मुजफ्फरपुर ट्रक और ऑटो की टक्कर में अबतक 3 लोगों की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

मुजफ्फरपुर : जिले में आज मंगलवार सुबह अनियंत्रित ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई। 9 लोगों के घायल होने की भी सूचना है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। हादसा तुर्की थाना क्षेत्र के बलिया गांव में हुआ है।

फकुली ओपी प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। हादसे में एक शख्स ट्रक के पहिए के नीचे आ गया था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतकों में कृष्णदेव राय (45), राम जनम पासवान (60) और कौशल्या देवी (40) शामिल हैं। सभी एक ही गांव के थे।

पूरे मामले पर फकुली ओपी प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि खड़े ट्रक में ऑटो ने टक्कर मार दी। जिस कारण ऑटो में सवार यात्री घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। घायलों का इलाज करवाया जा रहा है। मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।

हादसे में 9 लोग घायल

हादसे में 9 लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि ऑटो में 12 लोग सवार थे। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया। ऑटो ड्राइवर की हालत नाजुक बताई जा रही है।

हादसे में एक महिला की हालत गंभीर है। उसे आईसीयू में रखा गया है। बताया जाता है कि ये सभी श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोनपुर से गंगा स्नान कर लौट रहे थे।

रजला में एक ट्रक पहले से सड़क किनारे खड़ा था। सामने से किसी वाहन की लाइट की वजह से ऑटो चालक ट्रक को देख नहीं पाया। जिस वजह से यह भीषण सड़क हादसा हुआ है। मृतक और घायल सभी सीतामढ़ी जिले के पुनरवारा गांव के रहने वाले हैं।

घायलों में पुनरवारा की प्रियंका कुमारी (14), सिंधु देवी (25), अभय राज (47), मुकेश साह (27), नागेश्वर मांझी (60), फूलो देवी और कांति देवी शामिल हैं।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में ट्रक और ऑटो की टक्कर में तीन लोगो की दर्दनाक मौत, आठ लोग जख्मी

मुजफ्फरपुर : जिले में रफ्तार का कहर थामने का नाम नहीं ले रहा है।अनियंत्रित ट्रक और ऑटो में टक्कर हो गई।हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए।।मौके पर तीन लोगो की मौत हो गई।वही आठ लोग घायल हो गए।

घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।मृतक में दो पुरुष और एक महिला शामिल है। मृतक और घायल सीतामढ़ी के रहने वाले है। पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है।वही तीनों डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

बताया जा रहा है कि ये सभी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोनपुर से गंगा स्नान कर लौट रहे थे। रजला में एक ट्रक पहले से सड़क किनारे खड़ी थी।सामने से किसी वाहन की लाइट की वजह से ऑटो चालक ट्रक को देख नही पाया जिस वजह से भीषण हादसा हो गया।

फकुली ओपी के ASI अनिश कुमार ने बताया कि सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक अनियंत्रित ऑटो ने ट्रक मे पीछे से टक्कर मारी है। इस घटना में घटनास्थल पर तीन लोगों की मौत हुई है।वही आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय हाॅकी खेल प्रतियोगिता का आज हुआ समापन,विजेता एवं उप विजेता को मेडल एवं ट्राॅफी देकर किया गया सम्मानित

मुजफ्फरपुर : राज्य स्तरीय विद्यालय हाॅकी खेल प्रतियोगिता अंडर-14, 17 एवं 19 बालक का तीन दिवसीय आयोजन का आज समापन हुआ। तीनों वर्ग में विजेता एवं उप विजेता को मेडल एवं ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया। 

अपर समाहर्त्ता, आपदा अजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी अमीत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, दिनेश कुमार इस अवसर पर उपस्थित रहे। 

खिलाड़ियों एवं विजेताओं को मेडल एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। 

अपर समाहर्त्ता, आपदा ने अपने संबोधन में कहा कि खेल में भाग लेना ही बड़ी बात है। खेल में कोई नही हारता है। विजेता एवं उप विजेता की पदवी दी जाती है। 

सत्यप्रिय कुमार ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि और भी और निरंतर अभ्यास करें, जिससे की खेल में अविप्रखरता आयेगी। 

अनुमंडल पदाधिकारी और जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी ने भी अपने संबोधन में विजेता एवं उप विजेता टीमों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर पुलिस ने ट्रक से लाखो रुपए का कपड़ा लूटकांड का किया खुलासा : साजिश कर्ता निकला चालक, चार गिरफ्तार

जिसमे बताया गया था की लाखो रुपए का रेडिमेड कपड़े का सामान लोड है, इस पूरे मामले में पुलिस ने शुरवाती जांच में दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा था बाद में पुनः दोनो को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो मामला लूट का नही बल्कि साजिश के तहत ट्रक पर लोद सामान बेचने का निकला.

