पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल और असलहा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
अयोध्या- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी अयोध्या के निकट पर्वेक्षण में अपराध एवं अपराधियो तथा चोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा द्वारा गठित की गयी टीम द्वारा मु.अ.स. 624/23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र राजाराम नि. सबना थाना खोडारे जनपद गोण्डा को तकपुरा अंडर पास के नीचे से चोरी की एक अदद मोटर साइकिल स्प्लेंडर न. UP 43 AH 9359 तथा एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार उपरोक्त अभियोग मे धारा 411 भादवि0 की बढोतरी की गयी तथा अवैध तमंचा व कारतूस बरामदगी के क्रम में मु0अ0स0 645/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रमुख रूप से मनोज कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली,उ0नि0 संजय कुमार यादव, हे.का. सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी ,का. सुरेश विश्वकर्मा का. अभिषेक सिंह,का. ब्रह्म प्रकाश थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या शामिल रहे।
Nov 18 2023, 19:14