सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने जिला अंतर्गत सभी प्लस टू विद्यालय एवं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ की बैठक


सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला अंतर्गत सभी + 2 विद्यालयों/इंटर कॉलेजों एवं महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्राचार्य एवं प्रभारी प्राचार्य को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्राप्त निर्देशों से अवगत कराया।

 उन्होंने कहा कि सभी योग्य युवाओं का वोटर आईडी कार्ड बनाने को लेकर निर्वाचन आयोग लगातार कार्य कर रहा है ऐसे में इस कार्य को और गति देने व शत प्रतिशत योग्य भावी मतदाताओं का वोटर कार्ड बनाने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी नें सभी प्रधानाचार्य को विद्यालय एवं महाविद्यालय अंतर्गत शत प्रतिशत योग्य विद्यार्थी (भावी मतदाता) का नामांकन की प्रक्रिया नियमानुसार ससमय पूर्ण करने के निदेश दिया।

उन्होंने कहा कि सभी युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में समाहित कराने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर से भी भावी मतदाताओ का ई-विद्या वाहिनी के माध्यम से तैयार प्री फील्ड फॉर्म 6 जिला में उपलब्ध कराया गया है, जिसे सभी विद्यालय एवं महाविद्यालयों को उपलब्ध करा दिया गया है. उपलब्ध कराए गए प्री फील्ड फॉर्म 6 में सभी विद्यार्थियों की विवरणी भरते हुए आवश्यक दस्तावेजों के साथ उसे निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय को वापस की जानी है, जिसकी एंट्री ईआरओ द्वारा करायी जायेगी।

इसके अलावे खाली फॉर्म 6 भी जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से सभी + 2 विद्यालय/इंटर कॉलेजों एवं महाविद्यालय को भेजी गई है.उक्त प्रपत्र में वैसे विद्यार्थियों की विवरणी भर कर जमा की जायेगी, जिनका विवरण प्री फील्ड फॉर्म 6 के माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है एवं वे मतदाता बनने की अहर्ता रखते हैं।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय के द्वारा उपस्थित सभी व्यक्तियों को निर्वाचन प्रणाली एवं मतदाता सूची से संबंधित कार्यों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी न्यूनतम सुविधाओं यथा- रैंप, विद्युत, पेयजल, शौचालय आदि की सुविधाएं बहाल करने में आवश्यक सहयोग की बात कही। मौके पर उपरोक्त के अलावे उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानूराम नाग, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र सिन्हा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

गुरुपूर्णिमा पर आदिवासी समाज का कुनामी सहाराई पर्व बैल की खूटान धूमधाम से मनाया गया


सरायकेला : चाण्डिल अनुमंडल क्षेत्र के कान्दरबेडा़ मे गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर आदिवासियों समाज का कुनामी सहाराई पर्व बैल की खूटान धूमधाम से मनाया गया । 

मुख्य अतिथि के रूप में चारुचंद्र किस्कू ,सुखराम हेंब्रम, तरुण कुमार दे द्वारा विधिवत रूप से पिता काटकर मेला का उद्घाटन किया ।

सरायकेला खरसावां जिले के आसनवनी पंचायत के कान्दरबेडा़ में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आदिवासी समाज के कुनामी सहयाराई पर्व हर वर्ष की भांति इस बर्ष भी धूमधाम से मनाया गया।बैल खुटान किया गया अतिथि द्वारा मादल बजाकर,उत्साह पूर्वक बैल के आगे चामड़ा को मारने की अहीर की गाना गा कर आदिवासी लोग उत्साह करते देखा गया और बैल खुटान देखने सैकडो ग्रामीणों लगा भीड़ । बैल खुटान के मौके पर चारुचंद्र किस्कू, सुखराम हेम्ब्रम, तरुण कुमार दे, बुद्धेश्वर मंडी, माधवी सिंह, सोमनाथ हेम्बर,संजू कुमार दे, इंदिरा टुडू, सभी मुख्य अतिथि को समिति द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।

अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल, द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया।

सरायकेला : अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय चाण्डिल से पुर्नबास कॉलोनी तक NALSA, JHALSA एवम DLSA के निर्देश पर दिनांक 17/9/2023 से 25/12/2023 तक, 100 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के अबसर पर अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल, द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया। 