दरअसल पुलिस और डीआईओ की टीम ने पूरे मामले का खुलासा किया और पूछताछ के आधार विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर पुलिस ने ट्रक पर लोड कपरे के कई बंदल बरामद किया साथ ही लाखो रुपए भी बरामद किया.

वही इस पूरे मामले में अबतक चार लोगो को गिरफ्तार किया गया है बताया गया है की लूट का लगभग अस्सी प्रतिशत सामान बरामद कर लिया गया साथ ही पांच लाख और साठ हजार रुपए भी वही पुलिस अन्य की बरामदगी को लेकर छापेमारी जारी है, एसएसपी राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी.

बाइट:- एसएसपी/ राकेश कुमार

कार्तिक पूर्णिमा पर मुजफ्फरपुर के अखाड़ा घाट स्थित गंडक नदी में श्रद्धालु की उमड़ी भीड़, घाटों पर मेला जैसा नजारा

मुजफ्फरपुर : आज कार्तिक पूर्णिमा है। इस अवसर पर गंगा में स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जिले के अखाराघाट स्थित गंडक नदी पहुंचे। गंडक में डूबकी लगाने के लिए दूर-दराज से स्नान करने के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। 

घाटों पर गंगा स्नान के लिए उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।भीड़ अधिक होने की उम्मीद को देखते हुए मजिस्ट्रेट,पुलिस पदाधिकारी,नियंत्रण कक्ष, एनडीआरएफ,एसडीआरएफ वाटर टैंक की व्यवस्था की गई है।

गौरतलब है कि कार्तिक माह शुल्क पक्ष के चतुर्थी को भगवान शिव और विष्णु की पूजा बैकुंठ चतुर्दशी के मौके पर श्रद्धालुओ ने श्रद्धा और भक्ति भाव से की।कहा जाता है की कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान हरिहर और भगवान शिव की पूजा करने से पाप मिटता है और सुख शांति की प्राप्ति होती है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

कार्तिक पूर्णिमा आज, गंगा स्नान को लेकर गंडक नदीं घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मुजफ्फरपुर : आज कार्तिक पूर्णिमा है। इस अवसर पर जिले में गंडक नदी किनारे गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। 

गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि सभी स्नानों में यह कार्तिक पूर्णिमा का गंगा स्नान श्रेष्ठ माना जाता है। एक श्रद्धालु ने बताया कि उन्हें पुत्र नही था। उन्होंने गंगा मईया से पुत्र प्राप्ति के लिए मन्नत मांगी थी उन्हें पुत्र की प्राप्ति हो गयी। उसके बाद से गंगा स्नान के प्रति श्रद्धा भक्ति की भावना बढ़ गई और वो हर साल गंगा स्नान करने पहुँचती है और गंगा मईया तथा भगवान विष्णु की इस दिन आराधना करती है।   

ऐसा माना जाता है इस दिन गंगा नदी में स्नान करने से मनुष्य के सारे पाप धुल जाते हैं। इस दिन भगवान विष्णु की आराधना की जाती है। आज का यह गंगा स्नान सभी स्नानों में सर्वश्रेष्ठ बताया गया है।  

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

पीएम मोदी की रेडियो संवाद कार्यक्रम "मन की बात" के 107वें संस्करण को जिला भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर सुना

मुजफ्फरपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो संवाद कार्यक्रम "मन की बात" के 107वें संस्करण को जिला भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं ने अपने संगठनात्मक मंडलों में बूथ स्तर पर सुना।

इस क्रम में जिला मुख्यालय पर भाजपा "जिलाध्यक्ष रंजन कुमार" ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय जिला कार्यालय में प्रोजेक्टर के माध्यम से सुना।

