कुमारगंज में 100 शैय्या अस्पताल का जिलाधिकारी नितीश कुमार ने लिया जायजा
अयोध्या- जिलाधिकारी नितीश कुमार ने 100 शैय्या चिकित्सालय कुमारगंज तथा 50 शैय्या चिकित्सालय देवगांव का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम 100 शैय्या चिकित्सालय कुमारगंज का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर उनमें उपलब्ध सुविधाओं व साफ सफाई आदि की स्थिति का अवलोकन किया गया तथा जनरल वार्ड में भर्ती मरीजो से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य की स्थिति व उन्हें उपलब्ध हो रही कि चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी ली गई।
जिलाधिकारी द्वारा दवा वितरण काउंटर पर जाकर दावावों की उपलब्धता की भी जानकारी ली इस दौरान चिकित्सकों द्वारा अवगत कराया गया कि चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में सभी आवश्यक दवाई उपलब्ध हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को चिकित्सालय में आने वाले मरीज को बेहतर से बेहतर किसी सुविधा उपलब्ध कराने तथा चिकित्सालय में उपलब्ध संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने ऑर्थो कक्ष, स्त्री रोग विशेषज्ञ कक्ष, एक्स-रे रूम, जनरल वार्डों, वर्न वार्ड, पैथोलॉजी लैब, डेंटल रूम आदि वार्डों/कक्षों का निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य वार्डों में मरीजों की संख्या बढ़ने पर आवश्यकतानुसार वर्न वार्ड में आरक्षित किए गए बेड्स को भी उपयोग में लाया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया गया इस दौरान अवगत कराया गया कि चिकित्सालय में गाइनी की चिकित्सिका अनुपस्थित रहती है जिस पर जिलाधिकारी ने उनका स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में कहा कि कुमारगंज चिकित्सालय जनपद मुख्यालय से सुदूर क्षेत्र में स्थित है यहां पर उपलब्ध संसाधनों का सदोपयोग कर मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराई जाए जिससे मरीजों को दूर न जाना पड़े। उन्होंने चिकित्सालय में एसएनसीयू की व्यवस्था संचालित करने हेतु भी संबन्धित चिकित्सकों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संपूर्ण चिकित्सालय परिसर में निरंतर साफ सफाई व्यवस्था को भी बेहतर रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसके बाद जिलाधिकारी ने 50 शैय्या चिकित्सालय देवगांव का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों तथा आवासीय परिसर का निरीक्षण किया गया तथा चिकित्सा अधीक्षक से वहां पर आने वाली मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही कि चिकित्सीय सुविधाओं की स्थिति की जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में निर्मित रोड की स्थिति खराब पाए जाने पर उन्होंने संबंधित कार्यवाही संस्था को मार्ग को उसे सही करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय भवन के बाहर चिकित्सालय परिसर तथा आवासीय परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था बेहद ही खराब पाए जाने तथा चिकित्सा व्यवस्था संतोष जनक न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक 50 शैय्या चिकित्सालय देवगांव को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी चिकित्सक अपने-अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का गंभीरता के साथ निर्वहन करें तथा मरीजों को अच्छी चिकित्सीय सुविधा प्रदान करें। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह, सीओ मिल्कीपुर सहित संबंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।
Nov 18 2023, 20:45