गोरखपुर के खजनी में व्यापारियों को पटाखा बेचने के अनुमति पत्र नहीं मिली, एक-एक हजार शुल्क देकर लगी थी दो दर्जन दुकानें
गोरखपुर- कस्बे में दीपावली और छठ पूजा के मौके पर पटाखे बेचने वाले कुल 24 व्यापारियों ने कस्बे में स्थित सरकारी कंपोजिट स्कूल परिसर में अपनी दुकानें लगायी थी। तहसील प्रशासन से पटाखे बेचने के लिए अनुमति पत्र प्राप्त करने के लिए कुल 24 पटाखा व्यापारियों से एक-एक हजार रुपए हर व्यापारी से लिए गए थे।
बता दें कि जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी विस्फोटक नियम, 2002 के फॉर्म एलई-5 में पटाखे बेचने के लिए लाइसेंस होना आवश्यक है। दीपावली के मौके पर तहसील प्रशासन द्वारा आतिशबाजी रखने और बेचने के लिए अस्थायी दुकानों के लिए अनुमति पत्र जारी किया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार सिकरीगंज और भैंसा बाजार के 16 व्यापारियों और कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत में 3 व्यापारियों ने तहसील में शपथ पत्र चालान भर कर अनुमति पत्र प्राप्त किए थे। किंतु खजनी कस्बे में 24 व्यापारियों से एक-एक हजार रुपए प्रति व्यापारी शुल्क लिए जाने के बाद भी उन्हें अनुमति पत्र नहीं मिला। उप जिलाधिकारी खजनी राजू कुमार ने बताया कि पटाखों को बेचने के परमीशन देने के लिए 500/-₹ का (शुल्क) चालान भरा गया है।
Nov 19 2023, 19:16