मौक़े पर मुख्य रूप से सचिव SDLSC-सह-एसडीजीएम-प्रभाती न्यायाधीश श्री अमित आकाश सिन्हा अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी राजेश कुमार, हरिचरण राम, बिनोद कुमार, आनन्द कुमार ,उत्तम कुमार चैन, मनमोहन दास, छक्कन लाल पटनायक , अधिवक्ता असिम कुमार गोप एवं पीएलवी, कार्तिक गोप ,भुपेन चन्द्र महतो, रमजान अन्सारी सुबोध महतो, एवं ग्रामीण मौजूद थे। 

कार्यक्रम का संचालन सचिव SDLSC द्वारा किया गया एवम आम जनता को पाक्सो (POCSO) Act, प्रायोजन एवं पालन पोषण योजना एवं बाल विवाह, बाल श्रम, महिलाऔं के अधिकार, कैदियों के अधिकार से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।```

सरायकेला : पुत्र ने लगाया पिता पर अधिकार नहीं देने का आरोप, पुलिस अधीक्षक से की लिखित शिकायत

सरायकेला : ईचागढ़ गांव निवासी नरेश कुमार साहु ने अपने पिता गजानंद साहु पर संपत्ति का अधिकार नहीं देने का आरोप लगाते हुए सरायकेला खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन दिया। पत्र में लिखा गया है कि मैं किशोर अवस्था 11 - 12 साल से ही एक आदर्श पुत्र के तरह अपने पिता के आदेश पर कार्य करता आ रहा हूं। उनके व्यवसाय में मेरा पूर्ण सहयोग रहा। मेरा पिताजी हर एक कार्य करवाया जो एक आदर्श पिता अपने पुत्र से कभी नहीं करवाता। 

मेरा पालन पोषण, पढ़ाई लिखाई एक आदर्श पिता की तरह नहीं कराएं। मेरा साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया। मुझे मानसिक, आर्थिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। मुझे संपत्ति की अधिकार नहीं देने के लिए मेरे पिता ने मेरा उपर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया। जिससे मेरा सामाजिक प्रतिष्ठा पर आंच आया। इस विषय का जांच करते हुए मेरा पिता पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई किया जाय। इस संबध नरेश कुमार साहु ने चांडिल में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि मेरा पिता गलत तरीके से रुपए कमाते है। जब मुझे जानकारी हुआ मैं पिता का व्यवसाय दूर हो गया। 

अपने पत्नी एवं बच्चों की भरण पोषण के लिए संपत्ति का अधिकार मांगा तो अमानवीय तरीके से शोषण करने लगा। नरेश कुमार साहु ने कहा कि मुझे कानून पर पुरी आस्था है कि मुझे जरूर न्याय मिलेगा।

गोईलकेरा,टोन्टो थाना के तिलाइबेरा और राजाबासा के आस-पास जंगलों में बनाये हुए तीन नक्सली बंकर और हाइड्राउट को सुरक्षा बलों नें किया ध्वस्त

 

चाईबासा : कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गौईलकेरा व टोंटो थाना क्षेत्र के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में आज नक्सलियों के द्वारा बनाए गये तीन ठिकानों यानी बंकर को पुलिस नें ध्वस्त किया गया।

इस सबंध में चाईबासा पुलिस अधिक्षक आशुतोष कुमार शेखर नें बताया कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता गोईलकेरा / टोन्टो थानान्तर्गत तिलाइबेरा और राजाबासा के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में बनाये हुए तीन नक्सली Bunker और Hideout को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त कियामिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN. 205 BN. झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० 60 BN, 197 BN. 157 BN. 174 BN. 193 BN, 134 BN, 26 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है। 

इसी क्रम में दिनांक 10.10.2023 से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है। अभियान के दौरान आज दिनांक 25.11.2023 एवं 26.11.2023 को टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम राजाबासा के समीप जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 01 (एक) I.E.D बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है।

संचालित अभियान के क्रम में गोईलकेरा / टोन्टो थानान्तर्गत तिलाइबेरा और राजाबासा के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में बनाये हुए तीन नक्सली Bunker और Hideout को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया। साथ ही नक्सली कैम्प से निम्नलिखित दैनिक उपयोग एवं अन्य सामग्री बरामद की गयी है। संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है।

ये हुई बरामद

1. 05 KG का 01 I.E.D.

2. बीजीएल-02

. एस०एल०आर० बॉडीपार्ट-01

3 4. एके 47-20 का खाली केस

5. बीजीएल खाली राउंड-1

6. सिलाई मशीन-1

7. प्रिंटर कैटरिज-10

8. बैटरी 12 वोल्ट-1

9. दवा और पट्टी-बड़ी मात्रा में।

10. सिंटेक्स 500 एलटी.-1

11. ड्रम 200 एलटी.-1.

