चोरों ने बेखौफ होकर तोड़ा घर का ताला, लाखों के जेवरात ले गए,परिजन गए थे शादी समारोह में
कायमगंज फर्रुखाबाद l घर के लोग शादी समारोह में गए हुए थे l तभी खाली पड़े मकान को चोरों ने ताला तोड़कर हजारो रुपए के जेवरात व नकदी पार कर ले गए हैं lकोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव कटरा रहमत खा के परिवार के लोग रिश्तेदारी में शादी समारोह में गए हुए थे।
बीती रात बेखौफ चोरों ने ताले तोड़कर हजारों की नगदी व जेवरात पार कर ले गए हैं l चोरी की जानकारी होने पर मोहल्ले में हड़कंप मच गया है कोतवाली क्षेत्र के गांव कटरा रहमत खा निवासी अफसर खा पुत्र सरफुददीन ने पुलिस को तहरीर दी है कि चोर ताला तोड़कर झुमकी तोडिया दो अगरठी ' कानो की बाली घर में ताला लगा था l
शबीना पत्नी अफसर खा ने बताया कि वह अपने मायके गऊखाने भाई की शादी का समारोह मे गई थी l सुबह नौ बजे जब अरमान घर आया तो उसने देखा कि कमरे का ताला टूटा पड़ा है जब अंदर जाकर देखा तो ताले ही नहीं घर के अंदर रखा सामान सारा गायब था l







Nov 30 2023, 17:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k