रपत्र-08 में दिव्यांगता के कुल चार विकल्प दिए गए हैं, जैसे- चलन्त विकलांगता, दृष्टिबाधित, मूक-बधिर और अन्य विकलांगता। 

इसके अतिरिक्त आवेदक को विकलांगता का प्रतिशतता और विकलांगता प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना होगा।

भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांगजनों को मतदान दिवस के समय मतदान केन्द्र पर रैम्प की व्यवस्था और ई. वी. एम. (बैलेट यूनिट) के ऊपर ब्रैल लिपि में दिशा निर्देश दिया रहता हे। भारत निर्वाचन आयोग दिव्यांगजनों के लिए स्क्राइबर की भी व्यवस्था करती है।

इस कार्यक्रम में श्री रीतेश कुमार, सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, पूर्णिया, श्री अजय कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री निखिल कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, श्रीमती उषा कुमारी, जिला प्रबंधक, बुनियाद केंद्र पूर्णिया सदर, श्री पंकज कुमार शाह, श्री रविंद्र कुमार शाह, सामाजिक कार्यकर्ता, श्री राहुल कुमार यादव, केंद्र प्रबंधक बुनियाद केंद्र, बायसी, लेखपाल मोहम्मद रेहान, श्री ओम प्रकाश कुमार, श्री अमित कुमार एवं बुनियाद केंद्र पूर्णिया सदर के सभी कर्मी गण शामिल थे।

Purnea

Dec 03 2023, 18:42

राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई गई

पूर्णिया: जिला अधिवक्ता संघ की ओर से देश के प्रथम राष्ट्रपति जाने-माने अधिवक्ता स्वतंत्रता सेनानी देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई गई।

 जिसकी अध्यक्षता संघ की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रमिला महतो ने की जबकि मंच का संचालन अधिवक्ता अरूणा भ भास्कर उर्फ गौतम वर्मा ने किया सर्वप्रथम उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह ने डॉ राजेंद्र बाबू के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा की उनके जीवन से आज प्रेरणा लेने की आवश्यकता है की कैसे प्रथम नागरिक के तौर पर भी एक आम आदमी की तरह रहना और सादगी पूर्ण जीवन व्यतीत करना उनकी महान व्यक्तित्व को दर्शाता है शताब्दी में ऐसे महामानव जन्म लेते हैं उन्होंने अधिवक्ता संघ को अधिवक्ता दिवस मनाने के लिए साधुवाद दिया।

मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता विभाकर सिंह राजीव शरण बद्री उज्जम ने डॉक्टर राजेंद्र बाबू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की उनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है की कैसे ऊंचे पद पर रहते हुए भी अपनी संस्कृति सभ्यता को बनाए रखा एक अधिवक्ता के तौर पर उन्होंने एक मिसाल कायम रखी उनकी अवधारणा थी कि न्याय सस्ता सुलभ और समय पर लोगों को मिले आज हम लोगों को शपथ लेने का दिन है कि हम भी अपने वकालत के माध्यम से जरूरतमंदों को लाभ पहुंचा सके और जस्टिस एट डोर की परिकल्पना को मजबूत कर सकें इस मौके पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संघ के सचिव सुमन जी प्रकाश ने जिला न्यायाधीश सहित अन्य न्यायाधीशों का आभार व्यक्त किया की वे लोग इस मौके पर पहुंचकर उत्सवर्धन करने का काम किया है और कार्यक्रम को सफल बनाया है।

 इसके लिए वे लोग साधुवाद के पात्र हैं इस मौके पर अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक अजय कुमार सुष्मिता कुमारी नंदकिशोर सिंह हरे राम ठाकुर अशोक कुमार विमल मंडल अशोक कुमार परितोष भारती आदि के साथ बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद थे।

Purnea

Dec 03 2023, 18:40

कला भवन पूर्णिया में नाट्य एवं लोक कला परिचर्चा का हुआ आयोजन

पूर्णिया: कला भवन नाट्य विभाग, पूर्णिया बिहार की ओर से कला भवन पूर्णिया में नाट्य एवं लोक कला परिचर्चा का आयोजन किया गया । 

