जरूरतमंद बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने का इस संस्था ने किया सराहनीय प्रयास
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद- समाज की सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाली संस्था “सेवा द सर्विंग” शिक्षा के क्षेत्र से लेकर गरीब जरूरतमंद बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास करती रही है और यह सिलसिला आगे भी जारी है। पिछड़े वर्ग के बच्चों में खुशियां बांटने के लिए संस्था “सेवा द सर्विंग” लगातार प्रयासरत रहती है। उसी को ध्यान में रखते हुए संस्था “सेवा द सर्विंग” के तत्वाधान में वीएलसीसी मुरादाबाद की ओर से एक निशुल्क ग्रूमिंग सेशन पीतल नगरी बलदेवपुरी में आयोजित किया गया। जिसका मकसद था बच्चों के चेहरे पर खुशियां लाना,नए-नए हेयरकट ग्रूमिंग सेशन मेकअप सेशन के बाद बच्चों के एवं बड़ों के चेहरे खिल उठे।
संस्था की संस्थापिका मानुषी रस्तोगी ने वीएलसीसी का आभार व्यक्त किया, संस्था के वरिष्ठ सेवक मोहित यादव ने आज की पूरी ड्राइव कोऑर्डिनेट किया एवं सेवक अजीशा एवं गौरी पाठक का विशेष योगदान रहा। वीएलसीसी की सेंटर हेड सरिता राय एवं एकेडमिक काउंसलर उन्नति एवं उनकी पूरी टीम वीएलसीसी स्कूल ऑफ ब्यूटी, हेयर फैकल्टी तनुष्का सिंह की उपस्थिति में वहाँ के छात्रा एव् छात्र जतिन, शोएब, नवप्रीत, जशनप्रीत, रिजवान, मोनिस, दयावती, प्रियांशी, अजय कुमार ने सेशन को ना सिर्फ आयोजित किया बल्कि निशुल्क ग्रूमिंग सेशन के लिए भी महिला सशक्तिकरण के लिए भी एक अनूठी पहल का प्रस्ताव दिया। संस्था सेवा द सर्विंग के द्वारा किए गए इस कार्य की हर कोई प्रशंसा करता नजर आया।








Nov 20 2023, 11:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.9k