12. इलेक्ट्रिक तार 100 मीट्रिक टन।

13. कैरी बैग नायलॉन-2

14. ट्रिपाल 20x20-1

15. DHAGE-10 रील ।

16. लैब टेस्ट ट्यूब-5

17. बेल्ट-1

18. टिफिन-2

19. 25. ड्यूरसेल बैटरी-2

20. अन्य दैनिक उपयोग की सामान।

सरायकेला :हरिजन महिला ने ईचागढ़ के सूद ब्याज के कारोबारी पर लगाया गंभीर आरोप

एसडीपीओ से जांच कर जल्द कारवाई की मांग, अन्यथा धरना देने का किया घोषणा। 

सरायकेला : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बांकसाई गांव निवासी हरिजन महिला वुधी कालिंदी ने ईचागढ़ गांव निवासी गजानंद साहु के उपर उसके पति देवी कालिंदी के साथ मारपीट करने, पुत्र अमर कालिंदी को जान से मारने एवं उसको जाति सूचक गंदी गालियां देने का आरोप लगाते हुए ईचागढ़ थाना में लिखित शिकायत किया है।

 लिखित आवेदन पत्र में लिखा गया है कि मेरा पति को कान में सुनाई नहीं देता है जिससे वे काफी कमजोर है। 1994 में मेरा पति ने गजानंद साहु से पांच हजार रुपए उधारी लिया था। उस समय से मेरा पति का वेतन गजानंद साहु द्वारा गलत तरीके से निकासी 2023 तक करते आ रहा है। 

वूधी कालिंदी ने चांडिल में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि हमलोग सुवर्णरेखा परियोजना के विस्थापित है। मेरा पति झारखंड सरकार में सिंचाई विभाग में चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी है और दलित परिवार से आते हैं। 10 नवंबर को ईचागढ़ थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। लेकिन आज तक कारवाई नहीं हुआ। इसलिए 23 नवंबर को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल को फिर से लिखित आवेदन दिया गया है। 

इस पत्र में लिखा गया है कि अगर 10 दिन के अंदर गजानंद साहु के उपर जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई नहीं किया गया तो चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय के सामने सपरिवार अनिश्चितकालीन धरना देंगे। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता कार्तिक कुमार कालिंदी, अमर कालिंदी उपस्थित थे।

संविधान दिवस पर सचिव अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति द्वारा शपथ समारोह मनाया गया


सरायकेला : अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय चाण्डिल में संविधान दिवस के अवसर पर सचिव अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति-सह-अनुमण्डल न्यायिक दंडाधिकारी-सह-प्रभारी न्यायाधीश श्री अमित आकाश सिन्हा के अगवाई में शपथ सेरेमनी मनाया गया। 

मौक़े में पर मुख्य रूप से एसीजीएम श्री रवि प्रकाश तिवारी, न्यायालय के कर्मचारीगन एवम पीएलवी मौजूद थे।

सरायकेला :नवंबर महीने के अंतिम सप्ताह से सैलानियों से गुलजार होने लगा चांडिल डैम

सरायकेला : कोल्हान में पर्व-त्योहारों के बीत जाने के बाद अब नववर्ष के स्वागत का जश्नय शुरू हो गया है । पर्यटन स्थलों पर दूर-दराज से सैलानियों का पहुंचना शुरू हो चुका है। चांडिल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चांडिल डैम, दलमा अभयारण्य, जयदा बुढ़ाबाबा मंदिर सहित अन्य पर्यटन स्थल नवंबर महीने के अंतिम सप्ताह से सैलानियों से गुलजार होने लगते हैं।

 इन स्थलों में आकर पश्चिम बंगाल,उड़ीसा, बिहार, आदि राज्यों से सैलानी अपने को प्रकृति के निकट महसूस करते हैं. हर साल अंतिम वर्ष की विदाई और नववर्ष के स्वागत में दूर-दूर से सैलानी इन स्थलों में पहुंचते हैं और प्रकृति के अनुपम उपहार और सौंदर्य को निहारते हैं. वैसे तो सालों भर इन पर्यटन और धार्मिक स्थलों में लोगों का आवगमन होता रहता है, पर नवंबर से फरवरी महीने तक हर दिन इन क्षेत्रों में सैलानियों की भारी भीड़ जुटती है।

 प्रकृति की अनमोल सुंदरता वाले दर्शनीय स्थल, पहाड़ी वादियों के बीच से बहती नदियों को निहारना काफी मनमोहक लगता है।

धरातल पर नहीं उतर रही योजनाएं

पालना डैम.

