जमशेदपुर: सिद्धगोरा सूर्य मंदिर छठ घाट पर दिया गया आज संध्या अर्घ्य, इस अवसर पर उड़ीसा के राज्यपाल भी पहुंचे
जमशेदपुर : आस्था का महापर्व छठ के संध्या अर्घ्य आज जमशेदपुर स्थित सिद्धगोरा सूर्य मंदिर छठ घाट में दिया गया जहाँ पहुंचे उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास । यहां हर साल के भांति भक्तों का भीड़ इस बार भी देखने को मिला।
यहाँ भारी संख्या में छठवर्ती पहुंचे जो डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया और छठ मैया से कल्याण की प्रार्थना की । जमशेदपुर का यह सबसे बड़ा सूर्य मंदिर है जहां हर साल हजारों भक्त छठ पूजा करने पहुंचते हैं वैसा ही नजारा इस बार भी देखने को मिला जहां विश्व कप का क्रिकेट मैच बड़ी स्क्रीन पर लाइव दिखाया जा रहा था जिसका लुफ्त बच्चे बूढ़े भी बैठकर ले रहे थे ।
छठ घाट अत्यधिक भीड़ को देखते हुए कई लोगो ने निजी घरों में छठ करने का इंतजाम किया और और किसी ने छत पर बगीचे में और किसी ने कृतिम घाट बनाकर सूर्य देवता को अर्घ्य दिया
लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर शहर की विभिन्न छठ घाट पर हजारों छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर अपने परिवार की सुख शांति और समृद्धि की कामना की।
जिला प्रशासन द्वारा छठ महापर्व को देखते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौक चौराहों पुलिस बल्कि तैनाती की गई, वहीं प्रमुख नदी घाट पर गोताखोर सहित मेडिकल टीम को तैनात किया गया. उल्लेखनीय है कि वैदिक पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ महापर्व मनाया जाता है. छठ का पहला अर्घ्य षष्ठी तिथि को दिया जाता है।
यह अर्घ्य अस्ताचलगामी सूर्य को दिया जाता है। मान्यता है कि सूर्य की एक पत्नी का नाम प्रत्यूषा है और ये अर्घ्य उन्हीं को दिया जाता है। संध्या समय अर्घ्य देने से कुछ विशेष तरह के लाभ होते हैं।
Nov 20 2023, 17:11