Purnea

Dec 03 2023, 18:39

तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत पर जश्न का माहौल

तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत पर पूर्णिया में भी जश्न का माहौल है । पूर्णिया के भाजपा नेताओं द्वारा आज और आर एन साह चौक पर जमकर आतिशबाजी की गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे लगाए । वही युवा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की । 

मौके पर पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनता ने प्रधानमंत्री पर भरोसा किया वही घमंडियां गठबंधन के झूठ को झुठला दिया है । प्रधानमंत्री ने लोगों को विकास की गारंटी दी है जिसका नतीजा है कि पूरा देश मोदी जी के साथ है ।

Purnea

Dec 03 2023, 16:17

भारत संकल्प यात्रा का शिविर लगाकर मोदी सरकार की योजनाओं का लाभुकों ने रजिस्ट्रेशन कराया गया

पूर्णिया: ईस्ट ब्लॉक के पिपरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय तथा रामपुर पंचायत सरकार भवन के पास जिला प्रशासन द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर लगाकर मोदी सरकार की योजनाओं का लाभुकों ने रजिस्ट्रेशन कराया | विधायक विजय खेमका के साथ पंचायत वासी ने LED भेन से मोदी जी के संबोधन को सुना तथा विकसित आत्मनिर्भर भारत के लिए सबों ने शपथ लिया | 

इस अवसर पर विधायक ने कहा PM मोदी जी का देश के विकास में 9 साल बेमिशाल रहा है | मोदी जी ने बिहार के विकास के लिए लगभग 10 लाख करोड़ अतिरिक्त राशि देने का काम किया है | गांव एवं शहर में सड़कों का जाल बिछाया गया है तथा घर घर बिजली पहुँच गयी है | विधायक ने कहा मोदी जी के आगवानी में देश का मान सम्मान काफी बढ़ा है | 

देश के गरीब युवा किसान एवं महिलाओं का विकास हो मोदी जी का संकल्प है | विधायक ने कहा पूर्णिया की जनता की सेवा मेरा संकल्प है | मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचे उसके लिए सभी पंचायत एवं वार्ड में 26 जनवरी तक शिविर लगाया जायेगा | कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता डॉ० मनोज साह बिरेन्द्र सिंह सुकेश पाल ब्रह्मानंद मंडल संजय मेहता प्रकास साह अम्बिका महतो मनोज कुमार मोनू पप्पू राय ज्योतिष ठाकुर धीरेन्द्र महलदार उपस्थित थे |

Purnea

Dec 02 2023, 20:38

पूर्णिया: पांच राज्य के चुनाव नतीजे में कई राज्यों में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा - नीरज कुमार सिंह

पूर्णिया: पांच राज्यों के चुनाव नतीजा आने से पहले जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह ने पूर्णिया में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पांच राज्य के चुनाव नतीजे में कई राज्यों में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा ।

 उन्होंने कहा कि इन चुनाव नतीजे से मोदी मैजिक का जलवा भी खत्म हो गया है । अब भाजपा वाले यह भी नहीं कह पाएंगे की स्थानीय मुद्दे पर चुनाव कराए गए हैं क्योंकि मोदी को सामने लाकर चुनाव कराया गया है । उन्होंने कहा कि तेलंगाना में भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा और यह सब मणिपुर और मिजोरम में भाजपा के किए गए पाप का नतीजा है । 

उन्होंने कहा कि आखिर क्या वजह थी कि प्रधानमंत्री मोदी एक बार भी मणिपुर और मिजोरम का दौरा नहीं किये । उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिलेगा । जबकि गुजरात मॉडल के नाम पर बिहार में वोट मांगा गया था और गुजरात के कई जिलों को विशेष दर्जा प्राप्त है तो बिहार को विशेष दर्जा क्यों नहीं मिलेगा ।

Purnea

Dec 02 2023, 18:45

पूर्णिया: प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) के कंप्यूटरीकरण योजना का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन

पूर्णिया: प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) के कंप्यूटरीकरण योजना का आज शनिवार को श्री कुन्दन कुमार (भा.प्र.से ) जिला पदाधिकारी,उप विकास आयुक्त,प्रबंध निदेशक,बिहार राज्य सहकारी बैंक पटना, उपमहाप्रबंधक,बिहार राज्य सहकारी बैंक पटना, अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक, पूर्णियां एवं जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड द्वारा संयुक्त रूप समाहरणालय सभागार में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।

