Jamshedpur

Nov 21 2023, 16:31

साकची पुलिस की बड़ी सफलता, वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा,दो शातिर चोर गिरफ्तार


जमशेदपुर: शहर में हो रहे लगातार चोरी की घटनाओं से पुलिस की हो रही थी बदनामी,लेकिन इधर जमशेदपुर पुलिस के लिए राहत की खबर है. जहां साकची पुलिस की सक्रियता से वाहन चोर गिरोह का खुलासा हुआ है. 

इसमें दो शातिर बाईक चोर भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इनका नाम विजय मुखी और सोनू करुआ बताया जा रहा है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी के 9 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं. जमशेदपुर एसपी कौशल किशोर ने बताया कि सभी मोटर साइकिल जमशेदपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी हुए थे.

 इसके अलावा कुछ मोटरसाइकिल पड़ोसी जिला सरायकेला से भी चुराए गए थे. उन्होंने बताया कि इनके द्वारा चोरी की बाइक को ठिकाने लगाने का नया रुख अख्तियार किया है. जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. एसएसपी ने बताया कि गिरोह द्वारा चुराए गए बाइक से मिलते- जुलते नंबर का ऑनर बुक बनाकर उसे बंधक रखकर मोटी रकम की उगाही की जाती है. 

उन्होंने बताया की गिरफ्त में आया विजय मुखी शातिर हिस्ट्रीशीटर है जो पूर्व में भी जेल जा चुका है.

Jamshedpur

Nov 20 2023, 17:11

जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता लगी हाथ,डकैती की योजना बना रहे 6 अपराध कर्मी गिरफ्तार


जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस एरिया केक वेबसाइट से घर पर डकैती की योजना बना रहे 6 अपराध कर्मी को पुलिस ने जुबली पार्क से गिरफ्तार किया है।

 जिसके पास से एक देसी पिस्टल एक बोलेरो गाड़ी और साथ मोबाइल समय दो पुलिस वर्दी जप्त किया है। जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिस्टुपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस एरिया में किसी व्यवसाई के घर डैकती की योजना को लेकर जुबली पार्क के आस पास कुछ अपराध कर्मियों का जुटान हुआ है ।

इस पर पुलिस ने त्वरित रूप से छापेमारी दल का गठन किया साथ ही निक्को पार्क के समीप पार्किंग स्थल में छापेमारी कर छह अपराधियों को गिरफ्तार किया , पुलिस के मुताबिक अपराध कर्मी प्रभास मुखर्जी ही उक्त व्यवसायी के पास मैनेजर का काम करता था और उसी ने डकैती की योजना बाकियों के साथ मिलकर बनाई थी , गिरफ्त में आये अपराध कर्मियों में रमेश महतो , मनीष सिंह , महेश सिंह मुंडा , अमृत लाल सिंह , प्रभास मुखर्जी एवम बबलू लोहार का नाम शामिल है , फिलहाल पुलिस ने सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।

Jamshedpur

Nov 19 2023, 20:11

जमशेदपुर: सिद्धगोरा सूर्य मंदिर छठ घाट पर दिया गया आज संध्या अर्घ्य, इस अवसर पर उड़ीसा के राज्यपाल भी पहुंचे


जमशेदपुर : आस्था का महापर्व छठ के संध्या अर्घ्य आज जमशेदपुर स्थित सिद्धगोरा सूर्य मंदिर छठ घाट में दिया गया जहाँ पहुंचे उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास । यहां हर साल के भांति भक्तों का भीड़ इस बार भी देखने को मिला। 

 यहाँ भारी संख्या में छठवर्ती पहुंचे जो डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया और छठ मैया से कल्याण की प्रार्थना की । जमशेदपुर का यह सबसे बड़ा सूर्य मंदिर है जहां हर साल हजारों भक्त छठ पूजा करने पहुंचते हैं वैसा ही नजारा इस बार भी देखने को मिला जहां विश्व कप का क्रिकेट मैच बड़ी स्क्रीन पर लाइव दिखाया जा रहा था जिसका लुफ्त बच्चे बूढ़े भी बैठकर ले रहे थे ।

छठ घाट अत्यधिक भीड़ को देखते हुए कई लोगो ने निजी घरों में छठ करने का इंतजाम किया और और किसी ने छत पर बगीचे में और किसी ने कृतिम घाट बनाकर सूर्य देवता को अर्घ्य दिया

 लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर शहर की विभिन्न छठ घाट पर हजारों छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर अपने परिवार की सुख शांति और समृद्धि की कामना की।

 जिला प्रशासन द्वारा छठ महापर्व को देखते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौक चौराहों पुलिस बल्कि तैनाती की गई, वहीं प्रमुख नदी घाट पर गोताखोर सहित मेडिकल टीम को तैनात किया गया. उल्लेखनीय है कि वैदिक पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ महापर्व मनाया जाता है. छठ का पहला अर्घ्य षष्ठी तिथि को दिया जाता है।

