जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक

अयोध्या- उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशानिर्देशन व गौरव कुमार श्रीवास्तव, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद की अध्यक्षता में 18 नवंबर को जिला कारागार फैजाबाद का निरीक्षण एवं शिविर का आयोजन शैलेन्द्र सिंह यादव, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय उदय प्रताप मिश्र वरिष्ठ जेल अधीक्षक अयोध्या, जितेन्द्र कुमार यादव, श्रीमती अंजू शर्मा व विजय शंकर दूबे (उपकारापाल), अनुराग मिश्रा व श्री विष्णुपाल सिंह(फार्मासिस्ट), मुख्य दिन हेड, महिला हाता प्रभारी एवं पुरूष हेड वार्डर, महिला हाता प्रभारी महिला बंदी रक्षक, बन्दीगण एवं महिला बन्दीगण आदि उपस्थित पाये गये। शैलेन्द्र सिंह यादव, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद द्वारा जेल में निरूद्ध सभी बन्दियों के सम्बन्ध में विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त की गयी।

जिसमें 18 नवंबर को कुल 1121 बन्दी एवं 58 महिला बन्दी एवं 07 बच्चे भी महिला बन्दियों के साथ संवासित है। दौरान निरीक्षण जिला कारागार अयोध्या में साफ-सफाई अच्छी पायी गयी, बन्दियों हेतु सायंकाल हेतु भोजन तैयार किया जा रहा है। निरीक्षण के समय बन्दियों द्वारा बताया गया कि प्रातः कालीन नाश्ते में चना, गुड़, चाय एवं भोजन में रोटी, आलू गरम साग दिया गया । दौरान शिविर शैलेन्द्र सिंह यादव अपर जिला जज/सचिव द्वारा अधीक्षक जिला कारागार अयोध्या को निर्देशित किया गया कि बन्दियों के बौद्धिक विकास हेतु उनको मोटिवेट किया जाय। जिससे सभी बन्दी मानसिक तौर पर विकसित होकर देश विकास के मुख्य धारा में अपना योगदान प्रदान करें। दौरान निरीक्षण जिला कारागार में कोई ऐसा बन्दी नही पाया गया जिसकी उम्र 18 वर्ष से कम हो।

इस दौरान शिविर में अधीक्षक जिला कारागार अयोध्या को निर्देशित किया गया कि ऐसे बन्दी जिनकी न्यायालय द्वारा जमानत हो चुकी है किन्तु जिला कारागार से रिहा नही हो पाये है, उनकी रिहाई के लिए अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें। जिससे लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के माध्यम से, थाने के माध्यम से आर्थिक, सामाजिक एवं सम्पत्तियों की जाँच कर उनको जेल से रिहाई के लिए आवश्यक कार्यवाही किया जा सके। दौरान शिविर जेल में निरूद्ध किशोर बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान की गयी एवं उनके अधिकारों के बारे अवगत कराया गया, तथा पैरवी के लिए अधिवक्ता है या नही इसकी विशेष जानकारी ली गयी, कि उसके पास अधिवक्ता की सुविधा है या नही, यदि किसी बन्दी के पास अधिवक्ता की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा के माध्यम से LADCS (लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम) मुकदमे की पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता की सुविधा प्रदान की जाती है।

जेल में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की गयी है जिससे किसी बन्दी को कोई समस्या हो तो वह जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है। बन्दी सरोज, जयनाथ वर्मा, नागेन्द्र वर्मा, अरविंद गौड़, देवीसरन नें सरकारी अधिवक्ता की मांग की, इस संबंध में अधीक्षक जिला कारागार अयोध्या को निर्देशित किया गया इनके प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद में प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें जिससे बन्दियों को लीगल एड के माध्यम से उनके मुकदमें की पैरवी हेतु सरकारी अधिवक्ता नामित किया जा सके।

अयोध्या एसएसपी राज करन नय्यर ने की तैनाती

अयोध्या- अयोध्या जनपद में खाली हुए तीनो थानों पर प्रभारी निरीक्षक की तैनाती।

संदीप कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर, परशुराम ओझा को प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज व राजेश सिंह को थाना बाबा बाजार का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया, एसएसपी राजकरन नैय्यर ने की तैनाती।

गुप्तार घाट में करोडो रूपये से लगी लाइट, फिर भी अंधेरा

अयोध्या- गुप्तार घाट में मुख्य मंदिरों पर लगी लेजर लाइट और अगल-बगल लगी सोलर लाइट न जलने पर मां सरयू आरती समिति और जिले की वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई है और इसे अविलंब ठीक कराने की मांग नगर आयुक्त से की है।

वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के सदस्यों प्रोफेसर कृष्ण मुरारी सिंह के प्रतिनिधिमंडल 18 नवम्वर को प्रातःकालीन भ्रमण में यह देखकर काफी क्षुब्ध है कि अभी कुछ दिन पहले विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम द्वारा लगाई गई गुप्तार घाट में महंगी लेजर लाइट जो मुख्य मंदिर को प्रकाशित करती हैं और अगल-बगल घाट पर लगी सोलर लाइट खराब है और नही जल रही है। बिजली के पोल केबल टूटने की वजह से इनका कनेक्शन नहीं है। जिससे अंधेरा दिख रहा है जिसे कुछ दिन पूर्व खराब होने के बाद विकास प्राधिकरण के ठेकेदार ने अभी तक ठीक नहीं कराया है। प्रमुख त्योहार छठ एवं 14 कोसी परिक्रमा नजदीक होने के कारण यदि इसे नहीं ठीक किया गया तो जहां बड़ी दुर्घटना होने का संभावना है। वहीं मुख्यमन्त्री की प्राथमिकता वाली अयोध्या धाम की योजनाओ को सही ढंग से कार्यान्वयन कराने पर बल दिया है, परिक्रमा में आए हुए भक्तगणों और रात मे पूजा करने के लिए आने वाली महिलाओ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

इसलिए विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त से इसे प्राथमिकता पर ठीक कराकर मुख्य मंदिर और सभी विजली के पोलो पर लगी लाइटो को जलाने की मांग की है। वहीं पर दोनो समितियो के पदाधिकारियो ने बैठक मे सर्वसम्मत से निर्णय लिया और नगर निगम द्वारा वर्तमान समय में की जा रही अभियान छेड़ कर सफाई की प्रशंसा की है और कहा है कि नगर निगम ने नागरिकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखकर सफाई अभियान चलाया है जो काफी सफल है।

अयोध्या में विधान परिषद विधाई सभापति का आगमन 23 नवंबर को

अयोध्या- उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विधायी समाधिकार समिति वीरेन्द्र सिंह सभापति, समिति के सभापतित्व में दिनांक 23 नवम्बर 2023 को 11 बजे सर्किट हाउस में जनपद अयोध्या के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही साथ वांछित प्रकरणों से सम्बंधित आख्या की 25 प्रमाणित प्रतियां 21 नवम्बर 2023 तक जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराने का कष्ट करें, जिससे ससमय बुकलेट तैयार कराकर बैठक में प्रस्तुत की जा सकें। ये जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन अयोध्या अनिरूद्व प्रताप सिंह ने दी है।

पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल और असलहा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

अयोध्या- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी अयोध्या के निकट पर्वेक्षण में अपराध एवं अपराधियो तथा चोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा द्वारा गठित की गयी टीम द्वारा मु.अ.स. 624/23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र राजाराम नि. सबना थाना खोडारे जनपद गोण्डा को तकपुरा अंडर पास के नीचे से चोरी की एक अदद मोटर साइकिल स्प्लेंडर न. UP 43 AH 9359 तथा एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार उपरोक्त अभियोग मे धारा 411 भादवि0 की बढोतरी की गयी तथा अवैध तमंचा व कारतूस बरामदगी के क्रम में मु0अ0स0 645/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रमुख रूप से मनोज कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली,उ0नि0 संजय कुमार यादव, हे.का. सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी ,का. सुरेश विश्वकर्मा का. अभिषेक सिंह,का. ब्रह्म प्रकाश थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या शामिल रहे।

अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश

अयोध्या- अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देशनुसार मुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह ने बताया कि आयकर अधिकारी (टीडीएस) एवं टीसीएस (टेक्स कलेक्शन एट सोर्स) के सम्बन्ध में आयकर विभाग के उच्चाधिकारी के साथ जनपद के सभी कार्यालायाध्यक्ष/आहरण वितरण अधिकारी एवं लेखा से संबंधित पटल सहायक के साथ दिनांक 22 नवम्बर 2023 को अपरान्ह 03 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में एक सेमिनार आयोजित किया गया है। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागो के कार्यालाध्यक्ष/आहरण वितरण अधिकारी एवं पटल सहायक को प्रत्येक दशा में सेमिनार में भाग लेने के निर्देश दिया है। 

मुख्य कोषाधिकारी ने आगे कहा कि कोषागार में प्रस्तुत किये जाने वाले बिलो से आयकर की कटौती से होनी वाली समस्याओ का निराकरण सेमिनार में आयकर विभाग के अधिकारी/आहरण वितरण अधिकारी एवं कार्यालाध्यक्ष निराकरण करेंगे।