मौके पर पायलट रूप में चयनित आठों पैक्स के अध्यक्ष एवं प्रबंधक इस अवसर पर उपस्थित थे। 

 आठों पैक्स क्रमशः -खुटिया, चोपड़ा, मीनापुर, सुगवा महानंदपुर, पुरानागंज, दुबैली, बेलगच्छी एवं ठाठौल है।

  कार्यक्रम के दौरान प्रबंध निदेशक बिहार राज्य सहकारी बैंक पटना द्वारा बताया गया कि बिहार के सभी 8463 पैक्स में चरणबद्ध तरीके से कम्प्यूटरीकरण होना निर्धारित है।

 प्रथम चरण में 4477 पैक्स चयनित हुए हैं। इसमें पूर्णियां जिले के 200 पैक्स हैं। बिहार में सर्वप्रथम पूर्णियां के ही उपरोक्त आठो पैक्स से पैक्स कंप्यूटरीकरण योजना का शुभारंभ किया गया । 

कंप्यूटरीकरण हो जाने के पश्चात पैक्स में सभी कार्य कंप्यूटर के माध्यम से ही होगा।

जिससे से पैक्स के कार्यों में पारदर्शिता आएगी। लोगों का विश्वास बढ़ेगा और पैक्स मल्टी सर्विस सेंटर के रूप में काम करेंगा।

 

नाबार्ड द्वारा चयनित चॉइस कंसल्टेंसी फर्म के सी ए बनवारी सैनी द्वारा नए सॉफ्टवेयर का एक संक्षिप्त प्रेजेंटेशन दिया गया ।

 जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कंप्यूटीकारण के लिए नावार्ड द्वारा चयनित सिस्टम इंटीगेटर च्वाइस कंसलटेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कोऑपरेटिव बैंक पूर्णिया के कार्यालय में नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे और आवश्यकता पड़ने पर सभी पैक्स को तकनीकी सहयोग ससमय प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे ।

इसके अलावा जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सॉफ्टवेयर में निर्देश दिया गया कि सॉफ्टवेयर में किसानो के डाटा बेस से लिंक किया जाय ताकि सही किसान को लाभ मिले और बिचौलिया प्रथा पूरी तरह से समाप्त हो जाए ।

जिला पदाधिकारी द्वारा कंसल्टेंसी फर्म को निर्देश दिया गया कि सॉफ्टवेयर में ऐसे प्रावधान किए जाए जिससे किसी भी अनियमितता को होने से रोका जाए।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि राज्य स्तर इस कार्य का शुभारंभ पूर्णिया से होना गर्व की बात है। यह अभी शुरुआत है परंतु इस छोटी शुरुआत में ही बड़ी सफलता की नीव है। 

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि यह पैक्स में तथा सहकारिता में लोगो तथा किसानो के विश्वास को बढ़ाने के दिशा में बेहतरी के तरफ बड़ी शुरुआत है।

जिला पदाधिकारी द्वारा आशा व्यक्त किया गया की जिस तरह से सबसे पहले यह योजना पूर्णिया से शुरू हो रही है उसी प्रकार पूर्णिया जिले के शत प्रतिशत पैक्स सबसे पहले कंप्यूटरीकरण से जुड़ेंगे ।

Purnea

Dec 02 2023, 18:42

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर सभी स्वास्थ्य केंद्रों में हुआ पौधारोपण

पूर्णिया: स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 02 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान लोगों के स्वस्थ रहने के लिए सामान्य दिनों में ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण सुविधाओं की जानकारी दी जाती है। शनिवार को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया गया। इस दौरान लोगों को पर्यावरण को शुद्ध रखते हुए स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया गया। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभारी सिविल सर्जन डॉ वी पी अग्रवाल की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य समिति कैम्पस में पौधरोपण किया गया। इस दौरान एसीएमओ डॉ आर पी मंडल, जीएमसीएच चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधांशु कुमार व आईडीएसपी एपिडेमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला उपस्थित रहे। 

अंधाधुंध पेड़ों की कटाई मानव स्वास्थ के लिए हानिकारक : प्रभारी सीएस 

प्रभारी सिविल सर्जन डॉ वी पी अग्रवाल ने बताया कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण पर्यावरण काफी प्रदूषित हो रहा है। इससे हवा की गुणवत्ता बहुत खराब हो गई है जो मानव स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। प्रदूषित हवा में सांस लेने के कारण लोग बहुत से बीमारियों का शिकार हो रहे और अस्पताल में प्रतिदिन भीड़ बढ़ते जाती है। हवा को शुद्ध रखने के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की जरूरत है। इससे वातावरण में ऑक्सीजन के स्तर का विकास होगा और लोग बहुत से बीमारियों से सुरक्षित रह सकेंगे। 

