*दमा मरीजों की तकलीफ बढ़ी, रोज आ रहे 15 मरीज*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में दिवाली बाद से दमा मरीजों की संंख्या बढ़ी है। जहां दिवाली से पहले दमा के इक्का-दुक्का मरीज ही आते थे। दिवाली के बाद से 10-15 मरीज हर दिन चिकित्सालय पहुंच रहे हैं। चिकित्सक दमा मरीजों को धूल आदि से बचने की सलाह दे रहे हैं।
दिवाली की आतिशबाजी और तापमान में परिवर्तन का सेहत पर असर दिखने लगा है। दिवाली के दौरान लोगों के घरों में हुई आतिशबाजी का असर सांस के मरीजों पर कुछ ज्यादा ही पड़ा है। इन दिनों जिला अस्पताल में दमा व श्वास रोगियों की संख्या अचानक से बढ़ गई है। पटाखों के धुएं से दमा रोगियों की बीमारी उभर गई है।
जिले में पहले दमा के इक्का-दुक्का मरीज ही जिला चिकित्सालय पहुंचते थे लेकिन दिवाली बीतने के बाद से हर दिन 10 से 15 की संख्या में दमा मरीज जिला चिकित्सालय पहुंच चुके हैं। जिला अस्पताल के आंकड़ों की माने तो दिवाली के बाद अब तक पांच दिनों में दमा के 60 मरीज जिला अस्पताल में पहुंचे हैं। जिसके चिकित्सकीय सलाह दी गई। फिजिशियन डाॅ. प्रदीप यादव ने बताया कि दमा के मरीजों को धूल, मिट्टी से थोड़ी सतर्कता बरतनी चाहिए। चिकित्सकीय परामर्श पर दवाओं का समय से सेवन करें। दिक्कत होने पर तत्काल चिकित्सक को दिखाए।
बताया कि दिवाली पटाखों के धुंआ के कारण दमा मरीजों को दिक्कतें हुई हैं।
Nov 21 2023, 13:11