अवध विश्वविद्यालय कुलपति ने की तैनाती

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल द्वारा गणित एवं सांख्यिकी विभाग के प्रो संतशरण मिश्र को तत्काल प्रभाव से कुलानुशासक पद पर नियुक्त किया है। 

कुलसचिव की ओर से जारी सूचना के अनुसार कुलपति द्वारा डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्विद्यालय की प्रथम परिनियमावली 1976 के परिनियम 2.26 में निहित प्रावधानों के अन्तर्गत यह नियुक्ति की गई है। बता दें कि प्रो संतशरण मिश्र ने अयोध्या के दीपोत्सव में नोडल अधिकारी के तौर पर जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी कार्य कुशलता का परिचय दिया था।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील मिल्कीपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

अयोध्या- अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में माह नवंबर के द्वितीय शनिवार को तहसील मिल्कीपुर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं को बहुत ही गम्भीरता के साथ सुनकर विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही यथासंभव समस्याओं का निराकरण किया गया। शेष समस्याओं को संबंधित विभागों के अधिकारीयों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने भूमि विवाद के प्रकरण में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा स्पष्ट आख्या पोर्टल पर अपलोड करें व शिकायत कर्ता को भी निस्तारण की स्थिति से स्पष्ट रूप से अवगत कराएं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने चकमार्गो पर अतिक्रमण संबंधी शिकायतों पर तहसीलदार को प्रकरण का परीक्षण कर चकमार्ग को नक्शे के अनुसार कायम करने के निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने कहा कि लेखपाल अपने अपने क्षेत्र में सुनिश्चित करें कि किसी भी सार्वजनिक भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न हो। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्या का गुणवत्तापूर्ण समाधान करना सर्वोपरि है। जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाय।

जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 166 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 5 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, पीडी डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर, उप जिलाधिकारी न्यायिक मिल्कीपुर, सीओ मिल्कीपुर आदि सहित अन्य समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी तथा क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

देश के युवाओं को नशे के दलदल से जागरूकता ही निकाल सकती है

अयोध्या- नई दिल्ली, निर्माण भवन में केंद्रीय शहरी एवं आवासन मंत्री कौशल किशोर से भाजपा जिला शोध प्रमुख (अवध क्षेत्र) मधु पाठक ने भेंट कर उन्हें जय श्री राम का पटुका ओढ़ा स्वागत किया व उनके द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान की सराहना की साथ ही कहा कि नशा मुक्ति अभियान चलायें जाने से न सिर्फ पूरा समाज बल्कि विशेष तौर पर युवा पीढ़ी जागरूक होंगी। नशा व्यक्ति के विचार , व्यवहार और भावनाओं को भी विकृत कर देता है। ऐसा अभियान प्रशंसनीय है उक्त अवसर पर मंत्री ने मधु पाठक का आभार व्यक्त किया। 

मंत्री के स्वागत सम्मान के बाद उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा यह प्रथम कर्तव्य है कि हमारे देश के युवा जागरूक हों और नशा मुक्ति के बारे में प्रचार-प्रसार करें। ताकि आने वाली पीढी नशे के चंगुल में न फंसे और जो युवा नशे के जाल में फसे है उनको जागरूक करके नशे के नुकसान के बारे में बताये।

चाणक्य परिषद द्वारा 14 कोसी परिक्रमा हेतु नि:शुल्क सेवा कैम्प तथा अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी का सम्मान

अयोध्या।अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के द्वारा 21नवंबर आचार्य चाणक्य के जन्मदिन कार्तिक शुक्ल पक्ष अक्षय नवमी तिथि पर 14 कोसी परिक्रमा में आये हुए रामभक्तों के सेवार्थ सूरजकुंड पर नि:शुल्क चाय पानी, दवा उपचार विश्राम शिविर 20/21की रात 2.00 बजे से लगाया जायेगा।वहीं पर 21को 12 बजे दिन में अधिवक्ता संघ अयोध्या के नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को परिषद द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा।

यह निर्णय परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।इस आशय की जानकारी परिषद के जिला महामंत्री लषनधर त्रिपाठी ने दिया है।श्री त्रिपाठी जी ने बताया कि परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पं०कृपा निधान तिवारी ने कैम्प में परिषद से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर सहयोग करने की अपील की है। नि:शुल्क कैम्प की व्यवस्था परिषद द्वारा अपने स्थापना काल 1994 से अनवरत किया जा रहा है।