इन पर्यटक स्थलों के समग्र विकास को लेकर विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा तैयार की गई योजनाएं अब तक धरातल पर समग्र रूप से उतर नहीं पायी हैं. प्रकृति के अनुपम उपहार वाले पर्यटक स्थनों के विकास को लेकर अब तक कुछ खास नहीं किया जा सका है. चांडिल क्षेत्र के पर्यटन स्थलों की चर्चा तो खूब होती है, पर धरातल पर कोई पहल होती नहीं दिखाई देती है. ऐसा महसूस होता है कि चांडिल क्षेत्र के पर्यटन स्थल प्रशासनिक उदासीनता के शिकार हो गए हैं. जरूरत है इन मनमोहक स्थलों पर सुरक्षा के व्यापक उपाय करने के साथ इनको विकसित करने की. दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को छोड़कर पर्यटन स्थलों में सैलानियों के ठहरने के लिए किसी प्रकार का कोई इंतजाम नहीं है. इतना ही नहीं, सैलानियों के खाने-पीने और अन्य सुविधाओं की भी पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं है. सड़कों की स्थिति को भी अब तक सुधारा नहीं जा सका है.

उदासीनता के कारण गुमनाम है सोना झरना

सोना झरना.नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने से सरकार दृष्टि कोण से कोशोदुर

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के अनुपम उपहारों में से एक है घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सुदूरवर्ती हेंसाकोचा गांव के दाराकोचा टोला स्थित सोना झरना. दाराकोचा का अनुपम सौंदर्य वाला सोना झरना गुमनामी के अंधेरे में है. सोना झरना चारों ओर हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है. यहां करीब सौ फीट की ऊंचाई से झरने का पानी गिरता है. शोर-शराबे और प्रदूषण से दूर अनुपम सौंदर्य समेटा सोना झरना बरबस ही लोगों को अपनी और आकर्षित करती है. सोना झरना तक जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है. सोना झरना तक जाने वाली सभी सड़कें हेंसाकोचा तक पक्की है. इसके बाद से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित सोना झरना तक पैदल ही जाना पड़ता है. कुछ ऐसा ही हाल पालना डैम का है. कुछ वर्षों पहले तक सौलानियों से भरा रहने वाला पालना डैम अब वीरान रहता है. यहां सैलानियों के सुविधा के लिए कुछ भी नहीं है।

दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल में मनाया गया संविधान दिवस"


 सरायकेला : भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर आद्रा मंडल स्तिथ मंडल कार्यालय और मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर संविधान दिवस मनाया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुमित नरूला ने मंडल कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ वस्तुतः संविधान की प्रस्तावना पढ़ी और उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय संविधान की उद्देशिका के माध्यम से शपत ग्रहण करवाई। 

गौरतलब है कि आज के दिन 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा ने संविधान को राष्ट्र को समर्पित किया था जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था। संविधान दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य अपने अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूकता पैदा करना, संविधान के मूल्यों और सिद्धांतों के प्रति उन्मुख करना और संविधान को मजबूत करने में अपनी उचित भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

सरायकेला : आगामी 28 नवंबर 2023 को जिले के पांच प्रखंड तथा दो नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्ड मे पंचायत स्तरीय शिविर का होगा आयोजन


 सरायकेला : आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आगामी 28 नवंबर 2023 मंगलवार को जिले के पांच प्रखंड के पांच पंचायत तथा दो नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी तथा योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।

 इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभकों के बीच परीसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा।

पंचायत स्तरीय शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें- उपायुक्त

 इस संबंध में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि 'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पंचायत में निर्धारित तिथि के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अपने निकटतम आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करें तथा योग्यतनुसार योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें। साथ ही अपने आस-पास के लोगो को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।

आगामी दिनांक 28 नवंबर 2023 को विभिन्न पंचायत/वार्डों में आयोजित होने वाले पंचायत स्तरीय शिविरों की सूची निम्न प्रकार है.

▪️ सरायकेला- कमलपुर

▪️ राजनगर- बान्दु 

▪️ गम्हरिया- डूडरा

▪️ चांडिल- आसनबनी

▪️ इचागढ़- सोडो

▪️ नीमडीह- गुण्डा

▪️ नगर निगम आदित्यपुर- वार्ड संख्या 4, 5 (सामुदायिक भवन दुर्गा मैदान )

▪️ नगर परिषद सरायकेला- वार्ड संख्या 09 ( सामुदायिक भवन अटल क्लिनिक)