 यह अर्घ्य अस्ताचलगामी सूर्य को दिया जाता है। मान्यता है कि सूर्य की एक पत्नी का नाम प्रत्यूषा है और ये अर्घ्य उन्हीं को दिया जाता है। संध्या समय अर्घ्य देने से कुछ विशेष तरह के लाभ होते हैं।

Jamshedpur

Nov 19 2023, 20:07

जमशेदपुर: छठ व्रतियों की सुविधा के लिए स्थानीय युवकों द्वारा किया गया 100 फीट लम्बा पुल का निर्माण


जमशेदपुर के स्थित बाबूडीह झरना घाट में छठ व्रतियों की सुविधा को लेकर स्थानीय युवकों द्वारा विगत 20 वर्षों से अस्थाई सेतु का निर्माण किया जाता आ रहा है इस वर्ष भी लोहे का सेतु बनाया जा रहा है

झरना घाट स्वर्णरेखा नदी किनारे स्तित है लेकिन घाट और नदी के स्वच्छ जल में जाने से पूर्व क्षेत्र के गंदे पानी का बहाव होने से छठ व्रतियों को पूजा संपन्न कराने में समस्या आती है जिसे ध्यान में रखते हुए झरना घाट छठ पूजा समिति के बैनर तले क्षेत्र के युवकों के द्वारा 2002 में सेतु बनाने का निर्णय लिया और विगत 20 वर्षों से प्रत्येक वर्ष इसका निर्माण करते आ रहे है .

पूर्व में लकड़ी और बांस की सहायता से पुल बनाया जाता था लेकिन छठवर्तियों और श्रद्धालुओं की प्रत्येक वर्ष बढ़ते भीड़ जो लगभग 5000  से 10000 की संख्या में होते हैं उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब लोहे के पाइप और चदरे से लगभग 100 फीट लम्बा पुल का निर्माण किया गया है.

 जिस वजह से सिर्फ बाबूडीह क्षेत्र के ही नही आसपास के अन्य बस्तियों के भी छठवर्ती सुरेखा नदी के शुद्ध जल और बालू के टापू में संध्या और सवेरे का अर्ध्य देते हैं जो जमशेदपुर के लिए एक अनोखा कार्य है.

 वैसे समिति के द्वारा भविष्य में प्रशासन के सहयोग से छठ घाट का निर्माण किए गया है.

Jamshedpur

Nov 18 2023, 15:09

उलियान स्थित नील सरोवर की जमीन का अतिक्रमण किए जाने का आरोप लगाकर झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति ने किया हंगामा

जमशेदपुर: कदमा उलियान स्थित नील सरोवर की जमीन का अतिक्रमण किए जाने का आरोप लगाते हुए झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) के सदस्यों ने शनिवार को जमकर बवाल काटा. 

समिति के सदस्य उलियान स्थित समाधि स्थल पर जुटे और वहां से पारंपरिक हथियार के साथ नारेबाजी करते हुए नील सरोवर पहुंचे. यहां पहले से मौजूद पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन सभी जबरन भीतर घुस आए और नारेबाजी की. 

समिति का आरोप था कि उक्त जमीन स्वर्गीय गणेश चंद्र महतो के नाम पर है इसलिए उनके नाम का बोर्ड उक्त स्थल पर लगाया जाना चाहिए. समिति के सदस्य अनूप महतो ने बताया कि सरोवर की जमीन पर मंत्री बन्ना गुप्ता, टाटा स्टील समेत अन्य असामाजिक तत्वों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है जो उचित नहीं है.

इधर, डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता, कदमा थानेदार समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान क्यूआरटी की टीम मौके पर पहुंची और समझाने का प्रयास किया. लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े थे. सूचना मिलने पर एसडीओ पीयूष सिन्हा भी मौका पर पहुंचे और समिति के सदस्यों से वार्ता की. लगभग आधे घंटे की वार्ता के बाद भी किसी तरह का निर्णय नहीं निकला. एसडीएम ने बताया कि पूरे मामले से उच्च अधिकारियों का अवगत कराया जाएगा.

Jamshedpur

Nov 16 2023, 21:29

केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा के निवास पर महाप्रसाद का आयोजन किया गया


जमशेदपुर, आज केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा के निवास स्थान घोड़ा बांधा में महाप्रसाद का आयोजन किया गया है ।

श्री अर्जुन मुंडा ने बताया कि सोहराय के शुभ अवसर पर लक्ष्मी माता घर आती है। अभी काली पूजा संपन्न हुआ। छठ की तैयारी है। इस पर्व त्योहारों का समय मन विकार से रहित होकर हम सब एक होकर मिलते हैं।

