भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा ने देहरादून में भी छोड़ी अपनी छाप: चौधरी मोहम्मद शाह आलम
मुजफ्फरनगर। उत्तराखंड/ देहरादून भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा की एक मीटिंग देहरादून बाहुवाला में महेंद्र सिंह के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव साबिर राणा ने की और संचालन राष्ट्रीय संगठन मंत्री सालिम त्यागी ने क्या मीटिंग में मौजूद सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखें मीटिंग में मौजूद किसानों मजदूरों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम ने सभी को एकता पाठ पढ़ाया और संगठन की ताकत से अवगत कराया तो दर्जनों लोगों ने संगठन की ईमानदारी व कार्य शैली में अपनी आस्था जताई तो सभी की सहमति से चौधरी मोहम्मद शाह आलम ने संगठन का विस्तार करते हुए।
सुरेंद्र सिंह को प्रदेश महासचिव उत्तराखंड, प्रवीण कुमार को प्रदेश सचिव उत्तराखंड, पूषपमवेद को जिला सचिव देहरादून, अशोक कुमार को ब्लॉक अध्यक्ष सहसपूर, विजेंद्र सिंह को ब्लाक उपाध्यक्ष सहसपुर, अरुण कुमार को ब्लॉक सचिव सहसपुर, राम सिंह को ब्लाक महमंत्री सहसपुर, हैप्पी अरोड़ा नगर अध्यक्ष सहसपूर के पद पर नियुक्त किए गएमौके पर नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय सलाहकार चौधरी बाबूराम, राष्ट्रीय प्रवक्ता सोनू चौधरी, राष्ट्रीय सचिव जाहिद त्यागी, उत्तराखंड प्रभारी मौ आसिफ, प्रदेश प्रवक्ता शकील राणा उत्तर प्रदेश, ताबिश खान युवा पश्चिम प्रवक्ताअब्दुल रहमान ब्लॉक उपाध्यक्ष चरथावल, चौधरी सलीम ब्लॉक उपाध्यक्ष खतौली, जीशान मास्टर नगर मीडिया प्रभारी, मौ शाहवेज नगर महासचिव, दिलशाद जनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
Nov 19 2023, 19:15