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि पीएम मोदी ;(PM Modi) का देशवासियों के साथ हर माह अपनी बात साझा करने का सिलसिला शुरू हुए 9 साल बीत चुके हैं। रेडियो और टेलीविजन पर पहली बार 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित हुए लोकप्रिय कार्यक्रम पीएम नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' (Mann Ki Baat) की 107वीं कड़ी आज प्रसारित हुआ। इस मौके पर बीजेपी की तरफ से खास तैयारियां की गई थी। 

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा की आज मन की बात कार्यक्रम के शुरुआत में पीएम मोदी ने मुंबई हमले का जिक्र किया। उन्होंने कहा, आज 26 नवंबर हम कभी भी भूल नहीं सकते हैं। आज के ही दिन देश पर सबसे जघन्य आतंकी हमला हुआ था।"ये भारत का सामर्थ्य है कि हम उस हमले से उबरे और अब पूरे हौसले के साथ आतंक को कुचल भी रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकार किया था। देश के सभी देशवासियों को उन्होंने "संविधान दिवस" की शुभकामनाएं दिया। इसका जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "26 नवंबर 2015 में जब संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर की 125वीं जयंती मनाई जा रही थी, तब हमने 26 नवंबर को संविधान दिवस के तौर पर मनाने का ऐलान किया था। पीएम मोदी ने कहा,राष्ट्र निर्माण की कमान जब जनता-जनार्दन संभाल लेती है, तो दुनिया की कोई भी ताकत उस देश को आगे बढ़ने से नहीं रोक पाती है। साथ ही उन्होंने 'वोकल फॉर लोकल' पर भी जोर देते हुए कहा कि बीते कुछ दिनों के भीतर ही दिवाली, भैया दूज और छठ पर देश में चार लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है। इस दौरान भारत में बने उत्पादों को खरीदने का जबरदस्त उत्साह लोगों में देखा गया।

उन्होंने कहा कि "मन की बात" की लोकप्रियता सामाजिक कार्यों में प्रधानमंत्री मोदी के योगदान को दर्शाती है। लोगों के बीच इसकी लोकप्रियता से संकेत मिलता है कि लोगों ने इसकी सराहना की है। 

इस क्रम में मन की बात कार्यक्रम उपरांत बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के "जिला संयोजक आनंद कृष्ण" द्वारा अपने कार्यसमिति कमिटी की घोषणा की गई। जहां जिला अध्यक्ष रंजन कुमार ने सभी नव नियुक्त सदस्यों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। साथ ही सभी नव दायित्ववान कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के विचारधाराओं से जुड़ कर पार्टी हित में समाज के बीच केंद्र के जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने की बात कही।

जहां बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ कार्यसमिति में जिला सह संयोजक का दायित्व डॉ दीपक कुमार, डॉ अविनाश कुमार, राम कुमार वर्मा, डॉ अविनाश कुमार झा, मीडिया प्रभारी डॉक्टर सुषमा आईटी सेल प्रभारी मनीष कुमार, जिला कार्यसमिति सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार, कार्तिक पूर्णेन्दु, स्नेहा चौधरी, डॉक्टर अरुण कुमार सिंह, सुभाष कुमार, विपुल कुमार, प्रोफेसर भोला कुमार, कमल चतुर्वेदी, आभा कश्यप, विजय कुमार, डॉक्टर प्रवीण, शिवानंद शर्मा एवं चंदन कामत को दिया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से जिला महामंत्री सचिन कुमार, मंत्री धनंजय झा, नंदकिशोर पासवान, मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, मोर्चा प्रभारी रविरंजन शुक्ला, शांतनु शेखर, ओम प्रकाश कुमार,मनोज नेता, आनंद कृष्ण मौजूद थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

BJP बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के टीम का जिलाध्यक्ष ने किया गठन, सभी का अंगवस्त्र देकर किया स्वागत

मुजफ्फरपुर : जिले में BJP बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के टीम का गठन करते हुए अपने जिला भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ टीम

के सदस्यों को अंग वस्त्र देकर जिलाध्यक्ष ने सम्मानित किया।  

इस मौके पर BJP जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि अभी BJP तीन सूत्री कार्यक्रमों को लेकर लगातार काम कर रही है। जिसमे केंद्र सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने और उससे वंचित लोगों को लाभ दिलाने के लिए संकल्पित मूड में काम कर रही है।