बढ़ते कल-कारखानों से पर्यावरण में कार्बन डाईऑक्साइड में हो रही वृद्धि, पेड़ लगाकर इसका नियंत्रण आवश्यक : 

एसीएमओ डॉ आर पी मंडल ने बताया कि गांव अब तेजी से शहर में परिवर्तित हो रहा है। इसके कारण बहुत से पेड़ों को काटकर वहाँ कल-कारखानों का निर्माण किया जा रहा है। 

पेड़ के काटने से ऑक्सीजन की कमी होने के साथ ही कारखानों के बढ़ने से वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा अधिक हो रही है। इससे श्वसन संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इससे बचने के लिए लोगों को डीजल पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों का उपयोग कम करना चाहिए और अपने घर के आसपास ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना चाहिए ताकि वातावरण संतुलित रह सके। 

भोपाल गैस त्रासदी में शिकार लोगों की याद में मनाया जाता है राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस : 

जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर साल 02 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के रूप में मनाया जाता है। 02 एवं 03 दिसंबर 1984 ई. में भोपाल (म.प्र.) में भयंकर गैस त्रासदी हुई थी जिसके बहुत से लोग शिकार हो गए थे।

 उन्हीं लोगों की याद में हर साल 02 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में प्रदूषण नियंत्रण के बारे में जागरूकता बढ़ाना और प्रदूषण रोकने के लिए लोगों को शिक्षित करना है। इस वर्ष इसका थीम "हरित बनें और शुद्ध हवा में सांस लें" है। 

उन्होंने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हमें शुद्ध हवा के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस का महत्व यह है कि हवा, पानी और मिट्टी में बढ़ते प्रदूषण स्तर को रोकना और वायु एवं अन्य प्रदूषण से होने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करना है। 

इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों की अध्यक्षता में सभी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया ।

Purnea

Dec 02 2023, 14:53

डीमिया छतरजान पंचायत भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया

 पूर्णिया : आज जिले के पूर्व प्रखंड अंतर्गत डीमिया छतरजान पंचायत भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर डीमिया छतरजान पंचायत के मुखिया अंगद मंडल और त्रिस्तरीय पंचायती राज के कई जनप्रतिनिधि के साथ-साथ पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका मौजूद रहे। 

बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने एक तरफ जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ में संचालित वृतचित्र को गौर से सुना। वही भारत सरकार के आयुष्मान भारत कार्ड, उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी दी गई। 

कार्यक्रम में स्वास्थ्य जांच शिविर , उज्जवला योजना के स्टॉल और बैंक के द्वारा विभिन्न स्टोल भी लगाए गए। 

मौके पर विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके लाभार्थियों ने कहा कि मोदी सरकार ने उन्हें कई तरह की योजनाओं का लाभ दिया है । जिससे उन्हें न सिर्फ सम्मान मिला है बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति भी सुधरी है । 

स्थानीय मुखिया अंगद मंडल ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री का सपना 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प है जिसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे। देश का एक-एक नागरिक इस संकल्प के लिए संकल्पित है और यही कारण है कि विकसित भारत संकल्प शपथ भी हम लोगों ने लिया है। 

पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए मोदी सरकार के बेहतर कार्यों की चर्चा की ।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Dec 01 2023, 19:13

आनंद फाउंडेशन ने आज से प्रारंभ किया क्लॉथ बैंक, गरीबों को बांटे जाएंगे कपड़े

पूर्णिया में युवाओं के बीच समाज सेवा करने की ललक भावनात्मक तथा सामाजिक स्तर पर बढ़ती जा रही है। यह पूर्णिया के लिए गर्व की बात है। आनंद फाउंडेशन के प्रमुख प्रीतम आनंद ने समाज के बहुत सारे वैसे युवाओं जिनकी सोच समाज सेवा की भावना से जुड़ी हुई है उन्हें लेकर आज क्लॉथ बैंक का शुभारंभ किया।