जिसमें पूर्णिया जिला के लोक कला एवं रंगमंच से जुड़े दर्जनो रंगकर्मियों ने भाग लिया । नाट्य एवं लोक कला परिचर्चा में पूर्णिया के वरिष्ठ रंगकर्मी एवं कला भवन नाट्य विभाग के संयोजक एवं सचिव विश्वजीत कुमार सिंह ने उपस्थित रंगकर्मियों का स्वागत किया उसके बाद रंगमंच थिएटर के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और लोक कला के कलाकारों के साथ लोक कला परिचर्चा पर विस्तार से चर्चा की गई । 

परिचर्चा में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ रंगकर्मी मिथिलेश राय के अध्यक्षता में कला भवन नाट्य विभाग की ओर से आयोजित की गई थी ।उन्होंने कहा कि रंगमंच के प्रति हम सजग रहे । रंगमंच के माध्यम हम बहुत कुछ कर सकते हैं ,युवा पीढ़ियां को आगे आना पड़ेगा और भविष्य में पूर्णिया के जितने भी संस्थाएं हैं एकजुट होकर काम करें तो हमारा पूर्णिया का रंगमंच जरूर आगे बढ़ेगा । 

रेणु रंगमंच संस्थान के सचिव अजीत कुमार सिंह बप्पा ने नाटक पर चर्चा करते हुए उन्होंने थिएटर को एक महत्वपूर्ण अंग बताया थिएटर के माध्यम हम अपने आप को बदल सकते हैं ,अपने आप को निखार सकते हैं।थिएटर ही ऐसा चीज है जो आम जीवन में लोगों को जीने का तरीका और बोलने का तरीका भी समझाता है तो सभी कलाकारों को एकजुट होकर अच्छे से अच्छे नाटक में काम करने का निवेदन भी किया। नाट्य विभाग के निर्देशक कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि रंगमंच ही जीवन है,रंगमंच के जरिए हम अपने आप को बहुत कुछ दिखा सकते हैं। 

उन्होंने पश्चात रंगमंच और वर्तमान रंगमंच के संदर्भ में विस्तार से अपनी बातों के रखा। परिचर्चा में उपस्थित पुराने वरिष्ठ रंगकर्मी नंदकिशोर सिंह नंदू ने भी रंगमंच के प्रति अपना आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि पूर्व में जो नाटक हो रही थी ।वर्तमान के समय में ये बहुत कम हो चुकी है । पूर्व के कलाकार काफी मेहनत करते थे और आज के कलाकार को आगे बढ़ाने के लिए हम जैसे कलाकारों को आगे आना बहुत जरूरी है ।

कोसी आलोक प्रोडक्शन के निदेशक सुनील सुमन ,वरिष्ठ कलाकार राम पुकार टूटू ,लोक कलाकार अमित कुमार ,लोक गायिका चांदनी शुक्ला, रंगकर्मी अभिनव आनंद ,शिवाजी राव, आशीष कुमार दुबे ,अमित कुमार झा ,अंजनी श्रीवास्तव ,शिवाजी राव राज रोशन ,गरिमा कुमारी, अनमोल कुमार, आरजू परवीन आशुतोष कुमार, अभिमन्यु कुमार, इत्यादि कलाकारों ने नाट्य और लोक कला परिचर्चा पर अपनी-अपनी बातों को रखा और एक जुट होकर रंगमंच को आगे बढाने का सबों ने शपथ भी लिया । 

नाट्य और लोक कला पर चर्चा में वरिष्ठ रणकर्मी विश्वजीत कुमार सिंह ने सभी उपस्थित कलाकारों को और सभी नाट्य संस्थाओं को बताया कि आप कला भवन से जुड़े और कलाकारों को हर संभव कला भवन नाट्य विभाग पूर्णिया सहयोग प्रदान करेगी ।उन्हें राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर जैसे मंचों पर उनकी प्रस्तुति के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा उन्हें तैयार किया जाएगा ।