जिन लोगों को केंद्र सरकार के योजनाओं का लाभ नही मिला है उन्हें लाभ कैसे मिले इसके लिये बूथ लेवल तक BJP कार्यकर्ता काम कर रहे है। 

इतना ही नही, बल्कि विश्वकर्मा योजना का लाभ कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले इसके लिये भी लोगों के बीच जाकर उन्हें योजना का लाभ दिलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 

कहा कि पार्टी आने वाले 22 दिसम्बर को राम लला का दर्शन कराने के लिए अभियान चला रही है। उसमें अयोध्या जाने आने रहने सहने और खाना नास्ता वैगरह सभी तरह की व्यवस्था BJP अपने तरफ से कर रही है। राम लला का दर्शन करने वालों को किसी प्रकार का कोई खर्च नहीं करना पडेगा, बल्कि वह सारा खर्च BJP करेगी। 

बहुत जल्द जिले में BJP का अभियान रथ पहुँचने वाली है जो अपने प्रचार के माध्यम से केंद्र सरकार के योजनाओं को जन जन में जानकारी देगी और जो लोग अभी तक केंद्र सरकार के योजनाओं से वंचित हैं उन्हें उस योजना का लाभ दिलाने का काम करेगी । 

BJP जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिला भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ टीम में सात सदस्यों को जगह दी गयी है। जिसमे जिला संयोजक आनंद कृष्ण, सह संयोजक डॉ० दीपक कुमार, सह संयोजक डॉ० अविनाश कुमार, सह संयोजक राम कुमार वर्मा , सह संयोजक डॉ० अविनाश कुमार झा, मीडिया प्रभारी डॉ० शुष्मा , आई०टी०सेल प्रभारी मनीष कुमार को बनाया गया है। 

वही जिला कार्य समिति सदस्यों में 14 सदस्यों को जगह दी गयी है। जिनका नाम कुछ इस प्रकार है। डॉ० धर्मेंद्र कुमार सिंह , संतोष कुमार , कार्तिक पुर्णेन्दु , स्नेहा चौधरी , डॉ० अरूण कुमार सिंह, सुभाष कुमार, विपुल कुमार , प्रो० भोला कुमार , कमल चतुर्वेदी, आभा कश्यप , विजय कुमार , डॉ० प्रवीण , शिवानन्द शर्मा , चन्दन कामत।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जीविका दीदी एवं आशा कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली, स्कूली बच्चों की रही बड़ी भागीदारी

मुजफ्फरपुर : आज नवम्बर 2023 नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के तत्वाधान में जीविका दीदी एवं आशा कार्यकर्ता एवं स्कूली बच्चों की भागीदारी से आज पूर्वाहन् 07ः30 बजे समाहरणालय मुख्य द्वार से रैली निकाली गई।  

यह रैली वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सदर अस्पताल, रेलवे स्टेशन, सरकारी बस अड्डा, कम्पनी बाग होते हुए खुदी राम बोस स्टेडियम में समाप्त होगी। पुनः 11ः30 बजे राज्य स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन पटना में किया गया। जिसका नगर भवन में लाईव प्रसारण किया गया। 

डीएम प्रणव कुमार एसडीओ पूर्वी अमित कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जीविका दीदी एवं आशा कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली, स्कूली बच्चों की रही बड़ी भागीदारी

मुजफ्फरपुर : आज नवम्बर 2023 नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के तत्वाधान में जीविका दीदी एवं आशा कार्यकर्ता एवं स्कूली बच्चों की भागीदारी से आज पूर्वाहन् 07ः30 बजे समाहरणालय मुख्य द्वार से रैली निकाली गई।

यह रैली वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सदर अस्पताल, रेलवे स्टेशन, सरकारी बस अड्डा, कम्पनी बाग होते हुए खुदी राम बोस स्टेडियम में समाप्त होगी। पुनः 11ः30 बजे राज्य स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन पटना में किया गया। जिसका नगर भवन में लाईव प्रसारण किया गया।

डीएम प्रणव कुमार एसडीओ पूर्वी अमित कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी