*नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता सूची में नाम पंजीकरण के लिए लोगों को किया गया जागरूक*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अवसर गर्मियां तेज होती जा रही हैं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहे हैं इसी कड़ी में मुरादाबाद कलेक्ट्रेट परिसर में स्वीप (सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता )योजना के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता सूची में नाम पंजीकरण हेतु नागरिकों को प्रेरित करने हेतु जागरूक किया गया।नुक्कड़ नाटक "भूमिका"का आयोजन नाटा (नेशनल एकेडमी ऑफ एक्टिंग, थियेटर आर्ट्स , मुरादाबाद द्वारा किया गया।
कलेक्ट्रेट में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 हेतु मतदाता सूची में 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को अपने नाम पंजीकृत करने की अपील की गई। भारत निर्वाचन आयोग विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2024 के लिए मतदाता सूची में नए मतदाता जोड़ने हेतु फार्म संख्या 6,निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आपत्ति एवं पूर्व में शामिल नाम को अपमार्जित करवाने के लिए फार्म संख्या - 7 तथा निवास परिवर्तन/मतदाता सूची में संशोधन/ मतदाता फोटो पहचान पत्र का प्रतिस्थापन/ दिव्यांग मतदाताओं के चिह्नांकन हेतु फार्म संख्या - 8 के विषय में जागरूक किया।
कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र के द्वारा सभी से अपील की कि सही पात्र अपने नाम मतदाता सूची में नाम शामिल अवश्य करें।इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक की टीम को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुलाब चंद्र ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।नुक्कड़ नाटक का लेखन डॉ. आर एन वाजपेई तथा निर्देशन उदित भारद्वाज द्वारा किया गया। नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाले कलाकार प्रमोद, बब्लू, पारस आदि रहे।इस अवसर पर स्वीप कॉर्डिनेटर प्रीतम सिंह, हिमांशु यादव, डॉ. नवनीत गोस्वामी उपस्थित रहे।


 
						




 
 





 
 

 
 
Nov 20 2023, 17:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k