Purnea

Dec 03 2023, 18:39

तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत पर जश्न का माहौल

तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत पर पूर्णिया में भी जश्न का माहौल है । पूर्णिया के भाजपा नेताओं द्वारा आज और आर एन साह चौक पर जमकर आतिशबाजी की गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे लगाए । वही युवा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की । 

मौके पर पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनता ने प्रधानमंत्री पर भरोसा किया वही घमंडियां गठबंधन के झूठ को झुठला दिया है । प्रधानमंत्री ने लोगों को विकास की गारंटी दी है जिसका नतीजा है कि पूरा देश मोदी जी के साथ है ।

Purnea

Dec 03 2023, 16:17

भारत संकल्प यात्रा का शिविर लगाकर मोदी सरकार की योजनाओं का लाभुकों ने रजिस्ट्रेशन कराया गया

पूर्णिया: ईस्ट ब्लॉक के पिपरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय तथा रामपुर पंचायत सरकार भवन के पास जिला प्रशासन द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर लगाकर मोदी सरकार की योजनाओं का लाभुकों ने रजिस्ट्रेशन कराया | विधायक विजय खेमका के साथ पंचायत वासी ने LED भेन से मोदी जी के संबोधन को सुना तथा विकसित आत्मनिर्भर भारत के लिए सबों ने शपथ लिया | 

इस अवसर पर विधायक ने कहा PM मोदी जी का देश के विकास में 9 साल बेमिशाल रहा है | मोदी जी ने बिहार के विकास के लिए लगभग 10 लाख करोड़ अतिरिक्त राशि देने का काम किया है | गांव एवं शहर में सड़कों का जाल बिछाया गया है तथा घर घर बिजली पहुँच गयी है | विधायक ने कहा मोदी जी के आगवानी में देश का मान सम्मान काफी बढ़ा है | 

देश के गरीब युवा किसान एवं महिलाओं का विकास हो मोदी जी का संकल्प है | विधायक ने कहा पूर्णिया की जनता की सेवा मेरा संकल्प है | मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचे उसके लिए सभी पंचायत एवं वार्ड में 26 जनवरी तक शिविर लगाया जायेगा | कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता डॉ० मनोज साह बिरेन्द्र सिंह सुकेश पाल ब्रह्मानंद मंडल संजय मेहता प्रकास साह अम्बिका महतो मनोज कुमार मोनू पप्पू राय ज्योतिष ठाकुर धीरेन्द्र महलदार उपस्थित थे |

Purnea

Dec 02 2023, 20:38

पूर्णिया: पांच राज्य के चुनाव नतीजे में कई राज्यों में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा - नीरज कुमार सिंह

पूर्णिया: पांच राज्यों के चुनाव नतीजा आने से पहले जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह ने पूर्णिया में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पांच राज्य के चुनाव नतीजे में कई राज्यों में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा ।

 उन्होंने कहा कि इन चुनाव नतीजे से मोदी मैजिक का जलवा भी खत्म हो गया है । अब भाजपा वाले यह भी नहीं कह पाएंगे की स्थानीय मुद्दे पर चुनाव कराए गए हैं क्योंकि मोदी को सामने लाकर चुनाव कराया गया है । उन्होंने कहा कि तेलंगाना में भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा और यह सब मणिपुर और मिजोरम में भाजपा के किए गए पाप का नतीजा है । 

उन्होंने कहा कि आखिर क्या वजह थी कि प्रधानमंत्री मोदी एक बार भी मणिपुर और मिजोरम का दौरा नहीं किये । उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिलेगा । जबकि गुजरात मॉडल के नाम पर बिहार में वोट मांगा गया था और गुजरात के कई जिलों को विशेष दर्जा प्राप्त है तो बिहार को विशेष दर्जा क्यों नहीं मिलेगा ।