*उगते सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने किया पारण*
पूरा हुआ 36 घंटे का छठ पूजा व्रत भदोही में गंगा घाटों पर रही भारी भीड़
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के नगर समेत ग्रामीण अंचलों में सूर्य उपासना के चार दिवसीय कठिन महापर्व डाला छठ के आज चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ देकर प्रति महिलाओं ने व्रत का पारण किया उगते हुए सूर्य को अर्घ देने के लिए महिलाएं अपने परिजनों के साथ 4:00 बजे भोर से ही गंगा घाटों की ओर रवाना हो गई ।
इस दौरान गंगा घाटों के सड़क पर मेला जैसा नजारा रहा । सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल तैनाती की गई थी।
बता दें कि जिले में शुक्रवार को नहाए खाए के साथ चार दिवसीय कठिन महापर्व डाला छठ के आज चौथे दिन महिलाओं ने सुबह गंगा घाट पहुंच गई ।
गंगा घाट पहुंची महिलाओं ने दउरी में रखे प्रसाद को लेकर गंगा नदी में सुबह से खड़ी हो गई , जैसे ही भगवान सूर्य दिखाई दिए वैसे ही महिलाओं ने अर्घ देने के साथ विधी विधान से पूजन अर्चन किया । बता दे की महिलाओं का आज 36 घंटे की तपस्या पूरी हुई ।
ठंड के मौके में भी महिलाओं का अस्था ठंड पर भारी दिखा । सुबह से ही गंगा नदी में ठंडे पानी में महिलाएं खड़ी रही। गंगा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी ।
जिले के सीतामढ़ी गंगा घाट ,रामपुर गंगा घाट, महाराजगंज गंगा घाट ,भोगाव गंगा घाट समेत ज्ञानपुर के ज्ञान सरोवर पर सुबह की महिलाएं उगते हुए सूर्य को अर्घ देने के लिए ठंडे जल में खड़ी होकर भगवानपुर के निकलने का इंतजार करती रही और जैसे ही भगवान सूर्य निकले अर्घ देकर अपने व्रत का पारण किया ।बता दें कि जनपद में ठंड पढ़नी शुरुआत हो गई है जिससे लोगों की दिनचर्या जहां विलंब से शुरू हो रही है ।
वैसे में कठिन व्रत रखने वाली महिलाओं ने आज 4: बजे भोर से ही गंगा घाट पर पहुंच गई । गंगा घाट पहुंची महिलाओं ने गंगा नदी में खड़ी होकर उगते हुए भगवान सूर्य का इंतजार किया।
ठंडे पानी में महिलाओं को खड़ा दे लोगों में चर्चा रहा की आस्था एक ऐसी चीज है की जो हर मौसम पर भारी पड़ सकती है । जिसका उदाहरण गंगा नदी में खड़ी महिलाएं हैं जो इस ठंड के मौसम में ठंडे पानी में खड़ी होकर भगवान सूर्य की पूजा कर रही है ।
Nov 20 2023, 16:37