गौरतलब है कि इस अवसर पर पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में दलगत राजनीति, किसी प्रकार के मनमुटाव को दूर रखते हुए, सभी लोग यहां महाप्रसाद ग्रहण करने आते हैं।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का दौरा झारखंड में अभूतपूर्व था। उन्होंने एक ऐसे वीर योद्धा को श्रद्धांजलि देने झारखंड आए थे, जिस पर पूरा देश गौरवान्वित है और भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को हम लोग गौरव दिवस के रूप में मानते हैं। इनकी वीर गाथा ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से आती है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐसे कई जनजातीय वीर योद्धाओं का स्मरण किया, जिन्होंने अपने जीवन की आहुति देकर इस मातृभूमि को अपने रक्क्तों से सींचा। यह एक नया भारत है। एक भारत, श्रेष्ठ भारत को बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की है।

उन्होंने इन क्षेत्रों के विकास के लिए 24000 करोड रुपए की योजना तैयार की है। आज भी कई जनजातीय कम्युनिटी के लोग गुफाओं और कंदराओं में रहते हैं। इनसे विकास काफी दूर है।

प्रधानमंत्री जी की कोशिश है कि इन सभी लोगों तक स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम अभी जिस पद पर हैं, उसका लाभ सभी लोगों तक पहुंचे। हम सब का नारा है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास। इसी मूल मंत्र को लेकर हम लोग आगे बढ़ रहे हैं।

Jamshedpur

Nov 16 2023, 20:12

छठ पूजा के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर कुल 11000 (ग्यारह हजार) परिवारों के बीच लौकी का वितरण किया गया.

जमशेदपुर: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा अंतर्गत कदमा, सोनारी, बिस्टुपुर एवं मानगो क्षेत्रों में कुल 11000 (ग्यारह हजार) परिवारों के बीच लौकी का वितरण किया गया.

लोक आस्था के महापर्व के अवशर पर जहाँ एक ओर लौकी की कीमत में भारी बढोत्तरी एवं किल्लत देखने को मिलती है एैसी स्थिति में माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के द्वारा जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के छठ व्रत धारियों की सुविधा प्रदान करते हुए उनके आवासीय कदमा कार्यालय से जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा अंतर्गत कदमा,सोनारी,बिस्टुपुर एवं मानगो में लौकी भेजा गया.

माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के साथी कार्यकर्ता के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में स्टॉल लगाकर लौकी का वितरण किया गया.

काल जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सिविल लगाकर छठ व्रतियों के बीच निःशुल्क 5100 सूप (पूजन सामग्री) का वितरण किया जाएगा.

Jamshedpur

Nov 16 2023, 20:08

सामाजिक संस्था लोक समर्पण ने की छठ घाटों की साफ-सफाई, संस्था के सदस्यों ने विभिन्न छठ घाटों पर सफाई अभियान चलाकर किया श्रमदान।

जमशेदपुर। लोक आस्था एवं सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा को लेकर लोगों का उत्साह अपने चरम पर है। महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर गुरुवार को शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था लोक समर्पण के तत्वावधान में संस्था के अध्यक्ष ललित दास के नेतृत्व में बाबूडीह स्थित झरना घाट, बारा घाट, लाल भट्ठा एवं भुइयांडीह में सफाई अभियान चलाया गया।

इस दौरान लोक समर्पण के सदस्यों ने घाट पर झाडू लगाकर कुड़ा-करकट साफ किया। इस दौरान घाट जाने वाले रास्ते एवं नदी के किनारे वाले भाग की व्यापक सफाई की गई।

Jamshedpur

Nov 16 2023, 15:21

बंदना पर्व के अवसर पर दो दिवसीय छऊ नृत्य सह मेला का आयोजन

पश्चिमी सिंहभूम जिला के हुडांगदा पंचायत के महतो देवगांव में बंदना पर्व के अवसर पर दो दिवसीय छऊ नृत्य सह मेला का आयोजन हुआ.

समापन समारोह में मुख्य अतिथि झामुमो नेता सह विधायक सुखराम उरांव के पुत्र सन्नी उरांव, मुखिया लक्ष्मी गागराई, विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, बीस सूत्री अध्यक्ष दोराय जोंको शामिल थे.

Jamshedpur

Nov 15 2023, 13:28

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की


जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता एवं जमशेदपुर के पूर्वी के विधायक सरयू राय अपने कार्यकर्ताओं के साथ बिरसानगर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की।

 इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने मानवता की लड़ाई लड़ी थी। आज झारखंड बने हुए 23 वर्ष हो गए। इस नए परिवेश में हमें एक मानक रेखा तय करनी है कि हम झारखंड के सुख समृद्धि को कैसे आगे ले जाएं? कैसे विकास हो?

 उन्होंने कहा कि 2 वर्ष बाद हम लोग स्थापना के 25 वर्ष मनाएंगे। उस समय हम आकलन करेंगे कि झारखंड ने कितना विकास किया है। हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राज्य और राष्ट्र के विकास की ओर ध्यान देना है।