पूर्व मंत्री जमुना निषाद की 13वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
गोरखपुर। पूर्व मंत्री जमुना निषाद की 13वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उनके समाधि स्थल उनके गांव खुटहन खास में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बेचन निषाद ने किया। उपस्थित सभी नेताओं ने स्व. जमुना निषाद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा कहा कि जमुना निषाद पूर्वाचल के शेर और गरीबों किसानों पिछड़ों के मसीहा थे।जमुना निषाद के पैतृक गांव खुटहन खास स्थित जमुना निषाद के समाधि स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन तथा उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। स्वर्गीय निषाद की आत्मा की शांति के लिए हवन के साथ शांति पाठ भी किया गया। श्रद्धांजली सभा को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि स्वर्गीय जमुना निषाद गरीबों, पिछड़ों एवं वंचितों के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। स्वर्गीय जमुना निषाद किसानों ,गरीबों,शोषितों, मजदूरों, दबे-कुचले एवं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के लिए संघर्ष करते रहे।
निषाद समाज के लिए आज उनकी कमी उनके पुत्र अमरेंद्र निषाद पूरा करेंगे। पूर्व विधायक प्रत्याशी अमरेन्द्र निषाद ने कहा कि पिताजी चाहतें थे कि हम एक डाक्टर बनकर समाज की सेवा करें परन्तु उनका सपना नहीं पूरा हो सका। पिताजी एक बात हमेशा कहा करते थे कि संघर्षो से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। पिता जी की कमी पूरी तो नहीं की जा सकती लेकिन उनके आदर्शों का प्रेरणा लेकर उनके पथ पर चलने का मैने प्रतिज्ञा लिया है।
अमरेंद्र निषाद ने कहा कि पिता जी के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। सपा नेता अमरेंद्र निषाद ने व पूर्व विधायक राजमती निषाद ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम पूर्व विधायक राजमती निषाद पूर्व विधायक प्रत्याशी अमरेंद्र निषाद नगीना प्रसाद साहनी दयाशंकर निषाद संजय पहलवान संजय यादव मनोज निषाद गंगा निषाद इंद्रजीत निषाद श्री भागवत निषाद सुरेंद्र निषाद नीरज शाही वास्कोडिगामा बाबूराम यादव रामकेवल निषाद मैंना भाई अनूप यादव संतोष यादव बीएल साहनी राम सुमेर निषाद महेंद्र शर्मा रामाज्ञा मौर्य गौरी यादव मदन यादव विनय पासवान गणेश गुप्ता राम सकल साहू आदि मौजूद रहे
Nov 19 2023, 19:19