पूर्णिया जिला अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन
पूर्णिया: आज दिनांक 3 दिसंबर 2023 के अवसर पर पूर्णिया जिला अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक वर्ष दिव्यांगजनों को सशक्त करने तथा उन्हें स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन तथा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग पूर्णिया द्वारा किया जाता रहा है।
इस बार यह कार्यक्रम बुनियाद केंद्र, पूर्णिया में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री रितेश कुमार सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, पूर्णिया द्वारा किया गया।
इस मौके पर दिव्यांग अभ्यर्थियों द्वारा गायन निबंध लेखन पेंटिंग आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें कई अभ्यर्थियों ने भाग लिया सभी विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार प्रदान किया गया। गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सोफिया, द्वितीय स्थान पर प्रेमलता कुमारी एवं तृतीय स्थान पर प्रीति कुमारी रहे।
गुब्बारा फुलाना प्रतियोगिता में सिंटू कुमार, समर रोशन और दीपा कुमारी रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रोशन समर द्वितीय स्थान पर सिंटू कुमार और तृतीय स्थान पर दीपा कुमारी रही। निबंध लेखन प्रतियोगिता में सुजीत कुमार, प्रीति कुमारी, सोफिया, रितिका राय, रोशन समर, ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी दिव्यांगजनों को प्रोत्साहन स्वरूप ट्रॉफी, नोटबुक, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स, लंच बॉक्स, पेंसिल, आदि सामग्री देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री रितेश कुमार, सहायक निदेशक दिव्यांगजन द्वारा बताया गया कि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, पूर्णिया द्वारा संचालित "सम्बल" योजना के अधीन बैटरी चालित ट्राई साइकिल, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण, UDID कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
श्री कुमार द्वारा आज आठ दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राईसाइकिल की चाभी प्रदान की गई। यह वितरण मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना अंतर्गत संचालित राज्य योजना "सम्बल" के तहत किया गया।
बैटरी चलित ट्राईसाईकिल पाकर सभी दिव्यांगजनों ने प्रसन्नता जाहिर की और बताया कि अब आसानी से अपने घर से रोजगार स्थल पर आवागमन कर पाएंगे।
कार्यक्रम में मौजूद श्री अजय कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला नियोजनालय में ncs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन किया जाता है।
कार्यालय के द्वारा टूल किट योजना जिसमें प्रोफेशनल या ITI पास विद्यार्थियों के लिए ₹5000 तक सामान उपलब्ध कराया जाता है।
स्वरोजगार के लिए तथा स्टडी किट के तहत स्टडी किट के तहत ₹1000 तक का किताब उपलब्ध कराया जाता है।
साथ हीं प्रत्येक माह एक जॉब कैंप का आयोजन किया जाता है जिसमें निजी क्षेत्र के कंपनियां भाग लेते हैं यह प्रक्रिया पूर्णता नि:शुल्क है।
कार्यक्रम में शामिल श्री निखिल कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी अर्हता प्राप्त नागरिकों, युवा, महिला, दिव्यांगजन नागरिकों का पंजीकरण हेतु प्रारूप 6 में आवेदन प्राप्त किया जा रहा है।
विदित हो कि दावा /आपत्ति का अंतिम तिथि 09.12.2023 निर्धारित है। उक्त तिथि तक कोई भी अर्हता प्राप्त योग्य नागरिक ( सामान्य/ दिव्यांगजन सहित) विहित प्रपत्र में अपना आवेदन अपने मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ ) के पास जमा करा सकते हैं या भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट https://voters.eci.gov.in एवं वोटर हेल्पलाइन एप्प (VHA) पर ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
17+ आयु वर्ग के भावी मतदाता भी निर्वाचक सूची में अपना नाम पंजीकरण हेतु अग्रिम रूप से फॉर्म- 6 में आवेदन कर सकते हैँ।
प्राप्त दावा /आपत्ति का निष्पादन के उपरांत निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 05.01.2024 को किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त यदि कोई भी योग्य नागरिक या कोई मतदाता निर्वाचक सूची में अपने आपको दिव्यांगजन के रूप में चिन्हित करना चाहता है तो वे प्रपत्र- 08 भरकर आवेदन दे सकते हैं।
उक्त आवेदन हेतु प्रपत्र-08 में दिव्यांगता के कुल चार विकल्प दिए गए हैं, जैसे- चलन्त विकलांगता, दृष्टिबाधित, मूक-बधिर और अन्य विकलांगता।
इसके अतिरिक्त आवेदक को विकलांगता का प्रतिशतता और विकलांगता प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना होगा।
भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांगजनों को मतदान दिवस के समय मतदान केन्द्र पर रैम्प की व्यवस्था और ई. वी. एम. (बैलेट यूनिट) के ऊपर ब्रैल लिपि में दिशा निर्देश दिया रहता हे। भारत निर्वाचन आयोग दिव्यांगजनों के लिए स्क्राइबर की भी व्यवस्था करती है।
इस कार्यक्रम में श्री रीतेश कुमार, सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, पूर्णिया, श्री अजय कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री निखिल कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, श्रीमती उषा कुमारी, जिला प्रबंधक, बुनियाद केंद्र पूर्णिया सदर, श्री पंकज कुमार शाह, श्री रविंद्र कुमार शाह, सामाजिक कार्यकर्ता, श्री राहुल कुमार यादव, केंद्र प्रबंधक बुनियाद केंद्र, बायसी, लेखपाल मोहम्मद रेहान, श्री ओम प्रकाश कुमार, श्री अमित कुमार एवं बुनियाद केंद्र पूर्णिया सदर के सभी कर्मी गण शामिल थे।
Dec 03 2023, 20:16