धारदार हथियार के हमले से लहूलुहान होकर सड़क किनारे पड़ा था युवक, ट्रामा सेंटर ले जाते समय तोड़ा दम
नितेश श्रीवास्तव
भदोही जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र इनारगाँव में सेमराध मार्ग पर 30 वर्षीय युवक लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला। उसके शरीर पर धारदार हथियार से चोट के कई निशान थे। रास्ते से गुजर रही महिला के देखने पर ग्रामीणों को जानकारी हुई। घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर के रेफर कर दिया गया। वहीं ट्रामा सेंटर पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, और पूरे घटना की छानबीन में जुट गई है। उधर युवक के पिता ने हत्या का आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना बीती देर शाम करीब 8.30 बजे की बताई गई है।
बता दें कि कोइरौना थाना इलाके के इनारगांव (सोनपुर) निवासी मनीष सिंह 30 पुत्र वंशराज सिंह गांव से ही गुजरी सेमराध मार्ग किनारे बीती देर शाम पड़ा हुआ है। वह खून से लथपथ और बेहोश था। बताते हैं कि उसके कान एवं गर्दन में धारदार हथियार के हमले से गंभीर चोट दिख रहे थे। युवक का चप्पल, साइकिल और नमकीन की पैकेट भी वहीं बिखरा पड़ा था।
मार्ग से गुजर रही एक महिला की नजर उस युवक पर पड़ी तो वह चिल्ला उठी। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीघ में घायल को भर्ती कराया, जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने तुरंत वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
ट्रामा सेंटर पहुंचने पर युवक को डॉक्टरों ने मृत बता दिया। मौत की खबर से घर परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन धारदार हथियार से युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। थानाध्यक्ष कोइरौना गीता राय ने बताया कि मृत युवक के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर गंभीरता से घटना की छानबीन में जुट गई है।
मृतक की नहीं हुई थी शादी, चार भाइयों में था तीसरा
बताया जाता है कि इनारगांव निवासी वंशराज सिंह के चार पुत्र थे। मृतक मनीष जिसमे तीसरा छोटा पुत्र था। मनीष की अभी शादी भी नहीं हुई थी। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। स्वजन दहाड़े मारकर विलख रहे हैं।
Nov 21 2023, 17:04