इस खास मौके पर वरिष्ठ डॉक्टर प्रणव प्रकाश,प्रेस क्लब पूर्णिया के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह,वार्ड नंबर 11 के पार्षद ललन सिंह , करणी सेना के रंजन कुणाल इत्यादि अतिथि के रूप में मौजूद थे।

आनंद फाउंडेशन के प्रीतम आनंद ने बताया कि जब से हम लोगों ने इस अभियान को प्रारंभ करने का निर्णय लिया इस समय से शहर के बहुत सारे गणमान्य लोगों, युवाओं तथा महिलाओं ने बढ़ चढ़कर पुराने कपड़ों को साफ करवा कर हमारे पास दिया । हम लोगों ने इसे नए प्लास्टिक में पैक किया और साइज के हिसाब से अलग-अलग पैकेट बनाएं। दो ऑटो से हम लोग शहर के 16 स्थानों पर घूम-घूम कर गरीबों को ढूंढेंगे और उन्हें उनके साइज के हिसाब से कपड़ों का वितरण करेंगे। आज पहला दिन है । हम सभी दर्जनों युवा साथी जो समाज सेवा को अपना धर्म समझते हैं साथ में निकलेंगे और शहर के बहुत सारे जगह पर घूम घूम कर कपड़ों को बाटेंगे।

आनंद फाउंडेशन, रामनगर से पॉलिटिकनिक चौक से बस स्टैंड , आरएन साह चौक, आस्था मंदिर, जनता चौक, कोर्ट स्टेशन, डीएम कोठी होकर भूतनाथ मंदिर होते हुए मैक्स अस्पताल, लाइन बाजार फिर कटिहार मोड़ से पूर्णिया जंक्शन तक जायेंगे।

इस दरम्यान अगर कपड़ा खत्म हो जाता है तो जहां कपड़ा खत्म होगा वही से लौट आएंगे।

प्रस्थान करने से पहले आए हुए अतिथियों द्वारा जिन महिलाओं या पुरुषों ने आनंद फाउंडेशन में लाकर अपनी ओर से कपड़ों को दान किया उन्हें आनंद फाउंडेशन की ओर से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया

अपने संबोधन में डॉक्टर पढ़ना प्रकाश ने कहा कि यह एक ऐसा काम प्रारंभ किया गया है जो समाज में एक नई क्रांति लेगा। लोगों के शरीर पर कपड़े देकर उनकी जरूरत को पूरा करने वाला कार्य अद्वितीय है। प्रेस क्लब पूर्णिया के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने कहा कि पूर्णिया में आप युवाओं द्वारा आप यह कार्य किया जाना हम सभी के लिए एक आदर्श उदाहरण है।

हम सभी पत्रकार गण आपके इस मुहिम में साथ हैं। आप लोग पूर्णिया के वास्तविक रूप से कर्म क्षेत्र वाले सपूत है। पूर्णिया के पत्रकारों ने हमेशा अच्छे कामों को समाज के बीच देश तथा राज्य में पहुंचाने का काम किया है और इस कार्य को भी समाज के बीच पहुंचाने का काम करेंगे जिससे समाज में जागरूकता फैले।

युवा समाजसेवी रवि रंजन तथा विकास आदित्य ने इस कार्य के प्रारंभ होने के अवसर पर कहा कि हम सबों को अपने कार्यों से संतुष्टि मिलती है और खुशी होती है। गर्व महसूस होता है जब हम किसी को खाना खिलाते हैं या अब जब उन्हें हम लोग वस्त्र प्रदान करेंगे।

Purnea

Dec 01 2023, 18:56

विश्व एड्स दिवस पर प्रभारी सिविल सर्जन की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजित

एचआईवी एड्स एक गंभीर संक्रामक बीमारी है जिससे संक्रमित व्यक्ति जीवनभर इससे उबर नहीं सकते। ऐसे में अगर इससे संक्रमित व्यक्ति समय पर चिकित्सकीय जांच कराते हुए इसका उपचार आरंभ कर लेते हैं तो वे सामान्य रूप से अपना जीवन यापन कर सकते हैं। लोगों को एचआईवी एड्स के लिए जागरूक करने हेतु हीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर साल 01 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। शुक्रवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के एएनएम स्कूल में प्रभारी सिविल सर्जन की अध्यक्षता में एड्स जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस दौरान सभी स्वास्थ्यकर्मियों और प्रशिक्षणरत एएनएम को आमलोगों तक एड्स से सुरक्षित रहने की जानकारी पहुँचाने के साथ ही संक्रमित व्यक्ति को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। कार्यशाला में प्रभारी सिविल सर्जन सह जिला गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी (एनसीडीओ) डॉ वी पी अग्रवाल, संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी (सीडीओ) डॉ मिहिरकान्त झा, मेडिकल कालेज एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ संजय कुमार, अस्पताल चिकित्सक डॉ सुधांशु कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति के डीएमएनई आलोक कुमार, एएनएम स्कूल प्रिंसिपल ऋचा ज्योति, एआरटी सेंटर मेडिकल अधिकारी डॉ सौरभ कुमार, आईसीटीसी डीआईएस बी.एन प्रसाद, डीपीएस राजेश शर्मा के साथ एचआईवी एड्स सपोर्टिव पार्टनर विहान से मुकुल कुमार, रीच इंडिया से चंदन कुमार, वर्ल्ड विज़न से अजय अकेला व आहना से गौतम कुमार, एआरटी सेंटर की एड्स परामर्शी प्रीति कुमारी, राहुल कुमार सहित पीपीटीसीटी स्कूल के प्रशिक्षणरत छात्राएं उपस्थित रहीं। 

सभी लोगों तक एचआईवी से सुरक्षा की जानकारी पहुँचना आवश्यक : प्रभारी सीएस 

प्रभारी सिविल सर्जन सह एनसीडीओ डॉ वी पी अग्रवाल ने बताया कि एचआईवी एक वायरस है जिससे संक्रमित व्यक्ति अगर समय से इसकी पहचान कर लें तो वह इससे शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। एचआईवी संक्रमण का कोई पर्याप्त इलाज नहीं है लेकिन समय पर इसकी जांच हो जाने पर लोग आवश्यक दवाइयों का उपयोग कर इसे नियंत्रित रख सकते हैं। इसके लिए लोगों को सभी प्रकार की जरूरी जानकारी का होना आवश्यक है।

जिसमें इसके लक्षण, जांच केंद्र मुख्य है। स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों तक एचआईवी संक्रमित व्यक्ति की खोज कर स्थानीय स्तर पर उनको गोपनीयता का ध्यान रखते हुए उसका पर्याप्त इलाज किया जाता है। सभी संक्रमित व्यक्ति को बेहतर जीवन के लिए एड्स कंट्रोल सुविधा का लाभ उठाना चाहिए। 

समय से एचआईवी जांच व इलाज नहीं करवाने पर हो सकती है संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु : 

जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ मिहिरकान्त झा ने बताया कि एचआईवी (ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस) वह वायरस है जो एक्वायर्ड इम्यूनोडिफीसिअन्सी सिंड्रोम (एड्स) का कारण बनता है। जब कोई व्यक्ति एचआईवी से संक्रमित हो जाता है, तो वायरस उसपर हमला करता और व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर देता है। जैसे ही प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती है, व्यक्ति को जानलेवा संक्रमण का खतरा होता है। जब ऐसा होता है तो उस बीमारी को एड्स कहा जाता है। एक बार किसी व्यक्ति को यह वायरस हो जाए तो यह जीवनभर शरीर के अंदर रहता है। उन्होंने बताया कि एचआईवी के 4 स्टेज होते हैं।

पहले स्टेज में संक्रमित व्यक्ति का इम्यून सिस्टम 900मिली के आसपास रहता है। उस समय तक जांच करने के बाद इलाज करवाने से मनुष्य सामान्य जीवन यापन कर सकते हैं। अगर व्यक्ति ने शुरुआत के पहले या दूसरे स्टेज तक इसकी जांच नहीं कराई तो संक्रमित व्यक्ति के इम्यून सिस्टम कमजोर होने लगते हैं। चौथे स्टेज तक पहुँचने पर व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। उन्होंने बताया कि एचआईवी की शुरुआत में ही पता चलने पर लोगों को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में संचालित एआरटी सेंटर में जांच करवाते हुए आवश्यक दवाओं का जीवनभर सेवन करना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति सामान्य रूप से अपना जीवनयापन कर सकेंगे। 

लगातार एचआईवी के लक्षण दिखाई देने पर कराएं जांच : 

राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अस्पताल अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया कि असुरक्षित यौन संबंध बनाने, नशीली दवाओं का सेवन करना और सुई या सिरिंज साझा करना, एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के खून से सामान्य व्यक्ति का खून मिलने से लोग एचआईवी पॉजिटिव हो सकते हैं। लगातार बुखार, खांसी, वजन कम होना, दस्त होना आदि एचआईवी होने के लक्षण हो सकते हैं। ऐसा होने पर लोगों को एचआईवी जांच करवानी चाहिए। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर तत्काल एआरटी सेंटर से सम्पर्क कर अपना नियमित इलाज करवाना चाहिए। 

एचआईवी पॉजिटिव लोगों को शारीरिक सुरक्षा के लिए दवा सेवन जरूरी : 

आईसीटीसी प्रभारी जिला पर्यवेक्षक बी. एन. प्रसाद ने कहा कि एचआईवी संक्रमित होने पर लोग इससे पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो सकते लेकिन अगर समय पर इसकी पहचान कर लें तो इसे कंट्रोल किया जा सकता है। एचआईवी पॉजिटिव होने पर लोगों को इससे सुरक्षा के लिए आवश्यक दवा का पूरा जीवन सेवन करना आवश्यक है। इससे लोग एड्स जैसी गंभीर स्थिति से सुरक्षित रह सकते हैं। इसके साथ ही एचआईवी की पहचान होने और आवश्यक इलाज कराने पर संक्रमित व्यक्ति और उनके बच्चों को सरकार द्वारा सहायता राशि भी प्रदान की जाती है। सरकार द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र के एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति को परवरिश योजना के तहत 1000 रुपये प्रतिमाह जबकि 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति को बिहार शताब्दी योजना के तहत 1500 रुपये प्रतिमाह का पोषण भत्ता दिया जाता है। इसके लिए संक्रमित व्यक्ति को पूरी तरह जांच करने और इसके बाद पूरा जीवन संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक दवाओं का उपयोग करना आवश्यक है। 

जिला एआरटी सेंटर से लोगों को दी जाती है संक्रमण से सुरक्षित रहने हेतु मेडिसीन : 

मेडिकल कॉलेज एआरटी सेंटर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौरभ कुमार ने बताया कि दिसंबर 2019 से मेडिकल कॉलेज में एचआईवी संक्रमण से सुरक्षा के लिए एआरटी सेंटर संचालित किया जा रहा है। जिसमें पूर्णिया जिला के साथ साथ आसपास के जिलों के बहुत से लोगों का इलाज किया जा रहा है।

इन सभी लोगों को जिसमें महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हैं। उन्हें एआरटी सेंटर द्वारा एड्स से सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक दवा उपलब्ध कराई जाती है। डॉ. सौरभ ने बताया कि वर्तमान में एआरटी सेंटर में कुल 2193 लोग रजिस्टर हैं जिसमें से 1975 लोगों को एड्स कंट्रोल के लिए आवश्यक दवा उपलब्ध कराई जाती है। अन्य लोगों में से कुछ लोगों की मृत्यु हो गई है तो कुछ लोगों द्वारा कहीं अन्य जगह से इलाज कराया जा रहा है। इसमें से सिर्फ पूर्णिया जिले के 1269 एड्स संक्रमित व्यक्ति शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति को सामान्य व्यक्ति की तरह जीवनयापन करने के लिए हर दिन एड्स नियंत्रण के लिए दिए गए दवा का सेवन करना आवश्यक है। दवा सेवन करने से चुकने पर व्यक्ति एचआईवी के अगले स्टेज में पहुँच सकते और उनका जान जोखिम में पड़ सकता है। इसलिए लोगों को एचआईवी पॉजिटिव होने पर तत्काल उनके लिए एआरटी सेंटर पर जांच करा कर अपनी दवाओं का सेवन करना चाहिए।

Purnea

Dec 01 2023, 18:53

पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र बैंक 35 मामलों की सुनवाई की गई, 11 मामले का किया गया निष्पादित

पूर्णिया पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र बैंक आज 35 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से 11 मामले निष्पादित किए गए नौ मामलों में पति पत्नी को समझा बूझकर उनका घर बसा दिया गया दो मामले जिद्दी पति-पत्नी के जिनके कारण उन्हें थाना न्यायालय के शरण लेने का सलाह दिया गया मामला को सुलझाने में केंद्र के सदस्य अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक स्वाति वैश्य यंत्री रविंद्र शाह प्रमोद जायसवाल एवं नारायण गुप्ता ने ओहम भूमिका निभाई कस्बा थाना के लखनऊ बस्ती की उसका पति उसे खाना करती नहीं देता है

 घर बंद करके मुंह और आंख भी मिर्ची का गुंडी लगा देता है उसकी हरकत से तंग आकर मैं भीख मांग कर अपना और अपने बच्चों का गुजर बसर करती हूं प्रतिवादी आप का खंडन करता है सागर थाना के सिकंदरपुर के पति अपनी पत्नी के बारे में बताता है 

की उसकी पत्नी जब ससुराल आती है तो कुछ दिन रहती है उसके बाद वह भाग कर मायके चली जाती है केंद्र में उपस्थित लड़की की मां की हमसे गलती हुई हम अपनी लड़की को ले आए लेकिन मेरा दामाद क्यों नहीं अपनी पत्नी को लेने आया है काफी शिकायत के बाद या तय हुआ की अग्नि शुक्रवार को किसी केंद्र से पति-पत्नी विदा हो जाएंगे श्रीनगर थाना के वार्ड नंबर 2 की एक जोड़ी पति पत्नी बताइए 3 साल पहले शादी हुई है

 2 साल तक ठीक-ठाक रहा 1 साल से पति और ससुराल वाले उसके साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं केंद्र से दोनों किसके बाद पत्नी ससुराल चली गई और आज अपने पति के साथ इसके अंदर में उपस्थित हुए और कहीं हम लोग ने आपस में मेल मिला कर लिया है हम लोगों का बैंड पत्र बना दे दोनों खुशी खुशी केंद्र शे प्रस्थान कर गए

Purnea

Nov 30 2023, 20:05

हरिनकोल पहुंचे सांसद, अग्नि पीड़ित परिवार से मिल कहा यह महज दुर्घटना नही पारिवारिक त्रासदी

पूर्णिया - हरिनकोल में दो मासूमों के जिंदा जलने की घटना केवल दुर्घटना नही बल्कि पारिवारिक त्रासदी है।इस त्रासदी से उबर पाना परिजनों के लिए आसान नही होगा।आपदा की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं ।उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने गुरुवार को धमदाहा प्रखण्ड के हरिनकोल गांव में अग्नि पीड़ित शोक-संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए कही।

गौरतलब है कि बुधवार को हरिनकोल में दो बच्चों आनंद बेसरा पिता श्यामलाल बेसरा और कृष्णा टुड्डू पिता बबलू टुड्डू की मौत आग में झुलसकर हो गई थी। हादसा तब हुआ जब दोनो बालक घर मे खेल रहा था।दोनों मृतक रिश्ते में ममेरा -फुफेरा भाई था।कृष्णा प्रखण्ड के कालीबाग तरौनी का निवासी था और अपने ननिहाल आया था।

     

सांसद श्री कुशवाहा ने शोक संतप्त परिवार से घटना की जानकारी प्राप्त कियाl कहा कि आपदा नियम के तहत राज्य सरकार द्वारा अनुग्रह राशि अबिलम्ब पीड़ित परिवार को उपलब्ध करा दिया गया है। भविष्य में भी किसी तरह की मदद की जरूरत में वे पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने निजी कोष से दोनों परिवार को आर्थिक मदद भी दिया।

सांसद ने कहा कि इस तरह की त्रासद घटना में सांत्वना के शब्द कम पड़ जाते हैं। वे पीड़ित परिवार की पीड़ा को बखूबी समझ रहे हैं।कहा कि हमे सचेत रहने की जरूरत है ताकि इस तरह की दुःखद घटना की पुनरावृत्ति नही हो। 

इस मौके पर माहेश्वरी मेहता, राजेश कुमार राय,विजय कुमार किस्टो ,अरविंद कुमार ,संजय मरांडी उप मुखिया मोगालिया पूर्व, जेडीयू प्रदेश महासचिवअविनाश सिंह,राजेश राय, मुखिया रतेश आनन्द, अविनाश कुशवाहा,राजेश गोश्वामी, चन्दन मजूमदार, कन्हैया कुमार ,आशू अर्णव,सुरेंद्र मुर्मू ,रोहित किस्कू ,दीपक हसदा, चंद्रशेखर हसदा ,रवि हासदा सागर हसदा ,अभिजीत मुर्मू, राजेंद्र बेसरा ,राम हसदा, संजय बास्की ,दिलीप बास्की,अरविंद मुर्म्रु, बबलू हांसदा, प्रकाश मरांडी,आदि मौजूद थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र